भागलपुर बिहार
सर्वसाधारण को सूचित करने हेतु अनुरोध किया जाता है कि
भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत "अंत्योदय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13.10.2023 को पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी डाक प्रमण्डलों में अंत्योदय दिवस के अवसर पर समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सभी प्रमण्डल के डाक अधीक्षकों एवं अनुमण्डलीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच शिविर लगाकर डाक विभाग के नयी नयी सेवाओं की जानकारी दिये ।
इस तरह के कार्यक्रम पूर्वी प्रक्षेत्र के निम्नलिखि प्रमण्डलों में आयोजित किया गया -
1. भागलपुर प्रमण्डल में प्रधान डाकघर, साहकुण्ड उपडाकघर, शंभुगंज उपडाकघर, अमरपुर उपडाकघर, भागलपुर सिटी उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया जिसमें ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया ।
2. सहरसा प्रमण्डल सुपौल जिला के अंतर्गत निर्मली ग्राम में ग्रामीणों के बीच कार्यशाला
का आयोजन किया गया एवं आधार कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डाक विभाग के नयी नयी योजनाओं के साथ साथ आई.पी.पी.बी. के अधिकारी द्वारा साइबर क्राइम से बचाव हेतु ग्रामीणों को जगरूक किया गया ।
3 बेगुसराय प्रमण्डल में प्रधान डाकघर, परवोटा उपडाकघर, बरौनी ऑयल रिफाइनरी
उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया ।
4. कटिहार प्रमण्डल में प्रधान डाकघर एवं मटिहारी उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया ।
5. नालन्दा प्रमण्डल में प्रधान डाकघर एवं दीप नगर बाजार में आधार कैम्प लगाया गया ।
6. नवादा प्रमण्डल में प्रधान डाकघर एवं शेखपुरा एम.डी.जी. में आधार कैम्प लगाया गया ।
7. मुंगेर प्रमण्डल में प्रधान डाकघर जमूई, झाझा उपडाकघर एवं बासुदेवपुर उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया ।8. पूर्णिया प्रमण्डल में बैसी उपडाकघर एवं रानीगंज उपडाकघर में आधार कैम्प लगाया गया। इस तरह के कार्यक्रम डाक विभाग द्वारा पूर्वी क्षेत्र के सभी डाक प्रमण्डलों के ग्रामीण
क्षेत्रों में कराया गया ।
सहायक निदेशक -
कार्यालय डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र,भागलपुर ।


0 comments: