भागलपुर बिहार
महापौर,
नगर निगम भागलपुर,
आज महापौर महोदया द्वारा अहले सुबह शहर से महज 10 km दूरी पर कणकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण
किया गया,डंपिंग यार्ड के क्षेत्र एवं कचरा निस्तारण के प्रक्रिया को भली भांति देखने के बाद यह जगह संतोषजनक पाया गया ,महापौर महोदया ने कहा कि यदि कचरों को ट्रांसफर स्टेशन से निकालने के बाद इसके निस्तारण हेतू वाहनों का आवागमन शहर से यहाँ होता है, तो दूरी भी पर्याप्त है! तथा यहाँ निस्तारण की प्रक्रिया को देखने से प्रतीत होता है कचरा निस्तारण में सफ़ाई कर्मियों को परेशानी नहीं होगी ,जिसके उपरांत महापौर महोदया ने इस संबंध में माननीय नगर आयुक्त से वार्तालाप कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
तत्पश्चात सफाई व्यवस्था के संदर्भ में महापौर महोदया वार्ड संख्या 41 एवं 42 में सड़क एवं नालों का निरीक्षण करने हेतु पहुंची , गलियों-मोहल्लों में मिली सभी त्रुटियों की स्थिति को देखते हुए महापौर महोदया ने संबंधित प्रभारी एवं निगम अधिकारी को इसे अविलंब दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर महोदया के साथ माननीय उपमहापौर महोदय डॉ० सलाहुद्दीन अहसन,महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, निगम स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, अभियंता राकेश कुमार सिन्हा, एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।


0 comments: