thumbnail

मजदूरों - किसानों का महापड़ाव 26, 27 व 28 नवम्बर को, अभियान शुरु .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मजदूरों - किसानों का महापड़ाव 26, 27 व 28 नवम्बर को, अभियान शुरु



*विनाशकारी मोदी शासन के खिलाफ पटना सहित राज्यों की राजधानी में जुटेंगे लाखों मजदूर-किसान*


12 अक्टूबर 2023, भागलपुर


विनाशकारी मोदी शासन के खिलाफ पटना सहित देश भर के राज्यों की राजधानी में 26, 27 व 28 नवम्बर 2023 को तीन दिवसीय महापड़ाव आयोजित होगा। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन में मजदूरों - किसानों सहित आम नागरिकों पर लगातार हमले हो रहें हैं। फासीवादी मोदी सरकार ने मजदूर विरोधी - मालिकपरस्त लेबर कोड कानून बनाकर मजदूरों को अधिकारहीनता की भयंकर आग में झोंक दिया है। चार लेबर कोड मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज है। न्यूनतम मजदूरी को खत्म कर उसका आधा 'फ्लोर लेवल' मजदूरी लागू किया जा रहा है। सरकारें स्वयं न्यूनतम मजदूरी की सबसे बड़ी लुटेरी बनी हुई है। सामाजिक सुरक्षा की सभी योजनाओं में उलटफेर–कटौती कर मजदूरों को जाल में फंसा ...तंग और तबाह किया जा रहा है। एमएसपी की गारंटी पर सरकारें लगातार किसानों को छल रही है। महंगाई - बेरोजगारी बढ़ाकर मजदूरों-किसानों की बदहाली बढ़ाई जा रही है।

          उन्होंने आगे कहा कि संविधान-लोकतंत्र पर हमले कर पितृसत्तात्मक-ब्राह्मणवादी मूल्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। भाजपा-आरएसएस के संरक्षण में साम्प्रदायिक-फासीवादी ताकतें लोकतंत्र को क्षति पहुंचा रहे हैं। इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए मजदूरों - किसानों की व्यापक एकता व धारावाहिक जुझारु आंदोलनों के साथ-साथ राजनीतिक गोलबंदी बढ़ाने के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय मंच व किसानों के राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ने संविधान दिवस 26 नवम्बर 2023 से देश भर के राज्यों की राजधानी में तीन दिवसीय महापड़ाव का आह्वान किया है। इस महापड़ावों में लाखों मजदूर - किसान शामिल होंगे। भागलपुर में ऐक्टू ने इसकी तैयारी के लिए आज से अभियान की शुरुआत की।

Read More»

thumbnail

सर्वसाधारण को सूचित करने हेतु अनुरोध किया जाता है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सर्वसाधारण को सूचित करने हेतु अनुरोध किया जाता है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह


के अंतर्गत " मेल्स एवं पार्सल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 12.10.2023 को पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मेल्स एवं पार्सल दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया । जियमें महत्वपूर्ण ग्राहक शामिल हुए ।

कार्यक्रम के प्रारंभ श्री पी.पी.वर्मा, डाक अधीक्षक, भागलपुर प्रमण्डल द्वारा स्वागत भाषण से किया गया ।

श्री प्रवीण कुमार, सहायक डाक अधीक्षक भागलपुर द्वारा डाक विभाग की नयी नयी सेवाओं के बारे में जानकारी दिया गया ।

श्री विकास राय डाक निरीक्षक भागलपुर द्वारा पी.एल.आई./आर.पी.एल. आई पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । कार्यशाला के अंत में पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर डाक विभाग के नये नये

सेवाओं के बारे में जानकारी दिये । सहायक निदेशक-I

कार्यालय डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवादाता ; फैजुल शेख






जनसंवाद' कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों को लेकर मुख्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान ऊर्जा विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

Read More»

thumbnail

अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है


महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना पूरे देश में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। 

विशेष रूप से, यह जमालपुर स्टेशन में एक अत्याधुनिक व्यावसायिक भवन के निर्माण को शक्ति प्रदान कर रहा है। 

यह परियोजना वर्तमान में पूरे जोरों पर है, इसमें उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है जो स्थानीय परिदृश्य को बदलने का वादा करती है।

आधुनिकता एवं कार्यक्षमता पर पैनी नजर के साथ जमालपुर में व्यवसायिक भवन का निर्माण निर्णायक चरण में पहुंच गया है।

अमृत भारत योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सॉफ्ट अपग्रेडेशन और पुनर्विकास कार्य एक व्यापक और परिवर्तनकारी परियोजना है जिसका उद्देश्य पूरे स्टेशन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना और बढ़ाना है।

निम्नलिखित कार्य प्रगति पर हैं-

व्यावसायिक भवन का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

वाणिज्यिक भवन के प्लिंथ स्तर तक कॉलम कास्टिंग का काम पूरा हो गया है।

पे एंड यूज शौचालय के लिए नींव की खुदाई का कार्य प्रगति पर है।

 प्लिंथ बीम तक ईंट का काम पूरा हो चुका है

पार्किंग क्षेत्र का कार्य प्रो

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे ने अजीमगंज-जियागंज नई लाइन परियोजना में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी रेलवे ने अजीमगंज-जियागंज नई लाइन परियोजना में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की


कोलकाता, 11 अक्टूबर, 2023:

पूर्वी रेलवे को अजीमगंज-जियागंज नई लाइन परियोजना में उल्लेखनीय प्रगति की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। 

फरवरी 2024 की लक्ष्य पूर्णता तिथि के साथ इस परियोजना में विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में पर्याप्त प्रगति देखी गई है। 

नवीनतम अद्यतन के अनुसार:

*भौतिक प्रगति*: मिट्टी का काम, कंबल बिछाने और निर्माण का काम 100% पूरा होने के साथ पटरी पर है।

*पुल*: महत्वपूर्ण सुधार पुल (Imp Br) और सभी छोटे पुल (कुल 14) सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं।

*स्टेशन भवन*: दो में से एक स्टेशन भवन पूरा होने वाला है, लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक है।

*ट्रैक लिंकिंग*: काम जोरों पर चल रहा है।

निर्माणाधीन इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) भवन इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। टीआरडी कार्य के लिए निविदा इस साल की शुरुआत में स्वीकृत की गई थी। 

इसका प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कौशिक मित्रा ने कहा कि पूर्वी रेलवे अजीमगंज-जियागंज नई लाइन परियोजना को समय पर और कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More»

thumbnail

जगदीशपुर के आपदा मित्रों को सी.ओ एंव बी.डी.ओ. ने अच्छे कार्यों के लिए किया सम्मानित ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जगदीशपुर के आपदा मित्रों को सी.ओ एंव बी.डी.ओ. ने अच्छे कार्यों के लिए किया सम्मानित



जगदीशपुर। जगदीशपुर प्रखंड के सभागार में बुधवार को आपदा मित्र की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी जगदीशपुर सुजीत कुमार सूदन यादव कर रहे थे साथ में प्रखंड विकास प्राधिकारी रघुनंदन आनंद भी मौजूद रहे बैठक में आपदा मित्रों के द्वारा दोनों अधिकारियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात दो सराहनीय कार्य के लिए आपदा मित्र अमित यादव,तुलसी यादव, सुशील यादव,दिलीप यादव ,मोहम्मद मुस्तकीम, संजीव कुमार ,सनोज कुमार पासवान ,नीतीश कुमार, मुनीलाल साह ,आशीष रंजन, नेमानी यादव ,रामदेव कुमार ,रूपेश कुमार ,अक्षय कुमार ,बाबूलाल साह, में आपदा मित्रों के द्वारा खलखलिया नदी और कोकर नदी से लापता लाश को खोज निकालने का कार्य किया था इसी सराहनीय कार्य के लिए इन सभी आपदा मित्रों को अंचल अधिकारी जगदीशपुर प्रखंड विकास प्राधिकारी जगदीशपुर के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया साथ ही साथ अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में जगदीशपुर मित्रों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए हैं जिनको सम्मानित बुधबार को किया गया । अंचल अधिकारी सुजीत कुमार सूदन यादव ने कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए आपदा मित्रों की सूची सम्मानित के लिए राज्य को भी भेज दी जाएगी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने आश्वासन दिया कि आपदा मित्र के लिए सभागार कक्ष उपलब्ध कराई जाएगी ।

Read More»

thumbnail

आज महापौर महोदया द्वारा आगामी त्यौहार नवरात्रि को लेकर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महापौर भागलपुर बिहार

नगर निगम भागलपुर । आज महापौर महोदया द्वारा आगामी त्यौहार नवरात्रि को लेकर


सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वार्ड संख्या 1 से 8 तक मौजूद सभी मंदिर, गलियों, मोहल्लों, चौक-चौराहा एवं सभी विसर्जन घाट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़कों एवं नालों में मिली त्रुटि के अनुसार महापौर महोदया द्वारा विभाग से जुड़े अभियंताओं एवं अधिकारियों को सभी त्रुटियों को पुनः दुरुस्त करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया, इसके पश्चात महापौर महोदया द्वारा सी•टी• ऐस• स्थित वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण किया गया ।

 निरीक्षण के दौरान महापौर महोदया के साथ माननीय उपमहापौर महोदय ,सम्मानित पार्षदगण सोनी देवी ,शशि मोदी ,जावेद अंसारी ,मोहम्मद सैफुल्लाह ,मनीष कुमार, निजाहट अंसारी, गुलाम हैदर ,आदि मौजूद थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भिवंडी भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महासचिव पद पर कृष्णा हलवाई जी को भाजपा जिल्हा अध्यक्ष अ‍ॅड.हर्षल पाटिल जी के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया ||

भिवंडी

संवादाता : फैजुल शेख



भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर भारतीय मोर्चा भिवंडी के नए अध्यक्ष पद पर मंगेश यादव की नियुक्ती के बाद मोर्चा के नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। भाजपा जिला मध्यवर्ती कार्यालय, भिवंडी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भिवंडी भाजपा जिला अध्यक्ष अॅड. हर्षल पाटील, पूर्व अध्यक्ष संतोष शेट्टी, महासचिव अॅड. प्रविण मिश्रा, राजू गाजेंगी, भरत भाटी, प्रसिध्दी प्रमुख पीडी यादव, बालमुकुंद शुक्ला, दिलीप गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।


भाजपा भिवंडी शहर जिल्हा अध्यक्ष अॅड. हर्षल पाटील के करकमलों द्वारा नवनियुक्त भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महासचिव कृष्णा हलवाई को नियुक्ती पत्र देकर सौंपा गया। बता दें कि, २०१४ से मानवाधिकार से जुड़े रहने से कई संस्था में कार्य करते नजर आ रहे है। लगातार ३ बार महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण, वर्ल्ड सोसायटी मानव अधिकार राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता मजदूर संघ महाराष्ट्र प्रदेश युवा अध्यक्ष, संपुर्ण वैश्य सेना राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भाजपा विशेष निमंत्रक सदस्य, जनकल्याण सामाजिक सेवा प्रतिष्ठान महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष, साथ ही अपने समाज में अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पद पर जिम्मेदारी निभा रहे है।


बता दें कि, कृष्णा हलवाई हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर भिवंडी शहर में अपना जनाधार बढ़ा रहे है। गरीब बच्चों को नोटबुक का वितरण, मुफ्त आरोग्य शिबीर, रक्तदान शिबिर, अनाथ आश्रम के बच्चीयों के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाना, साथ ही कोई भी समस्या हो उस समस्या का समाधान करने में कोई कसर नही छोड़ते। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के माध्यम से दो बालिकाओं को स्कुल में फीस माफ करना ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करेंगे। साथ ही २०२२ उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रवासी प्रभारी पद पर अमेठी जगदिशपुर विधानसभा जाकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासीजी को भारी मतों से जीत दिलाए। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा पूर्व अध्यक्ष अॅड. प्रविण मिश्रा के कार्यकाल में उपाध्यक्ष पद पर काम करते नजर आए थे और उनके काम से प्रेरित होकर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। वही कार्य को देखते हुए दुबारा उन्हें महासचिव पद पर विराजमान होकर अहम कार्यभार सौंपा गया। महासचिव पद पर युवा उत्साही समाजसेवक व भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता कृष्णा हलवाई आगे कहा कि, सांसद और केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल पाटील, आमदार महेश चौघुले, भाजपा जिला अध्यक्ष अॅड. हर्षल पाटील, पूर्व अध्यक्ष संतोष शेट्टी व अन्य पदाधिकारियों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं तन-मन-धन से कड़ी मेहनत के साथ कोशिश करूंगा। पार्टी को हर क्षेत्र में मजबूत करने के लिए पूरा योगदान ढुंगा ।


कृष्णा हलवाई को भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महासचिव बनाए जाने पर अध्यक्ष मंगेश यादव, उपाध्यक्ष अजय राय, मुकेश चौबे, प्रेम तिवारी, प्रवेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, महासचिव रामनारायण सोनी, धिरेंद्र पाल, सचिव सुनिल गुप्ता, आनंद मिश्रा, गुड्डी रावत, मंजुलता दुबे, रोहित केसरवानी, आदित्य दुबे, कोषाध्यक्ष राकेश पाल, मीडिया प्रभारी सुनिल पांडे, संतोष सोनी, सोशल मिडीया प्रमुख गणेश गुप्ता के साथ कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु सिंह, प्रियंका सिंह, राकेश सोनी, सुभाष पासवान सहित तमाम लोगों ने कृष्णा हलवाई की नियुक्ती का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयाजित बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयाजित बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा


निदेश दिये गये। बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों में समेकित रूप से चिन्हित 126 भूमिहीन विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु की गई कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि प्रखंडवार अधिकांश भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। निदेश दिया गया भूमि उपलब्धता संबंधि तत्संबधी प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय, ताकि समेकित रूप से 126 भूमीहीन विद्यालयों हेतु विद्यालय भवन हेतु आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई अविलंब  प्रारंभ की जा सके। कस्तुरबा गांधी विद्यालयों में लक्ष्य के विरूद्ध नामांकन समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि नामांकन लक्ष्य 2800 के विरूद्ध अद्यतन उपलब्धि लगभग शत-प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के संदर्भ में 14 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण लक्ष्य के विरूद्ध 10 का निर्माण कार्य पूर्ण है, शेष में कार्य प्रगति पर है। सभी सरकारी विद्यालय प्रबंधन को दिपावली से पूर्व विद्यालयों के सफाई व्यवस्था में तेजी लाने एवं सुसज्जित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि शिक्षा प्रबंधन में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित हुई है। वर्तमान में मात्र 27 विद्यालय ऐसे हैं जहां का उपस्थिति प्रतिशत लगभग 50 प्रतिशत है,संबंधित विद्यालय प्रबंधन को उपस्थिति प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया है। निदेश दिया गया कि विद्यालयों के शिक्षा प्रबंधन में सुधार हेतु लगातार प्रयास किये जायें। शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध मूल भूत सुविधाओं का पर्यवेक्षण करें एवं त्रृटी पाये जाने की स्थिति के संबंध में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई हेतु ठोस पहल करें। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक को उत्कृष्ट शिक्षा प्रबंधन हेतु लगातार प्रयास करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये ।

  भागलपुर

संवादाता : फैजुल शेख





आज दिनांक-09.10.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये ।समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि आगामी पर्व/त्योहार को देखते हुए सफाई व्यवस्था कार्य में और तेजी लाई जाय,कचरा का ससमय उठाव हो एवं कचरा डंपिंग प्रति बंधित क्षेत्र में न हो इसका सख्ती से अनुपालन किया जाय। जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर प्रबंधक को नगर निगम क्षेत्र के नियमित भ्रमण कर सफाई व्यवस्था के सतत् पर्यवेक्षण हेतु निदेशित किया है।सफाई व्यवस्था के सुचारु/प्रभावशाली संचालन/शिकायतो के त्वरित निवारण प्रयोजनार्थ सूचना तंत्र अंतर्गत विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।नगर निगम को सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायत के त्वरित निवारण का निदेश दिया गया है। बैठक में नगर आयुक्त ,अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MEDICAL DEPARTENT OF EASTERN RAILWAY TAKES PROACTIVE MEASURES TO PREVENT DENGUE*

Reported By: Journalist Faizul Shaikh





*Kolkata, October 10, 2023*


The Eastern Railway, under the vigilant oversight of its Medical Department, is taking robust measures to combat the threat of Dengue in 2023. These measures are being implemented across various key locations, including 4 divisions viz. Sealdah, Howrah, Asansol, Malda, and workshops like Liluah, Kanchrapara, and Jamalpur to ensure the safety and well-being of railway beneficiaries and the surrounding communities.


The Medical Department of Eastern Railway took several proactive measures to combat the spread of dengue, which include the following:


Awareness campaign has been done to Railway Beneficiaries about measures to be adopted for Source Reduction for prevention of Dengue (like use of mosquito nets and avoid stagnation of water in pots, unused tires. Plastics cup bottles, garbage, stagnation of water at rooftop & surrounding areas). 


Leaflets distribution and door to door campaign is being done about dengue and other mosquito borne diseases. Several rallies have been organized in colonies with banners to raise awareness. Miking has been done in various railway colonies with audio material.


Gambusia fishes are being used as anti-larval measures in ponds and water bodies where water remains stagnant.


Anti-adult and anti-larvae spray are being done regularly in Hospital, Health Units , Colonies and stations under jurisdiction of Medical Department. Cleaning of Drains and areas with disposal of garbage at nominated places is being done on daily basis.


LLIN (long lasting insecticide impregnated mosquito net) are being procured at Asansol Division for distribution to prevent mosquito borne disease.


Aerial Fogging is being done in various places, as & when required.


Regular liaison is being maintained with state health authority and concerned Municipal Authorities regarding dengue control. A WhatsApp group has been created at many Division.


Engineering department has been informed to take adequate measure for repair of damaged and broken drains to ensure proper drainage to avoid stagnation of water. They have also been requested to intensify bush and jungle cutting activities in colony area.


Kaushik Mitra

(Chief Public Relations Office)

Read More»

thumbnail

तातारपुर थाना के प्रांगण में दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक ततारपुर थाना अध्यक्ष श्री मनीष कुमार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज तातारपुर थाना के प्रांगण में दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक ततारपुर थाना अध्यक्ष श्री मनीष कुमार


की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जबकि बैठक की संचालन दुर्गा पूजा महासमिति के महामंत्री श्री जय नंदन आचार्य ने किया बैठक में सभी लोगों ने दुर्गा पूजा में सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और शांति सद्भाव के माहौल में विसर्जन शोभा यात्रा में मौजूद रहेंगे साथी विसर्जन शोभा यात्रा के दिन सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही यह भी विश्वास दिलाया के विसर्जन शोभा यात्रा में सभी चौक चौराहे पर मौजूद रहेंगे बैठक में मौजूद दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार सोनू संरक्षक भगवान यादव जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम श्री रिंटू सिंह प्रोफेसर एजाज अली रोज मोहम्मद इम्तियाज नगर निगम के पार्षद श्री अनिल पासवान श्री राजकुमार यादव मोहम्मद असगर रेणु देवी इंदु देवी ज्योतिष मंडल मोहम्मद टाइगर मोहम्मद आसिफ राजा यादव के अलावा सभी सदस्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

पटना जंक्शन जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, कोटा-पटना एक्सप्रेस से 25 किलो चांदी किया बरामद ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना जंक्शन जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, कोटा-पटना एक्सप्रेस से 25 किलो चांदी किया बरामद


पटना जंक्शन पर जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर खड़ी कोटा पटना एक्सप्रेस से जीआरपी द्वारा त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। उस पर शक होने पर उसे रोक कर पूछताछ और उसकी तलाशी जीआरपी के जवानों द्वारा ली गई। जिस दरम्यान युवक के पास से चांदी से निर्मित पायल सैकड़ों की संख्या में ब्लू कलर के पॉलिथीन में लपेटा हुआ बरामद किया गया है। 


पटना जीआरपी प्रभारी की माने तो चांदी निर्मित पायल का कुल वजन 25 किलो 41 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी बाजारों में कीमत लाखो में आंकी गई है। वही जीआरपी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से जीआरपी और जीएसटी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।


बताया जा रहा है की कोटा से युवक पटना आया था। जिसके पास बरामद किए गए चांदी का बिल है। फिलहाल बिल की जांच के बाद चांदी के साथ पकडे गए युवक को बरामद किये गए चांदी के साथ छोड़ दिया गया है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top