सर्वसाधारण को सूचित करने हेतु अनुरोध किया जाता है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह
के अंतर्गत " मेल्स एवं पार्सल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 12.10.2023 को पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मेल्स एवं पार्सल दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया । जियमें महत्वपूर्ण ग्राहक शामिल हुए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ श्री पी.पी.वर्मा, डाक अधीक्षक, भागलपुर प्रमण्डल द्वारा स्वागत भाषण से किया गया ।
श्री प्रवीण कुमार, सहायक डाक अधीक्षक भागलपुर द्वारा डाक विभाग की नयी नयी सेवाओं के बारे में जानकारी दिया गया ।
श्री विकास राय डाक निरीक्षक भागलपुर द्वारा पी.एल.आई./आर.पी.एल. आई पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । कार्यशाला के अंत में पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर डाक विभाग के नये नये
सेवाओं के बारे में जानकारी दिये । सहायक निदेशक-I
कार्यालय डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर ।


0 comments: