पटना के विवेक शर्मा बनेदी क्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज के नए बादशाह
*******************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीक्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज पटना के विकास शर्मा ने दोनों स्पर्धा में अपनी बादशाहत कायम की। अंतिम चक्र तक 7.5 अंक बनाकर सुधीर कुमार सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे पटना के विवेक शर्मा ने मुजफ्फरपुर के राज आर्यन को सफेद मोहरों से खेलते हुए पराजित कर 8.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली। वहीं संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे दूसरे खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा ने पटना के ही विशाल शर्मा के साथ बाजी ड्रॉ कर 8 अंकों के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया जबकि 7 अंकों एवं बेहतर टाईब्रेक अंकों के आधार पर विशाल शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
आज खेले गए राज्य ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में भी विवेक शर्मा ने अपने धारदार खेल का परिचय देते हुए अपने सभी मुकाबले जीतकर आठ में आठ अंकों के साथ प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस बार उन्होंने अंतिम चक्र में काले मोहरों से खेलते हुए किशनगंज के सौरव कुमार को पराजित किया। वहीं दूसरे एवं तीसरे स्थान पर पटना के विजय कुमार एवं विशाल शर्मा ने क्रमशः मुजफ्फरपुर के रजनीश कुमार एवं मनीष कुमार को पराजित कर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दो दो खिलाड़ी अगले वर्ष राष्ट्रीय रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंतिम चक्र की समाप्ति के पश्चात आयोजित समापन समारोह में उपस्थित दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री संजय कुमार ने एवं समाजसेवी विजय कुमार यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार , सचिव अजय कुमार मिश्रा , अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य निर्णायक शिवप्रिया भारद्वाज, सह निर्णायक विश्व बंधु उपाध्याय , अंकित कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार राय सहित सभी प्रतिभागी अभिभावक एवं संघ के अन्य अधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के अन्य पुरस्कृत प्रतिभागी निम्न है:-
बेस्ट महिला का किताब भागलपुर के संगीता कुमारी को मिला जिन्होंने 6 अंक अर्जित किए थे।
बेस्ट जूनियर मेल प्लेयर का अवार्ड माउंट एसएससी के दिव्यम कुमार को मिला।
दीक्षा इंटरनेशनल बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रिशु कुमार को मिला।
ओपन बिरला माइंड बेस्ट प्लेयर का अवार्ड विकल्प रतन को मिला
क्राइस्ट चर्च बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सुधाकांतो दास को मिला।
रैपिड क्षेत्र में नगद पुरस्कार निम्न प्रतिभागियों को मिला:-
प्रथम स्थान पर रहे पटना के विवेक शर्मा को
उपविजेता रहे पटना के सुधीर कुमार सिंह को
तीसरे स्थान पर है पटना के विशाल शर्मा को
चौथे स्थान पर रहे प्रशांत कुमार को
पांचवें स्थान पर रहे मुजफ्फरपुर के आर्यन राज को
छठा स्थान पर रहे भागलपुर के विश्वबंधु उपाध्याय को
सातवें स्थान पर रहे पटना के विजय कुमार को
तथा आठवें स्थान पर है मुजफ्फरपुर के मनीष कुमार को
ब्लिट्ज क्षेत्र में निम्न प्रतिभागियों को नगद पुरस्कृत किया गया
पहले स्थान पर है पटना के विवेक शर्मा को
दूसरे स्थान पर है पटना के विजय कुमार को
तीसरे स्थान पर रहे पटना के विशाल शर्मा को
चौथे स्थान पर है किशनगंज के शुभम कुमार को
पांचवें स्थान पर है पटना के सुधीर कुमार सिंह को
और छठे स्थान पर है मुजफ्फरपुर के आर्यन राज को
इस प्रतियोगिता में कल 29 जिलों से प्रतिभागियों ने शिरकत किया तथा भागलपुर के कुल 13 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से मुख्य रूप से माउंट एसएससी ओपन बिरला माइंड DAV सेंट जोसेफ सेंट टेरेसा माउंट कार्मल दीक्षा इंटरनेशनल क्राइस्ट चर्च इत्यादि स्कूल के बच्चे सम्मिलित थे।
प्रतियोगिता के समापन पर आए मुख्य अतिथि विजय यादव ने बताया कि ऐसे राज्य प्रतियोगिताएं भागलपुर जिले में होने से भागलपुर के बच्चों में शतरंज से संबंधित काफी रुझान बड़ा है जिससे उनके बौद्धिक क्षमता में बढ़ रही है और मोबाइल और सोशल मीडिया से बच्चे दूर हो रहा है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ने दिया।