thumbnail

दिन रविवार देर शाम को मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध ने की ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिन रविवार देर शाम को मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध ने की ।



बैठक में मुख्य रूप से विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन एवं एशिया कप क्रिकेट मैच के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर ढेर सारी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गई।


अनपे अध्यक्षीय संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सम्पन्न हुई G-20 देशों के शिखर सम्मेलन में जिस प्रकार विश्व में भारत का नाम रौशन किया और अपने कुशल नेतृत्व से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया, निःसंदेह प्रधानमंत्री की जितनी सराहना की जाए वह कम है। और वह शत प्रतिशत बधाई के पात्र हैं।


बैठक में मोईन खान, कमर ताबा, अनिता कुमारी, मो० तबरेज, मो० मेराज अहमद, मो० जहाँगीर, किशन कुमार, गामा, सैयद इश्तियाक आलम, अरूण कुमार, राम किशोर सिंह, मो० राशिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति भीम कुमार, उम्र-29 वर्ष, पुत्र- बिशुनदेव बिंद, निवासी- शिवनंदनपुर, थाना- सुल्तानगंज,* *जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति भीम कुमार, उम्र-29 वर्ष, पुत्र- बिशुनदेव बिंद, निवासी- शिवनंदनपुर, थाना- सुल्तानगंज,* *जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया


।*

आज दिनांक 16.09.2023 को ट्रेन संख्या 13071 अप एचडब्ल्यूएच-जेएमपी एक्सप्रेस के जनरल कोच में प्रतिबंधित शराब के अवैध परिवहन के संबंध में विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार। 

इस सूचना के प्राप्त होने पर एसआई/पूर्णेंदु कुमार के साथ एएसआई/अंजू कुमारी, एचसी/उत्तम सरकार, कांस्टेबल/राज कुमार सभी आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर और एचसी/पलाश कुमार अधिकारी, कांस्टेबल/अमित कुमार रंजन सीपीडीएस/टीम बी/ 

मालदा और आरपीएफ/सीआईबी/एमएलडीटी के एएसआई/दीपक कुमार रॉय, आईपीएफ/शिव शंकर सिंह की सीधी निगरानी में, भागलपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ क्षेत्र पर घात लगाकर निगरानी रखी गई। 

ऐसी ड्राइव के दौरान, ट्रेन नंबर- 13071 अप हावड़ा-जेएमपी एक्सप्रेस)। 

पीएफ पर पहुंचे. 

04 बजे 06.09 बजे, उक्त जानकारी के अनुसार जीएस कोच की जांच के दौरान नं. 

उक्त ट्रेन के ER197839/C पर हमने देखा कि एक व्यक्ति हमें देखकर संदिग्ध हालत में भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छापा मारने वाली पार्टी ने उसे हिरासत में ले लिया और उसकी सीट के पास चेकिंग के दौरान 06 नग मिले। 

संदिग्ध हालत में सीटों के नीचे पड़े थे बैग तभी खोला गया।

Read More»

thumbnail

भाजपा विश्कर्मा पूजा के दिन निकालेगी भव्य आभार यात्रा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा विश्कर्मा पूजा के दिन निकालेगी भव्य आभार यात्रा 



आज मोहद्दीनगर स्थान स्थित विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण मेँ भाजपा की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने नेतृत्व मेँ आयोजित की गयी।

बैठक मेँ 17 सितम्बर क़ो आयोजित भव्य शोभायात्रा जीवंत झांकी क़ो सफलता क़ो लेकर विचार विमर्श किया गया.

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि 17 सितंबर को ही आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा देने वाले महान शिल्पी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है, जिसके चलते देश भर के विश्वकर्मा समाज के लोगों में भारी उत्साह है।

पिछड़ा वर्ग के लिए वरदान केंद्र सरकार ने देश के 30 लाख पिछड़ा वर्ग परिवारों को लक्ष्य कर योजना का खाका तैयार किया है।

इसको लेकर भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री जी क़ो आभार यात्रा निकालकर आभार प्रकट करेगी।


जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया की शोभायात्रा मेँ प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी,विधान परिषद सदस्य सैयद शहनवाज़ हुसैन, डॉ एनके यादव, विधायक पवन यादव, ललन पासवान सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।


इस बैठक मेँ मुख्य रूप से अंजना प्रकाश,उमाशंकर,विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय, मनीष दास,राजेश टंडन,शशि मोदी,पंकज सिंह,अमरदीप साह,ईश्वरनगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री चंदन पांडेय,निरंजन साह,छाया सिंह,नीरज दास, सुधाकर सोनू,राजू श्रीवास्तव, राजेश साह, मनीष कश्यप, रितेश घोष,विष्णु शर्मा,चन्दन सिंह,मनीष पांडेय सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail

शिक्षण में सुधार के लिए पांच पांच स्कूलों को गोद लेंगे अधिकारी!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

शिक्षण में सुधार के लिए पांच पांच स्कूलों को गोद लेंगे अधिकारी!


गई है. शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर यह तैयारी है. इस बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों को गोद लेने का फरमान जारी किया गया था. इसको लेकर डीईओ संजय कुमार ने बताया कि हमलोग इसको लेकर तैयारी कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि जिले के 5 दियारा क्षेत्र एवं ग्रामीण स्कूल को गोद लिया जाएगा।

बच्चों की उपस्थिति पर रहेगा विशेष ध्यान ,खेल को दिया जाएगा बढ़ावा

भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हमलोग गांव के ही स्कूलों को गोद लेंगे. खास कर वैसे स्कूल जिसमें बच्चों की उपस्थिति कम हो. वैसे स्कूलों में बच्चे के उपस्थिति को कैसे बढ़ाया जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों को अलग एक्टिविटी भी सिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चों को जरूरत है खेल खेल में शिक्षा देने की. सबसे ज्यादा अगर किसी चीज पर ध्यान देना है तो वह है कि शिक्षा बेहतर कैसे हो. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों की कोशिश है विद्यालयों में मैदान हो ताकि बच्चे खेल को भी सीख सकें. उन्होंने बताया कि दियारा इलाके के स्कूलों को हमलोग गोद लेने के लिए सोच रहे हैं. खासकर वैसे स्कूलों को गोद लेने के बाद वहां के बच्चे पढ़ाई में अव्वल आ सकेंगे..क्योंकि इन सब क्षेत्र के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्होंने बताया कि कई बार हम लोग जिला में कार्यक्रम करते हैं. उसमें इन सब जगह के बच्चे भाग भी नहीं लेते हैं. अलग-अलग एक्टिविटीज को सीखना भी बच्चों के लिए काफी लाभदायक होता है. आगे चलकर उन्हें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद करता है. इन सब चीजों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.

इन प्रखंड के स्कूल लिए जा सकते हैं गोद

जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार हमलोग खास कर दियारा क्षेत्र के स्कूलों को गोद लेंगे. ताकि वहां के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुधरे. सुदूर इलाके में बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं. लेकिन इसकी स्थिति में सुधार लाया जाएगा. इसमें नवगछिया, पीरपैंती, कहलगांव जैसे दियारा इलाकों में पड़ने वाले स्कूलों को गोद लेने पर विचार किया जा रहा है।

Read More»

thumbnail

शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ रहा है इस समस्या का निराकरण कैसे हो ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ रहा है इस समस्या का निराकरण कैसे हो


इस गंभीर विषय पर लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा, कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, रीजनल चेयरपर्सन लायन संजय लाठ, रीजनल काॅर्डिनेटर लायन सुमित जैन के साथ विभिन्न क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्य होटल चिन्मय इन में परिचर्चा में राँची रीमश माइक्रोबायोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ.मनोज कुमार जिन्होंने डेंगू पर गहन अध्ययन किया है, उनके अनुसार डेंगू का मच्छर डाब (नारियल ) के फैले हुए कचरे या नारियल के छिलके, गंदा कचरा, साफ जमा हुआ पानी जैसे (कुलर का पानी), पर यह पनपता है डेंगू का मच्छर पनपे ही नहीं इसके लिए हमें इन कचरो को डिस्पोज करना होगा या इन्हें जलाना होगा तभी डेंगू की रोकथाम सही ढंग से हो सकेगी ।

 अभी जब डेंगू फैल गया है तो हमें चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा एवं पानी के डक में जहां पानी जमा होता है किराशन तेल डालना होगा किरासन तेल डालने से डेंगू या मच्छर का लारवा पैदा ही नहीं होता हैं।

नगर निगम के उच्च पदाधिकारी एवं प्रशासन से निवेदन है सैनडिस् कंपाउंड के चारों ओर जो नारियल का कचरा बिखरा हुआ है घंटाघर चौक जहां नारियल डाब खूब बिकता हटिया सब्जी मंडी यहां पर भी नारियल का छिलका एवं अन्य कचरा काफी जमा होता है इनको रेगुलर बेसिस पर उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए इतना ही नहीं नारियल डाब बेचने वालों को बतलाना होगा कि वह अपना नारियल दाब का कचरा समेट कर उसे डिस्पोज कर दे या जलाने की व्यवस्था करें तभी हम लोग डेंगू से सुरक्षित हो सकेंगे  

  हम सुरक्षित 

हमारा शहर सुरक्षित 

तभी हमारा स्वच्छ भारत सुरक्षित 

होगा। जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने कहा हम सभी को जागरूकता अभियान चलाना होगा। क्लब अध्यक्षों में लायन मनोज कुमार शर्मा, लायन शंभु भगत, लाायन सुधांशु शेखर सचिव. में विकास बुधिया, लायन अभिषेक डोकानिया, लायन दीपक सिन्हा एवं अन्य लायन सदस्य परिचर्चा में भाग लिए। डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने कहा लायन स्वास्थ्य सेवा और सम्मान में हमेशा तत्पर रहते हैं ।

Read More»

thumbnail

अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति भीम कुमार, उम्र-29 वर्ष, पुत्र- बिशुनदेव बिंद, निवासी- शिवनंदनपुर, थाना- सुल्तानगंज,* *जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति भीम कुमार, उम्र-29 वर्ष, पुत्र- बिशुनदेव बिंद, निवासी- शिवनंदनपुर, थाना- सुल्तानगंज,* *जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।


आज दिनांक 16.09.2023 को ट्रेन संख्या 13071 अप एचडब्ल्यूएच-जेएमपी एक्सप्रेस के जनरल कोच में प्रतिबंधित शराब के अवैध परिवहन के संबंध में विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार। 

इस सूचना के प्राप्त होने पर एसआई/पूर्णेंदु कुमार के साथ एएसआई/अंजू कुमारी, एचसी/उत्तम सरकार, कांस्टेबल/राज कुमार सभी आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर और एचसी/पलाश कुमार अधिकारी, कांस्टेबल/अमित कुमार रंजन सीपीडीएस/टीम बी/ 

मालदा और आरपीएफ/सीआईबी/एमएलडीटी के एएसआई/दीपक कुमार रॉय, आईपीएफ/शिव शंकर सिंह की सीधी निगरानी में, भागलपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ क्षेत्र पर घात लगाकर निगरानी रखी गई। 

ऐसी ड्राइव के दौरान, ट्रेन नंबर- 13071 अप हावड़ा-जेएमपी एक्सप्रेस)। 

पीएफ पर पहुंचे. 

04 बजे 06.09 बजे, उक्त जानकारी के अनुसार जीएस कोच की जांच के दौरान नं. 

उक्त ट्रेन के ER197839/C पर हमने देखा कि एक व्यक्ति हमें देखकर संदिग्ध हालत में भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छापा मारने वाली पार्टी ने उसे हिरासत में ले लिया और उसकी सीट के पास चेकिंग के दौरान 06 नग मिले। 

संदिग्ध हालत में सीटों के नीचे पड़े थे बैग तभी खोला गया।

Read More»

thumbnail

भागलपुर पुलिस जिला के 28 दारोगा प्रोन्नत, बने इंस्पेक्टर.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भागलपुर पुलिस जिला के 28 दारोगा प्रोन्नत, बने इंस्पेक्टर


दागी सहित कई अन्य को नहीं मिल सका प्रमोशन


राज्यभर के 1168 एसआइ से इंस्पेक्टर में प्रमोशन पानेवाले पदाधिकारियों की जारी की गयी सूची

भागलपुर बिहार

सालों से अपने पदोन्नति का इंतजार कर रहे 2009 बैच के सब इंस्पेक्टरों भी दिखे. को आखिरकार प्रमोशन दे दिया गया. इस बैच के अफसरों को पदोन्नत किये जाने को लेकर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से दूसरी लिस्ट जारी की गयी. बता दें कि इससे पूर्व "इसी बैच के 121 सब इंस्पेक्टरों को

वर्ष 2018 के दिसंबर माह में पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया था. इसके बाद शुक्रवार को जारी की गयी सूची में कुल 1168 सब इंस्पेक्टरों का नाम शामिल था. इनमें भागलपुर पुलिस जिला के 28 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. उक्त लिस्ट में कई दागी सहित कुछ अन्य सब इंस्पेक्टरों का नाम नहीं था. इसको लेकर कई पदाधिकारी निराश

पुलिस जिला ये दारोगा हुए इंस्पेक्टर महानंद झा (सुलतानगंज), कृष्ण नंदन कुमार सिंह ( कोतवाली), राजीव कुमार 2 (डीआइयू), महाश्वेता सिन्हा (थानाध्यक्ष, सजौर), मनीष कुमार 2 (अभियोजन), रंजीत कुमार 2 (अभियोजन), मुरलीधर साह, आशुतोष कुमार (थानाध्यक्ष, बरारी), प्रियरंजन (थानाध्यक्ष, अकबरनगर ), संजय कुमार चौधरी (विवि), रूपम कुमारी (साइबर सेल), रीता कुमारी (जोगसर), मिथिलेश कुमार (डीआइयू), रविंद्र महतो ( पुलिस केंद्र), महेश कुमार (थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर), श्रीकांत चौहान (थानाध्यक्ष, तातारपुर), अरविंद सहनी (विवि), अशोक कुमार सिंह (सुल्तानगंज), कुमार (थानाध्यक्ष, ट्रैफिक), मो सेतु टीओपी), धर्मेंद्र अनिल कुमार, देवानंद पासवान (एएसएचओ, कोतवाली), मुकेश महेश राम (पूर्व थानाध्यक्ष, कुमारी, नीता कुमारी (था कुमार (जोगसर), शांता सुमन एससी/एसटी), गौरव कुमार (पूर्व महिला थाना) सहित क (बरारी), रंजीत कुमार रजक

(थानाध्यक्ष, जोगसर), संजय कुमार (एएसएचओ, नाथनगर), र सत्यार्थी (थानाध्यक्ष, गोराडीह), राज कुमार (सन्हौला, थानाध्यक्ष ), रतन (थानाध्यक्ष, बबरगंज), राज कुमार सिंह (पूर्व थानाध्यक्ष, स कुमार प्रसाद (थानाध्यक्ष, पीरपैंती), विवेक जायसवाल (थाना पंकज कुमार झा (थानाध्यक्ष, सबौर), ओम प्रकाश (थाना शाहकुंड), बलराम लाल देव, अमित कुमार (थानाध्यक्ष, जगदीशपुर ).

इम चर्चित सब इंस्पेक्टरों का सूची में नहीं आया नाम नवनीश कुमार विश्वबंधु कुमार (एएलटी (थानाध्यक्ष, कजरैली), चंद्रदीप कुमार (थानाध्यक्ष, घोघा), ब्रजेश विशेष कुमार (प्रभारी, विक्र दिलशाद (थानाध्यक्ष, विवि), (कोतवाली). पंकज कुमार थानाध्यक्ष, बाखरपुर), मो कमाल पदाधिकारी शामिल हैं।

Read More»

thumbnail

छात्रावास अधीक्षक की निगरानी में वेलफेयर हॉस्टल संख्या-तीन के छात्रों के बीच वितरित किया गया खाद्यान।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्रावास अधीक्षक की निगरानी में वेलफेयर हॉस्टल संख्या-तीन के छात्रों के बीच वितरित किया गया खाद्यान।




भागलपुर। बिहार सरकार के वेलफेयर विभाग द्वारा संचालित राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या तीन में शनिवार को अधिवासी छात्रों के बीच खाद्यान का वितरण किया गया। छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर की निगरानी में छात्रावास में रहने वाले अधिवासी छात्रों के बीच गेंहू और चावल का वितरण किया गया। अधीक्षक डा दिनकर ने बताया की पिछले कई महीनों से हॉस्टल के छात्रों को खाद्यान नहीं मिला था। जिला कल्याण कार्यालय से कई बार संपर्क करने के बाद उनकी पहल पर हॉस्टल में खाद्यान उपलब्ध कराया गया। 

छात्रावास अधीक्षक ने बताया की बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा अप्रैल से अगस्त तक का पांच महीनों का खाद्यान शुक्रवार को दिया गया। शनिवार को करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों को खाद्यान दिया गया। शेष बचे छात्रों को रविवार को भी खाद्यान दिया जाएगा। लंबे समय बाद हॉस्टल में खाद्यान बंटने से छात्रों में खुशी देखी गई। हॉस्टल के छात्रों ने इस पहल के लिए छात्रावास अधीक्षक के प्रति आभार जताया।

इधर छात्रावास अधीक्षक डा दिनकर ने कहा की छात्रों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करने के लिए वे कटिबद्ध हैं। खाद्यान वितरण में हॉस्टल के छात्र नायक राहुल कुमार सहित अन्य छात्रों ने भी सहयोग किया।

Read More»

thumbnail

दीक्षा इंटरनेशनल बिहार स्टेट रैपिड तथा ब्लैड्स शतरंज प्रतियोगिता का आज से आगाज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दीक्षा इंटरनेशनल बिहार स्टेट रैपिड तथा ब्लैड्स शतरंज प्रतियोगिता का आज से आगाज


**********************************************

भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में आज से दीक्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड तथा ब्लैड्स प्रतियोगिता का आगाज हुआ प्रतियोगिता के प्रारंभ में भागलपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक सचिव जलालुद्दीन अहमद को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी खिलाड़ियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके उद्घाटन में बिहार राज्य शतरंज संघ के संयुक्त सचिव तथा लखीसराय जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष शिव प्रिया भारद्वाज, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक संजय कुमार ,भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार झा , विश्वबंधु उपाध्याय ,सचिन अजय कुमार मिश्रा स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा आनंद शेखर कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय तथा सह कोषाध्यक्ष निगम मिश्रा उपस्थित रहे।

अपने अधिभशन में स्कूल के निदेशक ने कहा कि शतरंज से बच्चों के बौद्धिक विकास होती है तथा आगे के नियमों को समझने में आसानी होती है जिससे बच्चे अपने जीवन को आसान बनाते हैं।

जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चुने गए विजेता तथा उविजेता को पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय रैपिड तथा ब्लैड्स प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा ।


भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया ऐसे आयोजन न सिर्फ खेल के पहलु को बढ़ावा देने का एक माध्यम है बल्कि यह प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच एक मजबूत साथीत्व एवं न्यायप्रियता को भी बढ़ावा देता है।

इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजय कुमार मिश्रा थे जिन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी खिलाड़ियों तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व्यक्त किया।


इस प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय आर्बिटर शिवप्रिया भारद्वाज थे जिन्होंने आगे होने वाले प्रतियोगिताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की 

आज के आयोजन का मंच संचालन अमर आहूजा ने किया था।

रैपिड वर्ग में आज खेले गए 9 में से 6 चक्र की समाप्ति के पश्चात पटना के सुधीर कुमार कुमार सिंह तथा पटना के ही विवेक शर्मा 6 अंकों के साथ अभवजीत शीर्ष पर चल रहे हैं वही13 खिलाड़ी 5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर चल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में रैपिड वर्ग में राज्य के 29 जिलों से 150 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 26 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड प्रतिभागियों ने भाग लिया है ‌।

- भागलपुर जिला शतरंज संघ

Read More»

thumbnail

पिंकी देवी नाम की एक महिला के कब्जे से देशी महुआ शराब की बोतलें .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 08 नंबर की बरामदगी। 

पिंकी देवी नाम की एक महिला के कब्जे से देशी महुआ शराब की बोतलें।


आज दिनांक 16.09.2023 को एसआईपीएफ/कोमल स्मृति, कांस्टेबल/अभिनंदन कुमार और कांस्टेबल/राज कुमार सभी आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर के साथ ट्रेन द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के संबंध में राउंड एंड ड्राइव कर रहे थे। 

ऐसे ही ड्राइव के दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-03 पर मध्य फुट ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध स्थिति में बैठी थी और उसके झूले से शराब की बदबू आ रही थी। 

उन्हें देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया। 

चेकिंग के दौरान उसके झूला से 08 नग देशी महुआ शराब की बोतलें प्रत्येक मात्रा 01 लीटर तथा प्रत्येक की कीमत-150.00/बरामद की गयी। 

पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान पिंकी देवी पत्नी-उमेश मंडल निवासी-नुरुद्दीनपुर ढोलैया अमरीबिशुनपुर थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर बताई और वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी और इस संबंध में कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सकी। 

अतः बरामद शरब को आरपीएफ/पोस्ट/बीजीपी के एसआई/कोमल स्मृति द्वारा उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत मौके पर ही जब्त कर लिया गया। 

काफी प्रयास के बाद भी कोई यात्री नहीं आया।

Read More»

thumbnail

कुलपति ने टीएमबीयू के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुलपति ने टीएमबीयू के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण।


भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। कुलपति ने सामान्य शाखा ए, आरटीआई, इंजीनियरिंग सेक्शन, आईक्यूएसी सेल आदि का निरीक्षण किए। मौके पर उन्होंने संबंधित सेक्शन ऑफिसर और कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। 

पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की कुलपति के निरीक्षण के दौरान सीसीडीसी डा एसी घोष सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

भागलपुर जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० हीरू गिरफ्तार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर।


दिनांक- 16.09.2023


भागलपुर जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० हीरू गिरफ्तार


भागलपुर जिला के टॉप-10 में शामिल अपराधी मो० हीरू, पे० - शाहबुद्दीन, सा०- भीखनपुर गुमटी नं0-03, थाना-ईशाकचक, जिला-भागलपुर की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के


निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलौली थाना के सहयोग से मो० हीरू को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अलौली थाना जिला - खगड़िया को सुपुर्द किया गया ।


> उल्लेखीय है कि मो० हीरू के द्वारा आज करीब 11:00 बजे खगड़िया मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया तथा भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र और रेलवे स्टेशन के पास स्वर्ण व्यवसायी से लूट की योजना बनाया गया था।


बरामदगी :-


01. देशी कट्टा:- 01


02. देशी पिस्टल - 01


03. कारतूस - 04


> मो० हीरू का अपराधिक इतिहास :-


1. लूट से संबंधित कांडो की संख्या - 12


2. आर्म्स एक्ट से संबंधित कांडो की संख्या - 02


3. हत्या से संबंधित कांडो की संख्या - 01


4. छिनतई से संबंधित कांडो की संख्या - 01


5. चोरी से संबंधित कांडो की संख्या - 01


> पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी :-


1. पु0अ0नि0, विवेक कुमार जयसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर 2. पु0अ0नि0 राजीव कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०


3. पु०अ०नि० मिथिलश कु० चौधरी, डी०आई०यू०


4. पु०अ०नि० प्रमोद साह, डी०आई०यू० 5. पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार, डी०आई०यू०


6. पु0अ0नि0 मुरलीधर साह, डी0आई0यू0


7. पु०अ०नि० सिकन्दर कुमार, डी0आई0यू0


8. सि० - बच्चन कुमार राम, अभिमन्यु कु० सिंह, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, डी0आई0यू0


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

लेनिन चौक स्थित प्रशांत होंडा परिवार कि ओर से सेल्स मेजर ने विश्वकर्मा पूजा मनाए जाने को लेकर शुभ संदेश दिया साथ ही सम्मानित ग्राहकों से अपील करते हुए सेवा का मौका मांगे ।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top