thumbnail

विगत कुछ दिनों पहले पटना जिला के मनेर प्रखंड अंतर्गत सेरपुर गांव निवासी स्वर्गीय अविनाश पासवान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार

विगत कुछ दिनों पहले पटना जिला के मनेर प्रखंड अंतर्गत सेरपुर गांव निवासी स्वर्गीय अविनाश पासवान


स्वर्गीय अनिल पासवान एवं स्वर्गीय आदित्य पासवान का सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। उसी का उपरांत में 

आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को हमारे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद गरीबों दलितों नौजवानों का आवाज करोड़ों दिल की धड़कन आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी साथ ही स्थानीय प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से बात कर उचित मुआवजा देने को कहा। जय बिहार जय चिराग बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट 

चंदन यादव पटना जिला अध्यक्ष

लोक जनशक्ति पार्टी, (रामविलास )बिहार

Read More»

thumbnail

डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव एवं प्रभावित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

 डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव एवं प्रभावित


व्यक्तियों के उपचार हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है।डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कारवाई अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्डी में नगर निगम की टीम द्वारा लगातार फॉगिंग एवम एंटी लारवा छिड़काव कार्य का संचालन जिला द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में किया जा रहा है।व्यापक स्तर पर प्रभावित क्षेत्रों में संचालित फॉगिंग/एंटी लारवा छिड़काव अंतर्गत समाचार लिखे जाने तक आज क्रमश:वार्ड नंबर:45,25,50,24,28,33,41,42,17,49,46,47,4,19,12,30,32,47,13 में उक्त वर्णित कार्यों का संचालन किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी डेंगू/मौसम जनित अन्य रोगों से प्रभावित व्यक्तियों को ससमय आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है।वर्तमान में मायागंज में 175 बेड एवं सदर अस्पताल में 50 बेड डेंगू से प्रभावित व्यक्तियों हेतु आरक्षित किए गए है।सभी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सतत क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय के अन्तर्गत सभी एम.ओ.आई.सी. को प्रखंड अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। नगर निकाय क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव का संचालन किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में नाली की लगातार साफ-सफाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय अंतर्गत जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो,सोते समय निश्चित रूप से मच्छरदानी का उपयोग किया जाए की अपील की जाती है।

Read More»

thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/पूर्वी रेलवे ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/पूर्वी रेलवे



एक फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया

कोलकाता, 13 सितम्बर 2023

दिनांक 12.09.2023 को रेलवे में नौकरी दिलाने के फर्जी रैकेट के संबंध में रेलवे इंस्टीट्यूट में एक निजी बैठक होने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों की एक टीम पहुंची। 

/पोस्ट/बर्दवान और डिटेक्टिव विंग/रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ)/बर्दवान के इंस्पेक्टर ने जीटी के अलावा बर्दवान नगर निगम के पास रेलवे इंस्टीट्यूट में छापेमारी की। 

सड़क।रेलवे इंस्टीट्यूट के एक कमरे में 11 व्यक्तियों के एक समूह को रेलवे में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए लेनदेन और कागजात का आदान-प्रदान करते हुए पाया गया। 

सभी 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 07 व्यक्तियों की पहचान रेलवे में नौकरी चाहने वाले पीड़ितों के रूप में की गई।

एसके. 

जीनत अली ने स्वीकार किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ प्रति अभ्यर्थी 04 से 05 लाख रुपये की दर से पैसे के बदले पिछले 01 वर्ष से यह फर्जी नियुक्ति रैकेट चला रहा है। 

खोजे जा रहे हैं, कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ जैसे (i) एक नकली नियुक्ति पत्र (ii) 03 नग नकली रिक्त सेवा पुस्तिका। 

(iii) भारतीय रेलवे में ग्रुप-डी के पद के लिए 06 फर्जी नियुक्ति फॉर्म। 

(vi) 07 नग एफ

Read More»

thumbnail

टीवी सेलीब्रिटीज का गणेश महोत्सव! .......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टीवी सेलीब्रिटीज का गणेश महोत्सव! 



संवाददाता - शाहिद आलम 


गणेश चतुर्थी का त्योहार बस आने ही वाला है और गणपति के कई भक्तों की तरह ही एण्डटीवी के कलाकार भी इस उत्सव को मनाने और अपने घरों पर बप्पा की मूर्ति का स्वागत करने के लिये उत्सुक हैं। उन्होंने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिनमें घरों को साफ करना, डेकोरेशन थीम की प्लानिंग करना और मोदक बनाना शामिल हैं। ये कलाकार हैं- आयुध भानुशाली (‘दूसरी मां‘ के कृष्णा), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी)। आयुध भानुशाली ऊर्फ ‘दूसरी मां‘ के कृष्णा ने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और भगवान गणेश का स्वागत करने से पहले की तैयारियों का मैं भरपूर आनंद उठाता हूं। मेरी बिल्डिंग में हर साल हम पूरे जोश के साथ यह उत्सव मनाते हैं। हमने इसकी तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। हालांकि, मैं अभी जयपुर में हूं, लेकिन अपने दोस्तों से लगातार सम्पर्क में हूं और उनसे गणेश महोत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में बात करता रहता हूं। मैं भगवान गणेश के आगमन से पहले वहां पहुंच जाऊंगा और ढोल की धुन पर दिल खोलकर डांस करते हुये उनका स्वागत करूंगा। अभी मैं पंडाल में शाम की आरती के बाद अलग-अलग तरह के गेम्स कराने और उन खास दिनों का जश्न मनाने की योजना बना रहा हूं। इस अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में डांस, फैंसी ड्रेस, अंताक्षरी नाइट और कल्चरल फूड एक्सचेंज शामिल हैं। मैं इस उत्सव के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और इसकी सबसे खास वजह है इस दौरान बनाये जाने वाले खास पकवान, जिनका स्वाद चखने का मौका मुझे मिलता है। अब भगवान गणेश तो कुछ नहीं मांगते, लेकिन मैं आंटियों से स्वादिष्ट पकवानों की मांग करता रहता हूं, जो वो बप्पा के भोग के लिये बनाती हैं और फिर मैं उन व्यंजनों का जी भरकर स्वाद चखता हूं (हंसते हैं)। 


गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी प्रेम एवं खुशियां बांटने का त्योहार है और एक पावन नई शुरूआत का स्रोत है। बप्पा के आगमन से पहले हमने अपने घरों की साफ-सफाई शुरू कर दी है और उनकी वेदी को सजाने के लिये डेकोरेशन आइटम्स की लिस्ट तैयार कर ली है। गणेश चतुर्थी अपने साथ जो आनंद, सकारात्मकता, खुशियां और आभा लेकर आता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अपने दिलों में अपने चहेते गणपति बप्पा के लिये इस गहरे प्रेम के साथ, हम भगवान गणेश का स्वागत करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिये अपने घरों को खूबसूरत, अद्भुत और सौंदर्यपरक थीमों से सजायेंगे। कुछ मनमोहक इको-फ्रेंडली होममेड क्राॅफ्ट आइटम्स, फूल और साजो-सज्जा के सामान इस त्योहारों को एक पर्सनल टच देंगे। इसके साथ ही हमने वेदी के दोनों किनारों पर कुछ लाइट्स के साथ कलरफुल ट्रांसपैरेंट ड्रैपस लगाने के बारे में भी सोचा है। मैं गणेश जी को भोग लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मोदक भी बनाऊंगी और साथ ही उत्सव के पहले दिन अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के कुछ बच्चों को लंच पर भी आमंत्रित करूंगी। इस साल मैं नववाड़ी साड़ी पहन रही हूं और अपने बप्पा का स्वागत करने के लिये मैंने ढोल-ताशे की व्यवस्था भी की है। सारी तैयारियां बेमिसाल हैं और मेरा रोमांच भी अपने चरम पर है- गणपति बप्पा मोरया!‘‘ रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘हम हर साल यह फेस्टिवल मनाते हैं। मेरा परिवार पिछले कुछ सालों से गणपति की प्रतिमा घर लेकर आने की परंपरा को निभा रहा है। इस परंपरा की शुरूआत मेरी बहन ने की थी, जो हमेशा हमारे घर पर गणेश जी की मूर्ति लेकर आती थी। हम बेहद उत्साह और प्रेमपूर्वक इस जश्न को मनाते हैं, क्योंकि अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के साथ यह बिताते हैं। हम साल मैं इस दिन अपने काम से ब्रेक लेता हूं, ताकि गणेश जी के साथ इस पावन दिन का जश्न मना सकूं। इस साल की थीम फूलों पर आधारित है, क्योंकि मेरा मानना है कि फूल हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आते हैं। हमने सारे कटआउट्स खुद बनाये हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि बप्पा के स्वागत का सारा क्रिएटिव वर्क मेरी दोनों बेटियां कर रही हैं। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के लिये मेरी पत्नी ने गणेश जी को भोग लगाने वाले व्यंजनों की लिस्ट बना ली है। इस त्योहार को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और गणेश जी को अपने घर लेकर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।‘‘ 


अपने पसंदीदा कलाकारों को देखिये ‘दूसरी मां‘ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

असानन्दपुर,बराईचक, भागलपुर में यूनिवर्सिटी रोड स्थित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 असानन्दपुर,बराईचक, भागलपुर में यूनिवर्सिटी रोड स्थित


(My Chota School) के निर्देशक श्री हेलाल जी के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों ने अपनी कला यथा गीत, नाटक और नृत्य का प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद सभी अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा बच्चों की कला की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। जहाँ आज दिनांक 12.09.2023 को हमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया वहीं सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार ,स्वर्ण पदक,एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहां पर मिले स्नेह, प्रेम व सम्मान के लिए मैं स्कूल के निर्देशक हेलाल जी, स्कूल के सभी सदस्य एवं मौके पर मौजूद सभी लोगों का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। समाजसेवी-अकबर टाईगर खान

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव एवं .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

 आज दिनांक-12.09.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव एवं


प्रभावित व्यक्तियों के उपचार हेतु की जा रही कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सतत क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सफाई व्यवस्था हेतु की जा रही कार्रवाई के लगातार समीक्षा एवं सतत् पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित दिया गया है। डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय के अन्तर्गत सभी एम.ओ.आई.सी. को प्रखंड अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। नगर निकाय क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव का संचालन किया जा रहा है। उक्त अन्तर्गत आज नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नम्बर 42, 03, 29, 50, 34, 21, 17, 09, अलीगंज रोसन चक, विजय बाबू गली रोड, वार्ड नम्बर 08, 49, 48, 43, 05, 35, 19, 46, 51, 27, 38 इश्वर नगर वार्ड नम्बर 41, 30, भीखनपुर वार्ड नम्बर 45, 06 आदि में फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव किया गया। समीक्षा के क्रम में नाली की लगातार साफ-सफाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे के भारत स्काउट्स एवं गाइड स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

पूर्वी रेलवे के भारत स्काउट्स एवं गाइड स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया


कोलकाता, 12 सितंबर 2023

आज (12.9.2023) पूर्वी रेलवे के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में, पूर्वी रेलवे के भारत स्काउट्स और गाइड स्वयंसेवकों को श्रीमती द्वारा सम्मानित किया गया। 

जरीना फिरदौसी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, पूर्वी रेलवे। 

श्री मनीष जैन, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, श्रीमती। 

इस अवसर पर जे. पी. कुसुमाकर, सीपीओ (प्रशासन) और श्री कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वी रेलवे उपस्थित थे।

कुल मिलाकर, 01 से 12 अगस्त 2023 तक दक्षिण कोरिया में आयोजित 25वें विश्व स्काउट जंबूरी में भाग लेने वाले पूर्वी रेलवे के स्काउट्स और गाइड स्वयंसेवकों के 08 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 

साथ ही, इस अवसर पर आसनसोल, सेंट्रल यूनिट, चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, हावड़ा, लिलुआ, कांचरापाड़ा और सियालदह जिले के कुल 98 शावकों और बुलबुलों को चतुर्थ चरण और हीरक पंख पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जो शावकों और बुलबुलों के लिए राज्य स्तर पर सर्वोच्च है। 

पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवकों का यह सम्मान निश्चित रूप से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाएगा।

(कौसिक मित्र)

मुख्य जनता

Read More»

thumbnail

शहर में लगातार रफ्तार का कहर जारी, सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भागलपुर : शहर में लगातार रफ्तार का कहर जारी, सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल


भागलपुर। शहर में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक के द्वारा एक ठेला में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे ठेला ले जा रहा व्यक्ति घायल हो गया। वही मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा है।वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में कर लिया है और घटना के को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। लगातार शहर में तेज रफ्तार का कर देखने को मिल रहा है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आए दिन इस तरह की घटना सामने आती है जिसमें लोग कभी घायल होते हैं तो कभी लोगों की जा जा रही है लेकिन लोग संभालने का नाम नहीं ले रहे और लगातार तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना देखी जा रही है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर: कुख्यात अपराधी मंटू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भागलपुर: कुख्यात अपराधी मंटू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार


भागलपुर। जिले के कुख्यात टॉप टेन अपराधी मंटू यादव को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी के भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि भागलपुर पुलिस के टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मंटू यादव, पिता स्वर्गीय देवन यादव साकिन तिलकपुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।मंटू यादव का कई आपराधिक इतिहास भी रहा हैं। जिसमें हत्या के प्रयास 6 केस, अपहरण के मामले में दो केस, आर्म्स एक्ट के मामले में 4, रंगदारी और चोरी के मामले में 2-2 केस और मारपीट के मामले में एक केस दर्ज है। इस अपराधी का आपराधिक घटनाओ का लम्बा क्षेत्र है। जिसमें सुल्तानगंज, नवगछिया, खगरिया जिला तक के दियारा क्षेत्र में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया था। यह रंगदारी की घटना को अंजाम दिया करता था। मंटू यादव ने बलपूर्वक दियारा क्षेत्र के जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया करता था। आम जनों में इसका काफी भय व्याप्त था। जिस कारण से कोई भी आम लोग पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करना चाहता था। यह अपराधी 2015 के पूर्व हत्या के मामले में एक बार जेल जा चुका था। उसके बाद से यह लगभग 8 वर्षों से पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था।एसएसपी भागलपुर के द्वारा यहां तक बताया गया कि मंटू यादव किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा था। जिसमें इनके द्वारा हथियार ओर गोली की खरीद भी की गई थी। जिन लोगो से हथियार ओर गोली खरीदी गई है। उनलोगो को भो चिन्हित कर लिया गया है। उसके विरुद्ध भी क़ानूनी कार्यवाही करने की बात बताई गई है। लेकिन किन व्यक्ति की हत्या का साजिश अपराधी कर रहा था। उनके विषय में कोई जिक्र नहीं की गई। जिसमें एसएसपी भागलपुर के द्वारा डॉ गौरव कुमार पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में एक छापा दल का गठन किया गया था। कई थाना के पुलिस अधिकारी जिसमें बबरगंज थाना प्रभारी राज रतन कुमार, प्रियरंजन सुलतानगंज थाना प्रभारी, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार चौधरी, प्रियरंजन थाना अध्यक्ष अकबरनगर, प्रमोद शाह डीआईयू अन्य कई पुलिस पदाधिकारी का गठन कर कार्रवाई की गई थी। इसमें सम्मिलित सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरुस्कार से सम्मानित करने की भी बात बताई गई।

Read More»

thumbnail

भारतीय जनता पार्टी ने दिया बेटी बचाओ का नारा लेकिन उन्हीं की पार्टी के सांसद और विधायक से बेटियां हैं असुरक्षित ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर :भारतीय जनता पार्टी ने दिया बेटी बचाओ का नारा लेकिन उन्हीं की पार्टी के सांसद और विधायक से बेटियां हैं असुरक्षित


- रितु जायसवाल

भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल बिहार के सभी जिलों में जा जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रही हैं। इसी बाबत आज भागलपुर भी पहुंची और महिलाओं को एकजुट करने साथ ही अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए संबोधित किया वहीं उन्होंने आगामी 2024- 25 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति भी पार्टी की महिलाओं के साथ साझा की। उन्होंने कहा 2024 -25 इंडिया एलाइंस का है इसके लिए हम लोगों को मजबूत होना होगा।वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने का काम कर रही है छलावा करने का काम कर रही है उन्होंने जो बेटी बचाओ का नारा दिया था, उनके राज में महिला बिल्कुल असुरक्षित हैं, चाहे मणिपुर की घटना हो चाहे, दिल्ली की घटना हो ऐसी कई घटनाएं हैं. जहां बीजेपी के सांसद और विधायक मौन हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ₹450 की गैस सिलेंडर अच्छी नहीं लगी तो वह 1200 कर दिए और अब चुनाव आया तो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह 200 रुपया कम करके चुनाव जीतकर डबल मुनाफा करना चाहते हैं, यह कहीं से सही नहीं है। यह हम लोग कभी नहीं होने देंगे, जनता समझदार है, जनता 2024- 25 में भारतीय जनता पार्टी को जवाब देगी और इंडियन एयरलाइंस के साथ जनता रहेगी इंडियन एयरलाइंस ही जनता को भरपूर सहयोग करेगी और महंगाई से निजात दिलाएगी।

Read More»

thumbnail

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

आज दिनांक-12.09.2023. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग


, बिहार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में उल्लासपूर्ण वातावरण में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक-12 एवं 13 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर में कला संस्कृति के क्षेत्र में सदैव से उल्लेखनीय योगदान दिया है।दो दिनों तक आयोजित होनेे वाले युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने चयनित विद्या का प्रदर्शन करने का अवसर पर प्राप्त होगा। युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। युवा महोत्सव में कलाकारों द्वारा प्रदर्श एवं चक्षुष कला का प्रदर्शन किया जायेगा। आज आयोजित युवा महोत्सव के अवसर पर कलाकारों द्वारा शास्त्रीय वादन, गायन, वक्तृता, सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य, चित्र कला, मूर्ति कला, हस्तशिल्प, छाया चित्र का प्रदर्शन किया गया। युवा महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर सबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने आम नागरिकों को भी युवा महोत्सव के असवर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित नगर भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखने हेतु आमंत्रित किया। प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है। ज्ञात हो कि नगर भवन में 1000 व्यक्तियों कों बैठने हेतु उत्कृष्ट व्यवस्था है। युवा महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 I have got many stories of many Pediatric Heart Patients and their parents.

But today I'll tell you about Aayushi.

A sweet little girl was having some heart issues from the birth.

But the parents were not aware of it. They were treating her with general physician and medicines.

But a day came when things started getting bad to worse. She started with breathing issues and that's when they started taking her to specialist doctors.

She was advised to Wadia hospital . They reached here and after going through all the tests and examinations, she was asked to get hospitalized and  had to undergo a Heart surgery at the earliest.

But then comes the biggest problem of the parents, who were very poor and couldn't afford to pay for the surgery.

From somewhere they got my number and contacted me for the surgery and I can never say No to any child.

With the help of Sunil Pal, we raised funds . Rotary was one of the major donors. Soon the surgery took place and it was a successful one.

5 year old Aayush's sweet and naughty smile brought tears to our eyes. She is absolutely fine and very soon will join back school

The parents thanked all of us for the support.


Always ready to help for this noble cause

Rtn. Sneh Malhotra

Rtn Shilpa Goel

Sunil Pal





Read More»

thumbnail

गंगा में डूबने के क्रम में , जीवन जागृति सोसायटी के जल सुरक्षा मित्र ने बचाई जान ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गंगा में डूबने के क्रम में , जीवन जागृति सोसायटी के जल सुरक्षा मित्र ने बचाई जान 


**************

करीब 11:30 बजे दिन में बरारी पुल घाट में नहाने के क्रम में पैर फिसल कर तेज धारा में जाने पर के एक लड़की जिसका नाम रूपा कु थी डूबने लगी । वहां उपस्थित जीवन जागृति के जल दुर्घटना सहायता मित्र में से मुकेश एवं मनीष महलदार ने तेजी से जाकर डूब चुके लड़की को गोता लगा कर बचाया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि दोनों सज्जनों को रेड क्रॉस रोड स्थित कार्यालय में बुलाकर जल दुर्घटना सहायता मित्र प को 1000रुपए पारितोषिक के साथ चादर और बुके देकर सम्मनित किया और कहा कि मुकेश मल्लाह को दिन राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए नोमिनेशन करवाऊंगा जो अपने जान की बाजी लगाकर डूबते को बचाते हैं।बचाने के लिए संस्था के तरफ़ से धन्यवाद दिया l नाम पता पूछने पर पर उस लड़की ने अपना नाम रूपा कु घर गढ़ी झारखण्ड बताया साथ ही जो अपने चाची के साथ आयी थी l 

डॉ सिंह ने इसकी सूचना बरारी थाना में दिया और उसकी हालत कों देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल एम्बुलेंस के द्वारा भेज दिया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार एवम संबित कुमार उपस्थित थे 

:Dr Ajay Kumar Singh adhyaksh Jeevan Jagriti Society

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top