आज दिनांक-12.09.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव एवं
प्रभावित व्यक्तियों के उपचार हेतु की जा रही कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सतत क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सफाई व्यवस्था हेतु की जा रही कार्रवाई के लगातार समीक्षा एवं सतत् पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित दिया गया है। डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय के अन्तर्गत सभी एम.ओ.आई.सी. को प्रखंड अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। नगर निकाय क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव का संचालन किया जा रहा है। उक्त अन्तर्गत आज नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नम्बर 42, 03, 29, 50, 34, 21, 17, 09, अलीगंज रोसन चक, विजय बाबू गली रोड, वार्ड नम्बर 08, 49, 48, 43, 05, 35, 19, 46, 51, 27, 38 इश्वर नगर वार्ड नम्बर 41, 30, भीखनपुर वार्ड नम्बर 45, 06 आदि में फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव किया गया। समीक्षा के क्रम में नाली की लगातार साफ-सफाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।


0 comments: