पूर्वी रेलवे के भारत स्काउट्स एवं गाइड स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया
कोलकाता, 12 सितंबर 2023
आज (12.9.2023) पूर्वी रेलवे के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में, पूर्वी रेलवे के भारत स्काउट्स और गाइड स्वयंसेवकों को श्रीमती द्वारा सम्मानित किया गया।
जरीना फिरदौसी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, पूर्वी रेलवे।
श्री मनीष जैन, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, श्रीमती।
इस अवसर पर जे. पी. कुसुमाकर, सीपीओ (प्रशासन) और श्री कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वी रेलवे उपस्थित थे।
कुल मिलाकर, 01 से 12 अगस्त 2023 तक दक्षिण कोरिया में आयोजित 25वें विश्व स्काउट जंबूरी में भाग लेने वाले पूर्वी रेलवे के स्काउट्स और गाइड स्वयंसेवकों के 08 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
साथ ही, इस अवसर पर आसनसोल, सेंट्रल यूनिट, चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, हावड़ा, लिलुआ, कांचरापाड़ा और सियालदह जिले के कुल 98 शावकों और बुलबुलों को चतुर्थ चरण और हीरक पंख पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जो शावकों और बुलबुलों के लिए राज्य स्तर पर सर्वोच्च है।
पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवकों का यह सम्मान निश्चित रूप से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाएगा।
(कौसिक मित्र)
मुख्य जनता


0 comments: