गंगा में डूबने के क्रम में , जीवन जागृति सोसायटी के जल सुरक्षा मित्र ने बचाई जान
**************
करीब 11:30 बजे दिन में बरारी पुल घाट में नहाने के क्रम में पैर फिसल कर तेज धारा में जाने पर के एक लड़की जिसका नाम रूपा कु थी डूबने लगी । वहां उपस्थित जीवन जागृति के जल दुर्घटना सहायता मित्र में से मुकेश एवं मनीष महलदार ने तेजी से जाकर डूब चुके लड़की को गोता लगा कर बचाया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि दोनों सज्जनों को रेड क्रॉस रोड स्थित कार्यालय में बुलाकर जल दुर्घटना सहायता मित्र प को 1000रुपए पारितोषिक के साथ चादर और बुके देकर सम्मनित किया और कहा कि मुकेश मल्लाह को दिन राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए नोमिनेशन करवाऊंगा जो अपने जान की बाजी लगाकर डूबते को बचाते हैं।बचाने के लिए संस्था के तरफ़ से धन्यवाद दिया l नाम पता पूछने पर पर उस लड़की ने अपना नाम रूपा कु घर गढ़ी झारखण्ड बताया साथ ही जो अपने चाची के साथ आयी थी l
डॉ सिंह ने इसकी सूचना बरारी थाना में दिया और उसकी हालत कों देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल एम्बुलेंस के द्वारा भेज दिया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार एवम संबित कुमार उपस्थित थे
:Dr Ajay Kumar Singh adhyaksh Jeevan Jagriti Society


0 comments: