विभागीय ज्ञान विज्ञान मेला में स्थान प्राप्त किए भैया/बहनों का सम्मान समारोह
दिनांक 11 सितंबर 2022 दिन सोमवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी में गणित विज्ञान मेला बांका में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार, कक्षा चतुर्थ की बहन दिव्या रानी एवं आचार्य सुबोध ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का युग है। दिन प्रतिदिन विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं जिनका परिणाम चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर पहुंचना है। विज्ञान के क्षेत्र में नई-नई खोज करना उसे मॉडल रूप में प्रस्तुत करना समय की मांग हो गई है। विभाग स्तर पर सफलता प्राप्त किए हैं किंतु प्रांत एवं क्षेत्र स्तर पर भी सफलता प्राप्त करना है इसके लिए अपने विषय का निरंतर अभ्यास करना है। उन्होंने कहा आप दिन प्रतिदिन आगे बढ़े यही शुभकामना है। विभागीय गणित विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में 22 सितंबर को प्रांतीय विज्ञान मेला में भाग लेना है । इसमें वर्णिका आचार्या,रौनक ,आर्यन, प्रतिज्ञा जी ,दुर्केश कुमार, शगुन ,कृत राज हैं। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन दिव्यांश, आर्यन, आदित्य कुमार,और हर्षित है तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले में सौम्या कुमारी ,आयुषी कुमारी, देव कुमार, सौम्या कुमारी ,कुमार अक्षय, विक्की कुमार है। इन भैया बहन को विद्यालय में तैयारी कर यहां तक पहुंचने वाले विज्ञान की आचार्या अंजू रानी एवं गणित के आचार्य अभिजीत आचार्य जी को प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे ।
मीडिया प्रभारी ,
शशि भूषण मिश्र

























