भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमरुजमाँ अंसारी ने
किया पदभार ग्रहण, सम्राट चौधरी बोले – पूरे देश में लोकसभा की 400 सीटें जीतने में अल्पसंख्यक समाज की होगी महत्वपूर्ण भूमिका*
*शाहनवाज ने कहा – डर दिखाकर अल्पसंख्यक समाज को ठगने की विपक्ष की कोशिशें होगी नाकाम, अल्पसंख्यक समाज के दिल में हैं नरेंद्र मोदी*
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमरुजमाँ अंसारी ने सोमवार को प्रदभार ग्रहण कर लिया। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कमरुजमाँ अंसारी को पदभार ग्रहण कराया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में हुए पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमरुजमाँ अंसारी का अभिनंदन करने के साथ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने में अल्पसंख्यक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर अल्पसंख्यक समाज बढ़ चढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट करेगा और अल्पसंख्यक समाज के साथ साथ पूरे देश का कल्याण सुनिश्चित करेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज हर देशवासी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का मुरीद है और वो नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री देखना चाहता है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो दिन गए जब विपक्ष अल्पसंख्यक समाज को डर दिखाकर इस्तेमाल करता था। अल्पसंख्यक समाज अब अच्छी तरह जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में उनका कल्याण है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी तक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित हुआ है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष ने अल्पसंख्यक समाज को हमेशा ठगा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी दिल से फिक्र की है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की बढ़ती साख पर अल्पसंख्यक समाज भी फक्र महसूस करता है और देश की तरक्की के साथ अल्पसंख्यक समाज भी तेजी से तरक्की कर रहा है।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कमरुजमाँ अंसारी को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार का अल्पसंख्यक समाज बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ेगा और वो पार्टी द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन में पूरी तरह सफल रहेंगे।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी सहित सैकङों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 comments: