अपना बूथ जिताएंगे-फिर मोदी को लाएंगे-सुनील ओझा
भाजपा की लोकसभा प्रवास बैठक स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई.
बैठक में 2 जिले क्रमशः भागलपुर और नवगछिया भाजपा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी,विधायक,विधान पार्षद सहित लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक का उद्घाटन बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा सहित मंचासीन प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी,भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार,नवगछीया ज़िलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद,विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, विधायक पवन यादव, ललन पासवान,ई शैलेन्द्र,विधान परिषद डॉ एनके यादव,ज़िप अध्यक्ष टुनटुन साह ने संयुक्त रूप से डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया.
बैठक के स्वागत सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा एवं मंचासिन नेताओं का शौल ओढ़ाकर स्वागत किया।
वन्देमातरम का गान प्रीति शेखर के द्वारा किया गया।
बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुशील चौधरी ने अगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं करणीय कार्य की पूरी जानकारी दी।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता हमारे व्यवहार एवं कार्य से प्रभावित होता है.आप जैसा व्यवहार और कार्य करेंगे कार्यकर्ता वही सीखेंगे.कार्य करके दिखाइए वही आपसे नीचे के कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण होगा.उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा विकट रही है संघर्षमय रही है उसकी जितनी भी कल्पना की जाए काफी कठिन है.
उस यात्रा के बाद आज जो परिणाम आया है वह संघर्ष का प्रतिफल है जिसके लिए न जाने कितने कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खफा दिया तब जाकर हम यहां पंहुचे हैं.उन्होंने कहा कि बिहार में आज हम विपक्ष में हैं लेकिन हमारी अपेक्षा है कि अगामी 2024 एवं 2025 में लोकसभा के 40 का 40 सोटों पर विजय होगी वहीं विधानसभा के चुनाव में दो तिहाई बहुत से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम पर है जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की उम्मीद परा खड़ा उतरें।
मंच संचालन विजय कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन नवगाछीया अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने किया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला प्रभारी लक्की महतो, अभय वर्मन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,विधानसभा प्रभारी,विधानसभा संयोजक,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।