thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


दिनांक 07.08.2023 को दिवा गश्ती के क्रम में गुप्त सुचना मिली कि पासी टोला थाना ललमटिया जिला भागलपुर में एक व्यक्ति अवैध देशी कट्टा लेकर घुम रहा है।


सुचना के सत्यापन एंव कारवाई करते हुए अरविन्द यादव पे० स्व0उमेश यादव सा0 सरमसपुर कोढा थाना लोदीपुर जिला भागलपुर एक देशी लोहे का कट्टा एंव दो जिंदा गोली बरामद हुआ।


गिरफतारी


1. अरविन्द यादव पे0 स्व0उमेश यादव सा0 सरमसपुर कोढा थाना लोदीपुर जिला भागलपुर को गिरफतार किया गया।


छापामारी दल की विवरणी


1. पु०अ०नि० हरेन्द्र कुमार


2. पु०अ०नि० केशव चन्द्र


3. सि0/1315 सैफ अली, सि0 / 1729 विनेश कुमार एवं सि० / 1728 उपेन्द्र कुमार राय


अपराधिक इतिहास


01. लोदीपुर थाना कांड सं0 68/21 दिनांक 24.04.2021 धारा- 399/402 भा0द0वि० एंव 25 (1-b) a/26


/35 Arm's Act


02. बबरगंज थाना कांड सं0 102/21 दिनांक 24.04.2021 धारा- 394/307 भा०द०वि० एंव 27Arm's Act 03. मधुसुदनपुर थाना कांड सं0 191/ 21 दिनांक 22.03.2021 धारा- 392 भा0द0वि0


04. मधुसुदनपुर थाना कांड सं0 229 / 21 दिनांक 04.04.2021 धारा 307 भा0द0वि० एंव 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908


05. ललमटीया थाना कांड सं0 600 / 20 दिनांक-02.10.20 धारा 394 भा0द0वि०

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार।

मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत रहमानी चौक समीप भारत फाइनांस कम्पनी बैंक कर्मी और आईएफएल समस्ता फाइनांस बैंक कर्मी से लूट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की है।

SP, श्री शैशव यादव ने बताया की पिछले दिनों- 07-जुलाई और-10- जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का खुलासा किया गया है।

जिसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि-07- जुलाई को रहमानी चौक के समीप भारत फाईनेंस

कम्पनी के बैंक कर्मी से अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर-56-हजार-

889-रूपये लूट लिए गए थे।

वहीं सुपौल थाना क्षेत्र में दिनांक-10-जुलाई को बैरिया मंच से करीब- 200-मीटर पूरब में आईएफएल समस्ता फाइनांस बैंक कर्मी से अज्ञात बाइक सवार आरोपियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर -01-लाख-97-हजार -249 -रूपये लूट लिया गया था।

घटनाओ का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए-SP- श्री शैशव यादव ने-SDPO-श्री कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसके बाद गठित टीम द्वारा इस अपराध में संलिप्त तीन अपराधकर्मी वकील कुमार साह, आर्यन कुमार उर्फ कन्हैया और गुडु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके पास से 

लूटी हुई-09-हजार रुपए और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को।

संगठन की मजबूती को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने जिल - महासचिव पद पर पंकज कुमार उर्फ पंकज पांडेय, पिता - श्री बासुकीनाथ पांडेय, न्यू पांडेय मार्केट, पोस्ट - कहलगांव, थाना - कहलगांव, मोबाइल नंबर 8809933444, को राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने नई उम्मीद के साथ प्रमाण पत्र दिए।

पंकज कुमार उर्फ पंकज पांडेय जी को जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान, वरिष्ठ राजद नेता श्री बासुकीनाथ यादव,नगर अध्यक्ष कहलगांव संजीव कुमार उर्फ लालू यादव, नंदकिशोर यादव, डब्लू जी, शेखर यादव,नदीम परवाज,कमल किशोर साह एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति में बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा पंचायत समिति सदस्य अनियमितता का आरोप लगाते हुए बाहर आ गये......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति में बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा पंचायत समिति सदस्य अनियमितता का आरोप लगाते हुए बाहर आ गये.


दिनहाटा पश्चिम बंगाल: उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के जरिए चुनाव जीता और बहुमत हासिल किया, इसलिए वे बोर्ड गठन समारोह में मौजूद नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत समिति सदस्य होने के नाते उन्हें शपथ लेनी होती है और फिर शपथ लेकर वर्कआउट के बाद बाहर आते हैं. तृणमूल की शिकायत है कि बीजेपी को आम लोग नहीं चाहते, इसलिए इस साल ज्यादातर पंचायत समिति चुनावों में उन्हें हार मिली है. आम जनता ने आशीर्वाद के रूप में जीत हासिल की।आज दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 का अधिकारिक गठन हो गया है और बोर्ड गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस वर्ष के पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में तृणमूल के तापती रॉय और उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कहा कि आम लोग दीदी और ममता बनर्जी के विकास को देखकर उन्हें वोट देते हैं। बीजेपी मिर्थ से पूछकर आरोप लगा रही है।

गौरतलब है कि दिनहाटा एक नंबर पंचायत समिति के दिनहाटा और सीताई विधानसभा की 16 ग्राम पंचायत सीटों में से 33 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस बोर्ड बना रही है और 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसके अलावा, इस दिन बोर्ड का गठन पूरा होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थकों ने खुशी मनाई।

Read More»

thumbnail

भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर राष्ट्र सेवा दल और युसूफ मेहर अली सेंटर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


आज 8 अगस्त 2023 को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर राष्ट्र सेवा दल और युसूफ मेहर अली सेंटर


की ओर से कला केंद्र में "आजादी आंदोलन के मूल्य " पर चर्चा आयोजित हुई. विषय प्रवेश कराते हुए उदय ने कहा कि 8 अगस्त को ही 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की घोषणा की गईं थी और 9 अगस्त को पूरे देश में " करो या मरो " के संकल्प के साथ महात्मा गांधी के नेतृत्व सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू हुआ था. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारत छोड़ो आंदोलन जिसे ' 42 आंदोलन और अगस्त क्रांति के नाम से भी पुकारते हैं का अहम योगदान रहा है. भारत छोड़ो /क्विट इंडिया का नारा महान समाजवादी और मुंबई (बम्बई ) पूर्व मेयर युसूफ मेहर अली ने दिया था. लम्बे संघर्षों का परिणाम आजादी है और आजादी आंदोलन का मूल्य हमारे संविधान में निहित है. आज जो हम इतराते हैं, फास्ट ग्रोइंग एकोनॉमी या और जो भी दम्भ भरते हैं अगर आजादी नहीं मिली होती,आजादी का संघर्ष नहीं हुआ होता तो यह संभव नहीं था. यही कारण है कि जिनके लिये आजादी 2014 में मिली वे भी आजादी का अमृत महोत्स्व मनाते हैं.

राहुल ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल उपनिवेशवाद, अंग्रेजी शासन से मुक्ति नहीं थी. आजादी की लड़ाई पलासी का युद्ध - 1757 से जो शुरू हुआ उसमें कई तरह के विचार भावनाएं मूल्य और अपेक्षाएं जुड़ती चली गईं. अनिरुद्ध ने अपनी बात में कहा कि यह बात सही है कि महात्मा गांधी जब आजादी की लड़ाई में शामिल हुए तब स्वतंत्रता आंदोलन का स्वरूप राष्ट्रीय और राष्ट्रवादी हुआ. हिंदू मुसलमान, सिक्ख, आदिवासी, दलित, पिछड़े, महिलाएं, हिंदी भाषी गैर हिंदी भाषी, उत्तर दक्षिण नार्थ ईस्ट सभी आजादी की लड़ाई में शामिल हुए तब इसे राष्ट्रीय आंदोलन कहा जाने लगा. जब सभी तबके स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े तभी आजादी संभव हुआ. जैसे जैसे पूरा राष्ट्र आजादी आंदोलन में शामिल होता गया वैसे वैसे कुछ प्रतिबद्धतायें भी बनती गईं.

उज्ज्वल कुमार घोष ने कहा लोकतंत्र आजादी आंदोलन का सबसे बड़ा मूल्य है. सभी व्यक्ति और समुदाय की बराबरी और सम्मान का हमने स्वतंत्रता आंदोलन के दरम्यान वादा किया. धर्मों,रीति रीवाजों, मान्यताओं और अभिव्यक्ति की आजादी भी आजादी के मूल्य हैं. इन्हीं मूल्यों की रक्षा के लिये संघीय ढांचा का प्रावधान किया गया और संविधान में 5 वीं और 6 ठी अनुसूची के साथ कई राज्यों विशेष दर्जा दिया गया. विविधता की रक्षा के लिये ही अध्यक्षीय प्रणाली के बजाय संसदीय प्रणाली और बहुदलीय व्यवस्था अपनाई गई. समाजवाद / समतावाद और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा भी हमारे आजादी आंदोलन के ही मूल्य हैं. विज्ञानोभिमुखता भि हमारे आजादी आंदोलन के ही मूल्य हैं.

आजादी आंदोलन जब चरम पर था तो इस बात का जरूर मतभेद था कि संघर्ष कैसे हो पर मूल्यों पर कोई मतभेद नहीं था. आजादी आंदोलन के मूल्य महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, अशफाक उल्लाह,जवाहर लाल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार पटेल, डॉ लोहिया, जेपी और युसूफ मेहर अली आदि के अरमान हैं, जिसे संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी के चेयरपर्सन डॉ अम्बेडकर ने संविधान में पिरोया.

आज जो संविधान, आजादी आंदोलन, आजादी आंदोलन के मूल्य और आजादी आंदोलन के नायकों पर हमले कर रहे हैं वे राष्ट्रवाद पर हमला कर रहे हैं, राष्ट्रद्रोही हैं. कार्यक्रम में अनिरुद्ध, उदय, उज्जवल घोष, राहुल,मंजीत कुमार, अरविन्द सिंह, मनोज कुमार, अमित देव, कौशल्या, संगीता, पूजा, जितेंद्र, रामचरित्र, अरविन्द, जय नारायण, अरुण, मिथिलेश आनंद, स्मिता कुमारी आदि शामित थी।

Read More»

thumbnail

उत्तर पूर्व रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन रेलवे में यार्ड ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 08.08.23

उत्तर पूर्व रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन

रेलवे में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य में बढ़ी हुई दक्षता और कार्यक्षमता के लिए रेल यार्डों का पुनर्गठन और अनुकूलन शामिल है। 

इसमें ट्रैक पुनर्संरेखण, उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम की स्थापना, संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए स्वचालन को लागू करने वाले बुनियादी ढांचे को उन्नत करना शामिल है। 

इस तरह के सुधार से रेलगाड़ियों की बेहतर आवाजाही होती है, संदेह कम होता है और समग्र रेल नेटवर्क प्रदर्शन में सुधार होता है। 

तदनुसार, गोरखपुर कैंट के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य। 

गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन का यार्ड रिमॉडलिंग और कमीशनिंग। 

पूर्वोत्तर रेलवे पर कुसम्ही स्टेशनों को 07.08.2023 से 30.08.2023 तक चलाने की योजना बनाई गई है। 

परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं:

रद्दीकरण:

09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (यात्रा 11.08.2023, 18.08.2023 और 25.08.2023 को शुरू) और भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस स्पेशल (यात्रा 14.08.2023, 21.08.2023 और 28.08.2023 को शुरू)

मोड़:

15097 भागलपुर - जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस (यात्रा 10.08.2023, 17.08.2023 और 24.08.2023 को शुरू होगी) को डायवर्ट किया जाएगा

Read More»

thumbnail

मुजाहिद पुर थाना के अंतर्गत विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को मुजाहिद पुर थाना के अंतर्गत विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक


आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सहायक कमांडर श्री अभिषेक कुमार ने की जबकि संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने की बैठक में मौजूद मोजाहिदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी श्री मनमोहन सिंह श्री जियाउद्दीन एवं जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम के साथ तकी अहमद जावेद विषहरी पूजा के संरक्षक भगवान यादव उपाध्यक्ष श्यामल मिश्रा श्री संजय हरि, चंदन शाह ,मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद बदरुद्दीन, मोहम्मद मेहताब ,मोहम्मद आफताब ,अनवर खान ,श्री सूरज, श्री मुकेश के अलावा काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे बैठक के बाद सभी लोगों ने कमांडर द्वारा फ्लैग मार्च निकाला मुजाहिदपुर, हुसैनपुर ,जरलाही गुरहट्टा चौक बौसी रोड होते हुए थाना मुजाहिद पुर में समाप्त किया गया इस मौके पर सभी लोगों ने शांति सद्भाव को बनाने के लिए अपना अपना विचार रखा और आने वाले विषहरी पूजा में सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में मजबूती के साथ मौजूद रहेंगे।

Read More»

thumbnail

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर०सी०डी० पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर०सी०डी० पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन


पटना, 08 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर०सी०डी० पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री इसी पथ से होकर अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा पहुँचे और कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। 

इसके पश्चात् अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा में स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर पिता कविराज स्व० रामलखन सिंह जी, माता स्व० परमेश्वरी देवी जी एवं धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनांक - 08 - 08 -2023

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर (बिहार ),08 अगस्त 23 *मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर हुए प्रतियोगिता भाषण का पुरुस्कार सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के हाथों पुरुस्कार वितरण करने के संबंध में,


अरहम ट्रस्ट कि ओर से 31 जुलाई 2023 को भागलपुर बिहार में बिहार के लोक प्रिये मुख्यमंत्री जनाब नितीश कुमार साहब के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया था, कार्यक्रम में अच्छा भाषण देने वाले स्टूडेंट को फर्स्ट, सेकंड,थर्ड का पुरुस्कार वितरण किया जायेगा,अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का पुरुस्कार लोक प्रिय लोकसभा सांसद माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्न सिंह जी के हाथों से वितरण करने का आग्रह रिज़वान खान ने किया है,श्री राजीव रंजन जी के हाथों से माननीय नितीश कुमार जी के जीवन पर हुए भाषण प्रतियोगिता में स्टूडेंट को पुरुस्कार मिलने पर बच्चें बच्चियों में बहुत ख़ुशी होंगी, पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के आयोजन की तिथि एवं स्थान के समय मिलने पर जल्द घोषित की जायेगी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर।आज दिनांक 25.07.2023 को आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी के अंतर्गत हुरलुंग गांव में आकुस महिला ग्रामीण समिति का बैठक महिला ग्रामीण अध्यक्ष माइनगरि नंदनी महतो पुनरिआर के अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में आकुस जिला पूर्वी सिंहभूम समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिबासि दिवस कार्यक्रम करने पर अपनी जिम्मेदारी लेते हुए। अपने ग्राम क्षेत्र में आकुस केन्द्रीय सह- सचिव माइनगर रामबिलास महतो जी के आवासीय मीटिंग हाल में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इससे पूर्व 8 अगस्त 2023 को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी सहमति बना। बैठक को जिला सचिव प्रकाश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 8 अगस्त 2023 को जौन नंबर-1,बिरसानगर संडे मार्केट स्थित निबारन महतो जी के आवासीय हॉल में शहीद निर्मल दा की 36वीं शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर में कम से कम 101 यूनिट एवं ज्यादा से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह करने का प्रयास करना है और विश्व आदिबासि दिवस 9 अगस्त 2023 को बड़ा धूमधाम से किया जाएगा आप सबों के निर्णय से कार्यक्रम में और ज्यादा रूपरेखा तैयार करने में हम सबों को ज्यादा ऊर्जा मिलेगा। बैठक में जिला सचिव प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष नमिता महतो, माइनगरि नंदनी महतो, अंजना महतो,माइनगर फुदेन महतो, उदित महतो,शिल्पा महतो, आरती महतो, गुरुवारी महतो, गीता रानी महतो, ममता बाला महतो आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर। आज दिनांक 08 अगस्त 2023 को झाड़खंड अलग राज्य के निर्णायक योद्धा वीर शहीद निर्मल महतो के 36वें शहादत दिवस पर आदिबासि कुड़मि समाज, पू० सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा बिरसानगर संडे मार्केट के पास आकुस झाड़खंड प्रदेश सचिव श्रीमान निवारण महतो जी के आवासीय हॉल में श्रद्धांजलि सभा सह "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें निर्मल सेवा दल जमशेदपुर और गाजुड़ समाजसेवी संस्था जमशेदपुर ने भी सहयोग दिया। 


मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के शहादत के परिणामस्वरूप झाड़खंड अलग राज्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, मगर 23 साल बाद भी उनके सपनों का झाड़खंडियों का झाड़खंड राज्य बनना अब भी अधूरा ही है। आज महादान जीवनदान "रक्तदान" के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से आकुस पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुधांशु महतो, जिला सचिव प्रकाश महतो, ऩगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो, नेपाल महतो, रंजीत महतो, संजय महतो, उज्जवल महतो, नमिता महतो,फुलचांद महतो,किरतन महतो,दिपक महतो, अरिजीत सरकार, डॉ पुजा, टेक्नीशियन रेसभी श्रीवास्तव,मोहन मंडल, अनिल कुमार,देवनाथ सिंह, भास्कर कुंडु, दीपक मित्रा, उत्तम गोराई,बिजन,किसोर, शंभू दास, किसोर महतो, मुकेश महतो,पद्मोलोचन महतो आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले - 2023 एवं 'टूगेदर वी आर्ट' का किया उद्घाटन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले - 2023 एवं 'टूगेदर वी आर्ट' का किया उद्घाटन


पटना, 07 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले -2023 एवं 'टूगेदर वी आर्ट' का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार संग्रहालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को नव - पौध एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। बिहार संग्रहालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका, बुकलेट एवं न्यूज लेटर का भी मुख्यमंत्री ने विमोचन किया।


कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने म्यूजियम शॉप में वुड क्राफ्ट, टिकुली पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, बंबू क्राफ्ट, सिक्की क्राफ्ट, जूट क्राफ्ट, भागलपुरी सिल्क सहित अन्य विभिन्न कलाकृतियों से संबंधित लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अस्थायी प्रदर्शनी एवं टूगेदर वी आर्ट में विभिन्न देशों के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की गयी कलाकृतियों का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलाकारों ने मुख्यमंत्री को पेंटिंग भेंटकर उनका अभिनंदन किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। आज ही दिन 7 अगस्त 2015 को इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बिहार म्यूजियम का शुभारंभ किया गया था। बिहार म्यूजियम का निर्माण कार्य जुलाई 2013 में शुरू हुआ था, जिसके एक हिस्से में ओरिएंटेशन गैलरी, चिल्ड्रेन गैलरी, थियेटर आदि का लोकार्पण 7 अगस्त 2015 को किया गया। शेष निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका उद्घाटन बापू के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2017 को किया गया। इस तरह पूरे तौर पर इसका उद्घाटन वर्ष 2017 में किया गया। इसके बाद यह तय किया गया कि प्रतिवर्ष 7 अगस्त को बिहार संग्रहालय का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा हमलोगों ने यह भी तय किया कि हर साल बापू की जयंती के अवसर पर लोगों को निःशुल्क बिहार म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग बिहार म्यूजियम में प्रदर्शित कलाकृतियों को देखें और अपने इतिहास को जानें बिहार संग्रहालय में प्रथम म्यूजियम बिनाले का आयोजन वर्ष 2021 में शुरू किया गया और यह तय किया गया कि प्रत्येक दो साल पर म्यूजियम बिनाले का आयोजन किया जाएगा। आज म्यूजियम बिनाले का दूसरी बार यहाँ आयोजन हो रहा है। अब दो साल बाद वर्ष 2025 में यहाँ म्यूजियम बिनाले का आयोजन किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में दुनिया के अनेक देशों के म्यूजियम विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। जी-20 के बीस देशों के अलावा अन्य 9 देशों से प्रतिनिधिगण यहां आये हुए हैं। मैं उन सभी लोगों का स्वागत करता हूं। मैं छात्र जीवन में और बचपन में भी पटना म्यूजियम को देखने जाता था। सरकार में आने के बाद वर्ष 2009 में हमने पटना संग्रहालय जाकर एक-एक चीज को देखा और 5 करोड़ रूपये खर्च कर पटना म्यूजियम के 

विस्तार के बारे में निर्णय लिया गया लेकिन बाद में विस्तृत रूप से चर्चा में यह बात सामने आई कि वहां इतनी ज्यादा चीजें उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसके बाद पटना में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बिहार म्यूजियम बनाने का फैसला लिया गया और उसके लिये इस जगह का चयन किया गया। पहले इस स्थल पर पांच सरकारी भवन हुआ करते थे। शुरुआती दौर में कुछ लोग इसके खिलाफ बोलते थे लेकिन जब बिहार म्यूजियम बनकर तैयार हो गया तब किसी ने इसका विरोध नहीं किया। इसका नामकरण हमने बिहार म्यूजियम किया। चार साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बिहार म्यूजियम बनकर तैयार हो गया। कनाडा की कंपनी लार्ड कल्चरल रिसोर्सेज के इंजीनियरों ने बिहार म्यूजियम का डिजाइन तैयार किया है। विश्व प्रसिद्ध जापान की मॉकी एंड एसोसिएट्स ने इसका निर्माण किया है। देश में कहीं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऐसा म्यूजियम नहीं है। पटना म्यूजियम 100 साल पुराना है और वह एक पौराणिक स्थल है, जहाँ खुदाई का काम भी किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के आने से लोग पुरानी बातों को बहुत जल्द भूलने लगे हैं। आज कल लोग नई तकनीक पर ही पूरी तरह से निर्भर हो गये हैं, यह ठीक नही है। हम लगातार कहते रहते हैं कि महत्वपूर्ण चीजों को कागज पर जरुर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि नई तकनीक पर अगर पूरी तरह से निर्भरता होगी तो एक दिन ऐसा आएगा कि सब कुछ खत्म हो जायेगा, इसमें 100 साल भी नहीं लगेगा। आने वाली पीढ़ी के लिए सब कुछ सुरक्षित रहना चाहिए। पुरानी चीजों को याद रखने के लिए हमने बिहार म्यूजियम का निर्माण कराया है। पटना म्यूजियम का भी विस्तार कर रहे हैं। हमें पटना म्यूजियम का भी ख्याल रखना है। पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को आपस में अंडरग्राउंड आर्ट गैलरी के रूप में जोड़ने का काम जल्द शुरु होने वाला है। तेजी से इस काम को पूरा करना है। इसको लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण होगा। देश में इतना लंबा अंडरग्राउंड सब-वे नहीं है। पहले इसके निर्माण पर करीब 350 करोड़ रूपये खर्च का अनुमान लगाया गया था, अगर 500 करोड़ रुपये भी खर्च होगा तो भी इसका निर्माण कराया जायेगा। अंडरग्राउंड रास्ता का निर्माण होने से बिहार म्यूजियम आने वाले लोग पटना म्यूजियम को भी देख सकेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार दुनिया का सबसे पौराणिक स्थल है। आज कल हर जगह यह देखने को मिल रहा है कि हिंदी के शब्दों को अंग्रेजी में लिखा जा रहा है, यह उचित नहीं है। हिंदी के साथ अंग्रेजी शब्दों का भी इस्तेमाल करें ताकि अधिक से अधिक लोग चीजों को समझ सकें। बिहार म्यूजियम के मेटेनेंस का हमने पहले निर्देश दिया था। अब काफी अच्छे से इसका मेटेनेंस हो रहा है। दूसरे राज्यों एवं देशों से बिहार म्यूजियम आने वाले लोगों से उनका अनुभव जरूर जानें और उसे यहाँ प्रदर्शित करें। इससे बिहार म्यूजियम को लेकर उनके विचार सामने आयेंगे। बिहार म्यूजियम आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष रूप से ख्याल रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। मेंटेनेस का काम निरंतर एवं बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। आप सभी लोगों के हित में काम करें, हम यही चाहते हैं। नई पीढ़ी के लोगों को पुरानी बातों से अवगत कराते रहें ।


कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय एवं बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार, पर्यटन सचिव श्री अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधिगण, कलाकारगण, संग्रहालय विशेषज्ञ, कला विशेषज्ञ, कला प्रेमी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


बिहार संग्रहालय स्थापना दिवस कार्यक्रम के पश्चात् के पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। पत्रकारों द्वारा श्री राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने से संबंधित पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राहुल गांधी की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद फिर से बहाल हो गई है। ये बहुत खुशी की बात है। इस तरह की उनके साथ जो घटना घटी, सबको खराब लगी थी। जब फैसला उनके पक्ष में आ गया है तो सबको खुशी है । हमलोगों के द्वारा उनके लिए बधाई है। ये बहुत अच्छा हुआ है।


विपक्षी एकजुटता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देश भर की अनेक पार्टियां एकजुट होकर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी और इसकी शुरुआत पटना से हो चुकी है । इसके बाद अब मुंबई में बैठक होने वाली है। हम सब मिलकर इस पर आगे चर्चा करेंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



आज पीस सेंटर परिधि की बैठक कला केंद्र में हुई. बैठक में लोगों ने भागलपुर में अमन शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द करने की अपील. सभी भागलपुर पुलिस और प्रशासन को इस बात का धन्यवाद दिया कि उन्होंने मुहर्रम के मौके पर सौहार्द बिगाड़ने के साजिश को नाकाम कर दिया. परबत्ती कि आम जनता को भी धन्यवाद दिया कि वे अफवाहवादियों के चक्कर में नहीं फंसे. सभी ने बिषहरी पूजा में पुलिस से सतर्कता बरतने का आग्रह किया. उत्तेजक और भड़काऊ गाने नहीं बजे इसकी पूरी निगरानी की जाय. सभी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आने वाले 2024 के चुनाव के लिये सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की पूरी कोशिस की जायेगी. गोबेल्स के अनुयायी अफवाह और फरेब के मास्टर हैं. सांप्रदायिक तनाव और टंटे से वोट का ध्रुवीकरण आसान तरीका है लेकिन खतरनाक है. सांप्रदायिक माहौल से ही एक सिपाही का दिमाग इतना विषाक्त हो जाता है कि वह ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर देता है. जब भी दंगा फसाद होता है तो उसका दुष्प्रभाव सभी समुदाय पर पड़ता है. बैठक में उदय, गौतम कुमार, जावेद खान , सुभाष कुमार, देवव्रत मौलिक,मनोज कुमार आदि ने अपने विचार रखे ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top