दिनांक - 08 - 08 -2023
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर (बिहार ),08 अगस्त 23 *मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर हुए प्रतियोगिता भाषण का पुरुस्कार सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के हाथों पुरुस्कार वितरण करने के संबंध में,
अरहम ट्रस्ट कि ओर से 31 जुलाई 2023 को भागलपुर बिहार में बिहार के लोक प्रिये मुख्यमंत्री जनाब नितीश कुमार साहब के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया था, कार्यक्रम में अच्छा भाषण देने वाले स्टूडेंट को फर्स्ट, सेकंड,थर्ड का पुरुस्कार वितरण किया जायेगा,अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का पुरुस्कार लोक प्रिय लोकसभा सांसद माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्न सिंह जी के हाथों से वितरण करने का आग्रह रिज़वान खान ने किया है,श्री राजीव रंजन जी के हाथों से माननीय नितीश कुमार जी के जीवन पर हुए भाषण प्रतियोगिता में स्टूडेंट को पुरुस्कार मिलने पर बच्चें बच्चियों में बहुत ख़ुशी होंगी, पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के आयोजन की तिथि एवं स्थान के समय मिलने पर जल्द घोषित की जायेगी
।


0 comments: