जोहाइर।आज दिनांक 25.07.2023 को आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी के अंतर्गत हुरलुंग गांव में आकुस महिला ग्रामीण समिति का बैठक महिला ग्रामीण अध्यक्ष माइनगरि नंदनी महतो पुनरिआर के अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में आकुस जिला पूर्वी सिंहभूम समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिबासि दिवस कार्यक्रम करने पर अपनी जिम्मेदारी लेते हुए। अपने ग्राम क्षेत्र में आकुस केन्द्रीय सह- सचिव माइनगर रामबिलास महतो जी के आवासीय मीटिंग हाल में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इससे पूर्व 8 अगस्त 2023 को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी सहमति बना। बैठक को जिला सचिव प्रकाश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 8 अगस्त 2023 को जौन नंबर-1,बिरसानगर संडे मार्केट स्थित निबारन महतो जी के आवासीय हॉल में शहीद निर्मल दा की 36वीं शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर में कम से कम 101 यूनिट एवं ज्यादा से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह करने का प्रयास करना है और विश्व आदिबासि दिवस 9 अगस्त 2023 को बड़ा धूमधाम से किया जाएगा आप सबों के निर्णय से कार्यक्रम में और ज्यादा रूपरेखा तैयार करने में हम सबों को ज्यादा ऊर्जा मिलेगा। बैठक में जिला सचिव प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष नमिता महतो, माइनगरि नंदनी महतो, अंजना महतो,माइनगर फुदेन महतो, उदित महतो,शिल्पा महतो, आरती महतो, गुरुवारी महतो, गीता रानी महतो, ममता बाला महतो आदि मौजूद थे।


0 comments: