जोहाइर। आज दिनांक 08 अगस्त 2023 को झाड़खंड अलग राज्य के निर्णायक योद्धा वीर शहीद निर्मल महतो के 36वें शहादत दिवस पर आदिबासि कुड़मि समाज, पू० सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा बिरसानगर संडे मार्केट के पास आकुस झाड़खंड प्रदेश सचिव श्रीमान निवारण महतो जी के आवासीय हॉल में श्रद्धांजलि सभा सह "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें निर्मल सेवा दल जमशेदपुर और गाजुड़ समाजसेवी संस्था जमशेदपुर ने भी सहयोग दिया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के शहादत के परिणामस्वरूप झाड़खंड अलग राज्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, मगर 23 साल बाद भी उनके सपनों का झाड़खंडियों का झाड़खंड राज्य बनना अब भी अधूरा ही है। आज महादान जीवनदान "रक्तदान" के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आकुस पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुधांशु महतो, जिला सचिव प्रकाश महतो, ऩगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो, नेपाल महतो, रंजीत महतो, संजय महतो, उज्जवल महतो, नमिता महतो,फुलचांद महतो,किरतन महतो,दिपक महतो, अरिजीत सरकार, डॉ पुजा, टेक्नीशियन रेसभी श्रीवास्तव,मोहन मंडल, अनिल कुमार,देवनाथ सिंह, भास्कर कुंडु, दीपक मित्रा, उत्तम गोराई,बिजन,किसोर, शंभू दास, किसोर महतो, मुकेश महतो,पद्मोलोचन महतो आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


0 comments: