thumbnail

गो सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्यः विशल्य सागर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गो सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्यः विशल्य सागर


भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


 जैन धर्म के पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज रविवार को कोतवाली स्थित गोशाला पहुंचें। वहां आर्शीवचन के दौरान विशल्य सागर ने कहा कि गो संरक्षण एवं संवर्धन राष्ट्र के विकास के हित में है। गो सेवा के उदाहरण ग्रंथों में मिलते हैं। गो सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गाय प्रेम, वात्सल्य की मूर्ति है। गोशाला में गाय और बच्चे अलग-अलग शेड में रहते हैं। बच्चों का माता से मिलन होता है तो, सभी बच्चे सैकड़ों की संख्या में गायों के बीच अपनी मां को पहचान कर दूध पीते हैं। जीवन बैर नहीं वैराग्य बढ़ाने के लिए है। धर्मात्मा बनना है तो, धर्मात्माओं के निकट रहना चाहिए। किसी को हराना नहीं है प्रेम से सबको साथ लेकर चलना है। गुरु की सीख हमें भटकने नहीं देती। गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि मुनिराज विशल्य का मार्गदर्शन हमें जीवन में आगे बड़ने की प्रेरणा देता है। गो स्पर्श एक सुखद अनुभूति देता है, और रोगों को दूर करने में लाभ मिलता है। वहीं, विशल्य सागर ने गोशाला का भ्रमण भी किया और यहां की व्यवस्था, स्वछता की उन्होंने सराहना की। इस अवसर पर राम गोपाल पोद्दार, बिहारी लाल चौधरी ने मुनिराज को शास्त्र प्रदान किया। मौके पर गोशाला मंत्री सुनील जैन, रोहित, किशन, राजेश बंका, यत्न कीर्ति, ब्रह्मचारिणी अलका दीदी, ब्रह्मचारिणी भारती दीदी, पदम् पाटनी, जय कुमार काला, सुमंत पाटनी, अशोक पाटनी, संजय गंगवाल, नरेश खेतान आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

देबी बाबू धर्मशाला में मना हरियाली तीज उत्सव मेले में देर शाम तक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देबी बाबू धर्मशाला में मना हरियाली तीज उत्सव 

मेले में देर शाम तक


महिलाओं ने की खरीदारी

-धनबाद, कोलकाता, देवघर की महिला ने ज्वेलरी, साड़ी, सलवार सूट, चप्पल, बैग के लगाए गए स्टॉल

भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

 जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से देवी बाबू धर्मयाला में रविवार को हरियाली तीज उत्सव, मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन सम्मेलन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर एवं समाज की महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में लगे स्टॉल पर महिलाओं और युवतियों ने पौशाक आदि खरीदारी की। ज्वेलरी की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ लगी रही। कार्यक्रम संयोजक सानू सुल्तानिया, बुलबुल खेमका ने बताया कि संस्था की महिला समिति सदस्यों ने निःस्वार्थ भाव से सामाजिक उत्थान के लिए जो महिला अपने हुनर से घरों में कपड़े या उपहार बनती है। वैसी महिलाओं की खोज कर स्टॉल देकर प्रदर्शनी में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया। संस्था के महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अपना हुनर दिखाने के लिए शहर एवं शहर से बाहर से भी महिलाएं यहां स्टॉल लगाने आती है। कार्यक्रम के निदेशक मदन अग्रवाल ने बताया कि मेले में धनबाद, कोलकाता, देवघर एवं टाटा से भी महिला आकर ज्वेलरी, साड़ी, सलवार सूट, चप्पल, बैग, भगवान जी की पोशाक, राखी, बच्चों के गेम, खाने के व्यंजन के स्टॉल लगाया गया। समिति के सभी सदस्यों ने सभी आगंतुकों एवं स्टॉल लगाने वाली महिलाओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सम्मेलन के प्रवक्ता विनय कुमार डोकानिया, आशीष बाजोरिया ने बताया कि बच्चों एवं महिलाओं ने इस प्रदर्शनी में खूब आनंद उठाया एवं सभी के बीच में फ्री लकी ड्रॉ का कार्यक्रम कर 10 विजेताओं को गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई दिनों से प्रभा कोठीवाल, सुचिता अग्रवाल, सुनीता सराफ,ज्योति खेतान, सारिका जैन, खुशबू डोकानिया, नीतू झुनझुनवाला, नीलम सिंघानिया, रश्मि, राखी झुनझुनवाला, रोहिणी भिवानीवाला के अलावा पूर्व अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला, नरेश खेमका सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

सत्ता की राजनीति के कारण ही देश में सांप्रदायिक हिंसा कराई जाती : उदय ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सत्ता की राजनीति के कारण ही देश में सांप्रदायिक हिंसा कराई जाती : उदय


- कला केन्द्र में विश्व हिरोशिमा दिवस पर गोष्ठी आयोजित

भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

कला केंद्र भागलपुर में पीस सेंटर परिधि की ओर से रविवार को हिरोशिमा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी “मणिपुर हिंसा के निहितार्थ“ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदय ने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध या किसी देश के अंदर के सांप्रदायिक या नस्लीय हिंसा सत्ता की राजनीति के कारण ही कराई जाती है। जिसमें हिंसा में सत्ता की भागीदार नहीं होती वह दो दिनों के अंदर रोकी जा सकती है। मृदुला सिंह“न्याय दिलाने के नाम पर,उग आते हैं कुकुरमुत्ते..बराबरी के नाम पर रोज लूटी जाती बहन बेटियों की आबरू“ कविता सुनाई। पिंकी मिश्रा ने भरी सभा में कब तक औरत दांव पर लगाई जाएगी कविता सुनायी। इस अवसर पर शायर जावेद अख्तर ने अपनी नज्म “ जीवन की साँसो पर अपने मिट्टी का अहसान है, हमको अपनी जान से प्यारा अपना हिंदुस्तान है सुनाया। हबीब मुर्शिद खां ने कहा कि मणिपुर की घटना देश के लिए बहुत ही दुःखद है। लक्ष्मी सिंह ने अपनी कविता द्वारा नारी सम्मान की बात की। एकराम हुसैन शाद ने अपनी रचना जल रहा है तो जले मुल्क किसे क्या मतलब, हिंसा के मूल सत्ता को बताया और एकजुटता की बात की। इस अवसर पर डॉ जयंत जलद, कोमल कुमारी, यास्मीन बानो, लक्ष्मी सिंह, सार्थक भरत, सैयद असर, चंद्रशेखर मिश्र, जावेद अख्तर, बाकिर हुसैन, मनोज कुमार, अनिरुद्ध, पिंकी मिश्रा, मृदुला सिंह, कृषिका गुप्ता, रेखा रमन सिंह, पूनम श्रीवास्तव, शारदा श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी बातें रखी।

इधर, सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत की ओर से लालूचक नाथनगर में हिरोशिमा दिवस के अवसर पर गोष्ठी “मानवता के लिए शांति “का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा की वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत शांति है। आज पूरा विश्व अशांत है। साम्राज्यवादी विचार पूरे विश्व को विध्वंश को ओर ले जा रहा है। धर्म, जाति, लिंग, भाषा,क्षेत्र,नश्ल,आदि की संकीर्ण विचार के कारण हम आपस में ही लड़ रहे हैं । वर्तमान समय में जीता जागता उदाहरण मणिपुर की घटना है और यह विद्वेष धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। इस संकीर्णता से उपर उठकर प्रेममूलक, समतामूलक समाज निर्माण की तरफ जाना ही एकमात्र विकल्प है। गोष्ठी में पल्लवी कुमारी द्वारा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना रचित कविता “यह देश कागज पर बना नक्सा नहीं“ का पाठ किया। इसके अलावा अन्य युवा युवतियों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस शहर पर स्वीटी प्रिया, कोमल, विजय कुमार,अरविंद,सुनील कुमार मंडल,ज्योति कुमारी,नव्या ज्योति,जूली,शिवानी, सन्नी कुमार,राहुल,कार्तिक मंडल, विपिन, प्रभाष कुमार, सीताराम मंडल, नीतीश, लख्खी मंडल आदि शामिल थे।

Read More»

thumbnail

दिलीप बने वीआईपी गोराडीह प्रखंड के अध्यक्ष ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिलीप बने वीआईपी गोराडीह प्रखंड के अध्यक्ष  


भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

वीआईपी चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गोराडीह प्रखंड में हरी नगर हरना मिडिल स्कूल के प्रांगण में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें दिलीप कुमार महतो को गोराडीह का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को वीआईपी के द्वारा किए जा रहे कार्येां की जानकारी देते हुए संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दसें पर भी लोगों अवगत कराया गया। इस मौके पर वीआईपी के रूपेश कुमार निषाद, विनय सिंह, कामदेव प्रसाद सिंह, लाल केश्वर प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार महलदार, रामप्रवेश सिंह निषाद, दशरथ सिंह निषाद, महेंद्र महलदार, शैलेंद्र कुमार निषाद सहित अन्य कई बीआईपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Read More»

thumbnail

परबत्ती की घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने मांग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 परबत्ती की घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने मांग 


भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

 सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने रविवार को एमएम कॉलेज में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के संयोजक वर्दी खान ने की। बैठक में मुहर्रम अखाड़े को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और पिछले दिनों परबत्ती में हुई घटना की निंदा की गयी। साथ ही सदस्यों ने जिला प्रशासन से दोषी को सजा व निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की। डिप्टी मेयर प्रो. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि यहां हर वर्ग के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वो मिलजुल कर पर्व-त्योहार में सहयोग करते हैं। मौके पर महबूब आलम, तकी अहमद जावेद, भोला खान, मो. जाबिर अंसारी, जुम्मन अंसारी ,निजात अंसारी ,अकबर टाइगर, मो. केयाम मोहम्मद सज्जाद सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मां आनंदी संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान

भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

 महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए मां आनंदी संस्था की ओर से कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं कौशल विकास जागरूकता अभियान चलाया गया। सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण के संबंध में मां आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।


Read More»

thumbnail

भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जिट द्वार के पास लगेज स्केनर मशीन खराब ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जिट द्वार के पास लगेज स्केनर मशीन खराब



भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगी लगेज स्केनर मशीन लगभग 1 महीने से खराब पड़ी हुई है जबकि इंफेक्शन करने रेलवे के जनरल मैनेजर भी आए थे और कई बार मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे भी यह मशीन को चेक किए हैं जैसा कि मालूम पड़ा है कि लगेज स्कैनर मशीन 3500000 रुपए की लागत की है जोकि यह मशीन एसी में रहने लायक है लेकिन बाहर में लगे रहने के कारण धूल मिट्टी यह सब जाने के कारण मशीन नित्य प्रतिदिन खराब हो जाती है अभी करीबन 1 महीने से यह मशीन खराब पड़ी हुई है। लगेज स्केनर मशीन के इंजीनियर एक कतरा अनुसार यह मशीन एसी में रहनी चाहिए एसी में नहीं रहने के कारण यह मशीन नित्य प्रतिदिन खराब पड़ी रहती है। इंजीनियर के कथन आंसर इस मशीन में धूल कनीय सब नहीं जाना चाहिए।

Read More»

thumbnail

भागलपुर के 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर के 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर



भागलपुर रेलवे स्टेशन 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर बनी हुई है और रहने वाले आरपीएफ जवानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आरपीएफ जवानों को खाने के लिए खाना आरपीएफ बैरक में मेष जो है उसमें खाना सही नहीं मिलता है। और करीबन डेढ़ सौ आरपीएफ जवान उस बैरक में रहते हैं लेकिन डेढ़ सौ आरपीएफ जवानों के आराम की भी सुविधा नहीं है जिसमें डेढ़ सौ आरपीएफ के जवान हैं और उनके आराम के लिए अस्सी ही सिर्फ बेड है। आरपीएफ जवान एक बेड पर दो तीन जवान एडजस्ट हो करके आराम करते हैं। आरपीएफ बैरक की जर्जर स्थिति है छत की प्लास्टर अपने आप गिरता हुआ नजर आता है कभी भी हादसा हो सकता है। पानी के दिन में तो छत से जैसे लगता है कि बाहर बादल है लेकिन वर्षा आरपीएफ बैरक में ही हो रही है। आरपीएफ बैरक पर किसी भी रेलवे पदाधिकारी का ध्यान नहीं पता कि हमारे जवान कैसे रहते हैं कैसे सोते हैं कैसे खाते हैं।

Read More»

thumbnail

बढ़ते अपराध के बीच डीआईजी ने किया बांका में अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बढ़ते अपराध के बीच डीआईजी ने किया बांका में अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर . पुलिस को चुस्त दुरुस्त रखने और पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए विभाग लगातार कोशिश करती है. इसी क्रम में भागलपुर प्रमंडल के डीआईजी ने शनिवार को बांका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण किया. डीआईजी विवेकानंद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के निरीक्षण बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम रखने के लिए की. उन्होंने समीक्षा बैठक भी की.।निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्यप्रकाश, एसडीपीओ बिपिन बिहारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध राव, वकील यादव, बांका थानाध्यक्ष शंभु नाथ यादव सहित पुलिस पदाधिकारियों मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में डीआईजी विवेकानंद ने अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिंग व्यवस्था को सख्त बनाने, अपराधियों की धरपकड़, अनुसंधान, सूचना तंत्र को मजबूत, अवैध कारोबारियों, बैंकों एवं चौक चौराहे पर संदिग्ध लोगों की गतिविधियाों पर नजर रखने की सलाह दी. वहीं पुलिस अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Read More»

thumbnail

जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची वन्दे भारत ट्रेन तो सेल्फी लेकर और सीटी बजाकर हुआ स्वागत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची वन्दे भारत ट्रेन तो सेल्फी लेकर और सीटी बजाकर हुआ स्वागत



शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

रांची। संथाल परगना का द्वार कहे जाने वाले जसीडीह स्टेशन को अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन की सौगात वंदे भारत ट्रेन के रूप में मिलने जा रही है। वन्दे भारत ट्रेन का आज सफल ट्रायल भी किया गया। पटना से हावड़ा के लिए आज वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल परिचालन किया गया। ट्रेन का संचालन शुरू होने से कोलकाता और पटना की दूरी महज 3 घंटे की रहेगी। लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत हो सकेगी।वंदे भारत ट्रेन सुबह 8:00 बजे पटना से रवाना होकर मोकामा लखीसराय और 10:58 पर जसीडीह पहुंची, जिसके बाद जसीडीह से आसनसोल और फिर 2:30 बजे वंदे भारत ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर रवि शेखर ने बताया कि जसीडीह स्टेशन अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ने जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से इसकी शुरुआत की जाएगी।


उन्होंने बताया आज सफलतापूर्वक वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। वंदे भारत ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पर पहुंचने के दौरान इस ऐतिहासिक पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। कोई ट्रेन की फोटो ले रहा था तो कोई ट्रेन के साथ अपनी सेल्फी लेकर क्षण को यादगार बनाने की कोशिश में जुटा था।


वंदे भारत ट्रेन के पहुंचने के पूर्व ही तमाम तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी। इस एतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए लोग सेल्फी लेने की होड़ में दिखे। वंदे भारत ट्रेन को पहुंचने के बाद किसी भी तरह की रुकावट न हो, इसके लिए सारे इंतजाम पहले से ही दुरुस्त थे, वही वंदे भारत ट्रेन को जसीडीह स्टेशन में देखने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।साथी यात्रियों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सौगात पटना और हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए होगी। जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन का देश के विभिन्न स्टेशनों से परिचालन शुरू हो गया है वहीं जसीडीह से भी परिचालन शुरू होने के बाद यहां के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। महज़ ढाई से 3 घंटे में जसीडीह से पटना या कोलकाता भी पहुंच पाएंगे, आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच है जिसमें एक इंजन 5 जनरल बोगी के साथ दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार मौजूद है।

Read More»

thumbnail

माननीय डीआरएम/एलजी एसपीएल।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


माननीय डीआरएम/एलजी एसपीएल। 


अन्य अधिकारियों और डीएससी/आरपीएफ/एमएलडीटी के साथ एसजीजी स्टेशन पहुंचे। 

लगभग 17:03 बजे पीएफ नंबर-3 पर। 

पीएफ नं.-01 सुल्तानगंज स्टेशन के तीर्थयात्री/भक्त शेड में आयोजित होने वाले अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के कार्यक्रम की व्यवस्था का निरीक्षण हेतु।

Read More»

thumbnail

असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी अभिलंब करे प्रशासन:-अर्जित चौबे ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनांक:-05/08/2023

भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी अभिलंब करे प्रशासन:-अर्जित चौबे



भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार पर लाठीचार्ज के विरोध में निकाला मार्च


तुस्टीकरण करना बंद करे जिला प्रशासन:-अर्जित चौबे


भागलपुर के पूर्व प्रत्याशी श्री अर्जित शाश्वत चौबे के संयोजन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संतोष साह के नेतृत्व में विगत दिनों परबत्ती मां बुढ़िया काली स्थान में उपद्रवियों के द्वारा हुए तोड़ - फोड़ के विरोध में शनिवार को घंटा घर चौक से विशाल शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च आयोजित की गई ।मार्च घण्टाघर से आयुक्त कार्यालय तक निकाली गयी। जिसके उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपी गयी।प्रतिरोध मार्च में भागलपुर के तमाम सामाजिक एवं गैर सामाजिक संगठनों ने मिलकर भाग लिया एवं सामूहिक प्रतिकार किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने कहा कि जब तक असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।आने वाले दिनों में भाजपा पूरे भागलपुर जिला में आंदोलन करेगी।


अर्जित चौबे ने कहा कि चच्चा भतीजा के तुष्टिकरण नीति से आज बिहार बर्बाद हो रहा है। इन्हें बिहार की चिन्ता नहीं, बल्कि वोट बैंक की चिंता है। चच्चा भतीजे की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त कर दिया है। 

भागलपुर में शांतिपूर्ण अनशन कारी एवं पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा सरकार हर सवाल के जवाब पर लाठी भांज रही है। जब विनाश आता है तो बुद्धि विपरीत हो जाती है। यही हाल चच्चा भतीजे की सरकार की हो गई है। लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। कवरेज करने वाले पत्रकारों को भी पीटा गया। यह तालिबानी सोच बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता करारा जवाब देगी।

प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे, जिला अध्यक्ष संतोष शाह ,टुनटुन शाह,अनूप लाल साह, रामनाथ पासवान, सज्जन अवस्थी, नरेश यादव, स्वेता सिंह, अनामिका ठाकुर, शशि मोदी,पंकज सिंह, शरद वाजपेई, रूबी दास, इंदु भूषण झा, सुरेंद्र पाठक, सज्जन साह, घनश्याम पाल, अरुण भगत, पूनम भगत, खोखा साह,आशीष पांडेय, जिया गोस्वामी, बिनोद सिंह, निरंजन सिंह,पंकज सिंह, मुन्ना सिंह, दिनेश मंडल, संजय हरी, रंजित सिन्हा, अभिषेक पिंटू,करन ,कुश, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जेवर चमकाने का झांसा देकर सोने की बाली लेकर फरार चोर को ग्रामीणों ने दबोचा, जमकर हुई धुनाई

भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर बिहार : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर में महिला का जेवर चमकाने का झांसा देकर एक जोड़ी सोने की बाली लेकर भाग रहे दो चोर को लोगों ने पीछा कर दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों ठग की जमकर धुनाई की और नाथनगर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद पीड़िता सीमा देवी ने नाथनगर थाना में पकड़ाए दोनो चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पीड़िता महिला सीमा देवी ने बताया कि उसके घर माधोपुर में एक बाइक पर सवार दो युवक सोने चांदी की जेवर सफाई करने की बात कह कर आया और जब एक जोड़ी सोने की बाली जिसका कीमत करीब तीस से पैंतीस हजार रुपया था। जैसे ही सफाई करने के लिए दिया तो उसने एक पैकेट में पाउडर भर कर दिया और कहा कुछ देर बाद निकाल लेना उसके बाद दोनो बाइक पर सवार होकर भागने लगे।इस दौरान जैसे ही पैकेट खोल कर महिला ने देखा तो उसमें सोने की बाली नहीं थी, जिसके बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़ाए गए चोर की पहचान नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी निवासी विजय साह और भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक निवासी रजीव कुमार साह के रूप के हुई है। वहीं मामले को लेकर नाथनगर थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि पीड़िता के बयान पर लिखित शिकायत दर्ज कर सोने की कान की बाली को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। बता दे की बीते 25 मार्च को भागलपुर के आदमपुर चौक के समीप नकली सोना दिखाकर ठगी करने मामले में दो आरोपियों को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top