thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक-01.08.2023. 

  आज दिनांक-01.08.2023. को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपूर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को एस.एफ.सी. गोदाम के नियमित निरीक्षण का निदेश दिया गया है। निदेश दिया गया की निरीक्षण क्रम में माप तोल मशीन की गहन जॉच की जाय एवं गड़बड़ी परिलक्षित होने पर तत्क्षण यथोचित कार्रवाई की जाए।समीक्षा क्रम में जन वितरण प्रणाली दुकानों के नियमित रूप से निरीक्षण हेतु निदेशित किया गया है।प्रति माह स-समय उठाव एवं नियमानुसार वितरण कार्य सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस एवं प्रभावशाली उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया है।किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में आपूर्ति विभाग संबंधी न्यायिक वादों की अद्यतन निष्पादन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम में सभी संबंधित को एक सप्ताह के भीतर लंबित न्यायिक वादों के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में सुलतानगंज, शाहकुण्ड, सबौर, सन्हौला, रंगराचौक, पीरपैंती, नवगछिया, नाथनगर, नारायणपुर, खरीक, जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव, इस्माईलपुर, गोपालपुर, बिहपुर में आधार सिडिंग कार्य अपेक्षाकृत धीमा पाया गया है। तदनुसार उक्त सभी प्रखंडों को आधार सिडिंग कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया।समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया की जिलांतर्गत PDS डीलर्स पीओएस मशीन से संबंधित त्रुटियों का निवारण जिला समन्वयक के सहयोग से एक सप्ताह कराना सुनिश्चित करेंगे,जिला समन्वयक बैटरी खराब होने की दशा में संबंधित कंपनी से वार्तालाप करते हुए इसके निवारण हेतु ठोस कारवाई करेंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक-01.08.2023. 

  आज दिनांक-01.08.2023. को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीक प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों से संबंधित आश्रित परिवार को अनुग्रह अनुदान संबंधि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक आश्रित परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। समेकित रूप से कुल 59 आश्रित परिवारों को अनुग्रह अनुदान संबंधि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है। जिससे संबंधित विवरणी निम्नवत् हैः- 

क्र0 प्रखंड/अंचल का नाम अनुग्रह अनुदान प्राप्त आश्रित परिवारों की संख्या 

01 सन्हौला 07

02 कहलगांव 20

03 गोपालपुर 08

04 खरीक 05

05 नवगछिया 03

06 जगदीशपुर 04

07 नारायणपुर 01

08 पीरपैंती 04

09 रंगरा चौक 01

10 सबौर 01

11 सुलतानगंज 04

12 इस्माईलपुर 01

            कुल - 59

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता,प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा,सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक-01.08.2023. 

  आज दिनांक-01.08.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जाति आधारित गणना संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा क्रम में माननीय उच्च न्यायालय के निदेशों के आलोक में सभी प्रगणको को शेष निर्धारित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जाति आधारित गणना संबंधी कार्यों के सतत् पर्यवेक्षण एवं नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी भी जाति आधारित गणना संबंधी कार्यों का सतत् पर्यवेक्षण करेंगे एवं यथाशीघ्र शेष बचे कार्यों को पूर्ण कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगे। बैठक में दिये गये निदेशों के आलोक में कल दिनांक- 02.08.2023 को सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर जाति आधारित गणना कार्यों की समीक्षा एवं यथासंभव औचक रूप से भौतिक सत्यापन का भी कार्य करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनहाटा अनुमंडल के गीतलदाहा में विश्व मानव तस्करी दिवस मनाया गया.

पश्चिम बंगाल: गीतालदह पुलिस चौकी के प्रभारी श्री राजेंदु तमांग बीएसएफ के सहायक कमांडेंट अनीसुर रहमान इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानव तस्करी दिवस पर उपस्थित थे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सबीना यास्मीन माया रानी बर्मन और सीडब्ल्यू सदस्य आयशा बेगम तारा अख्तर बानू रामकृष्ण बर्मन। एनजीओ के सदस्य मैनुल हक, लिटन हक, लुत्फर रहमान, रवि राम बर्मन और श्री हजर अली। कार्यक्रम का संचालन गीतालदह विकास समिति द्वारा किया गया तथा मानव सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा समर्थित किया गया। गीतालदह विकास समिति के सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में मानव तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ, सीडब्ल्यूसी, पुलिस और एनजीओ को मिलकर काम करना चाहिए. खासकर सीमा पार इलाके में. बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि हम सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर हम मानव तस्करी को रोकने के लिए अधिकतम सहयोग प्रदान करेंगे। और इस संबंध में आम लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया गया है, ताकि मानव तस्करी को रोका जा सके।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंपानगर मंडल की बैठक में प्रभारी मनोनीत कर शक्ति केन्द्रों को मजबूत बनाने पर दिया जोर।


भारतीय जनता पार्टी चम्पानगर मंडल की बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्पित मन से चुनाव जीता जाता है।

इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का समय मांगा।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। इसमें कार्यकर्ताओं को मन लगातार कार्य करना है साथ ही शक्ति केन्द्रों को भी मजबूत बनाना है।शक्ति केंद्र और बूथों को मजबूत करना है। 


मंडल प्रभारी राजकिशोर गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल भारत के लिए बेमिसाल रहे जिसमें देश में विकास कार्य हुए तो वही पूरे विश्व में भारत का सम्मान भी बढ़ा है।


निवर्तमान अध्यक्ष रोहित पांडेय जी ने कहा की भाजपा की सरकार वादे नहीं काम करती है जिसके कारण जनता का आशीर्वाद हमेशा भाजपा को मिलता रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में करें कोई भी व्यक्ति भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं से ना छूटे।


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर,विजय कुशवाहा,स्वेता सुमन ने भी कार्यकर्ता क़ो समस्त शक्ति केंद्रों की आगामी रूप रेखा तय करें तथा शक्ति केंद्रों का सुदृढ़ीकरण करना जारी रखें।


इस अवसर पर योगेश पांडेय,अंकित भगत,हेमंत कुमार,प्राणिक वाजपेयी,कुमार श्रवण,दीपक शर्मा,अजय साह,रंजीत गुप्ता,भरत लाल,लालू कुमार,नीरज चौधरी, अनुपलाल साह, आशीष अवस्थी, प्रमोद गुप्ता, सुधीर साह मुख्य रूप


से उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 माननीय मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार जी

बिहार सरकार 

नाबालिग बच्ची राधा कुमारी उम्र 16 वर्ष की एक आँख सदैव के लिए खो देने के सम्बन्ध में -

कल नवगछिया पुलिस जिला के कानून व्यवस्था के अन्तर्गत तजिया का जुलूस निकाला गया था,

स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का बारूद से बने बम या पराका और डी जे का प्रयोग नहीं होगी,

ऐसा करनेवाले पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगी।

कल नवगछिया पुलिस जिला में तजिया जुलुस के दौरान उपद्रवियों ने तजिया जुलुस को देखने आई लड़कियों के उपर शक्तिशाली बम पटका,

जिससे राधा कुमारी जिसकी उम्र 16 वर्ष है,उसकी एक आँख में बारूद का कण चला गया और उसकी आँखों के अंधेरा छा गया और आँख से खुन गिरने लगा,

उपरोक्त बातें राधा कुमारी ने अभी मायागंज अस्पताल के आँख विभाग में ईलाज कराने के लिए भर्ती अस्पताल के बेड पर भाजपा के शिष्टमंडल के समझ कही है,

उसका विडियो भी संलग्न है,

महोदय नवगछिया के डी एस पी जी फोन पर बात करने के बाद मालूम हुआ कि अभी तक इस संज्ञेय अपराध का एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है,

जुलुस के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन और ड्यूटी में मजिस्ट्रेट को इस लड़की के फर्द बयान पर तुरंत केस दर्ज करना चाहिए था,

जो आपका सुशासन जो कुशासन में बदल चुका है,

अभी तक एफ आई आर नहीं हुआ है,

भाजपा नवगछिया संगठन जिला और भागलपुर जिला की ओर से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी (आपसे) मांग करती है कि दोषी असमाजिक तत्वों के उपर उपलब्ध विडियो और स्थायी निवासी घर या दुकान में लगे कैमरों की जांच कर सख्त से सख्त सजा जान से मारने का दफ़ा लगाया जाऐ,

अवैध बारूद वाली बम विस्फोट के लिए धारा लगे,

राधा कुमारी जो अपंग हो चुकी है,

उसके भविष्य को देखते हुए दस लाख का आर्थिक सरकारी सहयोग किया जाऐ,

जिससे किसी आँख के बैंक से उसके आँख की रोशनी बापस आ सके,

आँख का प्रत्यारोपण किया जा सके।

भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं घटे इसलिए दोषी व्यक्ति एवम् स्थानीय पुलिस प्रशासन को निलम्बित कर माननीय उच्च न्यायालय के निगरानी में जांच समिति बनाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए बिहार सरकार पहल करें।

यह शिष्टमंडल राष्ट्रीय परिषद सदस्य( भागलपुर लोकसभा) भाजपा और जिला प्रभारी नवगछिया संगठन जिला के अभय वर्म्मन के नेतृत्व में आज अस्पताल में मिला,

इस शिष्टमंडल में पूर्व सासंद एवं गोपालपुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे माननीय अनिल यादव जी,तिलकामांझी मंडल के अध्यक्ष प्रतीक आनंद जी एवं महामंत्री शंशाक घोष जी थे।

हमलोगों ने पीड़ित राधा कुमारी और उसके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके साथ हुऐ अमानवीय व्यवहार ,एक आँख की रोशनी समाप्त होने पर ,उचित ईलाज,सरकारी आर्थिक मदद एवम् दोषी व्यक्तियों को सजा दिलवाने एवम् प्रशासनिकव्यवस्था में चुक को उजागर करने का आश्वासन भी दिया।

उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला प्रवक्ता


इंदु भूषण झा ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


 दिनांक 30 जुलाई 2023 को गंगा धाम मंदरोजा के सभा प्रांगण में विख्यात रामायणी रघुनंदन ठाकुर द्वारा रामचरितमानस को माध्यम में रखकर शिवचरित्र का विस्तृत कथा सुनाया गया| इस कार्यक्रम की व्यवस्था वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त एवं वैद्य श्रीमती लीला गुप्त ने की |कथा आरंभ के पूर्व भजन गायक तारा कांत ठाकुर द्वारा गणेश वंदना उपरांत "नंद को बालक सांवरिया", "पवनसुत राखो लाज हमारो", शिव हो उतरब पार कौन विधि ना" आदि भगवान कृष्ण प्रभु हनुमान जी भगवान शिव आदि का भजन सुनाया |तबले पर संगत ठाकुर अमन कुमार रघुवंशी कर रहे थे|

        प्रवचन के दौरान रामायण रघुनंदन ठाकुर ने कहा कि राम कथा कलयुग रूपी सर्प के लिए मोर मोरनी की भांति व्यवहार रखने वाले हैं| राम कथा श्रवण से मानव विवेक युक्त होकर विवेकी बन जाते हैं |सत्संग महिमा को बखानते हुए उन्होंने कहा कि लौकिक साधन हमें सुख दे सकते हैं किंतु आनंद नहीं सच्चे आनंद की प्राप्ति सत्संग से ही होती है |

मौके पर श्रीमती उर्मिलक्षमी, डॉक्टर दिलबहार राय डॉक्टर सुभाष चंद्र, पाठक ,सुबोध मंडल ,डॉक्टर जयंत जलद ,अपराजिता ठाकुर, रश्मि सिन्हा, शिव कुमार स्नेही, लक्ष्मी देवी, जय कुमार ,आयुष कुमार, मंदाकिनी देवी ,डॉक्टर कृष्णा सिंह ,अजीत कुमार सिंह पूनम श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव ,उषा देवी, प्रभास कुमार गुप्ता ,सोहन मंडल ,रंजन कुमार ठाकुर, आशुतोष राज, रेनू जायसवाल डाक्टर रतनलाल मिश्र, शारदा श्रीवास्तव ,उमाशंकर गुप्ता ,सहित कई धार्मिक जनों की उपस्थिति थी|

       कार्यक्रम का अंत "ओम जय शिव ओंकारा "नामक भजन से आरती द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम संचालन मदन कुमार ठाकुर द्वारा किया गया इस मौके पर अंत में योगी सीताराम गुरु जी के निरदेशन में विभिन्न आशनो का प्रदर्शन किया गया|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अभी-अभी सिया का आलम जुलूस शाहजंगी मेला मैदान के तरफ पहुंचने वाला है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


भागलपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने बुढ़िया काली मंदिर पर किया पथराव, एक्शन मोड में पुलिस

एसएसपी आनंद कुमार खुद घटनास्थल पर पहुँचकर मोहल्लेवासियों को समझा-बुझाकर किया शांत !


भ्रामक पोस्ट न करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की भागलपुर पुलिस ने की अपील


विश्वविद्यालय थाना, तातारपुर थाना और ललमटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।


चौक-चौराहें पर ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


भागलपुर: भागलपुर में रविवार की तड़के सुबह विश्वविधालय ओपी अन्तर्गत परबत्ती मुहल्ले में उपद्रवियों द्वारा प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर में पथराव किया गया. जिससे मुहल्ले में सुबह से ही काफी तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है। मामले को लेकर बताया जा रहा है की, मुर्गियाचक मोहल्ले से मोहर्रम जुलूस निकाला गया था, जो परबत्ती से होकर गुजरा और प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर पहुंचते ही उपद्रवियों ने मंदिर परिसर के भीतर पथराव किया और तलवारबाजी भी की। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. हालांकि तब तक मोहर्रम जुलूस ि चुका था। मोहल्लेवासी और स्थनीय लोग बता रहें मामले की जानकारी मिलने के बाद भागलपुर एसएसपीआनंद कुमार भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मोह Q पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, लेकिन सुबह से ही मोहल्ले में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया. विश्वविद्यालय, ललमटिया और ततारपुर थाने की पुलिस मौके पर है कैम्प कर रही है।वहीं काली मंदिर के अध्यक्ष कामेश्वर यादव के द्वारा


पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं। सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे.. फिलहाल मौहल्ले वासियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कामेश्वर यादव काली पूजा समिति के भी सदस्य हैं और विसर्जन सोभा यात्रा में सबसे अगले पायदान पर रहते है। आपको बता दे कि मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है परबत्ती की प्राचीन बुढ़िया काली की काफी मान्यता है । और राज्य भर से श्रद्धालू यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं और चढ़ावा भेजते भी हैं।वहीं इस मामले पर भागलपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया है कि- रविवार की तड़के सुबह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबती मुहल्ले में धार्मिक स्थल पर कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंकने की सूचना मिली । इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस संबंधित स्थल पर कैंप कर रही है। कुछ लोगों के द्वारा इस संबंध में भ्रामक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसपर पुलिस सतत निगरानी कर रही है । भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भागलपुर पुलिस आप सभी से अपील करती है कि किसी भी तरह के भ्रामक / अफवाह पोस्ट से बचें एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 काजीचक जरा पट्टी की पहली अखाड़ा 10:05 पर शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं अखाड़े के खलीफा को माला पहनाकर अभिनंदन किया शांति समिति के लोगों ने


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भागलपुर जिला शतरंज संघ को मिली पूर्ण मान्यता* *

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर ( बिहार)*डॉ अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा अजय कुमार मिश्रा को सचिव नियुक्त किया गया* 

कई वर्षों के उपरान्त नव गठित भागलपुर जिला शतरंज संघ को अखिल बिहार शतरंज संघ ने मान्यता प्रदान किया।विगत कुछ माह में लगातार क्रियाशील हो कर शतरंज की विभिन्न स्तर पर खेल अयोजित करने के वजह से अखिल बिहार शतरंज संघ से पूर्ण मान्यता मिल गई। इस आशय का पत्र राज्य शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह को प्रेषित किया। दिनांक 23.07.2023 को पटना में हुई राज्य शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना, सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य ने भागलपुर जिला शतरंज संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संघ की मान्यता के प्रस्ताव को निर्विरोध पारित किया। उक्त बैठक में भागलपुर संघ के उपाध्यक्ष श्री विश्वबंधु उपाध्याय सहित एवं संयुक्त सचिव श्री अंकित कुमार मिश्रा ने शिरकत की थी। विदित हो कि भागलपुर में शतरंज की गतिविधियों की निष्क्रियता को देखते हुए बिहार राज्य शतरंज संघ ने भागलपुर की मान्यता रद्द कर दी थी। इस अवसर पर संघ की बैठक आयोजित कर पूर्ण सदस्यता मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इसका जश्न मनाया। इस मौके पर संघ के संरक्षक श्री राजीव कांत मिश्रा एवम शंकर दयाल मिश्रा भी मौजूद रहे.डॉ राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि इसे स्कूल के बच्चों के बीच ले जाना होगा और सिर्फ़ प्राईवेट ही नहीं वल्कि सरकारी स्कूलों में इस खेल को बढ़ावा देना होगा । धन्यवाद ज्ञापन का पत्र भी राज्य शतरंज संघ को प्रेषित किया। भागलपुर जिला शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जो अधोलिखित है --

अध्यक्ष - डा. अजय कुमार सिंह 

उपाध्यक्ष - श्री विश्वबंधु उपाध्याय, श्री अमित कुमार झा, श्रीमती पिंकी बनर्जी, श्रीमती पल्लवी 

सचिव - श्री अजय कुमार मिश्रा 

संयुक्त सचिव - श्री अंकित कुमार मिश्रा, श्री शुभम कुमार, श्री आनंद शेखर, श्री सुयश श्रीवास्तव

कोषाध्यक्ष - श्री कुणाल कुमार राय 

सहकोषाध्यक्ष - श्री निगम मिश्रा 

कार्यकारिणी सदस्य - श्री पीयूष कुमार झा, श्री हेमंत मिश्रा, श्री आशीष मिश्रा, श्री सुमन सौरभ, श्री मिथुन चक्रवर्ती, डा. शुभम कुमार तथा मृत्युंजय कुमार 

इस आशय की जानकारी संघ के सचिव श्री अजय कुमार मिश्रा


ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पीडब्ल्यूडी प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (भारत सरकार) को दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा* 

  रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता *---------------------------------* 

दिव्यांग भाई बहनों को स्वावलंबी बनाने हेतु सरकार कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दें


 दिव्यांग जन अधिनियम को जमीनी रूप से लागू की जाए 



केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (भारत सरकार) रामदास आठवले से मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ के प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह ने दिव्यांग भाई-बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार , कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण , लघु उद्योग लगाने हेतु सस्ते दर पर लोन , दिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा । मौके पर मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ के सचिव रामप्रीत चौधरी , मुंगेर सदर अध्यक्ष सुजीत कुमार , सचिव मिक्कू कुमार झा , निगरानी पदाधिकारी दिवाकर कुमार , रविशंकर प्रसाद , पंकज कुमार,मीरा कुमारी , सोनाली कुमारी , मनिशिका राजसहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन पुरुष एवं महिला मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने ओवरलालगोला-कृष्णानगर खंड का निरीक्षण किया

 

कोलकाता, 29 जुलाई, 2023:

 

श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने शनिवार (29.07.2023) को सियालदह डिवीजन में लालगोला-कृष्णानगर खंड पर विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। पूर्वी रेलवे के प्रमुख अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक/सियालदह के साथ-साथ सियालदह मंडल के शाखा अधिकारी भी जनरल के साथ थे। 

निरीक्षण के दौरान प्रबंधक।

 सुबह में, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने लालगोला स्टेशन पर पैनल रूम, एटीवीएम मशीन और अन्य यात्री सुविधाओं, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। 

महाप्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधक से भी बातचीत की और लालगोला स्टेशन पर सुरक्षा संबंधी कार्यों पर चर्चा की। 

महाप्रबंधक ने लालगोला और मुर्शिदाबाद के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया और ट्रैक और इसके आसपास के सिग्नल, ओवरहेड उपकरण और अन्य सुरक्षा गियर जैसे प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया।

इसके बाद महाप्रबंधक ने कृष्णापुर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, स्वास्थ्य इकाई, आरपीएफ बैरक का दौरा किया. 

कृष्णापुर स्टेशन पर महाप्रबंधक पैनल रूम मुशीराबाद

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top