भागलपुर, दिनांक-01.08.2023.
आज दिनांक-01.08.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जाति आधारित गणना संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा क्रम में माननीय उच्च न्यायालय के निदेशों के आलोक में सभी प्रगणको को शेष निर्धारित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जाति आधारित गणना संबंधी कार्यों के सतत् पर्यवेक्षण एवं नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी भी जाति आधारित गणना संबंधी कार्यों का सतत् पर्यवेक्षण करेंगे एवं यथाशीघ्र शेष बचे कार्यों को पूर्ण कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगे। बैठक में दिये गये निदेशों के आलोक में कल दिनांक- 02.08.2023 को सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर जाति आधारित गणना कार्यों की समीक्षा एवं यथासंभव औचक रूप से भौतिक सत्यापन का भी कार्य करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।


0 comments: