thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर;टाटानगर आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी ने मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह के नूर मोहम्मद अंसारी को उसके दो सहयोगियों के साथ बोकारो से धर दबोचा तीनों के पास से चोरी के दो लैपटॉप 5 मोबाइल फोन,नगद 14 सौ रुपये समेत 2 कंगन बरामद किए विगत 10 जुलाई को हावड़ा रांची हटिया ट्रेन एम वन कोच में सफर कर रहे नीतीश कुमार के बैग की चोरी हुई, रांची जीआरपी में नीतीश कुमार ने अज्ञात द्वारा 2 लाख 25 हज़ार मूल्य के सामान की चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,

मामला टाटानगर रेलवे स्टेशन का होने की वजह से इस मामले को 16 जुलाई को टाटानगर जीआरपी में रेफर कर दिया गया, ठीक उसी दिन 16 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पुनः एक मोबाइल चोरी की घटना घटी,जहाँ अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि एक ही शख्स द्वारा इस दोनों घटना को अंजाम दिया गया है, 


आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी टेक सेल की मदद से उस शख्स की पहचान नीतीश कुमार के साथ एसी कोच में सफर कर रहे बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी के रूप में की जहां उसके लोकेशन के आधार पर संयुक्त रूप से आरपीएफ और जीआरपी ने उसे बोकारो से धर दबोचा उसके पास से 16 जुलाई को चोरी की गई मोबाइल बरामद ली गई साथ ही 10 तारीख को हुए चोरी वाला बैग भी उसके पास से बरामद हुआ कड़ी पूछताछ में नूर मोहम्मद अंसारी ने चोरी की बात स्वीकारी और उसकी निशानदेही पर दुकानदार अश्वनी दास और नूर मोहम्मद अंसारी के रिश्तेदार इरफान अंसारी को धर दबोचा गया जिसके पास से 10 जुलाई को हुए चोरी के 2 लैपटॉप और तीन अन्य चोरी का मोबाइल साथ ही 1400 नगद बरामद किया गया है, आरपीएफ ओसी संजय तिवारी ने बताया कि नूर मोहम्मद अंसारी ट्रेन में सफर करने के दौरान चकमा देकर यात्रियों के साथ किस तरह की घटना को अंजाम देता है यहपूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर। बिरसानगर जोन नं०- 01 में आदिबासि कुड़मि समाज पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारिणी समिति की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सुधांशु महतो बानुआर की अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर परिचर्चा की गई, जिसमें आगामी 1.) 08 अगस्त को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना, 2.) 09 अगस्त को विश्व आदिबासि दिवस पालन करना, 3.) सितंबर महीने में छात्र-युवा समावेश का आयोजन करना एवं 4.) भादर महीने में करम परब का भव्य आयोजन करना शामिल रहा। इसके अलावे जिले के अंतर्गत सभी प्रखंडों में जल्द से जल्द प्रखंड समितियों के गठन और विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने सभी प्रस्तावित विषयों पर  अपनी सहमति प्रदान किये। 


अंत में विगत 16 जुलाई 2023 को झाड़खंड विधायक क्लब हॉल (पुराना विधानसभा) में आयोजित झाड़खंड प्रदेश अधिवेशन में जिले के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव निवारण महतो को कुड़मालि संस्कृति का प्रतीक पीला अंगवस्त्र ओढ़ाकर जिला समिति की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। बैठक का संचालन जिला सचिव प्रकाश महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो ने किया। 


बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो, जिला उपाध्यक्ष नमिता महतो व उज्जवल महतो, जिला सदस्य संजय महतो, राजकिशोर महतो, ममता महतो, नेपाल महतो, रंजीत महतो, उदित महतो, बॉबी महतो, संटु महतो, शंकर महतो, निशित महतो, मुकेश महतो, महेश्वर महतो, संता महतो, जुगांतर महतो, सुरेंद्र नाथ महतो, सुभाष महतो, तपन कुमार महतो, दिवाकर महतो आदि उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : श्री नीलकंठ महादेव संघ की ओर से सावन की दूसरी सोमवारी को ओल्ड बाराद्वारी मैदान में भजन संध्या सह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भोजपुरी गायक शुभम भास्कर के भोले गीत से इसका आगाज हुआ. उन्होंने तू ही कहीं राम है, तू ही कहीं श्याम गीत को जैसे ही आवाज दी, तो दर्शक भी सुर में सुर मिलने लगे और उनके साथ साथ झूमने लगे. फिर तो बाबा भोले के गीतों का माहौल ही बन गया और सभी भक्त भोले ही भोले की भक्ति में लीन हो गए. मंच से वे गा रहे थे. नीचे से भक्त और दर्शक झूम और गा रहे थे।


गायक भास्कर ने अइले बाबा के नगरिया जल चढ़इबै करी हो, रघुकुल रीति सदा चली आयी गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद गायिका स्नेहा सरगम भोले के गीतों की इस महफिल को आगे ले गयीं. उन्होंने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में 10 फीट का शिवलिंग बनाया गया था. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. जिसे श्रद्धालु बार-बार निहार रहे थे. विशाल भंडारे में शहरभर के लोग शामिल हुए. महिला- पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में विनोद सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश्वर पांडेय, नीरज सिंह, राजीव रंजन सिंह, बंटी सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, आनंद बिहारी दूबे, कविता परमार, रामचंद्र सिंह व अन्य सहित कई जाने माने नेता शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर मे आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा हेमन्त सरकार के फैसलों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन साकची गोलचक्कर मे किया गया. इनके द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई,

इन्होने कहा की जहाँ एक तरफ संथाली भाषा कों अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है, लेकिन राज्य की हेमंत सरकार ने इसे अभी तक राज्य भाषा का दर्जा नहीं दिया है, जिससे सभी आक्रोषित है, साथ ही आदिवासियों के देवता मारंगबुरु पहाड़ कों भी जैन धर्म कों सौंप दिया गया है,जिसका भी विरोध वें कर रहे हैं साथ ही कुड़मी महतो को आदिवासी श्रेणी मे शामिल किये जाने का भी विरोध सेंगल अभियान करती है और इसी कारण मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना रोष वें सभी प्रकट कर रहें हैं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में आईईडी विस्फ़ोट में सीआरपीएफ के एक जवान घायल

गोईलकेरा थानाक्षेत्र के कुईड़ा से मेरालगाड़ा जाने वाले रास्ते में आज सुबह हुआ आईईडी बलास्ट

कुईड़ा स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैम्प का है जवान,सीआरपीएफ 60 बटालियन के कुईड़ा स्थित जी कंपनी का एएसआई देवेंद्र करकट्टी है घायल जवान,कुईड़ा से मेरालगड़ा रास्ते में पेट्रोलिंग के दौरान रास्ते के किनारे नक्सलियों द्वारा लागये आईईडी में हुआ बलास्ट,पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी ने किया घटना की पुष्टि


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर के बाहरगोड़ा प्रखंड मे 74 वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्र के विधायक तथा जिले के सांसद मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे, इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश सभी कों दिया.बाहरगोड़ा स्थित वन विभाग विश्रामगार परिसर मे इसका आयोजन किया गया था,

वैसे अगले लगभग एक माह तक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम मे झारखण्ड राज्य की परम्परा की झलक भी नृत्य के माध्यम से देखने कों मिली, कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे स्कूली छात्रों के अलावे स्थानीय लोग मौजूद रहे, अतिथियों ने इस दौरान परिसर मे पौधारोपण भी किया, विधायक समीर मोहंती एवं जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने इस दौरान सभी कों पौधारोपण एवं वनों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया, वहीँ जिले की डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी ने भी तमाम मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पर्यावरण कों संरक्षित रखने की अपील की.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर एफसी ने 2023-24 सीजन से पहले दो साल के अनुबंध पर सर्बियाई अंतर्राष्ट्रीय एलेन स्टीवनोविक के साथ करार किया.32 वर्षीय प्लेमेकर ने अब तक एक शानदार करियर का आनंद लिया है, जिसकी शुरुआत उन्होंने इटली में इंटर मिलान की युवा टीम से की थी और वर्तमान में एएस रोमा के हेड कोच थे. जोस मोरिन्हो द्वारा उन्हें सीनियर टीम में पदार्पण का मौका दिया गया था.स्वानोविक उस इंटर टीम का हिस्सा थे जिसने 2009-10 में मोरिन्हो के नेतृत्व में तिहरा खिताब जीता था, जिसमें क्लब ने सीरी ए स्कुडेटो, कोपा इटालिया और यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता ट्रॉफियां जीती थीं. स्विस मूल के सर्बियाई खिलाड़ी का इतालवी फुटबॉल में सफल प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने टोरिनो एफसी, पलेर्मो, एसएससी बारी और स्पेज़िया जैसी टीमों के लिए खेला.एलेन स्टीवनोविक ने मेन ऑफ स्टील में शामिल होने पर कहा, “जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने क्लब और उसके प्रशंसकों के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं आखिरकार शहर आकर खेलने के लिए उत्साहित हूं.“क्लब पिछली बार आईएसएल शील्ड विजेता था और मुझे सचमुच विश्वास है कि प्रशंसकों के समर्थन और सही रवैये और दृष्टिकोण के साथ, हम एक बार फिर शीर्ष पर वापस आने में सक्षम होंगे। मैं कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और अपने अनुभव और टीम की समग्र गुणवत्ता के साथ, मुझे यकीन है कि हम क्लब को वहां वापस ला सकते हैं जहां वह है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नावाडीह में 52 करोड़ 36 लाख 17 हजार से बनाने वाले जलआपूर्ति योजना का शिलान्यास मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं बेबी देवी ने किया। जन जीवन मिशन योजना के तहत नावाडीह प्रखंड के 18 गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों को मिलेगी पानी।

इसकी लागत 52 करोड़ 36 लाख 17 हजार है। इसे लेकर सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार, उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री बेबी देवी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका में सिनियर डिविजन फुटबॉल मैच का भव्य आयोजन 


बाँका। आर एम के स्कूल के मैदान पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित हरे कृष्णा- हरे रामा मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप-2023, का फाइनल मैच बी एफ सी, बाँका वनाम बेलहर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गय।काफी उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में बी एफ सी, बाँका ने बेलहर फुटबॉल टीम को 3 - 2 से पराजित कर चमचमाती कप सहित 15 हजार रुपए पर कब्जा जमाया। वहीं बेलहर टीम को कप सहित 11 हजार रुपए से संतोष करना पड़ा। बिजेता टीम को बाँका जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, सचिव संजीव कुमार सिन्हा, शिवनारायण झा एवं प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से कप और राशि प्रदान किए, वहीं उप विजेता टीम को आर एम के स्कूल के शारीरिक शिक्षक चंदन कुमार, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार, प्रवक्ता सिकंदर यादव एवं विनोद कुमार ने कप और उक्त राशि देकर सम्मानित किए। 

        इसके पूर्व जिला खेल पदाधिकारी बब्बन कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए, साथ ही फुटबॉल में किक लगाकर मैच प्रारंभ कराए। इस अवसर पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष,सचिव, सहित कई खेल प्रेमी भी उपस्थित थे। 

           अध्यक्ष श्री सिंह ने फुटबॉल लिग को सफल बनाने में बाँका की जनता, खेल प्रेमी सहित यहाँ के कुछ उद्यमियों को साधुवाद देते हुए भविष्य में भी अपना यही प्रेम बनाए रखने का अनुरोध किया। 

          जिला संघ के सचिव संजीव कुमार ने जिले के सभी फुटबॉल संघ को कहा कि आगामी 23 जुलाई को फुटबॉल के सिनियर खिलाडियों का ट्रायल होगा और इसमें जिन खिलाडियों का चयन होगा उन्हें मोइनुलहक कप में खेलने के लिए कोचिंग दिया जाएगा।  

     रिपोर्ट- के पी चौ


हान।

Read More»

thumbnail

डॉ अजय सिंह को मिला डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सोसल हॉनरेबल अवॉर्ड .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ अजय सिंह को मिला डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सोसल हॉनरेबल अवॉर्ड


************

आज बिहार विधानपरिषद के उपसभागार में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति बिहार पटना द्वारा दिनांक 16/7/23 (रविवार) को शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवम ब्यस्त दिनचर्या के बावजूद अनेकों अनूठे सामाजिक कार्य करने के लिए चर्चित जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सोशल हॉनरेबल अवॉर्ड से नवाजा गया। इसमें *मुख्य अथिति माननीय विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी* विशिष्ठ अतिथि माननीय श्रीमति उपभोक्ता एवम आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, पद्मश्री डॉ सुधा वर्गिश, पद्म श्री डॉ जितेंद्र सिंह , पद्म श्री डॉ आर एन सिंह , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह थे । डॉ अजय सिंह को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ हेतु पद्म श्री से सम्मनीत सुधा वर्गीश के हाथो प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र, बंगाल उत्तर प्रदेष मध्यप्रदेश राजस्थान एवम अन्य प्रदेशों के देश भर के 97 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो समाजिक कार्यों के द्वारा अपने निजी हानि को दरकिनार देश की जनता मदद लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं । डॉअजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस देश से हम बहुत कुछ लेते हैं हमें भी देश को कुछ लौटाना है।

Dr Ajay kumar singh अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC): झारखंड शहरी क्षेत्र धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण और अनुज्ञप्ति नियमावली 2013 के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के क्षेत्रांगत आने वाले खालसा क्लब, गुजराती सनातन समाज बैंक्वेट हॉल और मिलानी बैंक्वेट हॉल का औचक निरीक्षण विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा किया गया। अनुज्ञप्ति नही कराने वाले एवं नियम का उल्लंघन कर अवैध रूप से संचालित बैंक्वेट हॉलों पर 25000/- जुर्मना देने का आदेश दिया गया। इस निरीक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी एवं टैक्स कलेक्टर मनोज कुमार लाल दास आदि शामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा आर टी ई अधिनियम 2009 की धारा 12(1) (c) के प्रावधान में अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को झारखंड राज्य के निजी स्कूलों की प्रवेश कक्षा कि आरक्षित सीट पर नामांकन शुरू हुए थे।


उक्त प्रावधान के तहत स्कूलों में नामांकन प्राप्त बच्चों को कक्षा 8 वीं तक नि: शुल्क शिक्षा पाने का अधिकार प्राप्त है। आर टी ई अधिनियम के झारखंड राज्य में लागू होने के दौरान स्कूल में नामांकन प्राप्त बच्चे अब कक्षा 8 वीं पास कर कक्षा 9 वीं में आ चुके हैं और इन बच्चों से उनके प्रबंधन स्कूल फीस कि मांग कर रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर। उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त (DDC) पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में आपूर्ति की मासिक समीक्षा एवं जिला आपूर्ति कार्यबल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह प्रखण्डों के वितरण की स्थिति औसतन 95 प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाता है। 95 प्रतिशत से अधिक वितरण हेतु जिन लाभुकों द्वारा खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जा रहा है यथाः जिनके द्वारा सिर्फ आयुष्मान कार्ड के लिए राशनकार्ड बनाया गया हैएवं 12 माह से अबतक राशन का उठाव नहीं किया गया है, ऐसे राशनकार्ड को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस निर्गत किया जाय एवं सत्यापन के उपरान्त डिलीट कराया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न खुले बाजार में बिक्री न हो तथा लाभुकों को खराब चावल/गेहूँ का वितरण नहीं कराया जाय।हरा राशन कार्ड हेतु 104307 सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य के विरूद्ध 64332 सदस्यों को जोड़ा गया है एवं 39975 सदस्यों को जोड़ने हेतु रिक्ति उपलब्ध है। उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 39975 रिक्ति को अविलम्ब पूरा करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि डाकिया योजना के अन्तर्गत सभी पी0वी0टी0जी0 परिवारों को राशन उनके घर तक पहुँचाकर ससमय उपलब्ध कराया जाय। किसी भी परिवार को कम राशन प्राप्त नहीं होना चाहिए तथा बताया गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में मोबाईल सिडिंग की स्थिति राज्य औसत से भी कम है।आपूर्ति की अगली बैठक के पूर्व जिले में मोबाईल सिडिंग की स्थिति 85 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक माह जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया जाना आवश्यक है। सभी पणन पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक माह कम से कम 10-10 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने का निदेश दिया। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में जाँच कर प्रतिवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम छमाही के लिए आपूर्तिकर्ता द्वारा सभी प्रखण्डों में धोती, लुंगी एवं साड़ी उपलब्ध कराया गया है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top