जमशेदपुर। उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त (DDC) पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में आपूर्ति की मासिक समीक्षा एवं जिला आपूर्ति कार्यबल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह प्रखण्डों के वितरण की स्थिति औसतन 95 प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाता है। 95 प्रतिशत से अधिक वितरण हेतु जिन लाभुकों द्वारा खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जा रहा है यथाः जिनके द्वारा सिर्फ आयुष्मान कार्ड के लिए राशनकार्ड बनाया गया हैएवं 12 माह से अबतक राशन का उठाव नहीं किया गया है, ऐसे राशनकार्ड को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस निर्गत किया जाय एवं सत्यापन के उपरान्त डिलीट कराया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न खुले बाजार में बिक्री न हो तथा लाभुकों को खराब चावल/गेहूँ का वितरण नहीं कराया जाय।हरा राशन कार्ड हेतु 104307 सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य के विरूद्ध 64332 सदस्यों को जोड़ा गया है एवं 39975 सदस्यों को जोड़ने हेतु रिक्ति उपलब्ध है। उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 39975 रिक्ति को अविलम्ब पूरा करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि डाकिया योजना के अन्तर्गत सभी पी0वी0टी0जी0 परिवारों को राशन उनके घर तक पहुँचाकर ससमय उपलब्ध कराया जाय। किसी भी परिवार को कम राशन प्राप्त नहीं होना चाहिए तथा बताया गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में मोबाईल सिडिंग की स्थिति राज्य औसत से भी कम है।आपूर्ति की अगली बैठक के पूर्व जिले में मोबाईल सिडिंग की स्थिति 85 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक माह जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया जाना आवश्यक है। सभी पणन पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक माह कम से कम 10-10 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने का निदेश दिया। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में जाँच कर प्रतिवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम छमाही के लिए आपूर्तिकर्ता द्वारा सभी प्रखण्डों में धोती, लुंगी एवं साड़ी उपलब्ध कराया गया है।


0 comments: