डॉ अजय सिंह को मिला डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सोसल हॉनरेबल अवॉर्ड
************
आज बिहार विधानपरिषद के उपसभागार में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति बिहार पटना द्वारा दिनांक 16/7/23 (रविवार) को शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवम ब्यस्त दिनचर्या के बावजूद अनेकों अनूठे सामाजिक कार्य करने के लिए चर्चित जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सोशल हॉनरेबल अवॉर्ड से नवाजा गया। इसमें *मुख्य अथिति माननीय विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी* विशिष्ठ अतिथि माननीय श्रीमति उपभोक्ता एवम आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, पद्मश्री डॉ सुधा वर्गिश, पद्म श्री डॉ जितेंद्र सिंह , पद्म श्री डॉ आर एन सिंह , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह थे । डॉ अजय सिंह को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ हेतु पद्म श्री से सम्मनीत सुधा वर्गीश के हाथो प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र, बंगाल उत्तर प्रदेष मध्यप्रदेश राजस्थान एवम अन्य प्रदेशों के देश भर के 97 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो समाजिक कार्यों के द्वारा अपने निजी हानि को दरकिनार देश की जनता मदद लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं । डॉअजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस देश से हम बहुत कुछ लेते हैं हमें भी देश को कुछ लौटाना है।
Dr Ajay kumar singh अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


0 comments: