thumbnail

भोजपुरी सितारों से सजी प्रदीप सिंह कृत फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' भव्य फर्स्ट लुक आउट.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी सितारों से सजी प्रदीप सिंह कृत फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' भव्य फर्स्ट लुक आउट.....



वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। यह फिल्म धार्मिक और पारिवारिक है, जिसका फर्स्ट लुक बेहद भव्य नजर आ रहा है। इंटर 10 टेलीविजन प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' के निर्माता प्रदीप सिंह, अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं। जबकि इस फिल्म के निर्देशक अनिल नैनन हैं। फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' का निर्माण व्यापक पैमाने पर हुआ है। ये कहना है प्रदीप सिंह का। उन्होंने कहा कि फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होगी। इस फिल्म में इंडस्ट्री के सितारों का हुजूम देखने को मिलेगा। ये सब फिल्म की कहानी की डिमांड है। सबों ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है, तब जाकर एक शानदार फिल्म लेकर आज हम तैयार हैं। 


प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' में रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, रिंकू घोष, संजय पांडेय, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, संचित बनर्जी, ग्लोरी मोहंता, श्वेता वर्मा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, चाहत मुख्य भूमिका में हैं। सबों ने इस फिल्म को लेकर खूब मेहनत की है। लंबे समय बाद हम अपनी फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पितामह कहे जाने वाले कुणाल सिंह को भी लेकर आए हैं। दिग्गज और यंग जेनरेशन के कलाकारों के साथ मिलकर हमने इस फिल्म को बनाया है। उम्मीद है, हमारी फिल्म सबको पसंद आएगी। वहीं फिल्म के निर्देशक अनिल नैनन ने बताया कि फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी'सिनेमा घरों से उन दर्शकों को जोड़ने का प्रयास करेगी, जो फिल्में डिजिटल माध्यम से देखने लगे। इस फिल्म का प्रस्तुति अद्भुत और रोमांचक है। नए जमाने की तकनीक से लेस हमारी फिल्म को एक बार थियेटर में जाकर सभी लोग जरूर देखें, हम जल्द ही इसका ट्रेलर और फर्स्ट लुक भी आउट करेंगे।


गौरतलब है किभोजपुरी फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' की खूबसूरत कहानी धर्मेन्द्र सिंह ने लिखी है। कर्णप्रिय संगीत छोटे बाबा ने दिया है। गीत प्यारे लाल यादव और राजेश मिश्रा का है। डीओपी प्रकाश अन्ना हैं। एक्शन दिलीप यादव का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कार्यकारी निर्माता कमल यादव और अनवर बिरयानी है। लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान है। संकलन समीर शेख ने किया है।

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विफपा द्वारा अंधेरी में 19 मार्च को फ्री आई चेक अप कैंप, आंखों का होगा मुफ्त इलाज संग्राम शिर्के.

संवादाता - शाहिद आलम 


मुम्बाई 14 मार्च 2023 ! कहते हैं मानव शरीर में आंखें बेहद अनमोल होती हैं जिनसे हम दुनिया के सभी रंग को देख सकते हैं। लेकिन आंखों की सही देखभाल नहीं करने या लापरवाही बरतने से यह खराब भी होती हैं। ऐसे में बेहतर परामर्श के साथ इलाज जरूरी होता है जिस को ध्यान में रखकर वेस्टर्न इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ( विफपा ) और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई के अंधेरी स्थित महेश्वरी भवन में आगामी 19 मार्च को नाइंथ फ्री आई चेक अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 


यह फ्री आई चेक अप कैंप पूरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ - साथ देश के सभीनागरिको के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से डॉ प्रेम अग्रवाल डॉक्टर प्रतीक अग्रवाल और डॉक्टर पूजा अग्रवाल के साथ उनकी टीम लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज करेगी और उन्हें सही परामर्श भी देगी। इस कैंप का मकसद लोगों में आंखों के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ उनके बेहतर इलाज को सुनिश्चित करना है। फिल्म एक दृश्य माध्यम है जिसमें आंखों का महत्व अधिक है इसलिए फिल्म फार्टिनिटी  के लोगों के लिए यह खास आयोजन किया गया है। 


इस फ्री मेडिकल आई चेक अप कैंप के बारे में वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम शिर्के और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी। इस मौके पर वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की ओर से प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पवन खेतान जनरल सेक्रेटरी दिलीप दल्वी प्रोग्राम कन्वीनर धर्मेंद्र मेहरा के साथ लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के सेक्रेटरी आनंद अग्रवाल और ट्रेजरर विनोद गर्ग, रवि सिन्हा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला मौजूद थे ।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आठवीं सालगिरह का जश्न: हास्य एवं आनंद का एक सफर....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आठवीं सालगिरह का जश्न: हास्य एवं आनंद का एक सफर 

या 


एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने आठ साल और 2000 एपिसोड्स पूरे होने का जश्न मनाया- इस शो ने लाखों दर्शकों के दिलों को जीता है 


एण्डटीवी के कल्ट-काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के लिये यह दोगुने जश्न का अवसर है। इस शो ने 8 बेमिसाल साल और 2000 एपिसोड्स का उल्लेखनीय सफर पूरा किया है और यह हास्य एवं आनंद का एक अद्भुत सफर रहा है। यह कल्ट-काॅमेडी शो अपने मजेदार किरदारों एवं कहानियों से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और ये दो उपलब्धियां इस शो की बेइंतहां लोकप्रियता को साबित करती हैं। शो की कामयाबी पर एडिट।। प्रोडक्शन्स  के संजय कोहली ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये एक गौरवान्वित करने वाला पल है, क्योंकि हमने आठ सफल वर्षों को पूरा करने और 2000 से ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित करने की उपलब्धि हासिल की है। यह सफर बेहद संतोषजनक और आनंददायक रहा है। इस शो ने लाखों दर्शकों का दिल जीता है और टेलीविजन पर एक कल्ट-काॅमेडी शो का दर्जा हासिल किया है। यूं तो अपने बेमिसाल काॅमेडी कंटेंट के जरिये सभी की जिंदगी में मुस्कुराहट और आनंद भरने वाले शो के लिये, हर दिन एक सेलीब्रेशन है। लेकिन इस तरह के पल बेहद खास होते हैं, क्योंकि ये हमें बताते हैं कि हम अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हुये एकदम सही चीजें कर रहे हैं। यह मस्ती एवं हास्य से भरा एक सफर रहा है। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं और इस कामयाबी का श्रेय एडिट।। प्रोडक्शन्स एवं एण्डटीवी के सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को देना चाहूंगा। मेरी तरफ से सभी लोगों को उनकी कड़ी मेहनत और कामयाबी के लिये ढेरों शुभकामनायें। मैं अपने दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने हमें इतना प्यार एवं सपोर्ट दिया और हमें सराहा।‘‘ 


आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘2000 एपिसोड्स और आठ लंबे सालों का सफर हम सभी के लिये एक बड़ी उपलब्धि है। ढेर सारी सीखों, हास्य एवं आनंद से भरपूर इस अद्भुत सफर को देखकर हमें बेहद खुशी एवं गर्व हो रहा है। मुझे खुशी है कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा हूं और मैं प्रोड्यूसर्स एवं चैनल का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस शो में काम करने और विभूति नारायण मिश्रा के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने का यह अवसर दिया। इन आठ सालों में मैंने जो भी मजेदार किरदार निभाये हैं, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये किरदार उनके साथ जुड़ाव बनाने में कामयाब रहे। मेरा हर किरदार बेमिसाल रहा है और ये सभी दर्शकों के पसंदीदा किरदार रहे हैं। ढेर सारे अलग-अलग किरदारों को निभाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे यह बहुत बड़ी उपलब्धि की तरह लगते हैं। हमने बहुत काम किया है और आगे ढेरों काम करने हैं। इस उपलब्धि के लिये टीम को बहुत-बहुत बधाई। दर्शकों ने हमें बहुत सारा प्यार और पहचान दी है। मैं खुशनसीब हूं कि 50 साल की उम्र में 30 साल के विभूति का किरदार निभा रहा हूं और इस शो के कलाकारों में शामिल हूं।‘‘ शुभांगी अत्रे, जोकि अंगूरी भाबी की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये एक बेहद खास पल है। इस शो ने मुझे पहचान, प्यार, प्रसिद्धि और ढेर सारी यादें दी हैं, जो हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी। मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानती हूं कि मैं भाबीजी टीम का हिस्सा हूं और मुझे इस पर गर्व है। यह पूरी टीम की लगन और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि हम आज इस मुकाम पर हैं। हमारे प्रोड्यूसर्स, सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों एवं प्रशसंकों व दर्शकों को ढेरों बधाईयां। मैं चैनल और हमारे प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनेफर कोहली की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह मौका दिया। अंत में, मैं अपने प्यारे दर्शकों एवं प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने इस शो को कामयाब बनाने के लिये अपना इतना प्यार एवं सपोर्ट दिया।‘‘ 


रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘2000 एपिसोड्स और आठ सालों का लंबा सफर पूरा करने पर टीम के सभी सदस्यों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें। यह हम सभी के लिये एक बहुत बड़ी बात थी और हमने केक काटकर इस बेमिसाल अवसर का जश्न मनाया। मुझे इस शो से बहुत प्यार है और मेरे कॅरियर को आगे बढ़ाने एवं मुझे इतने बेहतरीन दर्शक देने में इस शो की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते हुये मुझे काफी मजा आया और मुझे खुशी है कि मुझे स्क्रीन पर देखकर दर्शकों को भी उतना ही आनंद मिला। मैं अपने प्रोड्यूसर्स, सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को इस कामयाबी के लिये बधाई देता हूं। साथ ही मैं दर्शकों का भी शुक्रगुजार हूं, जिनका प्यार एवं सपोर्ट हमें लगातार मिल रहा है।‘‘ अनीता भाबी का किरदार अदा कर रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मुझे लोगों को हंसाना अच्छा लगता है और शो से मुझे अपने इस काम को बखूबी करने में मदद मिलती है। मेरे लिये यह तिगुने जश्न का मौका है। मैं पिछले साल ही ‘भाबीजी घर पर हैं‘ का हिस्सा बनी हूं, लेकिन ऐसे लगता है कि मैं सालों से यह शो कर रही हूं। मुझे अनीता भाबी का मजबूत और आत्मनिर्भर किरदार निभाने में मजा आ रहा है और शो के 2000 एपिसोड्स एवं आठ सालों का सफर पूरा करने से ऐसा लग रहा है जैसे कि यह मेरी कोई व्यक्गित उपलब्धि है। इस उपलब्धि को हासिल करने पर सभी लोगों को ढेरों बधाईयां। आप सभी दर्शकों ने हमें इतना प्यार किया और हमारी प्रशंसा की, उसके लिये आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। हम पर ऐसे ही अपना प्यार बरसाते रहिये और देखते रहिये ‘भाबीजी घर पर हैं।‘‘ 


देखते रहिये ‘भाबीजी घर पर हैं‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) का मुंबई में शुरू हुवा सभासद अभियान व "डिजिटल बप्पा लाइब्रेरी "क्यूआर कोड वितरण.

आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के मुंबई अध्यक्ष तुलसी गुप्ता ने बताया कि आज से हमने धारावी में सभासद अभियान व आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स)के माध्यम से बनाए गए "डिजिटल बप्पा लाइब्रेरी" का QR code निशुल्क  वितरण किया जा रहा है। जिस में  1 करोड़  पुस्तक डिजिटल pdf फॉर्म में है। साथ ही हमारा सभासद अभियान धारावी से होते हुए पूरे मुंबई भर में अभियान शुरू किया जाएगा ।

जिससे आम नागरिक को राजनीति में आने का एक अच्छा अवसर मिलेगा साथ ही मुंबई में हर एक घर में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत होगी और हमारा संकल्प है कि हम कम से कम 50000 घरों में डिजिटल लाइब्रेरी पहुंचा सके जिस से कोई भी युवा पुस्तक के अभाव में शिक्षा से वंचित ना हो इसलिए आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) 2 महीने तक पूरे मुंबई भर में सभासद अभियान चलाया जाएगा चलाया व डिजिटल बप्पा क्यूआर कोड का वितरण किया जाएगा।

आपके न्यूज के माध्यम से सभी आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के कार्यकर्ता का धन्यवाद देता हूं की उन्होंने सभासद अभियान में बढ़-चढ़कर सम्मिलित हुए वह पार्टी के लिए नए सदस्यों को जोड़ने का एक अद्भुत व सफल प्रयास किया इसी प्रकार हम मुंबई के हर एक विधानसभा में सभासद अभियान जोरों शोरों से करेंगे और पार्टी के लिए नए सदस्य जोड़ेंगे



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर;पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिलावासियों से निवेदन किया गया है कि आपके किसी भी जनवितरण प्रणाली दुकान संबंधी शिकायत हो जैसे अनाज कम देना, कई बार अंगूठे का निशान लेना, स्टॉक कम लाना, दुकान बंद पाया जाना, नियमित रूप से दुकान नहीं खोलना, अनाज की गुणवत्ता में कमी होना, आम जनता के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत, पीडीएस संचालक ने अपने पास लाभुक का राशन कार्ड रख लिया हो या कालाबाजारी की आशंका है तो तत्काल प्रशासन को इसकी शिकायत कर सकते हैं ताकि पीडीएस दुकान के निरीक्षण के दौरान इसकी जांच की जाए तथा जांचोपरांत शिकायत सही पाई जाती है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । उपायुक्त ने अपील किया कि उक्त की सूचना सबसे पहले अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें या जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही केंद्रीय जांच एजेंसियों का बड़ा एक्शन जारी है. ईडी की टीम सुबह से ही लगातार लालू के करीबियों के देशभर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुये जमीन के बदले नौकरी मामले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लालू प्रसाद यादव से जुड़े कई रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के करीब 15 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की खबर आ रही है. वहीं मुंबई, पटना और रांची के कई ठिकानों पर भी ईडी की रेड जारी है।


पटना में सबसे पहले लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाने वाले आरजेडी नेता अबु दोजाना के घर पर ईडी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में रेड मारी है. अबु दोजाना के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित हारून नगर में छापेमारी की गयी. ईडी की टीम ने अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं ईडी की टीम अबु दोजाना के एसपी वर्मा रोड स्थित कार्यालय में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी द्वारा हुई है पहली बार कार्रवाई है।


Read More»

thumbnail

फ़िल्म सतीश कौशिक के निधन से इंडस्ट्री को लगा सदमा, कंगना रनौत के साथ इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सतीश कौशिक के निधन से इंडस्ट्री को लगा सदमा, कंगना रनौत के साथ इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि. 


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया। 66 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। अभिनेता और सतीश के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दोनों अभिनेताओं की एक तस्वीर के साथ इस दुखद खबर की पुष्टि की है। इस खबर के सामने आने के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है और कई सेलेब्स ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। कंगना रनौत हुईं भावुक कंगना रनौत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "इस भयानक खबर से जाग गई, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था . उनकी कमी खलेगी, ओम शांति। मधुर भंडारकर ने दी श्रद्धांजलि मधुर भंडारकर ने इस खबर को शेयर करते हुए उन्हें सबसे ऊर्जावान बताया है, उन्होंने लिखा, "हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूं, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया। 66 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। अभिनेता और सतीश के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दोनों अभिनेताओं की एक तस्वीर के साथ इस दुखद खबर की पुष्टि की है। इस खबर के सामने आने के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है और कई सेलेब्स ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। कंगना रनौत हुईं भावुक कंगना रनौत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "इस भयानक खबर से जाग गई, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था . उनकी कमी खलेगी, ओम शांति। मधुर भंडारकर ने दी श्रद्धांजलि मधुर भंडारकर ने इस खबर को शेयर करते हुए उन्हें सबसे ऊर्जावान बताया है, उन्होंने लिखा, "हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूं, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी कन्हैया सिंह के लिए काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास जायसवाल और प्रभुनाथ जायसवाल शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चार हथियार और गोलियां बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देखकर आशीष मौके से फरार हो गया. वहीं एक और आरोपी सूरज पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलमुरी के गाढ़ाबासा में कन्हैया सिंह के सहयोगी मौजूद है. सूचना पाकर एएसपी सिटी शुभांशी जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने छापेमारी की. वहां मौजूद आशीष पुलिस को देखकर फरार हो गया. एसपी के विजय शंकर ने बताया की विकास और प्रभूनाथ जायसवाल ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की लेकिन भागने में सफल नहीं हो सके और पकड़ लिए गए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर: पुलिस मुख्यालय की तरफ से जल्द ही 16 पुलिस इंस्पेक्टर को खुशखबरी मिलने वाली है। पूर्वी सिंहभूम जिले में पदस्थापित 16 इंस्पेक्टर की डीएसपी में प्रोन्नति होगी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से सभी इंस्पेक्टरों को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश जारी किया गया है ताकि आगे की कारवाई बकीवजा सके। आईजी (कार्मिक) की ओर से जारी पत्र में सभी इंस्पक्टरों का नाम देते हुए कहा गया है कि वे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं, इसका प्रमाण देते हुए मेडिकल सर्टिफिकेट दें.

बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार,बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा,गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन,कोर्ट प्रभारी गोवर्धन उरांव,

सोनारी एयरपोर्ट में पदस्थापित रफाएल मुर्मू,जादूगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम,घाटशिला सर्किल इंस्पेक्टर संदीप रंजन,धालभूमगढ़ सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र दास,मानगो यातायात थाना प्रभारी अरविंद कुामर,बहरागोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार,कदमा थाना प्रभारी अशोक राम,पुलिस केंद्र में पदस्थापित शंभू गुप्ता,नवल भूषण मिंज और मिथलेश कुमार.


Read More»

thumbnail

CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई


संवादाता .फैजुल शेख 


मुंबई .जीएम फ्रीडम राइड प्रस्तुत करता है साहसी सीआईएसएफ नायकों के लिए एक मजेदार साइक्लोथॉन जी हाँ CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई! जिसमें मुंबई पोर्ट के चेयरमैन सीआईएसएफ के डीआईजी जीएम मॉड्यूलर के सीएमडी जयंत जैन. अंकिता लोखंडे. विक्की जैन. नें इस् साइक्लोथोन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई जिसमें मुंबई पोर्ट के चेयरमैन श्री राजीव जलोटा. सीआईएसएफ के डीआईजी श्रीकांत किशोर .जीएम मॉड्यूलर के सीएमडी जयंत जैन. अंकिता लोखंडे. विक्की जैन. नें इस् साइक्लोथोन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर शहर के व्यापारियों से रंगदारी वसूल करनेवाला शार्प शूटर कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब व्यापारियों पर शामत बढ़ता नजर आ रहा है. जांच के क्रम में पुलिस व्यापारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस व्यापारी विक्की भालोटिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विक्की भालोटिया ने चिंटू भालोटिया का नाम पुलिस को बताया है. उसके बाद से पुलिस चिंटू की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी कर रही है. बताया जा रहा है कि चिंटू और विक्की ही व्यापारियों से रंगदारी वसूलकर करोड़ों रुपए अखिलेश सिंह तक पहुंचाने का काम करते हैं।


अब व्यापारियों के लिये रंगदारी देना महंगा पड़ रहा है. अब उनपर भी शामत आ रही है. शहर के व्यापारी एक-दूसरे से संपर्क कर यह जानना चाह रहे हैं कि उनका नाम भी लिया है क्या. ऐसे व्यापारी अपना नाम हटवाने के लिये उंची पैरवी भी लगा रहे हैं. पूछताछ की पुलिस डायरी में चोटी के व्यापारियों का नाम भी बताया है जो रंगदारी की रकम दिया करते हैं. इसमें कई चोटी के व्यापारी भी शामिल हैं. ऐसे व्यापारियों की सूची पुलिस ने डायरी में बनायी है. पुलिस टीम अब बारी-बारी व्यापारियों के यहां छापेमारी करेगी. अपको बता दे कि इस तरह के मामले में शहर में पहली बार व्यापारियों पर आंच आ रही है, लेकिन इसका विरोध अबतक किसी व्यापारी वर्ग की ओर से नहीं किया गया है. व्यापारी वर्ग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं. उन्हें लग रहा है कि कहीं पुलिस की डायरी में उनका नाम भी तो शामिल नहीं हैं. फिलहाल व्यापारी विक्की भालोटियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने से शहर के बाकी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो आज दिनांक 4 मार्च 2023 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) शाखा के सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप होते हैं। साथ ही कोरोना के काल में डाक्टरों के सेवाओं को याद करते हुए कहा कि आप सब के प्रयास से सैकड़ों अनमोल प्राणों की रक्षा हो पायी। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी बागबेड़ा प्रधान टोला के रहनेवाले कन्हैया सिंह को पुलिस ने 2 मार्च को ही जेल भेज दिया था, लेकिन पुलिस कन्हैया सिंह से जुड़े लोगों को अब चौतरफा घेरने की तैयारी में जुट चुकी है. इसके लिये कई लोगों की तलाश कर रही है. कौन उसके साथ घुमता था. उसके साथ किन लोगों की किस तरह की गतिविधियां थी. कौन आम था और कौन खास सभी बिंदुओं पर पुलिस सुराग खंगाल रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस इसको लेकर कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही पुलिस कुछ हाथ लगे है और कुछ की अब भी बेसब्री से तलाश जारी है। कन्हैया सिंह के जेल जाने के बाद उसके सहयोगी और उसके करीबी लोग शहर से फरार हो गये हैं. पुलिस की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है, लेकिन अधिकांश सहयोगी पुलिस के हाथ नहीं लगे. कुछ को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है और पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. उसके आधार पर पुलिस आगे की गुत्थी सुलझाने का काम कर रही है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top