आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) का मुंबई में शुरू हुवा सभासद अभियान व "डिजिटल बप्पा लाइब्रेरी "क्यूआर कोड वितरण.
आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के मुंबई अध्यक्ष तुलसी गुप्ता ने बताया कि आज से हमने धारावी में सभासद अभियान व आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स)के माध्यम से बनाए गए "डिजिटल बप्पा लाइब्रेरी" का QR code निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिस में 1 करोड़ पुस्तक डिजिटल pdf फॉर्म में है। साथ ही हमारा सभासद अभियान धारावी से होते हुए पूरे मुंबई भर में अभियान शुरू किया जाएगा ।
जिससे आम नागरिक को राजनीति में आने का एक अच्छा अवसर मिलेगा साथ ही मुंबई में हर एक घर में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत होगी और हमारा संकल्प है कि हम कम से कम 50000 घरों में डिजिटल लाइब्रेरी पहुंचा सके जिस से कोई भी युवा पुस्तक के अभाव में शिक्षा से वंचित ना हो इसलिए आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) 2 महीने तक पूरे मुंबई भर में सभासद अभियान चलाया जाएगा चलाया व डिजिटल बप्पा क्यूआर कोड का वितरण किया जाएगा।
आपके न्यूज के माध्यम से सभी आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के कार्यकर्ता का धन्यवाद देता हूं की उन्होंने सभासद अभियान में बढ़-चढ़कर सम्मिलित हुए वह पार्टी के लिए नए सदस्यों को जोड़ने का एक अद्भुत व सफल प्रयास किया इसी प्रकार हम मुंबई के हर एक विधानसभा में सभासद अभियान जोरों शोरों से करेंगे और पार्टी के लिए नए सदस्य जोड़ेंगे



0 comments: