thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर। मां काली के जयघोष के साथ परबत्ती की प्रतिमा वेदी से उठाई गई। जुलूस में देशभक्ति के नारे भी लगते रहे। परबत्ती काली की प्रतिमा रात 11.30 बजे स्टेशन चौक पहुंची। जहां महाआरती की गई। इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ी। देर रात तक युवा स्टेशन चौक पर करतब दिखाते रहे। इसके पहले प्रतिमा के रेलवे पश्चिमी गेट के पास पहुंचते ही स्टेशन चौक पर इतनी भीड़ जुट गई कि तिल रखने की जगह नहीं थी। डीजे पर भजनों की प्रस्तुति के बीच युवकों ने परंपरागत हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया। परबत्ती काली प्रतिमा के स्टेशन चौक आने की प्रतीक्षा में 9 बजे से ही लोग जुटने लगे थे। शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के इलाकों से महिलाएं भी पहुंची थीं। ज्यादातर स्थाई दुकानें बंद थीं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना पर मर्माहत, गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की


पटना, 26 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना पर मर्माहत हैं। हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर राज्य में छठ महापर्व के मद्देनजर विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। मुख्य सचिव ने कहा कि छठ महापर्व बिहार का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस महापर्व में शामिल होने के लिए बिहार के बाहर रह रहे बिहारवासी बड़ी संख्या में अपने घर बिहार आते हैं। इस वर्ष कोरोना के प्रसार कम होने के कारण बिहार आ रहे लोगों की संख्या में वृद्धि होगी। आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए छठ महापर्व के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की आवश्यकता है ताकि आने वाले लोगों को यात्रा में सहूलियत हो ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



दिवाली यानि अंधकार से प्रकाश की और ले जाने वाला पर्व । इस त्यौहार में रोशनी की रौनक हर घर आंगन में होती है। क्योंकि इस दिन खुशियों को सेलिब्रेट किया जाता है। मानवीय मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को बरकरार रखने का एक शानदार पहल मारवाड़ी युवा मंच, भागलपुर शाखा ने किया।  मंच द्वारा *"आनंद सब के लिए कार्यक्रम"* के तहत  दीपावली के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन बेघर लोगो और  बच्चों के बीच स्वीट बॉक्स का वितरण किया गया। संस्था ने भागलपुर क्षेत्र के मायागंज रोड, बरारी रोड,मुसहरी घाट, कटहल बाड़ी,हनुमान घाट रोड, रेड क्रॉस रोड, महात्मा गांधी पथ, तिलकामांझी, डी एन सिंह रोड, सुजागंज मुख्य बाजार एवं अन्य श्रम बस्तियों में रहने वाले ज़रूरतमंद, गरीब बेसाहारा, निर्धन वृद्धाजनों महिलाओं एवं पुरुषों, बच्चों को उनके जीवन में खुशियां लाने के उद्देश्य से स्वीट बॉक्स का वितरण किया। 


 मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि अक्सर गरीब परिवारों के बच्चे आर्थिक तंगी के चलते उस खुशी व उल्लास के साथ दीपावली जैसा पवित्र त्योहार नहीं मना पाते, जिसकी उनमें काफी चाह होती है। वे भी दूसरों की तरह नए कपड़े पहनकर व मिठाई के साथ इस त्योहार को दूसरों के साथ मनाना चाहते हैं। इसी को देखते हुए मंच द्वारा आज गरीब परिवारों के बच्चों के बीच मिठाईयां वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि युवा मंच जरूरतमंद परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहा है और रहेगा।


इस मौके पर सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि जब भी त्यौहार आता है तो सब लोग अपने घरों में मिठाई बनाते है और अन्य तैयारी शुरू कर देते है । परन्तु जरूरतमंद लोगों के पास साधनों की कमी होती है और वो त्योहारों का पूरा आनंद नहीं ले पाते। इसलिए हमारे शाखा ने ऐसे बच्चों को भी दीपावली के त्योहार पर मिठाई देने का मन बनाया। जिससे ये लोग भी मिठाई खाकर दीपावली के त्योहार का आनंद ले सके ।


संयोजक सुमित तोदी ने कहा है कि ऐसे अवसर पर अनाथ बच्चों व बेसहारा बुजुर्गो के साथ कुछ समय बिताना और खुशियां बांटना मानवीय कार्य है। दीपावली के एक दिन पूर्व 23 अक्टूबर को सुबह सात से बारह बजे तक अनाथ आश्रम व वृद्ध आश्रमों में खुद जाकर मिठाई व अन्य तोहफे वितरित किया। शहर के  स्थान पर जाकर गरीब व असहाय लोगों के बीच दीपावली की खुशियां बांटने का का एक अलग ही मजा है।


*आनंद सबके लिए कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक जैन के अलावा बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष अश्वनी खटोर, बिहार प्रांतीय राजनीतिक चेतना फोरम के चेयरमैन अश्वनी जोशी मोंटी, निवर्तमान अध्यक्ष रवि सर्राफ, उपाध्यक्ष रचित बजाज,अभिषेक सफ्फर, सचिव राहुल अग्रवाल,सह सचिव सुधांशु शेखर,सह कोषाध्यक्ष प्रशांत टेकरीवाल,मीडिया प्रभारी विनय डोकानिया, सदस्यता प्रभारी अंकित चूड़ीवाला, संयोजक सुमित तोदी, आलोक बजाज मोंटी,मनोज चूड़ीवाला, नितिन भुवानिका,निमित्त गोएनका,निकुंज लाठ, आशीष मवांडिया,अभिषेक बुबना, आयुष छपोलिका,दीपक हरकिशनका,मयंक भिवानीवाला, अतुल भिवानीवाला,पीयूष अग्रवाल और दीपक खेतरीवाल मौजूद थे।*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंचायत चुनाव आगे हैं, राज्य भर में तृणमूल कांग्रेस की विजया सम्मिलानी बीजेपी को किसी भी तरह की परेशानी देने के लिए.


  पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस की विजया सम्मिलानी चल रही है।  लेकिन क्यों?  पंचायत चुनाव आगे हैं, तो तृणमूल कांग्रेस की विजया सम्मिलानी बीजेपी को क्या परेशान कर रही है?  तृणमूल कांग्रेस का विजय सम्मेलन कार्यक्रम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है।  इसके अलावा, आज विजया सम्मिलानी कार्यक्रम वेटागुरी, बबनहाट में दिनहाटा महाराजा नृपेंद्र नारायण पुस्तकालय में दिनहाटा के साथ, कभी खुली जनसभा के माध्यम से तो कभी भवन में हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और बेतागुरी के विजया सम्मिलानी मंच के नेताओं ने संघ को नहीं रोका गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने नहीं छोड़ा  मौसम की वजह से सातवीं विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस विधायक और वर्तमान में उत्तर बंगाल के विकास मंत्री उदयन गुहा आम लोगों के साथ खड़े रहे।  यहां तक ​​कि उन्हें खुद भी भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचा। और वर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और केंद्रीय संसद निसिथ प्रमाणिक ने घर नहीं छोड़ा।  विजया ने सम्मेलन के मंच से ऐसी टिप्पणी की कि वह केवल केंद्रीय बलों के साथ घूम सकता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा में प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिया हावी : युवा जिला अध्यक्ष


मेहरमा,गोड्डा : सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में शेष बचे हुए योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल सके इसके लिए दोवारा से सरकार ने वेबसाइट खोल दिया है मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में आवास दिलाने के नाम पर बिचौलिया हावी है। बिचौलियों द्वारा गांव-गांव घूम कर लाभुकों से राशि वसूली की जा रही है।‌ वेबसाइट खुलते ही छुटे हुए योग्य लाभुकों को जियो टेंग कार्य शुरू है झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच युवा जिला अध्यक्ष एम ए हुसैन बताते हैं कि मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में योग्य लाभुकों का जियो टेंग तो किया ही जा रहा है लेकिन बिचौलियों के द्वारा पंचायत कर्मी पर दबाव बनाकर कुछ ऐसे लाभुकों का भी जियो ट्रैकिंग करवाया जा रहा है जिसे कि पूर्व में आई ए वाई (इंदिरा आवास) योजना का लाभ मिल चुका है उनका भी जियो टैकिग कराया जा रहा है साथ ही कई ऐसे लाभुकों का भी जियो ट्रेकिंग कराया जा रहा है जिसका पूर्व से पक्के का मकान है वैसे आयोग्य लाभुकों का जिओ ट्रैकिंग बिचौलियों के द्वारा पंचायत कर्मी पर दबाव बनाकर दूसरे का आवास दिखाकर कराया जा रहा है। इस मामले पर झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच युवा जिलाध्यक्ष एम ए हुसैन बताते हैं कि ऐसे पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि का बिचौलियों पर आशीर्वाद प्राप्त है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र - पूर्णिया के सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ख़ुश रहने का आधार विषय पर वरिष्ठ राजयोगी डॉ दुर्गेश भाई, ओम ओम रिट्रीट सेंटर, गुड़गांव, दिल्ली से आए हुए थे I  इस अवसर पर  डॉ दुर्गेश भाई ने विचार व्यक्त किए I शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खुश रहना बहुत ही आवश्यक है I खुश रहने से    शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होता है I उदास रहने से नकारात्मक हारमोंस उत्पन्न होता है I मानव को दो प्रकार से शारीरिक रोग से ग्रसित होता है I एक बाह्य वातावरण  और दूसरा अपने विचार के वातावरण I हमारी सोच भी रोग उत्पन्न का कारण  है और रोग का निवारण भी है  I हमारे नकारात्मक चिंतन से हमारे भूख, नींद  गायब होने लगती है  I उदासी छा जाती है I परिणाम  नकारात्मक चिंतन होने लगता है  I इससे मुक्ति पाने के लिए अपने मन के अंदर सुंदर विचार का चिंतन करना चाहिए I शारीरिक रोग और मानसिक रोग का चिकित्सक दवाई देते हैं I पर मन का दवाई किसी मेडिकल स्टोर स्टोर पर उपलब्ध नहीं है I ऐसी परिस्थिति में सकारात्मक चिंतन विचारधारा चलाने के लिए राजयोग का दैनिक अभ्यास करना चाहिए I इससे अपनी आंतरिक शक्ति का विकास होता है  I सकारात्मक चिंतन से शारीरिक प्रतिरोध क्षमता का विकास होता है I नकारात्मक  चिंतन से प्रतिरोध क्षमता का ह्रास होता है I इस अवसर पर सैकड़ो लोग  उपस्थित रहे और सभी का डॉ दुर्गेश जी ने अपनी सेवाएं दी I इस शिविर में लोगों का ऑक्सीजन की  जाँच, शुगर की जाँच, बी पी का जांच किया गया औऱ व्याधियों से मुक्ति पाने के लिए विचार के साथ - साथ दवाई भी बताएI

 सेवा केंद्र की संचालिका

 मुकुट मणि बहन ने बताया कि राजयोग एक सशक्त माध्यम है, क्योंकि राजयोग की विधि हमें सीधे ईश्वर से जोड़ती है  I हमें नकारात्मक विचार से छुटकारा पाने की सक्ति मिलती है I मन में नकारात्मक विचारों से मनोबल, आत्मबल कमजोर बन जाता है I अगर जीवन में सदा खुश रहना चाहते है तो राजयोग विधि  का एक सप्ताह का यहाँ कोर्स होता है I यह नि :शुल्क सिखाई जाती है I

आप  सीखकर  जीवन का वास्तविक सुख औऱ संतुलित जी सकते है I इस अवसर पर बी के नेहा बहन ने राजयोग  का अभ्यास करने का विधि  बताई  I इस अवसर पर स्वीटी बहन, स्नेहा बहन, स्वेता बहन  एवं अरबिंद,संजय,आत्म प्रकाश भाई  एवं गजेंद्रभाई आदि उपस्थित थे I 

अंत में मीडिया प्रभार बी के मनोज ने जानकारी दिया कि रविवार के संध्या में अलौकिक दीपावली मनाई जाएगी औऱ सभी को धन्यवाद  दिए I

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहार केसरी स्व० डॉ० श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई


पटना, 21 अक्टूबर 2022 :- बिहार केसरी स्व० डॉ० श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटना में मुख्य सचिवालय के प्रांगण में स्थित डॉ० श्रीकृष्ण सिंह जी की प्रतिमा स्थल के निकट की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम, विधायक श्री अनिल कुमार, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री सौरभ कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बिहार केसरी स्व० डॉ० श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों द्वारा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण से संबंधित पूछे गये प्रश्न का जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अति पिछड़े वर्ग का रिजर्वेशन रहना चाहिए, वो जरूरी है। आयोग बन गया है, वो सभी चीजें देखेगा। वर्ष 1978 में इस देश में सबसे पहले बिहार में ही जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने ओ०बी०सी० और ई०बी०सी० दोनों के लिए आरक्षण देने का काम किया था। उनके समय का यह काम किया हुआ है। बाद में वर्ष 2000 में तत्कालीन सरकार ने ओ०बी०सी० के लिए आरक्षण देने का काम किया था। वर्ष 2005 में जब हमलोगों को मौका मिला तो हमने उसमें कहा कि ओ०बी०सी० में सिर्फ ई०बी०सी० को आरक्षण देंगे। सभी दल के लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद यह काम हुआ है। अति पिछड़े के लिए तो यह वर्ष 2006 में ही जब पहली बार पंचायत का चुनाव हुआ तब किया गया था और वर्ष 2007 में नगर निकायों के लिए भी उसी प्रकार का कानून बनाकर आरक्षण दिया गया । बहुत लोगों ने इसे चुनौती दी थी कोर्ट में, लेकिन हाईकोर्ट ने तो बिल्कुल सरकार का जो निर्णय था, उसको सही कहा और सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आया कि ठीक है। यहां तो चार बार पंचायत का चुनाव इसी तरीके से हुआ और तीन बार नगर निकाय का भी चुनाव हो चुका है। अति पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं मिलना चाहिए? शहरी इलाके में तो सबको मालूम है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावे जो अति पिछड़े वर्ग के लोग हैं वे सबसे ज्यादा गरीब हैं, उनको आरक्षण जरूर मिलना चाहिए। इससे लोगों को अवसर मिलता है, लोग उससे आगे बढ़ेंगे। हमने कहा कि ठीक है अगर इसमें कोई बात है तो आयोग बना दिया गया है वो फिर से सब कुछ आकलन करके और अध्ययन करके इसे देखेगा और जो उनकी रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा और उसी के आधार पर चुनाव होगा। दुबारा हाईकोर्ट में सारी बातों को रखा जाएगा।


डी०जी०पी० को फर्जी फोन कॉल कर के झांसे में लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इस बात का पता चला कि कोई गड़बड़ आदमी फर्जी कॉल कर रहा है तो उसपर ऐक्शन लिया गया और कानूनी कार्रवाई की गई है।


श्री प्रशांत किशोर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कृपा करके उनके बारे में मुझसे सवाल नहीं पूछा करें। हमने कुछ लोगों को कितनी इज्जत दी लेकिन उनलोगों ने मेरे साथ कितना दुर्व्यवहार किया।


बेरोजगारी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। आज ही कई लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। हमलोग रोजगार की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ानेवाले हैं। सब कुछ उसी के लिए किया जा रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता



आज दिनांक 20 अक्टूबर,2022 को हमारे बिहारी कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट भागलपुर नगर निगम पूर्वी में *बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, निपुण बिहार मिशन अंतर्गत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी, माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत  अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आए हुए सभी अभिभावकों का बाल संसद के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उन्हें संगोष्ठी कक्ष में ससम्मान बैठाया गया। इसके बाद बच्चियों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुत की गई।*

        *प्रधानाध्यापक महोदय ,वरीय शिक्षिका सुमन कुमारी, अंजनी कुमार,पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की  विस्तृत जानकारी दी गई। नन्हें मुंहे बच्चों ने अपनी भी प्रतिक्रिया अपने पाठ की कविता के माध्यम से दिए,जिसे सारे अभिभावकगण काफी खुश नजर आए।  गतिविधि आधारित शिक्षण विधि से बच्चों के पठन-पाठन कार्य की जानकारी दी गई। बच्चे गतिविधि के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई के कई रूप सीखते हैं। कार्यक्रम में बच्चे काफी रुचि ले रहे थे।गतिविधि के माध्यम से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास किया जाता है।  वर्ग प्रथम की वर्ग शिक्षिका द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षण का अभिभावकों के बीच प्रदर्शन किया गया।*वरीय शिक्षिका सुमन कुमारी ने आये हुए सारे अभिभावक से सादर अनुरोध की ,की आप सब अभिभावक गोष्टी में अवश्य आये और बच्चों की कमियों से हम एक दूसरे से रूबरू हो ,और उनकी कमजोरियों को नजर में रखते हुए बच्चो पे विशेष मेहनत करें। ताकि हमारे बच्चे भी अन्य प्राइबेट स्कूल की भांति अपना अपना नाम रोशन कर सरकारी विद्यालय का भी मान बढ़ाये।

         *प्रदर्शन के उपरांत अभिभावकों से इस गतिविधि आधारित शिक्षण का फीडबैक लिया गया। अभिभावकों द्वारा बताया गया यह बहुत ही अच्छी शिक्षण पद्धति है। बच्चों का इस गतिविधि द्वारा सर्वांगीण विकास यथा बौद्धिक ज्ञान, शैक्षणिक ज्ञान एवं शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय अवर निरीक्षक सदर पूर्व मो० समी अहमद भागलपुर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।* 

          *अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया।*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



भागलपुर बिहार

आज दिनांक 20/10/2022 को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा  द्वारा शाखा पार्षद की बैठक के साथ साथ आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह  ने किया मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त महामंत्री ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता कॉमरेड अंबर दत्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि देश आज विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, इस समय श्रमिक वर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान सरकार श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिक वर्ग को मिल रही मूलभूत सुविधाओं पर गहरा आघात पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन न्यू पेंशन स्कीम को लेकर काफी गंभीर है और इसके खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रही है, आने वाले समय में उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम के साथियों से यह निवेदन किया कि अगर आप सभी मजबूती के साथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ खड़ा रहते हैं तो मैं आप सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि हम आप सभी का भरोसा टूटने नहीं देंगे।

                केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड चितरंजन सरकार केंद्रीय कोषाध्यक्ष कॉमरेड कृष्णेन्दु मुखर्जी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीर भट्टाचार्य, ने कहा की सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रम को निजी हाथों में देना चाहती है जिससे देश के अंदर बेरोजगारो का एक बड़ा फौज खड़ा हो गया है सरकारी नौकरियों में काफी गिरावट आई है उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन कर्मचारियों की मांग को लेकर 1 दिन का भूख हड़ताल का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जिससे सरकार की नींद उड़ी हुई है भूख हड़ताल के दिन पूरे देश में एक लाख से ज्यादा रेलकर्मी भूख हड़ताल में शामिल हुए। उन्होंने कहा की अगर भारत सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सभी एक बड़ी लड़ाई करने को मजबूर हो जाएंगे।

                     शाखा सचिव कॉमरेड आर के सिंह सचिव का प्रतिवेदन रखते हुए शाखा द्वारा किए गए कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हमने भागलपुर की बहुत सी समस्याओं का समाधान किया है । परंतु मालदा मण्डल में फण्ड के अभाव में कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता , यात्रा भत्ता , रात्रि भत्ता , ओवरटाइम भत्ता, राष्ट्रीय अवकाश भत्ता आदि का भुगतान समय और नहीं हो पा रहा है । इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा महाप्रबंधक के पास बात रखी जायेगी । अभी छठ पूजा में महाप्रबंध का निरीक्षण का प्रोग्राम रखा गया है , जिस हेतु यूनियन द्वारा महाप्रबंधक से अनुरोध किया हुआ है की इसे छठ पूजा के बाद किया जाये जिससे कर्मचारियों को छठ हेतु छुट्टी मिल सके ।

संयुक्त सचिव चंदन कुमार  ने  अपने संबोधन में युवा साथियों से अपील कीया की न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जो लड़ाई ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा किया जा रहा है उसमें सभी साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी आवाज को इतनी ताकत से बुलंद करें की भारत सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचा सके और पुरानी पेंशन हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा की जब कोरोना काल में देश

                     आज बैठक में मुख्य रूप से उपाअध्यक्ष  मनीष कुमार ,अजय सिंह संगठन सचिव सुरेंद्र कुमार , युवा विंग के अजीत सिंग , फ़ुल्लचन्द्र यादव , राकेश कुमार , महिला सचिव नूतन देवी , मो अराफात ,राजेश यादव , विजय महतो , रवींदर कुमार पंडित , नीरज कुमार , अंसारी , रवींदार मण्डल , प्रणव कुमार , राजकुमारी के साथ साथ सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Singer Yogita Barote brings Jashn – E – Ghazal for her fans this Diwali


Known for her versatile voice and charismatic personality, singer Yogita Barote has once again surprised her fans. This time she brings a festival of ghazals during the festival season of Diwali. Jashn – E – Ghazal is a treat for music lovers who enjoy rich and versatile ghazals.

Yogita Barote is also the founder of Swarmegha Music Academy. For more than 10 years, the academy has proudly nurtured music in the lives of many students across the globe. Yogita says, “music came into my life at a very young age. I learned music from renowned gurus. And I am glad that I can pass it on to the next generation through my academy.” Talking about Jashn – E – Ghazal, Yogita adds, “Jashn – E – Ghazal” is a tribute to the legendary ghazal singers from our end. I can surely say that the ghazal lovers that listening to the 3 hours programme will be an enriching experience and they will love it. Over the years we are inspired by the works of Hariharan Ji, Jagjit Singh Ji, and many more; and hence we bring this musical treat of ghazals from many noted legends together in one place”.  

Swarmegha Creations has organised the show on 23rd October 2022 from 11 am to 2 pm at Prabodhankar Thackeray Auditorium, Borivali, Mumbai. Anyone can avail the tickets from the below-given link at 

https://in.bookmyshow.com/events/jashn-e-ghazal/ET00342088

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार सरकार


संख्या -cm-463 19/10/2022


मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा की, रिक्तियों को भरने का दिया निर्देश


पटना, 19 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा की और विभाग के अद्यतन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।


बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने गृह विभाग में किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी। उन्होंने बिहार पुलिस के अंतर्गत स्वीकृत तथा कार्यरत् बलों की अद्यतन विवरणी दी ।


सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी0 राजेन्दर ने विभाग के कार्यों की अद्यतन जानकारी दी। साथ ही विभागवार कार्यरत् कर्मियों एवं पदाधिकारियों तथा स्वीकृत पदों की जानकारी दी।


योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।


समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्य किए गए हैं। यहां व्यापार बढ़ा है। राज्य का बजट आकार 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है। सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों सहित कई आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों का मेंटेनेंस हर हाल में अवश्य कराएं। मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा ही कराएं, इसके लिए जितने और अभियंताओं एवं कर्मियों की आवश्यकता हो उनकी बहाली कराएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेक थाने में कानून-व्यवस्था एवं अनुसंधान दो अलग-अलग विंग बनाए गए हैं ताकि बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन हो सके। पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विभागों में जो भी रिक्तियां हैं उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करें।


बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग श्री चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी० राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष श्री विनय कुमार उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता




दिनांक 19 अगस्त 2022



 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्व विद्यालय सुल्तानगंज केंद्र द्वारा ट्रिक कोचिंग सेंटर में जीवन प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम किया गया I ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बरिष्ठ बी के डॉ दुर्गेश जी,ओम रिट्रीट सेंटर, गुड़गांव,दिल्ली से आए थे I  जीवन प्रबंधन विषय पर विचार व्यक्त किए  कि विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए जरूरी होता है - स्मरण शक्ति  I एकाग्रता से स्मरण शक्ति का विकास होता है I एकाग्रता वृद्धि से रिजल्ट भी अच्छा होता हैI जीवन का स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है जो मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता को प्रभावित करता है I स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है I व्यर्थ विचार से शरीर में   ऊर्जा की क्षमता कम होती है I इसके कारण प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है I व्यर्थ विचार से नकारात्मक रसायन बनता है  जिसका परिणाम मानसिक अवस्थ रहता है I मानसिक रूप से तनाव, मन में भय, उदासी, निराशा, डिप्रेशन आदि का सामना करना पड़ता है I सम्पूर्ण स्वास्थ्य का  तात्पर्य है  मानव का स्वास्थ्य मानसिक एवं आध्यात्मिक  रूप से स्वस्थ होगा I  जीवन मे  स्वास्थ्य को  संतुलित भोजन,स्वच्छ पानी, शारीरिक एक्सर साइज, एवं अध्यात्मिक विचार प्रभावित करता है I मानव के जीवन में पानी से 22 प्रकार का रोग होता है I व्यस्क व्यक्ति के लिए 2 से 3  लीटर पानी आवश्यक है I भोजन करते समय ज्यादा पानी  नहीं पीना चाहिए I भोजन के पहले या एक घंटे के बाद पानी पीना  लाभदायक होता है I पेट भरने का नाम केवल भोजन नहीं है बल्कि संतुलित आहार भोजन में चाहिए I हरी पत्ते दार सब्जी, फल, अंकुरित अनाज, दूध  एवं दूध से बने सामग्री आहार मे  नित्य शामिल होनी चाहिए I भोजन के पहले फल खाना चाहिए I  भोजन के तुरंत बाद  फल नहीं खाना चाहिएI व्यस्क के लिए खेलकूद , शारीरिक व्ययाम लाभदायक है पर अधिक उम्र के लिए टहलना बहुत लाभदायक हैI जीवन में सकारात्मक चिंतन का भी आवश्यक है I  इससे ऊर्जा का विकास होता है I प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है  जो कि मानव जीवन को प्रभावित करता है I सकारात्मक विचार  ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय में सिखाई जाती है I राजयोग के माध्यम से  सकारात्मक चिंतन का  विकास होता है  I राजयोग विद्या सकारात्मक विचार उत्पन्न करने की एक विधि  है  I सकारात्मक चिंतन का उदाहरण जापान के प्रसिद्ध  डॉ इमोटो के शोध का उल्लेख किए I इस शोध के अंतर्गत मानव का विचार जल को स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है   I एक व्यक्ति  जब सकारात्मक विचार का प्रयोग किया वही व्यक्ति ज़ब दूसरे गिलास  पर नकारात्मक शब्द का प्रयोग किया गया तब पानी के कृस्टल का स्वरूप में परिवर्तन देखने को मिला I इससे यह स्पष्ट होता है जब मानव के शब्द का प्रभाव पानी को प्रभावित करता है I मानव के शरीर में 70% से अधिक  पानी है तो हमारे शब्द का सबसे ज्यादा प्रभाव अपने शरीर पड़ता है  I बिद्यार्थी जीवन वर्तमान समय सफल होने के लिए सकारात्मक विचार अति आवश्यकता है  I मन को सशक्त करने का अभ्यास करें I इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र बीके शशि बहन ने राजयोग का अभ्यास कराई  I राजयोग सीखने के लिए सभी विद्यार्थियों को आमंत्रण दी I यह विद्या निशुल्क सिखाई जाती है I

इस अवसर पर ट्रिक कोचिंग सेंटर की संचालक नीरज सर के द्वारा  ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय से आए हुए  अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया जीवन में राजयोग के बिना विद्या अधूरा रह जाता है, आज मुझे यह महसूस हुआ I वास्तव में पाठ्यक्रम ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान का समावेश करने से जीवन में सफलता पाना  आसान है I  इस अवसर पर बीके राज किशोर, निरंजन, भवेश भाई एवं सैकड़ों छात्र लाभ प्राप्त किए  I  ब्रह्माकुमारी से आए हुए सभी अतिथियों का  रंजन सर ने आभार व्यक्त किए I


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top