भागलपुर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
दिवाली यानि अंधकार से प्रकाश की और ले जाने वाला पर्व । इस त्यौहार में रोशनी की रौनक हर घर आंगन में होती है। क्योंकि इस दिन खुशियों को सेलिब्रेट किया जाता है। मानवीय मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को बरकरार रखने का एक शानदार पहल मारवाड़ी युवा मंच, भागलपुर शाखा ने किया। मंच द्वारा *"आनंद सब के लिए कार्यक्रम"* के तहत दीपावली के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन बेघर लोगो और बच्चों के बीच स्वीट बॉक्स का वितरण किया गया। संस्था ने भागलपुर क्षेत्र के मायागंज रोड, बरारी रोड,मुसहरी घाट, कटहल बाड़ी,हनुमान घाट रोड, रेड क्रॉस रोड, महात्मा गांधी पथ, तिलकामांझी, डी एन सिंह रोड, सुजागंज मुख्य बाजार एवं अन्य श्रम बस्तियों में रहने वाले ज़रूरतमंद, गरीब बेसाहारा, निर्धन वृद्धाजनों महिलाओं एवं पुरुषों, बच्चों को उनके जीवन में खुशियां लाने के उद्देश्य से स्वीट बॉक्स का वितरण किया।
मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि अक्सर गरीब परिवारों के बच्चे आर्थिक तंगी के चलते उस खुशी व उल्लास के साथ दीपावली जैसा पवित्र त्योहार नहीं मना पाते, जिसकी उनमें काफी चाह होती है। वे भी दूसरों की तरह नए कपड़े पहनकर व मिठाई के साथ इस त्योहार को दूसरों के साथ मनाना चाहते हैं। इसी को देखते हुए मंच द्वारा आज गरीब परिवारों के बच्चों के बीच मिठाईयां वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि युवा मंच जरूरतमंद परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहा है और रहेगा।
इस मौके पर सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि जब भी त्यौहार आता है तो सब लोग अपने घरों में मिठाई बनाते है और अन्य तैयारी शुरू कर देते है । परन्तु जरूरतमंद लोगों के पास साधनों की कमी होती है और वो त्योहारों का पूरा आनंद नहीं ले पाते। इसलिए हमारे शाखा ने ऐसे बच्चों को भी दीपावली के त्योहार पर मिठाई देने का मन बनाया। जिससे ये लोग भी मिठाई खाकर दीपावली के त्योहार का आनंद ले सके ।
संयोजक सुमित तोदी ने कहा है कि ऐसे अवसर पर अनाथ बच्चों व बेसहारा बुजुर्गो के साथ कुछ समय बिताना और खुशियां बांटना मानवीय कार्य है। दीपावली के एक दिन पूर्व 23 अक्टूबर को सुबह सात से बारह बजे तक अनाथ आश्रम व वृद्ध आश्रमों में खुद जाकर मिठाई व अन्य तोहफे वितरित किया। शहर के स्थान पर जाकर गरीब व असहाय लोगों के बीच दीपावली की खुशियां बांटने का का एक अलग ही मजा है।
*आनंद सबके लिए कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक जैन के अलावा बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष अश्वनी खटोर, बिहार प्रांतीय राजनीतिक चेतना फोरम के चेयरमैन अश्वनी जोशी मोंटी, निवर्तमान अध्यक्ष रवि सर्राफ, उपाध्यक्ष रचित बजाज,अभिषेक सफ्फर, सचिव राहुल अग्रवाल,सह सचिव सुधांशु शेखर,सह कोषाध्यक्ष प्रशांत टेकरीवाल,मीडिया प्रभारी विनय डोकानिया, सदस्यता प्रभारी अंकित चूड़ीवाला, संयोजक सुमित तोदी, आलोक बजाज मोंटी,मनोज चूड़ीवाला, नितिन भुवानिका,निमित्त गोएनका,निकुंज लाठ, आशीष मवांडिया,अभिषेक बुबना, आयुष छपोलिका,दीपक हरकिशनका,मयंक भिवानीवाला, अतुल भिवानीवाला,पीयूष अग्रवाल और दीपक खेतरीवाल मौजूद थे।*