भागलपुर
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर। मां काली के जयघोष के साथ परबत्ती की प्रतिमा वेदी से उठाई गई। जुलूस में देशभक्ति के नारे भी लगते रहे। परबत्ती काली की प्रतिमा रात 11.30 बजे स्टेशन चौक पहुंची। जहां महाआरती की गई। इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ी। देर रात तक युवा स्टेशन चौक पर करतब दिखाते रहे। इसके पहले प्रतिमा के रेलवे पश्चिमी गेट के पास पहुंचते ही स्टेशन चौक पर इतनी भीड़ जुट गई कि तिल रखने की जगह नहीं थी। डीजे पर भजनों की प्रस्तुति के बीच युवकों ने परंपरागत हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया। परबत्ती काली प्रतिमा के स्टेशन चौक आने की प्रतीक्षा में 9 बजे से ही लोग जुटने लगे थे। शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के इलाकों से महिलाएं भी पहुंची थीं। ज्यादातर स्थाई दुकानें बंद थीं।


0 comments: