thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व वृद्ध दिवस पर, वृद्ध जनों को नए कपडे

**********

आज विश्व वृद्ध दिवस है  दुर्गापूजा और दशहरा भी है भी है। हम सबों को अपने वृद्ध माता पिता, दादा दादी से प्रत्येक वर्ष नए कपडे मिलते थे यह हम सबों को याद है। आज बदकिस्मती के वजह से हमारे कुछ बुजुर्ग उपेक्षा के शिकार हो गए है और अपने बच्चो से दूर वृद्धा आश्रम में रहने को मजबूर हैं। 

 हमारा फर्ज बनता है कि जिन हाथों ने कभी बच्चों को नए कपडे दिए , उनके जीवन को संवारा आज  गुमनामी में जी रहे ऐसे वृद्ध जनों को  खुशियों के कुछ पल दें । उसी कड़ी में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा गोराडीह प्रखंड में जमसी रोड स्थित सहारा ववृद्धा आश्रम में स्थित 15 वृद्ध जनों को नए कपड़े बांटे गए। पुरुष को कुर्ता पजामा एवम महिलाओं को साड़ी दिया गया। सभी को पर्व के अवसर पर मिठाइयां भी खिलाई गई एवम फल भी दिए गए। इसमें राज सिंह के द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया  कार्यक्रम संयोजक राज सिंह थे, एवम कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार थे

इनके अलावा संस्था से मृत्युञ्जय, आशीष पांडे एवम रजनीश कुमार थे । लाभुकों में 

किसुन दास ,रसिक लाल यादव,अशोक पासवान

जोगिंदर पासवान ,महिंदर  पासवान ,बनारसी पासवान

धनिसरी देवी,मंगला देवी

राधा देवी,गीता देवी,शांति देवी,गीता देवी ,मुन्नी देवी,पूँरिमा देवी,गोतिमी देवी थी

: राज सिंह , कार्यक्रम संयोजक

जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Jacqueline Fernandez with team “Bal Naren” cleans Versova Beach along with MLA Versova Bharati  Lavekar....





After overwhelming response to the trailer the *film Bal Naren* *producer Deepak Mukut of Soham Rockstar Entertainment* along with *MLA Versova Dr. Bharati Lavekar* arranged a beach cleaning Drive. They were enthusiastically supported by the Rotary Club and lots of local residents & celebrities.


*Jacqueline Fernandez, Rajneish Duggal, Vindhu Dara Singh, Govind Namdevji, Master Yagya Bhasin, Producer Deepak Mukut, MLA Versova  Dr. Bharati lavekar, Afroz Shah, Dir Pawan Nagpal, Corp Yogiraj D, Corp. Ranjana Patil* and Rotary Club members were present along with BMC staff.


The film is based on *Prime Minister Nanedra Modiji’s Swatch Bharat Abhiyan* and keeping the theme of the film in mind this drive was organised. 

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने पूरे किये 1900 एपिसोड्स ....



एण्डटीवी का कल्ट काॅमेडी शो *‘भाबीजी घर पर हैं‘* भारतीय टेलीविजन पर अभी भी दर्शकों का चहेता काॅमेडी शो बना हुआ है। दर्शकों ने शो के बेहतरीन एवं अनूठे किरदारों, मजेदार तकिया कलाम तथा मिश्रा और तिवारी के बीच एक-दूसरे की बीवियों को इम्प्रेस करने के लिये लगातार होने वाली नोंक-झोंक के कारण इसे खूब पसंद किया है। इस शो ने हाल ही में 1900 एपिसोड्स पूरे करने की नई उपलब्धि हासिल की और अपनी ढेरों उपलब्धियों की सूची में एक और कीर्तिमान बनाया है। *आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी), सानंद वर्मा (सक्सेना), वैभव माथुर (तीखा), सैयद सलीम ज़ैदी (टिल्लू) और सोमा राठौड़ (अम्माजी)* ने सेट पर *एण्डटीवी  के बिजनेस हेड विष्णु शंकर,  प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनाइफर कोहली* और तकनीशियन दल के सभी सदस्यों के साथ मिलकर एक केक काटकर इस मौके का जश्न मनाया। इस शो की सफलता के बारे में एडिट।। प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर संजय कोहली ने कहा, ‘‘हमारे शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने हमेशा दर्षकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने और खुशियाँ फैलाने की कोशिश की है। यह शो दर्शकों का चहेता रहा है और इसके 1900 एपिसोड्स पूरे होने की उपलब्धि इस शो और इसके किरदारों को काफी लंबे समय से मिल रहे प्यार और सराहना का सबूत है। इस शो की सफलता में बड़े योगदान के लिये मैं सभी कलाकारों और पूरे तकनीशियन दल का आभारी हूँ। हालांकि, दर्शकों की मदद के बिना यह यात्रा अधूरी रहती। मैं उनके इस निस्वार्थ प्रेम के लिये हमेशा आभारी रहूंगा और ज्यादा मजेदार कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन जारी रखने का वादा करता हूँ।’’


आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा, ‘‘1900 एपिसोड पूरे होना हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह देखकर हमें बहुत गर्व और खुशी हो रही है कि इस शो ने कैसे दर्शकों का दिल जीता है और यह उनके पसंदीदा काॅमेडी शोज में से एक बना हुआ है। इस शो ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिये आभार जताना मेरे लिये आसान नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 350 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलेगा और पूरी दुनिया में पहचान मिलेगी। माॅडर्न काॅलोनी मेरा दूसरा घर बन चुका है और यहाँ का हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य बन गया है। मुझे तो असली खुशी यह देखकर मिलती है कि दर्शक हमें लगातार वैसा ही प्यार और तारीफ दे रहे हैं, जैसा उन्होंने शो की शुरूआत में दिया था। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।’’ शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘मेरा सौभाग्य है कि मैं ऐसे बेहतरीन शो का हिस्सा हूँ और अंगूरी भाबी का मशहूर किरदार निभा रही हूँ। 1900 एपिसोड पूरे होना हम सभी के लिये न केवल एक बहुत बड़ा मौका है, बल्कि इससे दर्शकों के लगाव और तारीफ का भी पता चलता है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का फल है। हमारे प्रोड्यूसर्स, सारे कलाकार और टीम के सदस्य, हमारे फैंस और दर्शक, सभी को तारीफ मिलनी चाहिये। मैं चैनल और हमारे प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनाइफर कोहली की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह मौका दिया।’’


रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ ने हम सभी को हर घर में जाना-पहचाना नाम बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी कड़ी मेहनत और कोशिशें सचमुच रंग लाई हैं। हमारे दर्शकों का प्यार हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा देता है। मुझे मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाना इतना पसंद है कि कभी-कभी जब लोग मुझे मेरे नाम रोहिताश्व नाम से बुलाते हैं, तो मैं भ्रमित हो जाता हूँ। सुनने की आदत जो पड़ गई है, तिवारी जी (हंसते हैं)। मैं जब भी बाहर निकलता हूँ, लोग मुझे तिवारी जी कहकर बुलाते हैं और यह मुझे अच्छा लगता है। हमारे प्रोड्यूसर्स, चैनल और सारे कलाकारों तथा क्रू को बधाई!’’ विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने कहा, ‘‘हालांकि मैं इस बेहतरीन टीम की नई मेम्बर हूँ, क्योंकि मैं इसी साल मार्च में ‘भाबीजी घर पर हैं’ से जुड़ी हूँ, लेकिन मेरे फैंस और दर्शकों का प्यार और उनका रिस्पाॅन्स बेजोड़ रहा है। मेरी टीम इतनी प्यारी और स्वागत करने वाली है कि मुझे लगता है कि मैं हमेशा से इस बेहतरीन टीम का हिस्सा रही हूँ। 1900 एपिसोड्स की उपलब्धि हासिल करने पर पूरी टीम को ढेरों बधाइयाँ।’’


*देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा


मुख्यमंत्री के निर्देश


• भूजल स्तर पर विशेष निगरानी रखें और इसे मेनटेन रखने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।


हर घर नल के जल का रखरखाव ठीक ढंग से करें ताकि लोगों के घरों तक निर्वाध रूप से जलापूर्ति हो ।


पटना, 28 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी।


लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के अद्यतन कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण में भूजल स्तर की स्थिति, भूजल स्तर निगरानी, हर घर नल का जल निश्चय योजना की प्रगति एवं सात निश्चय -2 के तहत जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही वर्ष 2019 एवं 2022 में पंचायतों के भूजल स्तर का कोटिवार वर्गीकरण, लक्ष्य अवशेष (विवरण) दीर्घकालिक अनुरक्षण अनुदेश (प्रावधान / उपलब्धि) के तहत जलापूर्ति योजना से आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता, अनुश्रवण एवं निगरानी के संबंध में विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।


इसके अलावा जल मीनार / जल संग्रहण टंकी की नियमित अंतराल पर सफाई, विभाग के नियंत्रणाधीन सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय मरम्मत दल की तैनाती एवं कार्यरत कर्मी, विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा योजनाओं का सघन निरीक्षण, जलापूर्ति योजना की क्रियाशीलता का अनुश्रवण, मार्च 2022 से अब तक चापाकल मरम्मत की स्थिति, सामाजिक अंकेक्षण, सामाजिक जागरूकता के तहत प्रतिमाह वार्ड स्तर पर जल चौपाल का आयोजन, जल जांच प्रयोगशाला का सुदृढीकरण, विचारणीय विषय, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत प्राप्त शिकायतों का समाधान आदि के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी ।


समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भूजल स्तर पर विशेष निगरानी रखें। जिन इलाकों में भूजल स्तर नीचे है, वहां भूजल स्तर को मेनटेन रखने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर घर नल के जल का रखरखाव ठीक ढंग से हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों के घरों तक निर्बाध रूप से जलापूर्ति होती रहे। किसी भी इलाके में लोगों के समक्ष जल की समस्या उत्पन्न न हो। भूजल


स्तर का निरंतर अध्ययन कराते रहिये। किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए भी कई काम शुरू किये गये हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग गया, बोधगया, नवादा और राजगीर में लोगों के घरों तक गंगा जल पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी प्रकार से जिन पंचायतों में भूजल स्तर की समस्या है वहां कैसे और क्या किया जाए, इस पर विशेष मंथन करें ताकि लोगों के समक्ष भविष्य में भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। हर जगह गंगा नदी के जल को नही पहुंचाया जा सकता है इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की दिशा में आवश्यक कदम उठायें। उन्होंने कहा कि उत्तरी बिहार के दरभंगा और अन्य स्थानों पर जब भूजल स्तर नीचे जाने से जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई तब हमने सभी राजनैतिक दलों की संयुक्त बैठक में जल - जीवन - हरियाली अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस वर्ष वर्षापात कम होने से किसानों को धान की खेती में काफी समस्या हुई है। हमने खुद जाकर एरियल सर्वे के माध्यम से और सड़क मार्ग से भी स्थिति का जायजा लिया है। यह राहत की बात है कि इधर कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानकारी दी गयी है कि लोगों के घरों तक हर घर नल के जल की आपूर्ति सुबह, दोपहर और शाम को की जा रही है, यह अच्छी बात है। यह हर हाल में सुनिश्चित हो कि हर घर नल के जल का लाभ लोगों को निर्वाध रूप से मिलता रहे। इसके लिए यदि मैन पावर बढ़ाने की जरूरत है तो इस दिशा में भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।


बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं अभियंता प्रमुख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री अशोक कुमार उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

PCEB announces the latest Business Events & Tourism developments in India ....




 *27th September Mumbai:* The Penang Convention & Exhibition Bureau (PCEB) has embarked on a preliminary promotional trip to India with the aim to reconnect and revive the tourism and business events industry in Penang and India through press conferences and networking night.  


The Preliminary Promotional Trip to India is essential for demonstrating the market readiness in India. Some of the Indian local airlines, have expressed interest in expanding into Penang after attending PCEB’s annual roadshow last year. Following the interest, the PCEB team together with YB Yeoh Soon Hin, the State Executive Councillor for Tourism & Creative Economy had a meeting with a few airlines to discuss direct flights opportunities to Penang from key cities in India. It is essential to maintain marketing momentum in order to keep airlines enthusiastic about the Penang-India link.


“The efforts to ensure tourism is sustainable was taken well into consideration by incorporating the idea of Responsible Tourism into the travel and tourism sector post pandemic. Penang is the first state in Malaysia to launch a well-designed SOS safety APP, making Penang once again the trendsetter in Malaysia's tourism environment. With your support, we can restore travellers' confidence to visit Penang and ensure that it remains a top destination for people from all over the world”, said *Yeoh Soon Hin, the State Executive Councillor for Tourism & Creative Economy.* 


“PCEB's dedication has not wavered, and our team is dedicated to fostering mutually beneficial relationships and working closely with the Indian community. The establishment of a direct flight between India and Penang is one of the primary topics of conversation at the moment. We are already in discussion with airlines both in India and in Malaysia about the possibility of establishing additional direct flight routes between Penang and key cities in India,” said *Ashwin Gunasekaran, the Chief Executive Officer of Penang Convention & Exhibition Bureau.* 


“Penang has historically seen a healthy inflow of travelers from India: for leisure and business travellers as well as corporate events. As Malaysia’s national airline, we are constantly working towards making Malaysia a preferred destination and are committed to help enhance Malaysia’s market share for the MICE industry. With the collective goal to strengthen connections and reinvigorate the Penang economy, Malaysia Aviation Group (MAG) recently signed a Memorandum of Understanding (MOU) with the Penang Convention & Exhibition Bureau (PCEB). We are confident that this alliance will prove to be positive for both PCEB and MAG in many ways. We look forward to a long and mutually beneficial business relationship with PCEB.” Amit Mehta Country Manager- South Asia, Malaysia Airlines.



India, the largest country in South Asia has been one of the top 5 visitors to Malaysia for a decade and shows no sign of hitting the brakes. India's outbound tourism market is only second to China's. With the Indian market being a key focus area for PCEB, the bureau is gearing up for its annual roadshow to the country in the early months of 2023.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अंग जनपद रेशमी शहर भागलपुर में शहर वं देश की अखंडता एकता सुरक्षा शांति सौहार्द सहित विकास के राष्ट्रहितेषी कार्य में निस्वार्थ निर्भीक सहयोग देने वाले 111 (एक सौ ग्यारह) नागरिकों को "गांधी शांति सम्मान" देकर सम्मानित करने की जन हितेषी योजना है! जिसका प्रतिस्पादन दिनांक 1 अक्टूबर 2022 शनिवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय श्री श्री गौशाला परिसर में किया जाना है,जिसका उद्देश्य समाज में शांति व सौहार्द के वातावरण को तमाम जाति धर्म के आपसी सहयोग से मजबूती देना है! सम्मान पाने वाले लोग की सूची तैयार करने के लिए एक संयोजन समिति बनाई गई थी जिसकी उक्त कमेटी द्वारा 111 नामों की सूची चेंबर कार्यालय को सौंप दी गई है जिसमें लगभग 11 महिलाओं का नाम है! सम्मान पाने नामो में सभी जाति/धर्म/वर्ग समुदाय/पंत/पंथ/ उम्र का पूरा पूरा समावेश है,यह भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक समाज हितेषी छोटी पहल मात्र है जिसका आकार आने वाले समय में लगातार बड़ा किया जाएगा, गांधी शांति सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद माननीय अजय कुमार मंडल जी होंगे वं गणमान्य उपस्थिति डॉक्टर संजीव कुमार सिंह माननीय एमएलसी कोसी प्रक्षेत्र, डॉक्टर प्रोफेसर रतन मंडल वरिष्ठ शिक्षाविद भागलपुर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विभूति गोस्वामी, श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा, श्री कृष्ण कुमार साह कहलगांव,मोहम्मद हाजी जियाउर रहमान नरगा,श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र काजबलीचक,डॉ गौरी शंकर डोकानिया सीनेट सदस्य टीएमबीयू, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ,शवाना दाऊद, प्रीति पांडे,संगीता तिवारी,सीए अभिषेक अग्रवाल होंगे।

कार्यक्रम केवल सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य किया जा रहा है जिसके कोई भी राजनीतिज्ञ अथवा चुनावी उद्देश्य नहीं होंगे,पूरी संवैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का निष्पादन किया जाना है वं पूरी-पूरी धार्मिक एकता और भारत की जन संस्कृति का समावेश कार्यक्रम में दिखाई देना है!




महासचिव ,रवि प्रकाश बुधिया

26/9/22

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर आज ईस्टर्न रेलवेमेंस युनियन भागलपुर शाखा में सांगठनिक बैठक की गई ,जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो० अख्तर हुसैन द्वारा किया गया ,मुख्य अतिथि ई.आर.एम.यू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री अम्बर दत्ता , विशिष्ट अतिथि फाइनेंस सेक्रेटरी कृष्णेन्दु मुखर्जी  एवं सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव थे। इस मौके पर जॉइंट महामंत्री अम्बर दत्ता द्वारा बताया गया कि किस तरह से सरकार सभी सरकारी संस्थानों को निजी क्षेत्रों में देते जा रही है , ट्रेनों को भी निजी संचालकों द्वारा चलवाने का कार्य कर रही है जो प्रयोग असफल दिख रही है फिर भी सरकार निजीकरन करने से बाज नहीं आ रही है। ईस्टर्न रेलवे से भी निजी ट्रैन खोलने का प्रयाश कर रही है, लेकिन हम ईस्टर्न रेलवे स एक भी निजी ट्रैन खुलने नहीं देंगे। इसके लिए जो करना होगा हम करेंगे और बहुत सारी मांगे भी है हमारी जो रेलवे बोर्ड नहीं मान रही है  ,निजीकरण और मांगों को नहीं पूरा करने की वजह से हम मजबूरन 12 अक्टूबर को हंगर स्ट्राइक में जा रहे हैं। फाइनेंस महामंत्री कृष्णेन्दु मुखर्जी ने कहा कि सरकार पुराने लेबर कोड में बदलाव कर नए लेबर कोड को ला रही  है जिसमें काम के घंटे 08 से बढ़ा कर 12 कर दिया है। पहले किसी कंपनी को 100 कर्मचारी हटाने पर सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी अब 300 कर्मचारी तक बिना सरकार ले अनुमति के हटा सकता है। सरकार ने अभी मिनिमम वेज 18000 निर्धारित कर रखा है ,पर ठेकेदार के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को मात्र 06 से 07 हजार महीने ही मिल पाता है। इसलिए सभी को एकजुट होकर निजीकरण और दोहरी व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिये। सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि ई.आर.एम .यू भागलपुर शाखा सभी मायनों काफी मजबूत है और सरकार के विरुद्ध कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ने को तैयार रहती है । शाखा सचिव आर के सिंह ने बताया कि हमलोग 12 अक्टूबर में भारी संख्या में कर्मचारियों के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हम लोगों को मजबूरन यह कदम उठाना पर रहा है। 

भूख हड़ताल का मुख्य वजह है..

1.रेलवे कारखानों को निजी हाथों में सौपने का प्रयाश..

2. रेलवे में निजीकरण

3. नई पेंशन नीति समाप्त कर पुरानी पेंशन चालू करना

4. खाली पदों को भरना और नए कार्यों के लिए नए पद सृजन करना

5. सभी विभागों में रिस्ट्रेचरिंग को जल्द से जल्द लागू किया जाय और सभी वरीय सुपरवाइजरों को अपग्रेड कर   ग्रेड पे 5400 से 6600 किया जाय।

6. सभी सेफ्टी कटेगरी के स्टाफ को रिस्क अलाउंस देना एवं बढ़े हुए रिस्क अलाउंस का भुगतान करना जो कि पूर्व में AIRF के साथ सहमति बन चुकी है।

7. मालदा मंडल को CEA, CTA ,TA ,OT एवं NDA हेतु पर्याप्त फण्ड अलॉट करना ।

आदि


इस मौके पर युनियन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रीय सदस्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक 27/9/2022 को माननीय सांसद महोदय अजय मंडल से अन्नपूर्णा टेक्सटाइल तीनकंठिया गली में भागलपुर के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई इसमें आए दिन अपराध की घठना बीजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं होना एवं शहर में जाम से लोगों का परेशान होना इत्यादि और चीजों पर चर्चा हुई जिसमें सांसद महोदय ने आश्वासन दिया  कि 

सब चीजों को देखेंगे और सुधार करायेगें 

चेम्बर अध्यक्ष श्रवन कुमार बाजोरिया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


शहर में आय दिन अब चलने लगी है गोलियां ,प्रशासन लाचार, अपराधी बेलगाम, एक महीने के अंदर कई हत्याएं


एक युवक ने बीच बाजार मे फेरी व्यवसाई को सीने में दागी दो गोलियां, हुई मौत


भागलपुर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णरूपेण फेल दिख रही है, कुछ दिनों के अंदर भागलपुर में लगातार अलग-अलग थानों नाथनगर बबरगंज के बाद अब हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपराध को अंजाम दिया है , शहर में लगातार वारदात पर वारदात होते चले जा रहे हैं, मानो भागलपुर में खूनी खेल का तांडव सर चढ़कर बोल रहा हो, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपराध पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई पैतरे आजमा रहे हैं लेकिन जहां पर उनकी सोच बंद होती है वहीं से शायद अपराधियों की सोच शुरू होती है, बाबूराम के मंसूबे पर अपराधी इस कदर पानी फेरते दिखते हैं मानो अपराधी प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा हो। भागलपुर में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि एक महीने के अंदर तकरीबन दर्जनों हत्याएं सामने आई हैं।ताजा मामला भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के पास का है, बताते चलें कि पुरानी रंजिश में मोहम्मद मुमताज का 30 वर्षीय बेटा मोहम्मद सनी नामक व्यक्ति को अपराधियों ने सरेआम बीच बाजार में सीने में दो गोली मारकर छलनी कर दिया, इलाज के लिए सनी को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, बताते चलें कि मृतक मोहम्मद सनी कपड़े का फेरी का काम किया करता था, कुछ दिनों पहले सनी और डीजे उर्फ दिलशाद नामक व्यक्ति से उसकी तू तू मैं मैं हुई थी फिर समाज के लोगों ने दोनों को गले मिला कर सुलह करा दिया था, परंतु डीजे उर्फ दिलशाद ने उन्हें चेतावनी दी थी कि मैं तुम्हें 1 सप्ताह के अंदर मार दूंगा , आज चमेलीचक का रहने वाला डीजे नामक युवक सनी को बीच बाजार में 2 गोलियां सीने में दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।मृतक मोहम्मद सनी का दोस्त मोहम्मद सोनू ने बताया कि यह मेरे बचपन का दोस्त है ,मेरा दोस्त फेरी का काम किया करता था ,उसे कुछ दिन पहले डीजे नामक युवक से खेल के दौरान मनमुटाव हुआ था जिसे डीजे ने गांठ बांधकर रख लिया और वारदात को अंजाम दिया, जबकि दोनों के मनमुटाव को गले मिला कर गांव वालों के द्वारा खत्म कर दिया गया था, वहीं मृतक सनी के दोस्त सोनू ने बताया कि डीजे उर्फ दिलशाद का अपराधिक इतिहास भी रहा है ,उनके एक भाई अभी भी जेल में कैद है दिलशाद चोरी छिनतई का काम किया करता है, आज उसने मेरे दोस्त को बीच बाजार में गोली से भून डाला, वहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को तनिक भी सुरक्षा का ख्याल नहीं है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर। जिला के शिवनारायणपुर स्थित जद(यू.) कार्यालय में जद(यू.) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की "सदस्यता अभियान" के तहत जद(यू.) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष- राजीव सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान किया गया। उन्होंने कहा संगठन विस्तार के लिए हर एक को क्रियाशील सदस्य के लिए 25 प्रारंभिक सदस्य बनाना जरूरी है। जिसमें सनहौला प्रखंड  उप मुखिया ग्राम पं. -: कमालपुर (श्रीचक) के सुभाष मंडल जी एवं गोराडीह प्रखंड ग्राम पं.-: काशीपुर के सदानंद मंडल जी जद (यू) की सदस्यता लिया। साथ में नव- मनोनीत पवन भाई पटेल (जिला महासचिव) का लेटर  संजय कुमार, (कार्यकारिणी सदस्य) जयप्रकाश रजक, एवं विकास कुमार (जिला सचिव) को लेटर देकर मनोनीत किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित प्रकोष्ठ के गुलशन कुमार, विपिन पासवान, सुनील चौधरी, नवीन कुमार, अजीत कुमार, रवि कुमार (मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित थे! धन्यवाद ज्ञापन प्रताप नारायण सिन्हा जी ने किया।

रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


दिनांक- 19.09.2022 को शाम 06:30 बजे के करीब अमरेन्द्र सिंह पे०-स्व० गंगा दयाल सिंह साकिन- सूर्यलोक कॉलोनी थाना-यवरगंज जिला-भागलपुर की हत्या ग्राम कुतुबंज में 105 नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा कर दी गई थी। इस संबंध में मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना कांड सं0-359 / 22 दिनांक- 20.09.2022 धारा-341/307/302/120बी/34 मा० द०वि० दर्ज किया गया।


घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, भागलपुर के आदेशानुसार अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के साथ छापेमारी टीम का गठन कि गई।


उक्त गठित टीम द्वारा सी०सी०टी०मी० फूटेज, तकनिकी अनुसंधान एवं मिले साक्ष्य तथा आसूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ रिंकु जी पे० अरविंद साह साकिन- मोहदीनगर थाना-बबरगंज जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त विवेकानंद उर्फ डिस्को पे०-गंभीर यादव साकिन -खुटहा थाना बायपास जिला-भागलपुर की गिरफ्तारी की गई। उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं सी०सी०टी०मी० फूटेज तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर नामजद पाँच अभियुक्त के अलावे अन्य तीन अपराधकर्मियों के घटना में संलिप्त होने की बात प्रकाश में आई है। इस तरह कुल मिलाकर दस (10) अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. साथ ही स्वीकारोक्ति बयान में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का भी घटना में शामिल होने की बात सामने आई है और साक्ष्य संकलन के लिए टीम प्रयासरत है।


घटना में दो गाडी एक स्कॉर्पियों एवं अटगा कार के प्रयोग होने की बात स्वीकारोक्ति बयान में आई है। जिसकी पुष्टि सी०सी०टी०मी० फूटेज के आधार पर की गई है। तथा स्कॉर्पियों को अजीत यादव उर्फ करकू यादव घटना के बाद चलाकर एवं अटींगा कार को उमा यादव चलाते हुए जिसके आगे के सीट पर विवेकानंद उर्फ डिस्को देखे गये है। घटना पुरानी रंजिश एवं वर्चस्व स्थापित करने को लेकर सोच समझकर एक षडयंत्र


के तहत अंजाम दी गई है। घटना में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए


छापेमारी जारी है।


गिरफतारी:


01. राजेश कुमार उर्फ रिंकु जी पेठ-अरविंद साह साकिन- मोहदीनगर थाना-बबरगज


जिला - भागलपुर 02. विवेकानंद उर्फ


डिस्को पे० गंभीर यादव साकिन खुटहा थाना-बायपास


जिला-भागलपुर बरामदगी:


01. मोबाईल- 02


छापामारी टीम के सदस्यः


1. पु०अ०नि० पवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सबौर थाना।


2. पु०अ०नि० ओमप्रकाश, ओ०पी० अध्यक्ष बायपास ओ०पी० 3. पु०अ०नि० राजरतन कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष तिलकामांझी ओ०पी०।


4. पु०अनि0 प्रमोद साह, ओ०पी० अध्यक्ष, बबरगंज ओ०पी०। 5. पु०अ०नि० विश्वबंधु कुमार, पुलिस केन्द्र भागलपुर।


6. पु०अ०नि० जया भारती, बबरगंज ओ०पी०।


7. पु०अ०नि० राहुल कुमार पासवान, बबरगंज ओ०पी० 8. बबरगंज ओ०पी० के सशस्त्र बल

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को मारवाड़ी महाविद्यालय प्रशाल में एनएसएस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर के सी  झा ने किया। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ एके दत्ता, सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा डॉक्टर स्वस्तिका दास, सीनेट सदस्य डॉ अवधेश रजक, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार तिवारी एवं अन्य शिक्षक व कर्मी प्रशाल में मौजूद थे। एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं ने अपने सुरों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को केंद्र में रखकर लघु नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं छात्रों ने विभिन्न नेताओं की मिमिक्री कर प्रशाल को खूब हंसाया। इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपील की कि आप शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य मानवीयता के लिए एक आसरा है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल अपने वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में सदैव सामाजिक सरोकारों जुड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन जूही कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप लीडर नीतीश कुमार ने किया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य के 04 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश ।


पटना, 24 सितम्बर 2022 :- वज्रपात से खगड़िया में 01, गोपालगंज में 01, वैशाली में 01 एवं मुजफ्फरपुर में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top