thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


भागलपुर फुटपाथ पर सभी दुकानदार पर परेशान


संतोष कुमार फुटपाथ दुकानदार के अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया था कुछ दिन पहले एक 4 फीट 5 फीट का जगह मिलना चाहिए प्रत्येक फुटपाथ दुकानदारों और प्रतिमाह ₹500 नगर निगम को देने के लिए सभी फुटपाथ के दुकानदार नगर निगम को देने के लिए तैयार हैं इसके अलावा भी फुटपाथ के दुकानदारों को इससे ज्यादा खर्च होता है यातायात प्रशासन के द्वारा पैसा वसूली की जाती है इन लोगों से जो प्राइवेट आदमी रखकर उससे पैसा वसूली करवाया जाता है जो कि फुटपाथ के दुकानदार से तहसील की रकम ₹20 ₹50 और ₹100 प्रतिदिन वसूला जाता है बेचारे फुटपाथ के दुकानदार क्या करें यह लोग मजबूर होकर फुटपाथ के दुकानदार इन लोगों को पैसा देते हैं क्योंकि रोजी रोटी का सवाल है और कई बार तो अतिक्रमण किया जाता है इन की दुकानों को तोड़फोड़ कर दिया जाता है और इनके सामानों की तबाही की जाती है यह लोग कहां जाएं यह लोग कमाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से भी इन लोगों को पैसा देते हैं इस पर नगर निगम या उच्च पदाधिकारी गण का कोई भी ध्यान नहीं है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला के जनता की जेब को मिली राहत ,21 अक्टूबर को रिवाइव दरों पर लगेगी वालू घाटों की बोली 


   रिपोर्ट- के पी चौहान, 


    बाँका। जिला के बालू घाटों की सर्वे प्रशासन द्वारा लगभग पुरी कर ली गई है। इस बार जिला के छह नदियों के 30 घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

         यहाँ राजनीतिक लोगों के साथ समाज के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा   जिला में वालू के बढ़े की ओर इंगित किया गया तो उनका भी ध्यान टुटा और फिर राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा के बाद पूर्व में बढ़े कीमत साढ़े चार अरब की राशि से ऊपर बोली लगाने वलों को ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी।  लेकिन अब इसके दरों में काफी कमी की गई है।सरकार द्वारा रिवाइव दर अब  1 करोड़ 66 लाख की राशि से जिले के 30 घाटों की बोली लगेगी। सनद रहे कि यही बालू के लिए वर्ष 2021 तक मात्र 102 करोड़ की ही बोली लगी थी। 

         खनन विभाग द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। कल इसकी निविदा निकाल दी गई। आगामी 21 अक्टूबरको करोड़पति लोग जिलाके30 घाटों की बोली लगाएंगे। इस बार जिले के छह नदियों के जिन 30 बालू घाटों की बोली लगेगी वो निम्न हैं-- चांदन नदी के 9, सुखनियां और चीर के 5 - 5,बदुआ और ओढ़णी के 4 - 4 ,तथा कुरार के 3, घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

     इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि सभी घाटों का रकवा लगभग 30 से 40 एकड़ का होगा। जबकी पहले 2 से 5 एकड़ का था। इन्होंने कहा कि अधिक रकवा करने से बालू चोरी पर अंकुश लगेगा। श्री रंजन ने कहा कि बालू घाटों की निविदा 5 वर्षों के लिए की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कमजोर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का निशुल्क में अलख जगा  रहे हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल


कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट

कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर स्थित राधिका कुंज रेलवे स्टेशन रोड में अपने मकान में ही सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक क्षेत्र के कमजोर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का निशुल्क में अलख जगा रहे हैं  हमारे डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल सर्वोच्च योग्यता  पी एच डी तक की पढ़ाई की है कथा कई नौकरी की है तथा देश विदेश में दर्जनों  अवार्ड प्राप्त किए हैं तथा सरकारी महकमा में प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर राज्यपाल राष्ट्रपति से मिल चुके हैं वही धर्म के क्षेत्र में भदन्त ज्ञानेश्वर दलाई लाभा मदर टेरेसा से व्यक्तिगत मिलकर एक्यूप्रेशर से उन्हें स्वास्थ्य बनाने का गुण सिखा चुके हैं और नेचुआ जलालपुर सहित भारत के हजारों पुरुष महिला छात्र-छात्राओं को एक्यूप्रेशर में प्रशिक्षण कर उनके लिए सरकारी गैर सरकारी नौकरी दिला  चुके हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल आज कल घर नेचुआ जलालपुर में छोटे-छोटे बच्चे में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं तथा अपने सहयोगियों के साथ इस नेक काम को बेखुबी मुफ्त में करा रहे हैं तथा इच्छा है कि क्षेत्र के 10 छात्राओं छात्र को एक्यूप्रेशर कंप्यूटर की निशुल्क प्रशिक्षण देने जा रहे हैं तथा वर्ग 5 से 8:00 तक के 20 छात्र छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल एक सफल समाज सेवी हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला आजमगढ़ थाना कंधरापुर की घटना है



आजमगढ़ हरिहरपुर संगीत घराने युवा आदर्श मिश्रा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों का चक्का जाम


 


आजमगढ़ 




आजमगढ़ में शहर से सटे कंधरापुर थाना अंतर्गत संगितज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम को स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव में युवक अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक बाइक से आए और उसको लक्ष्य कर गोली मार दिये। उसके बाद फरार हो गए गंभीर हालत में 23 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र तबला वादक राजेश मिश्रा को समीप के लक्षिरामपुर में एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। थोड़ी देर में डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए थे। जांच पड़ताल जारी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि फिलहाल जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी गोल्डी उर्फ सुशील यादव पुत्र राम नयन यादव निवासी हरिहरपुर का नाम सामने आया है जबकि एक दूसरा युवक बाइक चला रहा था। आदर्श मिश्रा के सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद भगदड़ में कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए थे जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में अभियुक्तों के खिलाफ अवैध संपत्ति के जब्तीकरण गैंगस्टर और एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी और यह एक प्रकार से नजीर साबित होगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री खुद हरिहरपुर गांव आकर यहां के संगीत घराने के विकास को लेकर तमाम योजनाओं की घोषणा की थी और संगीतज्ञ को सम्मानित भी किया था। इसलिए पुलिस के लिए इस घटना के जल्द से जल्द खुलासे की बड़ी चुनौती है। सुनते हैं SP ने क्या कहा।


बाइट अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


एम यू सी सी संस्थान में " हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम " का भव्य आयोजन 

    रिपोर्ट- के पी चौहान, 


    बाँका।  स्थानीय आजाद चौक स्थित माइक्रो यूनिक कम्प्यूटर सेंटर के प्रांगण मे नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में "हिन्दी पखवाड़ा दिवस " पर हिन्दी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों छात्र- छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों ने छात्र राजेश मंडल को प्रथम, सोनू कुमार, रंजीत, कोमल, मुकद्दसा प्रवीण को द्वितीय एवं कुन्दन कुमार भारती, कृष्णा यादव, और सोनू चौधरी को तृतीय स्थान के रूप में आंके गये। 

         कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया।इस अवसर पर एम यू सी सी के निदेशक राजिक राज मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

      निदेशक श्री राज ने कहा कि हिन्दी राष्ट्र की राज भाषा है ,लेकिन अन्य भाषा- भाषाइयों पर इसे थोपी नहीं जानी चाहिए। 

     सोनू कुमार सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी राज भाषा की जीवनी एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। 

      कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, रौशन, प्रीतम कुमार, अंकित, आयुष, अतहर, फौजिया, मुस्कान, रंजीत आदि का सराहनीय योगदान रहा। 

Read More»

thumbnail

41 दिन की मौत से जंग के बाद हार गए राजू श्रीवास्तव, हुआ निधन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

41 दिन की मौत से जंग के बाद हार गए राजू श्रीवास्तव, हुआ निधन


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार _

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। जी हां! मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कॉमेडियन ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त से थे एम्स में एडमिट 

राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें  होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू ने 2014 में भाजपा जॉइन की थी। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था।

व्यायाम के दौरान स्टैंड-अप कॉमिक को दिल का दौरा पड़ा था। राजू श्रीवास्तव के चचेरे भाई ने पहले पीटीआई को बताया, "वह अपना नियमित व्यायाम कर रहे थे और जब वह ट्रेडमिल पर थे, तो वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया। इस शो ने बनाया स्टार 

राजू श्रीवास्तव ने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग शैली और कॉमिक स्वभाव के कारण खुद के लिए एक जगह बनाई थी। उन्होंने अपनी तरह के पहले स्टैंड-अप कॉमेडी टैलेंट हंट शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से प्रसिद्धि पाई, जिसका पहला सीज़न वर्ष 2005 में प्रीमियर हुआ था। वह "मैंने प्यार किया", "बाजीगर", "बॉम्बे टू गोवा" (रीमेक) और "आमदानी अठानी खारचा रुपैया" जैसी हिंदी फिल्मों में दिखाई दिए। वह "बिग बॉस" सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष थे। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ 

    रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका। 


     बाँका।  भारी वारिस के बावजूद कल निकाय चुनाव के अंतिम दिन यहाँ भारी भीड़ देखते ही बनती थी और हो भी क्यों नहीं जिला के तीन प्रखंडों के नामांकन जो यहीं हो रहे हैं।

      भारी वारिस के बीच अमरपुर प्रखंड के 23 प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा• प्रिती आईएएस के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें  मुख्य पार्षद के लिए चार एवं उप मुख्य पार्षद के लिए दो सहित  पार्षद के लिए सत्रह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 

      वहीं अनुमंडल कार्यालय में ही बौंसी प्रखंड के नगर निकाय चुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों ने भूमि सुधार उप समाहर्ता सह अपर निर्वाची पदाधिकारी पारूल प्रिया समक्ष अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 4 एवं उप मुख्य पार्षद के लिए भी 4 सहित वार्ड पार्षद के लिए 73 उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

        जबकि कटोरिया प्रखंड नगर निकाय चुनाव के लिए समाहरणालय स्थित एस एफ सी कार्यालय में 44 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने - उपने नामांकन पत्र एस एफ सी, के  डी एम सत्येन्द्र कुमार के समक्ष दाखिल किए। इसमे मुख्य पार्षद के लिए के लिए एक और उप मुख्य पार्षद के लिए 6 सहित वार्ड पार्षद के लिए 37 उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

       यानि अंतिम दिन तक अमरपुर नगर निकाय चुनाव के लिए मात्र 62 उम्मीदवारों विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं बौंसी नगर निकाय चुनाव के लिए 137 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 8 और उप मुख्य पार्षद के लिए भी 8 तथा 121 उम्मीदवार वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

       जबकी कटोरिया नगर पंचायत (निकाय) के लिए अंतिम दिन तक कुल 110 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 9 एव॔ उप मुख्य पार्षद के लिए 11 तथा वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

        एस एफ सी, के  डी एम सह उप निर्वाची पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र जाँच का आज ( वुधबार) अंतिम दिन है। 10 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकी 12 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। *


Read More»

thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस 

---------------------------------------

आज दिनांक 20 सितंबर 2022 रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें एकता की , साफ , पौधा , garibon mein khana vitran गरीबों में खाना का वितरण, एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें






करीब 23 बल सदस्य एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया. आज का यह कार्यक्रम शाम में बड़ा खाना के रूप में समाप्त होगा. जिसमें सभी अधिकारी एवं सदस्य एक साथ एक जगह एकत्रित होकर बड़ा खाना खाएंगे | 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, सितारों की मौजूदगी ने बांधा समां ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, सितारों की मौजूदगी ने बांधा समां ...





मुम्बई : एक अनूठी किस्म की मज़ेदार कॉमेडी फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर आज मुम्‍बई के अंधेरी स्थित पीवीआर आइकन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के तमाम प्रमुख कलाकरों, फ़िल्म के निर्माण से जुड़े तमाम लोगों के अलावा कई अहम हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज़ कराई. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म के कुछ गाने भी वहां मौजूद मीडिया को दिखाए गये.


फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म के कलाकारों - अवनी मोदी, पितोबाश, विक्रम कोच्चर, तरुण खन्ना के अलावा फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह, निर्माता अर्पित सिंह, एसोसिएटेड प्रोड्यूसर अरशद सिद्दीकी भी मौजूद थे. इनके अलावा और भी कई गणमान्य हस्तियां भी इस ख़ास अवसर पर उपस्थित थीं और सभी ने लोगों से इस फ़िल्म के प्रति प्यार दर्शाने और इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील भी की.


ग़ौरतलब है कि अवनी मोदी‌ इससे पहले तमिल और गुजराती फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. अवनी को अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए काफ़ी प्रशंसा मिली थी. 'मोदी जी की बेटी' में अवनी के अलावा पितोबाश और विक्रम अहम भूमिका में नज़र आएंगे. अवनी ने कहा, "मोदी जी की बेटी' बनने का श्रेय मैं मीडिया को देना चाहूंगी जिसके लिए‌ मैं सभी मीडिया वालों को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. फ़िल्म मनोरंजक भी है और इससे एक बढ़िया संदेश भी दिया गया है. यही वजह है कि यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इस फ़िल्म का ताल्लुक देश और यहां के लोगों से हैं मगर राजनीति से इस फ़िल्म का कोई संबंध नहीं है."


फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह ने‌ फ़िल्न के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "मोदी जी की बेटी पूरी तरह से एक मज़ेदार फ़िल्म है जिसे देखकर दर्शकों को भी ख़ूब मज़ा आएगा. हमने पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म बनाने की कोशिश की है. कोविड के बाद लोग तनावमुक्त रहने के लिए इसी तरह की मनोरंजक फ़िल्में देखना चाहते हैं." उल्लेखनीय है कि एक निर्देशक के तौर पर 'मोदी जी की बेटी' एडी सिंह की पहली फ़िल्म है लेकिन एडी सिंह को पहले से ही एक उम्दा ऐड फ़िल्ममेकर के तौर पर‌ जाना जाता है.


मोदी जी की बेटी का निर्माण AE क्रिएटिव्स ने किया है और इसके प्रस्तुतकर्ता हैं ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट. फ़िल्म की मार्केटिंग का ज़िम्मा ब्रांडेक्स इंडिया के हाथों में है जिसमें अवनी मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग का पूरा सहयोग मिल रहा है. आगे भी हम इस फ़िल्म से जुड़े अपडेट्स आपको देते रहेंगे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा प्रायोजित आठ दिवसीय भागलपुर फुटबॉल सुपर लीग का पहला मैच आज सबौर फुटबॉल क्लब एवं बरहपुरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसके पूर्व खेल का विधिवत शुभारंभ आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सबौर एवं बरहपुरा के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और मैच ड्रा हो गया। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखकर दर्शक भी काफी उत्साहित दिखे।

उल्लेखनीय है कि इस फुटबॉल लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी एवं प्रत्येक दिन दो-दो मैच खेला जाएगा। वही इस आयोजन को लेकर युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन के लिए लगातार कई टूर्नामेंट एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया हैं और आगे भी इस तरह का आयोजन करता रहूंगा एवं युवाओं का हौसला बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने सभी टीमों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी एवं आयोजन को सफल संचालन हेतु डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का आभार जताया। इस अवसर पर कई खिलाड़ी,दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर के माननीय विधायक एवं बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा जी ने विगत दिनों नाथनगर में सिल्क व्यवसायी मो० अफजल की हत्या के बाद उनके निवास स्थान जाकर मृतक के परिज नों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए सरकार से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री शर्मा ने परिजनों से कहा कि मैं इस हत्या से अत्यंत मर्माहत हूँ और इस दुःख की घड़ी में आपलोगों के साथ हूँ। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हत्यारे को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। परिजनों ने उनसे स्थानीय पुलिस की भूमिका की शिकायत की जिसपर विधायक श्री शर्मा ने इसे सरकार और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में ऐसी लापरवाही कतई बर्दास्त नही करेगी, प्रशासन को बुनकरों एवं व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा० अभय आनन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, जाबिर अंसारी, डा० अनवारूल हक, शिवशंकर सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक १७-९-२२ शनिवार को लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर् द्वारा हनुमान मंदिर घंटाघर के पास लायंस इंटरनेशनल के सेवा तहत “फीड द हंगरी” भुखों को भोजन कराने कि सेवा की गई॥ जनसंपर्क पदाधिकारी लायन अभिषेक डालमिया ने जानकारी दी की क़रीब ३०० से ज़्यादा लोगों को भोजन कराया गया॥ अध्यक्ष महेश राय ने आगे की जानकारी बताई की अगले कुछ दिनों में एक गांव में जाकर भी भोजन करायेंगे॥ और दुर्गा पूजा पश्याच मुफ़्त मोतियाबिंद आँखों का ऑपरेशन सेवा केंद्र हंडिया पट्टी भागलपुर में शुरू होगी॥ भोजन कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंघानिया, बिनय गुद्देवाला, राजेश झुनझुनवाला  सचिव प्रदीप गुप्ता के साथ साथ निम्नलिखित लायन सदस्य में - सत्यनारायण पोद्दार, प्रेम प्रकाश डोकनिया, अभय केडिया, कुंज बिहारी झुनझुनवाला, किशन भालोटिया, श्रवण किशोरेपुरिया, रूपक अग्रवाल, गोपाल खेत्रीवाल, सारिका खेत्रीवाल, ओमनाथ भारती, अशोक जीवराजिका, नरेश खेतान, ब्रह्मदेव साह, शैलेश पोद्दार, बबीता अग्रवाल, अन्य सदस्य उपस्थित रहे॥

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सं


जा की आकृति में झलकती है... मालवा की मासूमियत...



प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मालवमंथन एवं सेवा भारती, निवेदिता प्रकल्प इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में मालवा के लोकपर्व संजा संध्या का आयोजन आदित्य कॉन्वेंट स्कूल  ग्राम पालाखेड़ी इंदौर में आयोजित किया गया जहाँ बच्चीयों द्वारा पारंपरिक संजा के साथ जन जागृति का संदेश भी संजा की आकृति के माध्यम से दिया गया एवं संजा के पारंपरिक गीत गा कर पूजन किया गया।  कार्यक्रम के अतिथियों में  वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ.ओ.पी जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता

श्रीमती माला ठाकुर एवं अनिल जी परिहार थे  वही कार्यक्रम के सयोजक स्वप्निल व्यास ने बताया संजा अर्थात संझा, यह मालवा की लोक संस्कृति है। इसमें मां पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है मालवा पार्वतीजी का पीहर है। वे 15 दिन पीहर में रहती हैं। इस समय मालवा में संजा बनाकर उनकी पूजा की जाती है।  उन्होंने कहा गोबर में एंटीसेप्टिक तत्व होते हैं। वर्षांत में हानिकारक कीट पैदा हो जाते हैं। ऐसे में गोबर से बनी संजा उन कीटाणुओं को नष्ट करने में सहायक होती है। वह गोबर नदी में प्रवाहित किया जाता है, जिससे नदी के दोनों किनारों की वनस्पति पोषित होती है। संजा सिर्फ एक परंपरा नहीं है। संजा के मांडनों तथा गीतों में महिलाओं के विवाहित जीवन से जुड़े कई जीवन सूत्र छिपे होते हैं, जिन्हें बचपन में ही कुंवारी कन्याओं के जीवन में संजा पर्व के दौरान समझने का मौका मिलता है।  इसी को ध्यान में रख कर हम यह आयोजन करते हैं साथ ही  संजा परंपरा का संरक्षण  एवं इसके माध्यम से जनजागृति का प्रयास भी करते है। कार्यक्रम में पूजा नागर (  इंदौर,धार विभाग किशोरी विकास प्रमुख )  ने निवेदिता प्रकल्प के माध्यम से संजा निर्माण की कार्यशाला की जानकारी दी साथ ही बालिकाओं द्वारा औषधीय पौधों का रोपण परिसर में किया गया कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बीना राजवंशी ने किया आभार नित्या व्यास ने माना।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top