thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झण्डोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित



पटना, 15 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड की सलामी लेने के पश्चात् 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। आज के दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी उनके उच्च आदर्श आज भी हम सबों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। मैं उन वीर जवानों को भी नमन करता हूँ जो बहादुरी से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के थल, जल और नम की रक्षा करने वाले भारतीय सेना का हम अभिनन्दन करते हैं। आज के इस अवसर पर मैं उन सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर देश की शान को बढ़ाया है, हम उनका अभिनंदन करते हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी। बिहार के लोगों ने हमेशा राष्ट्रनिर्माण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मानसून की बेरूखी के कारण सूखे की स्थिति हुई है। जुलाई माह में पूरे राज्य में औसत वर्षापात से 60 प्रतिशत कम वर्षा हुई जिसके कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई और जिससे फसलों की रोपनी समय पर नहीं हो सकी। 1 जून से 14 अगस्त तक औसत वर्षापात में 39 प्रतिशत की कमी हुई है जिससे धान रोपणी 80 प्रतिशत ही हो पायी है। सूखे की स्थिति से निपटने के लिए किसानों को बिचड़ा एवं फसलों की सिंचाई हेतु डीजल अनुदान 60 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है। डीजल अनुदान के लिए अभी तक लगभग 1 लाख 2 हजार आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिसमें से 48 हजार 506 आवेदनों का सत्यापन हो गया है तथा 11 हजार 243 किसानों को डीजल अनुदान दिया जा चुका है, आगे सभी इच्छुक लोगों को इसका भुगतान किया जायेगा। अच्छी खासी संख्या में किसानों के द्वारा डेडीकेटेड कृषि फीडर के तहत उपलब्ध विद्युत कनेक्शन से सिंचाई की जा रही है। कृषि कार्यों के लिए बिजली दर को पहले ही घटाकर 65 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है जिससे बिजली से सिंचाई करना लगभग 20 गुणा सस्ता पड़ता है। कृषि के लिए प्रतिदिन 16 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। कृषि कार्य से जुड़े ट्रान्सफार्मर यदि खराब होते हैं तो उन्हें तत्काल बदला जा रहा है। जो किसान धान की रोपणी नहीं कर पायेंगे उनके लिए आकस्मिक फसल योजना के तहत कम अवधि की फसलें जैसे मक्का, कुल्थी, उड़द, तोरिया, मटर, भिंडी आदि के बीज निःशुल्क उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी की जा चुकी है ताकि किसानों को राहत मिल सके।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा शुरू से ही संकल्प है कि राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है। यहाँ हर आपदा पीड़ित को सहायता दी जाती है, चाहे सुखाड़ हो या बाढ़ हो। आपदा की स्थिति से निपटने के लिए विद्यालयों में कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसमें बच्चों को भूकम्प से बचने के लिए मॉक ड्रील तथा अन्य माध्यम से आपदाओं से निबटने के विषय में बताया जा रहा है। बड़ी संख्या में बच्चों के डूबने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये बच्चों को तैरना सिखाया जा रहा है। साथ ही दिव्यांग बच्चों को आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।



पूरा विश्व कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है। इस वर्ष की शुरूआत से ही कोरोना के मामले बीच-बीच में घटते-बढ़ते रहे हैं। अभी भी कोरोना के 798 एक्टिव मामले हैं। कोरोना की जाँच एवं इलाज की ठोस व्यवस्था की गयी है। प्रारंभ से ही कोरोना जाँच पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अभी भी प्रतिदिन लगभग 1 लाख जाँच की जा रही है। हर जिले में आर०टी०पी०सी०आर० जाँच की व्यवस्था कर दी गयी है। 14 अगस्त तक बिहार में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 7 लाख 39 हजार से अधिक जांच हुई है, जबकि राष्ट्रीय औसत लगभग 6 लाख 38 हजार है। मार्च, 2021 से ही कोविड-19 टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी है। इसमें प्रथम खुराक, द्वितीय खुराक एवं प्रिकॉशनरी डोज को मिलाकर 14 करोड़ 75 लाख से अधिक कोरोना के टीके दिये जा हैं। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में राज्य सरकार लोगों के साथ रही है तथा ल हर संभव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मृतक के आश्रितों को शुरू लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार के निर्णय के उपरान्त 50 हजार की अतिरिक्त मदद भी दी जा रही है। अब तक कुल 12 हजार 996 मृतकों के आश्रितों का 584.82 करोड़ रूपये का भुगतान हो चुका है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। हमारा उद्देश्य है कि जो लोग क्राइम करते हैं, उन पर पुलिस अपना काम करे और कोई भी अपराधी बच न पाये। इसलिए हर थाने के कार्य को दो हिस्सों में बांटा गया। एक हिस्से में केसों का अनुसंधान तथा दूसरे हिस्से में विधि-व्यवस्था को रखा गया है। इसके लिए पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है ताकि ठीक ढंग से कार्रवाई हो सके। पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है। पुलिस के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। हाल ही में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डायल 112 की इमरजेंसी सेवा प्रारंभ की गयी है। इसके तहत अपराध की घटना, आगजनी, वाहन दुर्घटना, मेडिकल इमरजेंसी आदि की सूचना पटना स्थित कॉल सेंटर में आने पर तत्काल पुलिस सहायता एवं आवश्यकतानुसार फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस की सहायता भी पहुँचायी जाती है। राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल कायम है। शुरू से ही साम्प्रदायिक घटनाओं में लगातार कमी आयी है। साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं के प्रकाश में आने पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू की गयी है जिसमें राज्य की मिली-जुली आबादी वाले इलाके में अवस्थित एवं संवेदनशील कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा रही है। अब तक चिन्हित 9 हजार 452 में से 7 हजार 200 कब्रिस्तानों की घेराबंदी कर ली गयी है और यह काम लगातार जारी है। वर्ष 2016 से बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना शुरू की गयी है क्योंकि मंदिरों में यदा-कदा मूर्ति चोरी आदि की घटनाएं हो जाती है। इसके अंतर्गत 60 वर्ष से पुराने धार्मिक न्यास पर्षद् में निबंधित मंदिरों की घेराबंदी की जा रही है, इसमें अब तक 295 मंदिरों की चहारदीवारी की जा चुकी है। आगे चलकर आवश्यकतानुसार 60 वर्ष से कम पुराने मंदिरों की चहारदीवारी के काम को आगे बढ़ाया जायेगा। सात निश्चय-2 के तहत सभी शहरों एवं



महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह सहित मोक्षधाम निर्माण का निर्णय लिया गया है इसमें परम्परागत शवदाह गृहों को ठीक कराकर लोगों को दाह संस्कार एवं बैठने आदि की सुविधायें उपलब्ध कराते हुए मोक्षधाम के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही यहाँ पर विद्युत शवदाह गृह की भी व्यवस्था रहेगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवाओं का अधिकार कानून लागू हैं। इसके तहत नागरिकों को विभिन्न लोक सेवाएँ एक नियत समय सीमा के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही हैं। 15 अगस्त, 2011 से लागू इस अधिनियम के तहत अब तक 31 करोड़ 65 लाख से अधिक सेवाएँ प्रदान की जा चुकी हैं। शुरू में 9 विभागों की 53 सेवाएँ थी, अब 14 विभागों की 153 सेवाएँ इसमें आ गई है। इसमें से 73 प्रतिशत मामले केवल जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र के होते है। अब इन लोक सेवाओं को प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन सुविधा दी गयी है जिसमें 90 प्रतिशत लोग ऑनलाईन सुविधा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लोगों के शिकायतों का नियत समय-सीमा में निवारण किया जा रहा है। यह अधिनियम 5 जून, 2016 से लागू है। इसके तहत अब तक प्राप्त कुल 12 लाख 18 हजार 75 आवेदनों में से 11 लाख 80 हजार 672 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। यह निरंतर चलता रहता है। हमने सोचा कि लोक शिकायत निवारण के तहत शिकायतों की निराकरण की क्या स्थिति है, लोगों का इसका लाभ मिल रहा है या नहीं। इसके लिये "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को पुनः शुरू किया गया हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों तथा पुल-पुलियों का जाल बिछाकर, राज्य के सुदूर क्षेत्रों से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुँचने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब इस लक्ष्य को 5 घंटे किया गया है और इस पर आवश्यकतानुसार तेजी से कार्य जारी है। पटना में सुगम यातायात के लिए फ्लाई ओवर एवं ऐलिवेटेड रोड का जाल बिछाया गया है। अन्य जिलों में भी आर०ओ०बी० एवं फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटना में दीघा से दीदारगंज तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 11 अक्टूबर, 2013 को किया गया था। 24 जून, 2022 से जे०पी० गंगा पथ के दीघा से पी०एम०सी०एच० तक के भाग को लोगों के लिए शुरू किया गया है, इसे लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं और हजारों की संख्या में लोग गंगा पथ को देखने जा रहे हैं। दीघा से दीदारगंज तक सम्पूर्ण परियोजना का कार्य फरवरी, 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। आगे जे०पी० गंगा पथ को पश्चिम में दानापुर से आगे शेरपुर तक ले जाने की योजना है, जहाँ पर गंगा नदी पर निर्मित होने वाले शेरपुर-दीघवारा 8-लेन पुल से भी सम्पर्कता हो जायेगी। पूरब में गंगा पथ को गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर 8-लेन पुल से भी जोड़ा जायेगा। भविष्य में गंगा पथ को पूरब की ओर बख्तियारपुर ताजपुर पुल तथा पश्चिम की ओर आरा-छपरा पुल से भी मिला दिया जायेगा। राज्य में पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों, पुल-पुलियों तथा सरकारी भवनों के मेंटेनेंस का कार्य विभागीय स्तर पर करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग तैयारी कर र विभागीय तौर पर अब मेंटेनेंस के लिए इंजीनियर एवं अन्य कर्मियों की बहाली भी होगी में ऐसे भवनों का निर्माण किया है जिनका भवन निर्माण और वास्तुकला की दृष्टि से महत्व है। पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र बनाया गया जिसमें ज्ञान भवन, सभागार, सभ्यता द्वार का निर्माण कराया गया तथा परिसर में सम्राट अशोक की सांकेतिया प्रतिमा लगायी है। पटना में अंतर्राष्ट्रीय मानक के बिहार म्यूजियम का निर्माण कराया गया है। पटना म्यूजियम का भी विस्तार किया जा रहा है। दोनों म्यूजियम को भूमिगत मार्ग से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। सरदार पटेल भवन का निर्माण कराया गया है। यह भूकम्परोधी भवन है, जो 9 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके को सह सकता है। राज्य का गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय एवं आपदा प्रबंधन विभाग इसी भवन में कार्यरत है। वर्ष 2012 में राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया गया। उसके बाद वर्ष 2018 में बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण शुरू किया गया जिसका उद्घाटन 16 अप्रैल, 2022 को किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1917 में हुए चम्पारण सत्याग्रह एवं बापू के बिहार आने की स्मृति में मोतिहारी तथा बेतिया में 2000 क्षमता के चम्पारण सभागार का निर्माण पूरा हो चुका है तथा मुजफ्फरपुर में सभागार का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है उनमें वैशाली में बुद्ध सम्यक् दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप शामिल हैं। इसमें भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष रखे जायेंगे। ये अस्थि अवशेष वैशाली के पास मड स्तूप से खुदाई कर निकाले गये थे, जो वर्तमान में पटना म्यूजियम में सुरक्षित रखे गये हैं। बच्चों को साईंस के बारे में नई-नई जानकारी देने के लिए पटना में आधुनिक साईंस सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, इसका नामकरण ए०पी०जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी किया गया है। चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की स्मृति में पटना में बापू टावर का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन एवं विचारों को प्रदर्शित किया जायेगा ताकि आनेवाली पीढ़ी बापू के विचारों को पूरी तौर पर जानते रहें।



मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 में नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण से शुरूआत की। अब तक पंचायतों में चौथा चुनाव हो चुका है तथा नगर निकायों में चौथे चुनाव की तैयारी चल रही है। वर्ष 2007 से प्राथमिक शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। वर्ष 2013 में पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। अब बिहार पुलिस में महिलाओं की कुल संख्या 25 हजार 102 है। इस प्रकार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी पूरे देश में सबसे अधिक है। वर्ष 2016 से महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। हमने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर राज्य में स्वयं सहायता समूह गठन के लिए परियोजना शुरू की जिसका नामाकरण हमने "जीविका" किया। जीविका के अंतर्गत अब तक 10 लाख 31 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 1 करोड़ 27 लाख से भी अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है। इससे महिलाओं में जागृति आ रही है और ये स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा से जनसंख्या के स्थिरीकरण से बिलकुल सीधा संबंध है। वर्ष 2013 में मानव विकास मिशन के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुझे बताया गया कि यदि पत्नी मैट्रिक पास है तो देश एवं अपने राज्य बिहार में प्रजनन दर 2 है, यदि पत्नी इंटर पास है तो देश में प्रजनन दर 1.7. जबकि बिहार में यह 1.6 है। इससे यूरेका की भावना आयी। राज्य के प्रत्येक पंचायत में 10+2 स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। अब अधिकतर पंचायतों में 10+2 स्कूल स्थापित हो गये हैं, जहाँ पर 10+2 स्कूल स्थापित करने की भूमि नहीं है वहाँ मिडिल स्कूलों में 9वीं एवं 10वीं की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी। आगे इन्हीं स्कूलों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं का संचालन शुरू किया गया है। इसके लिए 2 हजार 788 स्कूलों में नये विद्यालय भवन एवं 3 हजार 530 विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास रूम आदि के निर्माण हेतु कुल 7 हजार 530 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गयी है। वर्ष 2005 में बिहार की कुल प्रजनन दर 4.3 थी जो हमारे बालिका शिक्षा के लिए किये गये प्रयासों से घटकर अब 3 पहुँच गयी है। यही प्रयास जारी रहेंगे तो आनेवाले कुछ वर्षों में बिहार की प्रजनन दर 2 के आसपास पहुँच जायेगी। हम चाहते हैं कि सभी लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त करे। इसके लिए अनुमंडल स्तर पर कॉलेज की स्थापना की गयी है, अब इसे और आगे बढ़ाने के कदम उठाये जायेंगे। पहले इंटर पास करने पर अविवाहित महिलाओं को 10 हजार रूपये तथा ग्रेजुएट



पास होने पर सभी महिलाओं को 25 हजार रूपये देते थे अब इन्टर पास करने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार रूपये तथा ग्रेजुएट पास होने पर 50 हजार रूपये देने की योजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम किया तथा इन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विशेष योजनाएं चलाई गयी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है. इसमें बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु क्रमशः 50 हजार रूपये एवं एक लाख प्रोत्साहन राशि दी जा रही हैं। अब तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यि बिहार लोक सेवा आयोग में 3 हजार 118 एवं संघ लोक सेवा आयोग में 92 तथा अति वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग में 4 हजार 301 एवं संघ लोक आयोग में 113 ने योजना का लाभ लिया है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा कमजोर वर्गों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु यह योजना लागू की गयी है। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के लिए 7 योग्य वाहनों की खरीद के लिए अधिकतम 1 लाख रूपये प्रति वाहन पर अनुदान दिया जा रहा है। इन 7 वाहनों में 4 वाहन अनुसूचित जाति / जनजाति तथा 3 वाहन अति पिछड़ा वर्ग के लाभुकों के लिए होते हैं। अब तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 22 हजार 887 एवं अति पिछड़ा वर्ग के 16 हजार 547 युवाओं ने इस योजना का लाभ लिया है। 10+2 आवासीय विद्यालयों का निर्माण अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 87 आवासीय विद्यालय संचालित हैं। वैसे प्रखंड जहाँ अनुसूचित जाति की आबादी 50 हजार से अधिक है, ऐसे 40 प्रखंडों में 10+2 आवासीय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दी गयी है जिस पर 1870 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा जिनका निर्माण अगले चार वर्षों में पूर्ण कर लिया जायेगा। हर जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग +2 कन्या आवासीय विद्यालय खोला जा रहा है जिसमें 18 जिलों में निर्माण कार्य जारी है, शेष 20 में निर्माण कार्य अगले 2 वर्षों में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 111 छात्रावास संचालित है तथा 19 छात्रावासों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। जिन प्रखंडों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आबादी 30 हजार से अधिक है वैसे 136 प्रखंडों में 100 क्षमता वाले छात्रावासों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है जिस पर 667 करोड़ रुपये की लागत आयेगी जिसे अगले 4 वर्षों में पूर्ण कर लिया जायेगा। हर जिले में "अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास" संचालित करने का लक्ष्य है। वर्तमान में 25 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास अवस्थित हैं. 9 जिलों में कार्य शुरू किया गया है तथा शेष 4 जिलों में छात्रावास का निर्माण 1 वर्ष में कर लिया जायेगा। वर्ष 2008-09 में अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए सभी जिलों में 100 बेड्स वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास बनाने का निर्णय लिया गया, अब तक 32 जिलों में छात्रावास का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 6 जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए परित्यक्ता सहायता योजना को 10 हजार रुपये से शुरूआत की जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक 13 हजार 876 महिलाओं को सहायता मिली है। मदरसों में शैक्षणिक सुधार हेतु मूलभूत सुविधाएँ एवं आधारभूत संरचना के विकास हेतु मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना लागू की गई है। मदरसा के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के वेतन को बढ़ाकर अन्य स्कूलों के तर्ज पर किया है। सुन्नी एवं सिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुद्देशीय भवन, मुसाफिरखाना, विवाह भवन, व्यवसायिक भवन, दुकान, मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। पटना में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर पुराने अंजुमन इस्लामिया डॉल को नये सिरे से भव्य ईमारत के रूप में बनाया गया है। इसी प्रकार पटना सिटी में



सिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर भवन बनाया जा रहा है। हर जिला मुख्यालय में वक्फ की भूमि पर 10+2 स्तर के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण हेतु योजना की स्वीकृित दी जा चुकी है। दरभंगा आवासीय विद्यालय निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है तथा किशनगंज, पूर्णिया एवं मधुबनी जिलों में निर्माण की स्वीकृत दी गयी है। आगे दोनों वक्फ बोर्ड को आवासीय विद्यालय के लिए स्थल का चयन कर सूचित करने को कहा गया है। अगस्त, 2020 में पटना के मीठापुर में मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय का भवन निर्माण पूर्ण हो चुका है। अब यहाँ से विश्वविद्यालय पूरी तरह संचालित है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज सुधार अभियान के तहत शराबबंदी, दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन अभियान चल रहा है। इसके लिए एक कागज बनाया जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार शराब के दुष्परिणामों, शराबबंदी पर बापू के विचारों, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस कागज को हर घर तक पहुँचाया जा रहा है ताकि लोग इसके दुष्परिणामों से पूरी तरह अवगत हो सकें एवं इसका पालन करें। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-1 के काम पूरे किये गये। पिछले कार्यकाल में बिहार के विकास के लिए सात निश्चय के तहत कार्यक्रम लागू किये गये। हर घर तक बिजली पहुँचा दी गई है। हर घर तक नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली का काम भी काफी हद तक पूरा हो चुका है। शौचालय निर्माण का कार्य भी पूरा ही हो गया है। टोलों को ग्रामीण सड़कों से जोड़ने का काम भी ज्यादातर पूरा हो चुका है। कुछ क्षेत्रों में जो भी काम बचे हैं उन पर संबंधित विभागों द्वारा तेजी से काम हो रहा है। अब 7 निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल तथा हर घर तक पक्की गली-नालियां के मेंटेनेंस की व्यवस्था की जा रही है। आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ युवाओं को मिल रहा है तथा यह आगे भी जारी रहेगा। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान, व्यवहार कौशल एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। सात निश्चय 2 के तहत कई योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है तथा अन्य की कार्य योजना की जा रही है। सभी गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, शीघ्र ही पंचायत स्तर पर गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का काम शुरू जायेगा। सबके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा" की व्यवस्था की गयी है। गाँवों में उपकेन्द्रों को बेहतर बनाकर टेलीमेडिसिन से लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का निःशुल्क उपचार हेतु "बाल हृदय योजना लागू की गयी है जिसके अंतर्गत अब तक 443 बच्चों का प्रशान्ति फाउंडेशन के सहयोग से गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद शहर में अवस्थित सत्य साईं अस्पताल में ईलाज हो चुका है। पशुओं के लिए प्रत्येक 8-10 पंचायतों पर एक पशु अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है। मोबाईल यूनिट के माध्यम से पशु चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के द्वारा घरों में पहुँचकर पशु चिकित्सा एवं अन्य सेवायें निःशुल्क दी जायेंगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है, इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। जल संसाधन, लघु जल संसाधन, ग्रामीण विकास, कृषि, ऊर्जा एवं पंचायती राज विभागों द्वारा सर्वेक्षण कर योजनायें बनायी गयी है और कई स्थानों पर क्रियान्वयन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत युवाओं को नौकरी एवं रोजगार सृजन का पूरा प्रयास किया जायेगा। सरकारी नौकरियों के रिक्त पदों पर तेजी से बहाली की जा रही है। युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के लिये सब कुछ करेंगे। हमलोग अब एक साथ हैं। हमलोगों का कॉन्सेप्ट है कि कम से कम 10 लाख कर दें। बच्चे-बच्चियों की नौकरी के लिये भी और उसके अलावा हर तरह से उनके रोजगार के लिये काम करेंगे। नौकरी और रोजगार दोनों का इंतजाम करायेंगे। सरकारी और सरकार के बाहर भी हर तरह से इस पर काम करायेंगे। हमलोगों का मन है कि इसको 20 लाख तक पहुँचायें। इसके लिये पूरी तौर पर हर जगह काम करेंगे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि "जल-जीवन-हरियाली" अभियान के सभी 11 अवयवों पर काम चल रहा है। हमें जल की रक्षा एवं हरियाली की रक्षा करनी होगी तभी जीवन की रक्षा हो सकेगी चाहे वो मनुष्य हो, पशु-पक्षी हो या जीव-जन्तु जल संरक्षण के लिए पूरी तौर पर काम चल रहा है। राज्य में पौधारोपण एवं हरित आवरण बढ़ाने पर हमारा शुरू से जोर है। इसके लिए वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना कर 24 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरूद्ध वर्ष 2018-19 तक 22 करोड़ पौधे लगाये गये। अब जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है। पिछले दो वर्षों में 7 करोड़ 35 लाख से अधिक पौधारोपण किया गया है। बिहार विभाजन के उपरान्त राज्य में हरित आवरण मात्र 9 प्रतिशत रह गया था, अब वह लगभग 15 प्रतिशत हो गया है। हम चाहते हैं कि हरित आवरण कम से कम 17 प्रतिशत हो, जितना संभव हो सकेगा उतना हरित आवरण बढ़ाया जायेगा, लेकिन अधिक आबादी एवं कम क्षेत्रफल के कारण हरित आवरण को और बढ़ाना बहुत कठिन होगा। वर्ष 2019 में मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम शुरू किया गया था, अब सभी 38 जिलों में संचालित है। इसके तहत कृषि विज्ञान केन्द्रों पर मौसम के अनुकूल नई कृषि तकनीकों एवं फसल चक्र का प्रदर्शन किया जा रहा है तथा किसानों को इन कृषि तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। प्रतिवर्ष डेढ़ लाख किसानों को प्रशिक्षण एवं स्थल भ्रमण कराया जाता है। सौर ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है, अब तक 2 हजार 135 सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा अधिष्ठापित की गयी है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना करा रही है। राज्य स्तर पर इसकी जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला स्तर पर जिला पदाधिकारियों को दी गयी है। इस कार्य में विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कर्मियों की सेवायें ली जायेगी। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। जाति आधारित गणना के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति के सर्वेक्षण का भी प्रयास किया जायेगा तथा इसके आधार पर सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए काम किया जायेगा। तभी सही मायने में "न्याय के साथ विकास" का सपना साकार हो सकेगा। सरकार की कामना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का वातावरण कायम रहे तथा पर्यावरण का संरक्षण हो और राज्य को कोरोना संक्रमण की महामारी से मुक्ति मिले। सभी चुनौतियों के बावजूद, हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा अतीत गौरवशाली और विरासत समृद्ध है। हम उसी ऊँचाई को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं। आइये स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर एक खुशहाल राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एक बार पुनः सभी बिहारवासियों को शुभकामनाएँ देता हूँ। जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द ।



इस अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यटन निदेशालय, महिला एवं बाल विकास निगम, कृषि विभाग, बिहार अग्निशमन सेवा, उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, जीविका तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा झांकियां निकाली गयीं। इसमें बिहार कृषि विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, बिहार अग्निशमन सेवा की झांकी को द्वितीय स्थान, जबकि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् की को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर स्टेडियम में DM ने किया झंडोतोलन, साथ ही देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुज़फ़्फ़रपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर स्थित सिकंदरपुर स्टेडियम में झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। DM प्रणव कुमार ने झंडोतोलन कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, अमर शहीद खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी, शहीद जुब्बा साहनी, वारिस अली समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। DM ने कहा कि आज इन्हीं महान विभूतियों के कारण हमारा देश आजाद हुआ। आज हम अमन चैन से इस देश मे रह रहे हैं। ये इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का नतीजा है। हम इन वीर शहीदों को नमन करते हैं।DM ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही थी। तब हमने भी लड़ने का जज्बा दिखाया। कोरोना से निपटने से लिये हॉस्पिटलों में व्यापक इंतजाम किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास से इस बीमारी पर हमने काफी हद तक काबू पाया। वर्ष 2019 में AES जैसी घातक बीमारी से सैंकड़ो बच्चे की मौत हो गयी थी। लेकिन, अब हमने इस बीमारी पर भी बहुत हद तक कंट्रोल कर लिया है। इस बार मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया। LED वाले वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में भृमण कराए गए। जिससे इस बार बेहतर रिजल्ट देखने को मिला। SKMCH समेत सभी सरकारी हॉस्पिटलों में बेहतर इंतजाम किए गए थे।DM ने अपने संबोधन में अपराध और शराबबंदी का भी जिक्र किया। उन्होंने SSP जयंतकांत और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि इनके प्रयास से जिले में अपराध पर अंकुश लगा है। ये इनकी सक्रियता का नतीजा है कि आज भयमुक्त होकर लोग यहां से वहां जा सकते हैं। इसी तरह शराबबंदी के बाद से अबतक करीब 20 हजार धंधेबाज़ और माफियाओं को जेल भेजा गया है। 15 हजार से अधिक अभियोग दर्ज हुए हैं। इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग न्यूज़-- दिघवारा (छपरा)


सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र पर माली समाज के लोगों ने की  विस्तृत चर्चा।

आज छपरा जिला के सैदपुर दिघबारा गांव में एक निजी सभागार में माली मालाकार कल्याण समिति के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन समाजसेवी अशरफी भगत के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामजन्म भगत एवं संचालन श्रवण भगत के द्वारा किया। बैठक में अतिथि के रूप में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक आजाद,प्रेम प्रकाश एवं  प्रमंडल प्रभारी अशोक भगत,अजय मालाकार उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। मौके पर शिक्षाविद, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोगों ने शिक्षा पर फोकस करते हुए अपने समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया एवं सशक्त समाज एवं शिक्षित समाज बनाने का संकल्प लिया। संगठन को मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर विचार प्रकट करने में उपेंद्र भगत,अशर्फी भगत,पप्पू भगत सरपंच,सुरेश भगत,सूरज कुमार माली,रामबाबू भंडारी मुखिया,ललन भगत,अरविंद कुमार भक्त,अजय मालाकार, नवनीत कुमार मुकुल,सत्येंद्र भगत,दीपक सैनी,शत्रुघ्न भगत, सुभाष भगत,संजय भगत,देवेंद्र मालाकार,मनोज भगत,नागेंद्र भगत,प्रशांत कुमार,रवि मालाकार,मुरारी मालाकार सहित सैकरो माली समाज के लोग उपस्थित हुए। अंत में माली समाज के लोगों ने सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिलान्तरगत विभिन्न क्षेत्रों 76 वाँ स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 

    बाँका।  भारत आज 76वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज बाँका जिला मुख्यालय सहित इसके सभी प्रखंडों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी 76वाँ  स्वतंत्र ता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय का मुख्य झंडोत्तोलन  स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान में हुआ, जहाँ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने आरक्षी अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश के साथ सलामी गारद    का निरीक्षण किया और पैरेड की सलामी ली। वैसे स्वतंत्रा के 75 वर्ष पूर्ण  होने पर देश की जनता पिछले तीन दिन से अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है।

           जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन का कहा कि बाँका एक ऐतिहासिक जिला है और यहाँ के लोग काफी सुशील और सुसंस्कृत हैं। लेकिन आजादी की लड़ाई में यहाँ लोगों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। खासकर परशुरामी दल के नाम सुनते ही उनके हाथ-पैर फुलने लगते थे। पटना के सात शहीद में से एक शहीद शतीस चन्द्र झा बाँका के खड़हरा गाँव के रहने वाले थे। 

           उन्होंने कहा कि बाँका जिले में चतुर्दिक विकास हो रहा है। मंदार में रोप-वे और ओढ़णी डेम आदि में वोट सहित अन्य संसाधन होने से 

पर्यटकों की संख्या में काफी बृद्धी हो रही है। बाँका अस्पताल में 1000 एमपीएल का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुका है और पाईप के सहारे इसे बेड से कनेक्ट कर दिया गया है। इस वर्ष के अंत तक एक माॅडल अस्पताल भी यहाँ की जनता को उपलब्ध हो जाएगा।जिला में कोविड से मरे 156 लोगों को सात करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी गई है। 1392 महिलाओ का इस वर्ष बंध्याकरण हो चुका है।इसके अलावा जिले ने विकास के कई आयामों को छुआ है।

          इसके अलावे बाँका ब्यबहार न्यायालय में प्रभारी जिला जज आशुतोष कुमार, जिला विधीज्ञ संघ में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस लाइन में आरक्षी अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा॰प्रिती, जिला पब्लिक क्लब लायब्रेरी में बरीय अधिवक्ता लीलाधर लाल, शिद्धारथ इंस्टीट्यूट में प्राचार्य राहुल कुमार सिन्हा, वहीं भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजद कार्यालय में अर्जुन ठाकुर सहित अन्य कई संस्थानों में भी धूमधाम से ध्वजारोहण कर बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच मिठाइयाँ बाँटी गई।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 होमगार्डों की मुहिम सफल जल्द मिलेगा कर्मचारी का दर्जा


संवाददाता. फेजूल शेख 


आज दिनांक 12 अगस्त 2022 भारतीय जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष महाराष्ट्र युवा मोर्चा कृष्णा हलवाई ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जाटव जी के नेतृत्व में देश के होम गार्डों को कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने के लिए पूरे देश से लगभग 5 लाख पत्र दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री भारत सरकार को प्रेषित किए गए थे।


उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद किया की भारतीय जनता मजदूर संघ के नेतृत्व में देश के लगभग पांच लाख होमगार्डों ने पूरे देश से ब्रिटिश समय में बने कानून जिसमें उनको स्वयंसेवी वॉलिंटियर का दर्जा प्राप्त था जिसके कारण आजादी के 75 वर्ष बाद भी होमगार्ड स्वयंसेवी वॉलिंटियर के रूप में ही कार्य करने के लिए मजबूर थे जिस कारण से देश के किसी भी राज्य में होमगार्डों की स्थिति को सुधारना संभव नहीं हो पा रहा था उसे सुधारने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखे। 


जिसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार ने सभी प्रदेशों को निर्देशित किया है कि होमगार्ड देश में सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं आपात स्थिति में युद्ध स्थिति में इनका सहयोग श्रेष्ठ होता है इसलिए होमगार्ड मॉडल में सुधार की आवश्यकता है सभी प्रदेश 20 अगस्त 2022 तक अपने सुझाव केंद्र सरकार को प्रेषित करें। जोकि इंगित करता है कि बहुत जल्द ही होमगार्ड, वॉलिंटियर के बोझ से मुक्त होकर कर्मचारी का दर्जा प्राप्त कर पाएंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/ मुजफ्फरपुर

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर एवं जिला कृषि कार्यालय, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण तथा नवाचार पर विभिन्न एनजीओ प्रतिनिधियों व हितभागियों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिलाजीत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा की गई। संचालन श्री मोहम्मद साकिब खान कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी नें कहा कि  जलवायु परिवर्तन तथा  आपदाएं आज की मुख्य समस्या  हैं, इसका सबसे अधिक प्रभाव कृषि क्षेत्र में देखने को मिल रहा है तथा इससे सबसे अधिक किसान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रहा है तथा वर्तमान में संभावित सुखाड़ से निपटने के लिए डीजल अनुदान योजना संचालित की जा रही है। कृषि विभाग की योजनाओं, मृदा अध्ययन, कृषि विविधिकरण, एकीकृत प्राकृतिक कृषि प्रणाली, बीज शोधन, मशरूम खेती, कृषि वानिकी, आर्गेनिक सब्जी खेती आदि की आधुनिक पद्धतियों का प्रचार प्रसार में एनजीओ सहित अन्य हितभागियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कृषि जीवन यापन का आधार है इसे जलवायु परिवर्तन तथा आपदाओं के प्रभाव से बचाने हेतु तथा किसानों की आय बढ़ाने हेतु हम सबको मिल जुलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि एनजीओ प्रतिनिधियों हेतु हर माह एक तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इस संबंध में जागरूक हो सकें।


 श्री मोहम्मद साकिब खान कंसल्टेंट,आपदा प्रबंधन द्वारा कृषि क्षेत्र में पड़ रहे जलवायु परिवर्तन, आपदाओं के प्रभाव तथा मुजफ्फरपुर में वर्षा के आंकड़ों के माध्यम से  प्रतिभागियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई तथा इसके निदान के उपायों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बदलते जलवायु के अनुसार खेती की नवीन व प्राकृतिक तकनीक को अपनाने पर जोर दिया।


इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा भी जलवायु परिवर्तन तथा आपदाओं के प्रभाव से फसलों को बचाने, वैकल्पिक फसलों को लगाने, कृषि अभियान्त्रिकी, कीट प्रबंधन के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।



Read More»

thumbnail

एपेक्स प्राइम ने लांच किया थ्रिलर वेब सीरीज "साइबर सिंघम - एक नया अध्याय का ट्रेलर, 15 अगस्त को होगी सीरीज रिलीज़ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एपेक्स प्राइम ने लांच किया थ्रिलर वेब सीरीज "साइबर सिंघम - एक नया अध्याय का ट्रेलर, 15 अगस्त को होगी सीरीज रिलीज़ ....



भारत मे हर 8 मिनट में एक बच्चा गायब होता है, एपेक्स प्राइम की थ्रिलर वेब सीरीज "साइबर सिंघम" एक नया अध्याय के ट्रेलर में यह कड़वी सच्चाई दिखाई गई है। बच्चियों के लापता होने के विषय पर आधारित है साइबर सिंघम सीज़न 2, जो आप 15 अगस्त को  एपेक्स प्राइम पर देख सकते हैं।


आज 13 अगस्त को एपेक्स प्राइम ओटीटी ने अपनी ओरिजिनल वेब सीरीज 'साइबर सिंघम' एक नया अध्याय का जबरदस्त ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में लॉन्च किया है, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर देखकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है और वे पूरी सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी एपेक्स प्राइम की हेड सौमिता दास ने बताया कि "इस शानदार सीरीज में कपिल सोनी और पारस मदान ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। साथ ही व्योमिका उप्रेती ने भी इसमे एक पुलिस वाली की भूमिका निभाई है। उच्चय चक्रवर्ती की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

ट्रेलर लॉन्च पर ऎक्ट्रेस श्वेता खंडूरी और मानसी श्रीवास्तव गेस्ट्स के रूप में मौजूद रहीं। सभी ने ट्रेलर की प्रशंसा की।


पारस मदान ने बताया कि यह एक आईपीएस अधिकारी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित सीरीज है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में आईपीएस के रूप में तैनात है। साइबर अपराध जांच में उनकी विशेषता  और बैंकिंग धोखाधड़ी के बारे में जबरदस्त ज्ञान होने के कारण उन्हें साइबर कॉप के रूप में जाना जाता है। 


सौम्यता दास ने बताया कि साइबर सिंघम, सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित सीरीज है जो वर्चस्व मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। आनंद मोहन शर्मा इस के प्रोड्यूसर हैं।


गौरतलब है कि सौमिता दास ओटीटी हेड हैं और उनके पति पारस मदान बिजनेस ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं। साइबर सिंघम के अलावा अपेक्स प्राइम पर लॉटरी, हस्तिनापुर, रॉब द पार्टी जैसी विभिन्न प्रकार की वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। एपेक्स प्राइम ओटीटी को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

संवादाता - शाहिद आलम

Read More»

thumbnail

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है.


राजू फिलहाल AIIMS के ICU में ही रहेंगे. उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने उनका हेल्थ अपडेट हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अंतरा ने बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. बीते दिन उन्हें ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया  था. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि ''वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे रहे हैं. उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है. पूरी मेडिकल टीम उनके बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है. हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं. अंतरा ने बताया कि- ''मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ही ट्रैवल करते रहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है. वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सर्साइज करते हैं. कभी मिस नहीं करते हैं. उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी. वो बिल्कुल ठीक थे. इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नई सरकार के गठन के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री जदयू के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात


पटना, 11 अगस्त 2022 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन के दूसरे दिन भी जदयू सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर मुख्यमंत्री को नई सरकार के गठन पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं।


मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त किया


इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री श्री संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री श्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी सहित बड़ी संख्या में जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


धोखा - राउंड डी कॉर्नर के मेकर्स ने थिएटर्स में जारी किया फिल्म का टीजर, इस टीजर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार 



आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार स्टारर कूकी गुलाटी की फिल्म टाइटल्ड धोखा - राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म से खुशहाली कुमार अपना  बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।


हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का दिलचस्प टीजर थिएटर्स में रिलीज किया  है। इस फिल्म के टीजर को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ जोड़ कर सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। बता दें, बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म के टीजर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी करने बजाए थिएटर्स में लॉन्च किया गया है। फिल्म के मेकर्स ने ऐसा सिर्फ फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए किया है जिसका सीधा मतलब ये है कि फैन्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड इस हाई ऑक्टेन टीजर को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।  खास बात यह भी है कि फिल्म की टीम ने सिनेमाघरों में वापसी करने के साथ खड़े होने और इंडस्ट्री का समर्थन करने के प्रयास में यह फैसला लिया है और यह वास्तव में कुछ ऐसा है जो पहले किसी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ने नहीं किया है। 



धोखा एक डायनेमिक विजन के साथ बनाई गई फिल्म है और दर्शकों को इसके टीजर में विजुअल, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी का सिनेमाई अनुभव करने के लिए बिग स्क्रीन्स पर देखना होगा और इसलिए इसे थिएटर्स में पहले रिलीज किया गया है। 


धोखा - राउंड डी कॉर्नर एक बहु-दृष्टिकोण वाली पेसी फिल्म है, जो एक अरबन कपल की एक दिन की जिंदगी पर आधारित है। ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। ये फिल्म दर्शकों को इस कपल के  वर्लविंड जर्नी पर ले जाने का वादा करती है।

 

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में दो साल बाद धूम-धाम से निकला मुहर्रम का जुलूस .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर में दो साल बाद धूम-धाम से निकला मुहर्रम का जुलूस




ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर _

  

भागलपुर में कोतवाली का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र, शामिल हुए 10 हजार लोग. भागलपुर जिले में कोरोना काल के दो साल बाद धूम धाम से मुहर्रम मनाया गया। मंगलवार को मोहर्रम का दसवां दिन शहर के सभी ईदगाह से अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के सराय किला घाट स्थित इमामबाड़ा में फातिहा खानी और नियाज़ कराने पहुंचे। मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही जुलूस निकलता रहा। इस दौरान जुलूस में गाजे बाजे भी रहे। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडे के साथ शहर के चौक चौराहे पर खूब करतब दिखाए। 


दो साल बाद धूम-धाम से निकला मुहर्रम का जुलूस:भागलपुर में कोतवाली का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र, शामिल हुए 10 हजार लोग

भागलपुर17 घंटे पहले

ताजिया जुलूस में शामिल लोग।

भागलपुर जिले में कोरोना काल के दो साल बाद धूम धाम से मुहर्रम मनाया गया। मंगलवार को मोहर्रम का दसवां दिन शहर के सभी ईदगाह से अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के सराय किला घाट स्थित इमामबाड़ा में फातिहा खानी और नियाज़ कराने पहुंचे। मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही जुलूस निकलता रहा। इस दौरान जुलूस में गाजे बाजे भी रहे। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडे के साथ शहर के चौक चौराहे पर खूब करतब दिखाए।


शहर में कई जगहों से जुलूस निकाला गया,लेकिन इन सब के बीच शहर के कोतवाली इलाके से निकाली गई ताजिया सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना। इस जुलूस में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए। इस जुलूस को देखने के लिए लोग घरों से सड़को पर उतर आए। नजारा एक दम भव्य था। सड़क के किनारे लोगो की भिड़ और उनके बीच से गुजरता ताजिया।


ये जुलूस कोतवाली चौक स्थित बड़ी इमामबाड़ा से दोपहर 2:35 बजे निकाला गया। ये ताजिया जुलूस तातारपुर चौक,मुस्लिम हाई स्कूल होते हुए रेलवे फतकपार करते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंच कर तालाब पहुंचा। इस दौरान शहर के तमाम जगहों पर पुलिस बल की मौजूदगी रही। ताकि विधि व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ताजिया जुलूस शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया। सबकुछ अच्छे तरीके से किया गया। हमारी पुलिस बल भी मौजूद थी। साथ ही उन्होंने सभी से अपील भी किया कि इसी तरह आपसी भाई चारा बनाए रखे।

Read More»

thumbnail

पटना नीतीश कुमार आज 8 वीं बार लेंगे सीएम की शपथ, तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना नीतीश कुमार आज 8 वीं बार लेंगे सीएम की शपथ, तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम । 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ...

वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक और निर्दलीय को एक मंत्री पद दिया जा सकता है। विधायकों की संख्या के अनुसार सीएम को छोड़कर अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। वहीं वाम दल सरकार में शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। एनडीए (NDA) छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज 8 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज केवल मुख्यमंत्री और उपमुख्मंत्री का शपथग्रहण होगा। जानकारी के मुताबिक महागठबंधन में आरजेडी से 16, जेडीयू से 13 और कांग्रेस से 4 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक और निर्दलीय को एक मंत्री पद दिया जा सकता है। विधायकों की संख्या के अनुसार सीएम को छोड़कर अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। वहीं वाम दल सरकार में शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। विधानसभा में वाम दलों के कुल 19 विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है। जेडीयू कोटे से मंत्री

जेडीयू से विजय  चौधरी, विजेंद्र यादव, उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, जमा खान, शीला मंडल, सुनील कुमार को मंत्री बनाया जा सकता है। 

आरजेडी कोटे से मंत्री 

आरजेडी से तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, रामचंद्र पूर्वे, अख्तरुल  इस्लाम शाहीन, शाहनवाज, ललित यादव, सुनील सिंह, अनीता देवी, चंद्रशेखर को मंत्री बनाया जा सकता है।

कांग्रेस, हम और निर्दलीय को भी मंत्री पद

कांग्रेस से अजीत शर्मा, मदन मोहन झा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार को मंत्रीपद मिल सकता है जबकि हम से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष  कुमार सुमन और निर्दलीय से सुमित सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 2022 (Raksha Bandhan 2022) की सरकारी छुट्टी 11 अगस्त को है. इस बार रक्षाबंधन किस दिन है इसको लेकर लोगों के मन में तिथी को लेकर संशय है. कहीं 11 अगस्त को लेकर चर्चा हो रही है तो कोई 12 अगस्त की बात कह रहा है. आइए इस संशय को दूर करते हैं और जानते हैं शुभ मुहूर्त और जानकार पंडितों का इस बारे में क्या कहना है.



पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन हिंदी के सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को होती है. पंडित रविंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का समय 11 अगस्त को सुबह 9:35 बजे प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त सुबह 7:16 बजे समाप्त हो रहा है. इसके बाद भाद्र महीने की एकम तिथि शुरू हो जाएगी. पंचांग और धार्मिक मान्यता के अनुसार हिंदी महीने के जिस तिथि में सूर्योदय होता है वह तिथि मान्य होता है. कई साधु संतों ने यह भी दलील दी कि पूर्णिमा की उदया तिथि 12 जुलाई को हो रही है. हालांकि महज 2 घंटे ही सूर्य उदया के बाद पूर्णिमा 12 अगस्त को रहेगी, लेकिन हिंदी महीने की तिथि के पूरे दिन रात में आठ पहर होते हैं जिसमें सात पहर 11 अगस्त को बीत रहा है. एक पहर 12 अगस्त को बीत रहा है इसलिए 11 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए उपयुक्त तिथि है.




पंचांग के अनुसार 11 अगस्त को पूर्णिमा का प्रारंभ 9:35 से होगा और उसी वक्त से भद्रा नक्षत्र प्रवेश कर रहा है जो 11 अगस्त की शाम 8:25 तक रहेगा. ऐसे में कई पंडितों का कहना है भद्रा नक्षत्र अशुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में 11 अगस्त को दिन में रक्षाबंधन करना, भाइयों की कलाई में राखी बांधना अशुभ माना जाएगा. वहीं पंडित रविन्द्र नाथ तिवारी कहते है कि पंचांग के अनुसार भद्रा नक्षत्र पूरे साल में तीनों लोक में भ्रमण करता है. पंचांग के अनुसार तीन लोक में  पाताल लोक, स्वर्ग लोक और मर्त्य लोक जिस लोक में जिसमें पृथ्वी है. अगर भाद्र नक्षत्र मर्त्य लोक में रहता है तो अशुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में भाद्र नक्षत्र होने पर कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन अगर भाद्र नक्षत्र स्वर्ग लोक में है तो वह शुभकारी माना जाता है. अगर भाद्र नक्षत्र पाताल लोक में है तो भी लाभदायक ही होता है. 11 अगस्त को भाद्र नक्षत्र जो प्रवेश कर रहा है वह पाताल लोक में स्थित है, इसलिए उस दिन भाद्र नक्षत्र प्रवेश पर कोई खतरा नहीं है. रक्षाबंधन करने वाले या कोई भी शुभ कार्य करने वाले के लिए कोई हानि नहीं है.



क्या है रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त?



रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में पंडित रविंद्र नाथ बताते हैं कि 11 अगस्त को पूर्णिमा शुरू होने के बाद भाद्र नक्षत्र में भी रक्षाबंधन हो सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा शुभ मुहूर्त 11 अगस्त की शाम 8:25 से शुरू हो रही है क्योंकि कुछ वक्त से श्रवण नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त को सुबह 5:08 बजे तक रहेगा. पंचांग के अनुसार श्रवण नक्षत्र मनुष्य के लिए बहुत ही शुभ होता है. इस नक्षत्र में कोई भी कार्य बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए 11 अगस्त की शाम 8:25 बजे से लेकर 12 अगस्त की सुबह 5:08 बजे तक रक्षाबंधन का विशेष शुभ मुहूर्त है. 12 जुलाई को 5:08 के बाद धनिष्ठा नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है. यह नक्षत्र भी शुभकारी माना गया है. 12 जुलाई की सुबह 7:16  बजे तक की पूर्णिमा तिथि में भी रक्षाबंधन करना शुभ माना गया है. हालांकि इसके बाद भाद्र महीना प्रारंभ हो जाएगा.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top