फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है.
राजू फिलहाल AIIMS के ICU में ही रहेंगे. उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने उनका हेल्थ अपडेट हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अंतरा ने बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. बीते दिन उन्हें ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि ''वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे रहे हैं. उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है. पूरी मेडिकल टीम उनके बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है. हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं. अंतरा ने बताया कि- ''मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ही ट्रैवल करते रहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है. वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सर्साइज करते हैं. कभी मिस नहीं करते हैं. उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी. वो बिल्कुल ठीक थे. इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है.


0 comments: