thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रानी चटर्जी, प्रत्यूष मिश्रा 

राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग| |

पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म "भाभी माँ" का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता  सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है। 

हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।

पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म "भाभी माँ" पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है। 

यह एक साफ सुथरी सोशल  फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है। 

शार्ट फ़िल्म "गुड मॉर्निंग ईएमआई" में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।

फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 निधि झा की महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म कालिख की शूटिंग भदोही में मुहूर्त करके शुरू


निधि झा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म कालिख की यूपी के भदोही जिला में मुहूर्त करके शूटिंग शुरू


फ़िल्म में कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया और देव सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में आएंगे नजर



करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की लूलिया गर्ल निधि झा की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म कालिख की उत्तर प्रदेश के भदोही जिला में मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। तरुण एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म की प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा हैं। दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म में कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया और देव सिंह जैसे कलाकार भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 

फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि भदोही के विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी के हाथों क्लैप दिया गया। उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं पूरी यूनिट को बधाई देते हुए बहुत सारी शुभकामनाएं दी और फिल्म की शूटिंग में हर प्रकार से सहयोग देने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजकल भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो रही है। हमारे क्षेत्र में भी फिल्म शूटिंग शुरू हो रही है। हमारी तरफ से शूटिंग के लिए हर प्रकार से मदद की जाएगी।  


उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म कालिख का निर्माण तरुण एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक रंजीत पटेल संभाल रहे हैं। लेखक धर्मेन्द्र सिंह, रंजीत पटेल हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, यादव राज आदि हैं। डीओपी नागेन्द्र कुमार, नृत्य प्रवीण शेलार, राम देवन, कला नागेन्द्र दूबे का है। फ़िल्म के कलाकार निधि झा, कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया, देव सिंह, वीना पांडेय, लवी सिंह, अमित पाठक, खुशबू गाजीपुरी आदि हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।


गौरतलब है कि फिल्म प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा ने कहा कि कालिख एक महिला प्रधान फ़िल्म है। यह गांव की एक चुलबुली लड़की की कहानी है जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो जाती है। फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आता है कि उसे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है। एक ऐसी लड़की की स्टोरी है जो अपनी जिंदगी और अपने आत्मसम्मान के लिए समाज से लड़ पडती है। यह फ़िल्म दरअसल महिला सशक्तिकरण का मैसेज देती है। निधि झा इस फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस हैं। कुणाल सिंह और देव सिंह इसमे वकील की भूमिकाएं निभा रहे हैं। फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू भी एक अहम रोल में नजर आएंगे साथ ही उनका एक गाना भी है। यश कुमार भी इस फ़िल्म में सशक्त भूमिका में दिखेंगे। सिंगर एक्टर लाडो मधेसिया भी अभिनय का जौहर दिखाएंगे"

फ़िल्म के निर्देशक रंजीत पटेल ने बताया कि भदोही में ही एक ही शेडयूल में फ़िल्म की पूरी शूटिंग होगी। मकर संक्रांति के अवसर पर फ़िल्म को रिलीज करने का इरादा है। निधि झा के कुछ सीन की शूटिंग हुई जबकि दूसरे यश कुमार का एक गाना फ़िल्माया जाएगा।

निधि झा इस फ़िल्म को करके बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म में नारी सशक्तीकरण और सोशल मीडिया के पावर को दिखाया गया है। इस फ़िल्म में मेरी भूमिका काफी चैलेंजिंग है जो ऑडिएंस को जरूर पसन्द आएगी। फ़िल्म की निर्मात्री राधा राकेश मिश्रा भव्य रूप से फ़िल्म बना रही है जिसकी कहानी और इसका कॉन्सेप्ट दिल को छू लेने वाला है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऎक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने छठ पूजा पे एक और नई पारी शुरू की


पडरौना (कुशीनगर) बावली चौक के छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस के साथ पाखी हेगड़े की गायकी को भी सराहा गया


बॉलीवुड और भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छठ पूजा पे एक और नई पारी शुरू की है। जी हां, आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के शहर पडरौना (कुशीनगर) स्थित बावली चौक के छठ घाट पर आयोजित किए गए रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री पाखी हेगड़े मौजूद रहीं। यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। छठ माई का आशीर्वाद रहा। इस कार्यक्रम से पाखी हेगड़े ने अपनी एक नई पारी गायकी की शुरुआत की। स्टेज परफॉर्मेंस के साथ साथ उन्होंने सिंगिंग भी की जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया। छठ माई के आशीर्वाद से इस तरह उनकी एक नई शुरूआत हुई।

कुशीनगर के पडरौना में छट पर्व पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में एक ओर जहां नगर पालिका अध्यक्ष ने फिल्म स्टार को सम्मानित किया वहीं पाखी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

नगरपालिका और श्रीमहाशक्ति क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पाखी हेगड़े ने अपने जलवे बिखेरे। फिल्म स्टार पाखी हेगड़े की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन नजर आए। 

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने इस अवसर पर पाखी हेगड़े को चुनरी भेंटकर प्रोग्राम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रोग्राम से देसी मिट्टी और अपनी भाषा से जुड़े कलाकारों का हौसला बढ़ता है। फिल्म स्टार पाखी हेगड़े ने यहां गीत और डांस के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ सेल्फी लेने और फ़ोटो खींचवाने की होड़ लग गई। इस अवसर पर स्टेज पर उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, शिव जायसवाल, अंशु जायसवाल, रितेश जायसवाल, शिबू मिश्रा, पिटू पासवान, गुलाब शर्मा, अजय कुशवाहा, मानस मिश्र, रामचंद्र गौतम, नंदलाल गौतम, दिनेश चौरसिया, राजेश, राजा जायसवाल, मदन कुमार, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक और भोजपुरी सिनेमा तक अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकी पाखी हेगड़े इस कार्यक्रम की सफलता से बेहद उत्साहित है। आपको बता दें कि एक वीडियो जारी करके पाखी हेगड़े ने पडरौना के बावली चौक के छठ घाट पर आने की बात कही थी। यहां खूब ज्यादा संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आए। लोगों ने उनकी गायकी को भी खूब सराहा और उनकी स्टेज परफॉर्मेंस भी लाजवाब रही।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े की हिट और हॉट जोड़ी ने यूटयूब पर लगातार गर्दा उड़ाया है। इस जबरदस्त जोड़ी के 3 धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान, 'बंगालनियां' और नाच की मल्किनिया से तहलका मचा दिया है. पाखी हेगड़े वर्षों बाद भोजपुरी गाने में नजर आ रही हैं और लोगों ने उन के डांस को खूब एन्जॉय किया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 'बंसी बिरजू' से आया आदित्य ओझा और सपना गिल का हॉट सांग 'छोड़ न ए राजा'


बंसी बिरजू: 'छोड़ न ए राजा' में दिखा आदित्य ओझा और सपना गिल का रोमांस


भोजपुरी के सिनेस्टार आदित्य ओझा और खूबसूरत अदाकारा सपना गिल के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म "बंसी बिरजू" का बेहद रोमांटिक सांग "छोड़ा न ए राजा" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ हो गया है। इस गाने को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गाने को खूब पसन्द किया जा रहा है। इस के वीडियो में आदित्य ओझा और सपना गिल की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब जम रही है। सपना काफी हसीन और ग्लैमरस दिख रही हैं। जिनकी मदमस्त अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। वही आदित्य ओझा भी सांग में अपने रोमांटिक अंदाज से सपना को अपनी ओर खींचने में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। गाने के कुंदन प्रीत गीतकार हैं और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है।


इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं। प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा की जोड़ी 'बंसी बिरजू' के रूप में पहली बार परदे पर हंगामा मचाने वाली हैं। फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है। 


लिंक

https://youtu.be/wlUrPRlwdhE



फिल्म बंसी बिरजू के निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं। 

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जॉर्जिया एंड्रिआनी ने यह कातिलाना बिकिनी पेहनकर किया  लोगो का दिल मदहोश; नज़र आयी मालदीव के बीच पे पोज़ करते हुए


|


कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए मालदीव में छुट्टियां मनाने जाना इस समय बॉलीवुड में चल रहा नया ट्रेंड है। हर सेलिब्रिटी को अक्सर अपने  छुटियो के लिए मालदीव जाते देखा जाता है और हाल ही में जॉर्जिया एंड्रिआनी  भी कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए गयी थी मालदीव| 


बॉलीवुड अदाकारा जॉर्जिया एंड्रिआनी हमेशा अपने सोशल मीडिया पर अपनी आश्चर्यजनक हॉट तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियां बटोरती रहती हैं और वह अपने आकर्षक डांस मूव्स से अपने प्रशंसकों को लुभाने में कभी असफल नहीं होती हैं। जॉर्जिया एंड्रिआनी ने अपनी हाल की मालदीव के वेकेशन से अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों साझा किया | अपने सोशल मीडिया पर, उसने कुछ मनमोहक बिकनी तस्वीरें साझा कीं, जिसने दर्शकों को ऊ ला ला कहने पर मजबूर कर दिया!


अभिनेत्री को एक हॉट शरीर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और उसने हाल ही में अपने सभी प्रशंसकों को अपनी बिकनी तस्वीर अपलोड करके प्रशंकों के दिल को कातिल कर दिया| अभिनेत्री हमेशा की तरह हॉट लग रही हैं और अपने लुक से अपने फैन को मदहोश कर रही हैं. इस दिवा ने पर्पल बिकिनी पहनी थी जो उन पर काफी हॉट लग रही है। उसने सूक्ष्म श्रृंगार के लिए अपने कान पर एक प्यारा सा फूल रख कर समुद्र के तट पर बैठके फोटो खिचवाया है। उनका ये अंदाज वाकई हमें मंत्रमुग्ध कर रहा है.


https://www.instagram.com/p/CWF9CT1PJL2/


वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉर्जिया को 'लिटिल स्टार' गीत में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था और अब जल्द ही वह 'वेलकम टू बजरंगपुर' में श्रेयस तलपड़े के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर के विभिन्न छठ घाटों पे भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ छठ महापर्व संपन्‍न



 

मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर जिले में आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य देव को ‘सूर्योदय अर्घ्य’ चढ़ाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में व्रतियों ने गुरुवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतगर्त सोनबरसा पंचायत में सोनबरसा कदाने नदी के किनारे समेत अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए घाटों पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया. वहीं सोनबरसा पंचायत में भी कदाने नदी के बांध किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया. सोनबरसा पंचायत कई छठ घाट पर भी व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.व्रतियों ने उगते सूर्य को नमन किया. सूर्योदय के अर्घ्य के साथ ही 4 चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. देश भर में अलग-अलग जगहों पर लाखों व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और आस्था के पवित्र जल में डुबकी लगाई. छठ पर्व में सूर्य देव और छठ मैया की आराधना-उपासना की जाती है.चार दिन तक चलने वाला छठ महापर्व मुख्यत: बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में लोग मनाते हैं. महापर्व के तीसरे दिन शाम को व्रती निर्जला रहकर डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते हैं जबकि चौथे दिन उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने के साथ इस महापर्व का समापन होता है

वही ग्रामीणों का कहना है कि सोनबरसा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गुलाम रसूल  ने अपने निजी कोष से पंचायत के समस्त छठ घाट पर बिजली की वेवस्था, आने जाने का रास्ता व साफ सफाई का इंतजाम करवाया व ग्रामीणों ने ये भी कहा कि ऐसा वेवस्था कभी इस पंचायत में कोई मुखिया अपने निजी कोष से नही करवाया है पहली बार सोनबरसा पंचायत में ऐसा मुखिया आया है जो छठ घाट पर इतनी वेवस्था करवाया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ


पटना, 11 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। अधिवेशन भवन में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री को स्कूली छात्राओं ने पुस्तकों का सेट भेंटकर उनका स्वागत किया। शिक्षा दिवस समारोह में राज्य गीत भी बजाया गया।


आज आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने डॉ० शंकर नाथ झा को मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं ढाई लाख रूपये का चेक प्रदान किया।


किया। शिक्षा दिवस समारोह में अपर मुख्य सचिव शिक्षा श्री संजय कुमार ने स्वागत संबोधन


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह सहित शिक्षा विभाग एवं शिक्षा जगत् से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


शिक्षा दिवस समारोह के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को बिहार की जनता ने जब काम करने का मौका दिया तो मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर बिहार में शिक्षा दिवस का आयोजन करने का निर्णय लिया। यहां वर्ष 2007 में पहली बार शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। बिहार में शिक्षा दिवस का आयोजन शुरू करने के बाद हमने राष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा दिवस का आयोजन करने के लिए केंद्र सरकर को पत्र लिखा। केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया और वर्ष 2008 के 11 नवंबर से राष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा दिवस का आयोजन प्रारंभ हो गया। बिहार में शिक्षा दिवस के अवसर पर बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं। इन दिनों कोरोना का दौर चल रहा है। इस बीच में कोई कार्यक्रम करना उचित नहीं है इसलिए संक्षिप्त रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ० शकर नाथ झा के कामों को देखते हुए आज उन्हें मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उस समय वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। आजादी के बाद जब देश दो हिस्सों में बंट गया तो काफी बुरा हाल था। स्थिति को सामान्य करने के लिए बापू सहित अन्य सभी लोग जगह-जगह घूम रहे थे। उस समय अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां से जा रहे थे तो मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने ही कहा था


कि यह देश आपका है, यहां से क्यों जा रहे हैं। उसके बाद लोग रुक गये और स्थिति सामान्य हुई। उनका योगदान बहुत बड़ा है। भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में भी उन्होंने इस देश में काफी काम किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने तय किया है कि अपने स्कूली बच्चों को मौलाना अबुल कलाम आजाद के किये गये काम और उनके जीवनी के बारे में बताया जाएगा। यह सब शुरू भी करा दिया गया है। इसके लिए मैं शिक्षा विभाग को धन्यवाद देता हूँ। मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन एवं उनके कार्यों को हमलोगों को याद रखना है और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। भावी पीढ़ी भी उनके विषय में भलीभांति अवगत हो सके और यह जान सके कि कितनी संघर्ष के बाद भारत को आजादी मिली। आज के दिन हमलोग उनके प्रति सम्मान और आदर प्रकट करने के लिए आये हैं। अभी बड़े कार्यक्रमों पर रुकावट है इसलिए आज औपचारिक रूप से शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना घट रहा है। जॉच और टीकाकरण का काम तेजी से हो रहा है। हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी। जब कोरोना से मुक्ति मिल जायेगी तो फिर सामान्य तरीके से सब कुछ किया जाएगा। इस बार छठ पर्व में भी बहुत लोग ठीक ढंग से शामिल हुए। कहीं भी किसी प्रकार की अशांति देखने को नहीं मिली। सब ठीक ढंग से हुआ। हम सभी लोगों का अभिनंदन करते हैं और सबको बधाई हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूरे बांका जिले में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया बताते चलें कि पूरे बांका जिले में छठ का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ बांका जिला के विभिन्न जगह धोरैया प्रखंड बाराहाट रजौन बांका अमरपुर कटोरिया एवं प्रकार से पूरे बांका जिले में छठ महापर्व का त्यौहार मनाया गया छठी  ही एक ऐसा पर्व है जिसमें एकता और समरसता की भावना होती है छठ में कोई भेदभाव नहीं होता है सभी मिलजुल कर एकत्रित होकर एक ही जगह मां छठ की पूजा अर्चना करते हैं और पंक्ति बंद होकर सभी मां छठ को आज सुबह सभी उगते हुए सूर्य भगवान को अर्क देते दिखे वही Rss के जिला प्रचारक मनोहर जी सजीला कारवां ऋषि जी भी बांका में मां छठ को और उठते हुए सूर्य को अर्क दिए यह कुल मिलाकर 36 घंटा का उपवास होता है और उपवास रहकर ही इस पर्व को किया जाता है इसमें सभी ठेकुआ चावल के लड्डू के तारी सेब नारंगी त्रिफला आदि फलों को सुख में रखकर कोसी भरा जाता है श्रद्धा सुमन से जो भी मां छठ की व्रत को करते हैं उसकी मनोकामना पूर्ण होती है यह बहुत ही कठिन व्रत है इसमें बहुत बड़ी साधना करनी पड़ती है बिना अन बिना जल का उपवास 36 घंटे का रखना पड़ता है जो पहले बिहार में किया जाता था अब मां छठ की महिमा को देखकर सभी जगह होने लगा यहां तक की देश विदेश में भी इस पर्व को मनाया जाता है हर साल की भांति इस साल भी करना काल के बाद पहली बार ऐसी खुशी मिली है जिसमें सभी के परिवार एवं समाज आस-पड़ोस के सभी एकत्रित हो पाए हैं और एक साथ मिलकर माता छठ की पर्व को मना पाए                                 बांका से बृजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट     


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार का आस्था के साथ प्रिति कुमारी ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्‍य दिया, महान पर्व चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व का हुआ भक्तिमय समापन


गया में  उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने को फल्गु नदी में जन सैलाब के साथ प्रिति कुमारी भी, फल्गु नदी के पूर्व दिशा की ओर सूर्यकुण्ड,लखिबाग से लेकर बिंदेशवरी तक जबर्दस्त भीड़ छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की बनी रही थी प्रिति कुमारी व उनके साथ चल रही महिलाओं द्वारा गाये जा रहे भक्तिमय लोकगीत से पवित्र सिला फल्गु के अलावा चौक,चोराहे पर का दोनों छोर गुंजायमान हुआ है

नदी में अहले रात से लोगों का पहुंचने का सिल-सिला बना रहा है छठ व्रत करने वाली प्रिति कुमारी सूर्य को अर्घ्य देने में तन मन से जुटी हैं। सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रिति कुमारी अपने परिवार की मंगल कामना कर रही हैं। प्रिती कुमारी से श्रद्धालु भी अर्घ्य देने व प्रसाद ग्रहण करने में जुटे हैं। अर्घ्य देने वाली छठ व्रति प्रिति कुमारी व उनके परिवार संजय कुमार, बबलू कुमार,मनिष कुमार,उषा गुप्ता,प्पल,अंशु,अमिताभ कुमार,सिमा कुमारी घाट पर प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही अपने-अपने घर को लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। गया शहर में शह में 24 घाटों पर लोगों की जबर्दस्त भीड़ देखते ही बन रही थी 

छठ व्रति प्रिति कुमारी ने कल डुबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर,कोसी भी भरी,और कहा की  खासकर जोड़े में कोसी भरने को बेहद शुभ माना गया है मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति मन्नत मांगता हैऔर जिसके पूरे होने पर उसे कोसी भरना पड़ता है यह सूर्य षष्ठी की शाम को सूर्य अर्घ्य के बाद घर के आंगन या छत पर कोसी पूजन करना बेहद शुभ और श्रेयकर माना गया है

आगे बताई की छठ पूजा से पहले कम से कम चार , सात गन्ने की मदद से एक छत्र बनाया जाता है एक लाल कपड़े में ठेकुआ, फलों का अर्कपात, केराव आदि रखकर गन्ने की छत्र से बांधा जाता है. फिर छत्र के अंदर मिट्टी से बना हाथी रखा जाता है जिसके ऊपर घड़ा रख दिया जाता है मिट्टी से बने हाथी को सिंदूर लगाकर घड़े में मौसमी फल, ठेकुआ, अदरक, सुथनी आदि सामग्रियां रख देंऔर कोसी पर एक दीया जला लें फिर कोसी के चारों ओर अर्घ्य की सामग्री से भरे सूप, डलिया, तांबे के पात्र और मिट्टी का ढक्कन रखकर दीप जलाएं गये है एवंअग्नि में धूप डालकर हवन करते हुए छठी मइया के सामने माथा टेककर आशीर्वाद मांगा जाता है. अगली सुबह यही प्रक्रिया नदी के घाट पर दोहराई जाती है. यहा प्रिति कुमारी के साथ घर की महिलाएं मन्नत पूरी होने की खुशी में मां के गीत गाते हुए छठी मां का आभार जताई है हैं

इस बार घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है थे इसके बावजूद पडाका छोडा गया हैआज किसी को कोरोना से किसी प्रकार का कोई खौफ लोगों के बीच नजर नहीं आ रहा था। एक तरह से कर सकते हैं कि कोरोना पर आस्था भारी पड़ा है आज इसके साथ भारत का महान पर्व जो चार दिनों तक चलने वाले आस्था का महापर्व छठ पर्व संपन्न हो गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला केंद्र पर सूर्य उदय होने पर सूर्य को अर्ध्य देते हुए आर एस एस के सा जिला कार्यवाह ऋषि कुमार जिला प्रचारक मनोहर लाल महाविद्यालय छात्र प्रमुख राहुल कश्यप नगर शारीरिक प्रमुख पवन जी जगतपुर के बस्ती प्रमुख सौरभ कुमार जी आदि लोगों ने सूर्य को अर्ध्य देते हुए भारत के सभी लोगों के सुख समृद्धि स्वास्थ रहने के कामना किया. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकराई, बाल-बाल बचे पैसेंजर




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है, वंही कभी चालक की गलती तो कभी सड़क पर चलने वाले वाहनों की वजह से होती है दुर्घटनाएं, ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जंन्हा सरकारी बस पटना से यात्रियों को लेकर आ रही थी, इसी दौरान मुज़फ़्फ़रपुर-पटना मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया. बताया गया कि बस रेलिंग को तोड़ते हुए रोड के दूसरे तरफ जा टकराई. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है. घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, बताया गया कि अगर बस रेलिंग से नही टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पलभर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी. वंही सूचना पर पहुचीं सदर थाना की पुलिस.


बाईट:- यात्री


बाईट:-सतेन्द्र कुमार मिश्रा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 परवीन कुमार एक समाजसेवी है जो अपने माता जी के शुभ हाथों से महिलाओं छठ व्रतियों को छठ पूजन समाग्री वितरण किये




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट





परवीन कुमार एक समाजसेवी है जो अपने माता जी के शुभ हाथों से बिहार राज्य मुजफ्फरपुर जिले के पैतृक गांव महंत मनियारी स्थित अपने कार्यालय पर आज जरूरत मंद छठ व्रतियों महिलाओं को छठ पूजन समाग्री जैसे सूप साड़ी नारियल ईख जैसी जरूरत पूजन समाग्री वितरण किए एवम् साथ हीं कुछ महिलाओं को पैसे से भी आर्थिक मदद किए


इस पावन अवसर पर गोविन्द शर्मा जी संतोष निषाद जी  संतोष प्रकाश रंजन जी राजा गुप्ता जी एवम् राजवीर सिंह जी माला जी उपस्थित रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के पीरपैंती रेलवे स्टेशन का ये हाल न तो सफाई और न पानी,बिजली  का कोई ध्यान।                   

रेलवे स्टेशन पे न तो सफाई पर ध्यान है और न तो पानी बिजली का कोई ध्यान हैं इस स्टेशन काब जो स्टेशन प्रबंधक   है इसपर कोई संज्ञान नहीं लेता है और न प्रशासन का कोई ध्यान है सुरक्षा भी चरम सीमा पर हैं प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है और न शौचालय का सही व्यवस्था है स्टेशन परिसर में आए दिन विचौलियों का राज चलता है हर एक दिन स्टेशन परिसर में सब्जी, फल, बाहरी व्यक्तियों के दुकानों का संचालन करवाया जाता है और अबैध उगाही का भी खेल चलता रहता है जिसकी जानकारी  स्टेशन प्रवंधक को भी है मगर इस का कोई निदान करने को मजबूर क्यों इसपर रेलवे का आलाधिकारी जाँच क्यों नहीं करती है स्टेशन प्रबंधक का सिर्फ ओफीस में बैठे रहना है या स्टेशन  का निगरानी भी करना होता है और स्टेशन पर सी,सी,टी,वी कैमरा भी लगवाना चाहिए पीरपैंती रेलवे स्टेशन घनी आबादी का एकमात्र स्टेशन है इस स्टेशन का मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर और जनरल मैनेजर को इसपर निगरानी विभाग से जाँच करवाना चाहिए।।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top