मुज़फ़्फ़रपुर के विभिन्न छठ घाटों पे भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य देव को ‘सूर्योदय अर्घ्य’ चढ़ाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में व्रतियों ने गुरुवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतगर्त सोनबरसा पंचायत में सोनबरसा कदाने नदी के किनारे समेत अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए घाटों पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया. वहीं सोनबरसा पंचायत में भी कदाने नदी के बांध किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया. सोनबरसा पंचायत कई छठ घाट पर भी व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.व्रतियों ने उगते सूर्य को नमन किया. सूर्योदय के अर्घ्य के साथ ही 4 चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. देश भर में अलग-अलग जगहों पर लाखों व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और आस्था के पवित्र जल में डुबकी लगाई. छठ पर्व में सूर्य देव और छठ मैया की आराधना-उपासना की जाती है.चार दिन तक चलने वाला छठ महापर्व मुख्यत: बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में लोग मनाते हैं. महापर्व के तीसरे दिन शाम को व्रती निर्जला रहकर डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते हैं जबकि चौथे दिन उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने के साथ इस महापर्व का समापन होता है
वही ग्रामीणों का कहना है कि सोनबरसा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गुलाम रसूल ने अपने निजी कोष से पंचायत के समस्त छठ घाट पर बिजली की वेवस्था, आने जाने का रास्ता व साफ सफाई का इंतजाम करवाया व ग्रामीणों ने ये भी कहा कि ऐसा वेवस्था कभी इस पंचायत में कोई मुखिया अपने निजी कोष से नही करवाया है पहली बार सोनबरसा पंचायत में ऐसा मुखिया आया है जो छठ घाट पर इतनी वेवस्था करवाया है।

0 comments: