भागलपुर के पीरपैंती रेलवे स्टेशन का ये हाल न तो सफाई और न पानी,बिजली का कोई ध्यान।
रेलवे स्टेशन पे न तो सफाई पर ध्यान है और न तो पानी बिजली का कोई ध्यान हैं इस स्टेशन काब जो स्टेशन प्रबंधक है इसपर कोई संज्ञान नहीं लेता है और न प्रशासन का कोई ध्यान है सुरक्षा भी चरम सीमा पर हैं प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है और न शौचालय का सही व्यवस्था है स्टेशन परिसर में आए दिन विचौलियों का राज चलता है हर एक दिन स्टेशन परिसर में सब्जी, फल, बाहरी व्यक्तियों के दुकानों का संचालन करवाया जाता है और अबैध उगाही का भी खेल चलता रहता है जिसकी जानकारी स्टेशन प्रवंधक को भी है मगर इस का कोई निदान करने को मजबूर क्यों इसपर रेलवे का आलाधिकारी जाँच क्यों नहीं करती है स्टेशन प्रबंधक का सिर्फ ओफीस में बैठे रहना है या स्टेशन का निगरानी भी करना होता है और स्टेशन पर सी,सी,टी,वी कैमरा भी लगवाना चाहिए पीरपैंती रेलवे स्टेशन घनी आबादी का एकमात्र स्टेशन है इस स्टेशन का मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर और जनरल मैनेजर को इसपर निगरानी विभाग से जाँच करवाना चाहिए।।

0 comments: