thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सनसनीखेज ऑटो में बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी भीषण टक्कर जिससे एक व्यक्ति घायल है एक की मौत धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा के गांव के समीप धोरैया फुंसियां मुख्य मार्ग पर पुंसिया के तरफ से आ रहे औटोवाले सवारी बैठाने के लिए रुका हुआ था  तभी बालूलधे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी और ऑटो ड्राइवर सवारी पोखर के किनारे फेंका गया और साथ में ट्रैक्टर भी पोखर में चला गया तब वहां के ग्रामीणों ने ऑटो पर बैठे सवारी को निकाला और धोरैया प्रशासन को सूचना दिया दरिया प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर का पता नहीं चला कोई बता रहा था भाग गया कोई कह रहा था दवा है दूसरे दिन वहां के ग्रामीणों ने देखा कि ट्रेक्टर ड्राइवर वही पोखर में मृत अवस्था में तैर रहा है नितक ट्रैक्टर ड्राइवर का घर बांका शंकरपुर है पिता दुर्योधन दास मृतक का नाम पिंटू दास है उम्र 22 वर्ष रंग श्यामला हरा और काला टीशर्ट जींस बना हुआ था फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है स्वर्गीय रमाकांत सिंह का पुत्र बबलू सिंह उम्र 35 वर्ष पुंसिया से डॉक्टर को दिखा कर आ रहे थे जो ऑटो पर बैठा हुआ था इनको भी कमर में सीना में गंभीर चोट लगा है इसे भी मायागंज रेफर कर दिया गया है बताते चलें कि पुंसिया धोरैया मुख्य मार्ग में बराबर इस तरह की घटना होते रहती है और सिर्फ ओवरलोड बालों के चलते तभी गांव के रास्ते निकलते हैं कभी मेन रोड से और इतना रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर भागता है लेकिन फिर भी बालू के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है प्रशासन मौन पड़ा है इस तरह बालू लदे ट्रैक्टर कितने मासूम का जान लेते रहेंगे                             बांका से बृजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्ध्य अर्पित, पटना के विभिन्न छठ घाटों का भी भ्रमण किया


पटना, 10 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।


अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने दानापुर के नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक स्टीमर द्वारा गंगा नदी के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया और छठव्रतियों एवं राज्यवासियों को छठ की शुभकामनायें दीं। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का अभिवादन हाथ उठाकर किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन हाथ उठाकर स्वीकार किया।


छठ घाटों का भ्रमण करने के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ व्रत में शामिल सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूँ। मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि बहुत अच्छी संख्या में लोग छठ व्रत में शामिल हुए हैं, यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है। छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरे तौर पर प्रयास किये गये हैं। इससे पहले हमलोगों ने तीन बार आकर यहाँ के इंतजामों को देखा है। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। नासरीगंज से कंगन घाट तक हमलोगों ने सभी छठ घाटों को देखा, बहुत अच्छा लगा। पिछली बार कोरोना के चलते लोगों ने घरों में ही छठ पूजा की। इस बार फिर से छठ महापर्व का आयोजन घाटों पर हो रहा है, आज इसे देखने का फिर से मौका मिला। पूरे प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं हैं, खासकर जो छठ व्रत में शामिल हैं, उनका मैं अभिनंदन करता हूँ।


मुख्यमंत्री के भ्रमण के क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास श्री आनंद किशोर, आयुक्त पटना प्रमण्डल श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, आई०जी० पटना प्रक्षेत्र श्री संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रवेशलाल यादव, चांदनी सिंह स्टारर फिल्म "बंसी बिरजू" का रोमांटिक सांग "ऒरचनवा गड़ता" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज, प्रवेश लाल का लुंगी डांस का धमाल



भोजपुरी के सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव और खूबसूरत अदाकारा चांदनी सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म "बंसी बिरजू" का बेहद रोमांटिक सांग "ऒरचनवा गड़ता" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ हो गया है। इस गाने को प्रवेशलाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गाने को खूब पसन्द किया जा रहा है। इस के वीडियो में प्रवेशलाल यादव और चांदनी सिंह की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब जम रही है। चांदनी सिंह काफी हसीन और ग्लैमरस दिख रही हैं। गीत में प्रवेश लाल का लुंगी डांस बहुत ही अच्छा लग रहा है। गाने के कुंदन प्रीत गीतकार हैं और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है।

इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा हैं। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं। प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा की जोड़ी 'बंसी बिरजू' के रूप में पहली बार परदे पर हंगामा मचाने वाली हैं। फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है। 


लिंक

https://youtu.be/9eA-QYIZe70



फिल्म बंसी बिरजू के निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पावर स्टार पवन सिंह का छठ गीत 9 घन्टे में हुआ 10 लाख पार, ट्रेंडिंग में है गाना





भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार और रिकॉर्ड मशीन के रूप में पहचाने जाने वाले पवन सिंह ने एक बार फ़िर रिकॉर्ड बनाया है। उनका नया छठ गीत "छठी माई सुनली गोहार" वेव म्यूज़िक से रिलीज हुआ है जो सिर्फ 9 घन्टे में ही 10 लाख अर्थात एक मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है। यह पवन सिंह का करिश्मा और उनकी गायकी व अदाकारी का जादू है कि जो वो करते हैं ट्रेंड बन जाता है। पवन सिंह का यह दर्द भरा छठ गीत "छठी माई सुनली गोहार" 11 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। इस गाने पर लोगों के बेहतरीन कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है "यह गीत सच्चाई पेश करता है जिस पति पत्नी को संतान नही होती है, तो छठी माई का सच्चे मन से वृत करने से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है, जय छठी माई।"


लिंक

https://youtu.be/LulYvvCygNM


पवन सिंह के इस गीत में एक निःसन्तान परिवार का दर्द दिखाया गया है और फिर छठी माई का करिश्मा भी। पवन सिंह की मधुर आवाज में वेव म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह छठ गीत रिलीज किया गया है। इस भक्ति सांग के वीडियो में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह नजर आ रही हैं। वाकई सांग ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में पवन सिंह का अवतार दर्शकों को खूब लुभा रहा है वही आस्था सिंह का अभिनय भी लोगों को पसन्द आ रहा है। 

सांग को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्साहित है।गीतकार अरुण बिहारी ने इस गीत को लिखा है, वही संगीत से प्रियांशू सिंह ने सजाया है, वीडियो निर्देशक रवि पंडित और कोरियोग्राफर ऋतिक आरा है। एडिटर दीपक पंडित हैं।

परिकल्पना दीपक सिंह की है, अमित सिंह का सहयोग प्राप्त है। माता पिता अजीत सिंह जोकहरी का आशीर्वाद है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर


 *7 नवंबर 2021 को  जिले में मेगा कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान चलेगा।*


 *शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश।*


7 नवंबर 2021 को जिले में  मेगा कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण के  इस मेगा अभियान में प्रथम डोज के साथ-साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज से वंचित लोगों  का शत -प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य को पाने की दिशा में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए हैं। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में इस संबंध में एक बैठक की गई। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ मेगा अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है। 


उपलब्ध ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी प्रखंडों में प्रथम एवं दूसरे डोज से वंचित व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। इस हेतु सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि ड्यू लिस्ट के अनुसार अपने- अपने प्रखंडों के ड्यू लिस्ट के अनुसार प्रथम एवं दूसरे डोज  से वंचित लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण हेतु  उन्हें संबंधित केंद्र पर लाना सुनिश्चित किया जाएगा। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान भी चलाना है।


मेगा अभियान के अंतर्गत द्वितीय डोज  से वंचित लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है। इस हेतु निर्देश दिया गया है कि ड्यू लिस्ट के कम से कम 50% लाभार्थियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। जिन क्षेत्रों में द्वितीय डोज का टीकाकरण ड्यू लिस्ट के 50% से कम होगा उन क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका के विरुद्ध सख्ती बरती जाएगी। इस संबंध में उन्हें पूरी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने की दिशा में आपेक्षित सफलता मिल सके ।


बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी सीडीपीओ की यह  जिम्मेदारी होगी  कि उनके द्वारा सेविका/ सहायिका एवं पर्यवेक्षिका के कार्यों का सतत अनुश्रवण किया जाएगा। सभी बीएचएम एवं बीसीएम भी अपने अपने प्रखंडों में इस अभियान के सफलता के निमित गंभीरता पूर्वक अपने-अपने  दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।


जिन सेविका/ सहायिका एवं पर्यवेक्षिका द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकेगी उनके संबंध में शाम तक डीपीओ आईसीडीएस को प्रतिवेदित किया जाएगा और उनके द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन को समेकित कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।


 बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ए के पांडे, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉक्टर आनंद गौतम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




मुंबई के कोलसा मोहल्ला वार्ड नम्बर 224 मे एम सी जी सी एम दवाखाने का रिनोवेशन करवा कर  उद्धघाटन करवाया. अमीन पटेल के हाथों से नगरसेविका  आफरीन शेख ने जिसका डिजाइन किया है.  उमर लकडावाला ने और इन दोनों की मेहनत से येह दवाखाना सरकारी नही प्राइवेट जैसा दिख रहा है. और यहाँ एलोपैथिक यूनानी और डेंटल कई प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है. जहाँ सिर्फ सिर्फ कोलसा मोहल्ला के लोग ही इलाज को नही आते बल्की मुंम्बई के अलग-अलग इलाकों से लोग यहाँ इलाज के लिये आते हैं.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड अकैडमी 2021 द्वारा मशहूर संगीतकार अनु मलिक, सिंगर महालक्ष्मी अययर एंव सिंगर आदित्य नारायण को डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया

      फाउंडर/चेयरमैन राजकुमार टाक ने नेल्सन मंडेला के बारे में अध्यन किया वह उनसे इतने प्ररित हुए की  उन्होंने नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकैडमी की स्थापना कर दी, देश दुनिया में जिन लोंगो ने जो सेवाएं की उनको  होनोऊर् किया जाने लगा डॉक्टरेट से, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस, सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी लंदन, गुड न्यूज़ इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी  के चांसेलर ऑफ यूनिवर्सिटी के हाथों सम्मानीत कर डिग्री  दी जाती हैं । 

   स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, समाज सेवक इत्यादि विभिन्न फ्लिएड् के लोंगो को सम्मानित किया जाता आ रहा हैं  अभिनेत्री ज़रीन खान, सिंगर कुमार सानू, सिंगर पलक मुच्छल, सिंगर उदित नारायण, अभिनेत्री मंदिरा बेदी तथा स्पोर्ट्स से हॉकि प्लेज़र धनराज पिल्लै को पहले ही डॉक्टरेट की उपाधि दे कर  नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकैडमी   शोभा बड़ा चुके हैं आपको बता दे की यह सिर्फ मुंबई में ही आयोजित नही होता बल्कि मुम्बई गुजरात, गोवा, पुणे और अब फिर मुम्बई में आयोजित किया गया , इस बार इस कार्यकर्म की गरिमा बढ़ाने  कोबी शोशानी काउंसल जेनरल ऑफ इजराइल, डॉ. गुलकृपलानीऑनरेरी जेनरल कॉन्सेल ऑफ आइसलैंड, डॉ. आर ए. बडवे डायरेक्टर ऑफ टाटा मेमोरियल सेंटर तथा रामअवतार गोयनका  होनोऊर कंसुल ऑफ केन्या ने शिरकत कर  प्रोग्राम की गरीमा बठाई

इस बार नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकेडमी  2021 द्वारा मशहूर संगीतकार/ गायक अनु मलिक, सिंगर महालक्ष्मी अय्यर, सिंगर आदित्य नारायण के साथ कई मान्यवारों को डॉक्टरेट से नवाजा गया इस मौके सभी के खुशियों का ठिकाना नही रहा वही फाउंडर/ चेयरमैन राज कुमार टाक ने सभी का शुक्रिया किया.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार झारखंड राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा आयोजित बीआईटी पटना में दिनांक 28 अक्टूबर  को राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी महाविद्यालयों से चयनित 8 स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने इस राज्य स्तरीय चयन शिविर में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चयन शिविर में  बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवकों ने भाग लिया । जिसमें अपना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का भी चयनित स्वयंसेवक के साथ कंटिजेंट लीडर बीएन कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अंबिका कुमार एवं एनएसएस ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह के साथ टीम 27 अक्टूबर को रवाना हुई थी और 28 अक्टूबर को चयन प्रक्रिया में भाग लेकर आज पुनः वापस अपने विश्वविद्यालय पहुंची। राज्य स्तरीय चयन शिविर में चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गनगनियां फुटबॉल मैदान में  फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।



सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता। गनगनियां फुटबॉल मैदान में नेशनल फुटबॉल क्लब गंगानिया के द्वारा ललित कुमार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन सुधिर कुमार प्रोग्रामर ने किया। आज का मैच खेलने वाली दोनों टीमों की टीम से 11 स्टार मुबारकचक मुंगेर बनाम महेंद्र स्पोर्टिंग क्लब खरैहिया भागलपुर दोनों के बीच में खेला गया।इस मैच में खरैहिया की ओर से चार गोल और 11 स्टार मुबारक चक मुंगेर की ओर से पांच गोल किया गया। टीम  मुंगेर के विजेता को ग्रामीण रंजीत राज के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस दौरान दोनों टिम के खिलाड़ी एवं क्लब के अध्यक्ष सुरेश,सचिव सुबोध मंडल,उप सचिव रंजन कुमार तथा क्लब के तमाम सदस्य सहित ग्रामीण मौजुद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुप्रीम कोर्ट के जाने माने


एडवोकेट श्री अमजद खान तमन्ना को फेडरेशन ऑफ एन इंक्रेडिबल टीवी एंड मूवी आर्टिस्ट फाइमा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई देने वालों में अफरोज अलाउद्दीन,नूरआलम खांन,नसीम अहमद, सहाबुद्दीन, रामप्रकाश चौरसिया, मंटू चौरसिया,आस मोहम्मद एडवोकेट,आशिष त्रिवेदी एडवोकेट, आमिर खान,आदि ने बधाई दिया,

Read More»

thumbnail

एलएनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर में पार्ट वन की सब्सिडियरी की परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्रॉक्टर सह ऑब्जर्वर प्रो. रतन कुमार मंडल।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एलएनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर में पार्ट वन की सब्सिडियरी की परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्रॉक्टर सह ऑब्जर्वर प्रो. रतन कुमार मंडल।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दीपावली के दिये और कलश सहित छठ पूजा के सुप में भरा जा रहा है मंजूषा का रंग



नवगछिया बाजार में दीपावली और छठ पर्व को लेकर स्थानीय कलाकारों के द्वारा मंजूषा पेंटिंग को दिया और कलश में उकेरा जा रहा है 

एक तरफ जहां चार नवंबर को दीपावली का त्योहार है जिसके लिए अभी से ही मंजूषा पेंटिंग से रंगे दिया कलश बाजार सहित कुम्हार पट्टी में दिखने शुरू हो गये है 

पूरे बिहार में आस्था के साथ छठ आगामी 10 नवंबर को मनाया जाएगा लोक आस्था के इस महापर्व में बांस से बने सूप, दउरा का बहुत महत्व है। व्रती इसमें ठेकुआ, फल-फूल व अन्य पूजा सामग्रियों को रखकर अर्घ्य देती हैं। बदलते ट्रेंड के साथ अब सूप,व डगरा पर भी नयापन का रंग चढ़ता जा रहा है। इस बार छठ को लेकर सूप एवं डगरा को मंजूषा पेंटिंग से सजाया जा रहा है।



मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप, भागलपुर भी भेजे जाएंगे, जहां मंजूषा से जुड़ी हर चीज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इस कला से जुड़ीं महिलाएं बांस के सूप के दोनों ओर मंजूषा पेंटिंग शैली में भगवान सूर्यदेव और कलश की तस्वीर उतार रही हैं। दउरा पर भी मंजूषा की पेंटिंग की कलाकारी लोगों का दिल जीत रही है। इस तरह के सूप की कीमत कम से कम 150 रुपये आकार के अनुसार भी इसके दाम लिए जा रहे हैं। नवगछिया के मुकेश राणा इस मंजूषा पेंटिंग को स्थानीय कलाकारों के बीच प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनके बनाएं समान को बाजार में उपलब्ध करा रहें हैं 


मंजूषा पेंटिंग करने वाली खुशी श्री बताती हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोग मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप की ओर आकर्षित हुए हैं। मेरे साथ करीब चार पांच महिलाएं इससे जुड़ी हुई हैं। नवगछिया के कुम्हार पट्टी एवं मनसा सदन के पास इसे तैयार किया जा रहा है। गोवर्धन पंडित विक्की पंडित राजनंदिनी संगीता सोनी व मंजू ने बताया कि पिछले साल से मंजूषा पेंटिंग के प्रति जुड़ी हुई हूं। 

अगर हम लोगों को और प्रशिक्षण मिलें तो हमारे हुनर को भी पहचान मिल सकती है इसमें परिवार का भी भरपूर सहयोग व प्रोत्साहन मिल रहा है एवं समय का भी अच्छा सदुपयोग हो जाता है। अधिक से अधिक लोगों तक मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप पहुंच सके, इसकी कोशिश की जा रही है। इसके जरिए पर्व और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:28/10/2021


आज दिनांक:28/10/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में दीपावली/काली पूजा एवं छठ पूजा के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने आसन्न पर्व के त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति काली पूजा आयोजन/विसर्जन जुलूस हेतु नियमानुसार लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा।बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों एवं पूजा आयोजन समिति  सदस्यो को एन०जी०टी०(राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं तदनुसार नगर आयुक्त को प्रतिमा विसर्जन हेतु आवश्यकतानुसार तालाब निर्माण का निदेश दिया गया है।कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी सघन टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप  संक्रमण दर में निरंतर कमी दर्ज की गई है,फिर भी संक्रमण की प्रवृति के दृष्टिगत अभी भी सावधानी अपेक्षित है।तदनुसार पूजा आयोजन समितियो से यह अपेक्षा की गई है कि जनहित में पूजा आयोजन क्रम में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित मानकों का अनिवार्यतः ध्यान रखा जायेगा।बैठक के दौरान माननीय शांति समिति सदस्यों एवं पूजा आयोजन समिति सदस्यों द्वारा आसन्न पर्व त्योहार के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से प्राप्त सुझाव के आलोक में कार्यपालक अभियंता( बुडको) को विसर्जन मार्गो यथा:गोपीनाथ घोष लेन एवं 

 अन्य संबंधित मार्गो  के समुचित संधारण एवं नगर आयुक्त को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया है।छठ पूजा के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से नगर निगम को  नगर क्षेत्र  अंतर्गत छठ घाटों के पूर्व निरीक्षण ,खतरनाक छठ घाट को चिन्हित करने एवं तत्सम्बन्धी सूचना एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बृहद प्रचार हेतु निदेशित किया गया है।उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो में छठ पूजा के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से  प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी को संबंधित क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों के निरीक्षण एवं खतरनाक छठ घाट की पहचान एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बृहद प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सौपी गई है।अनुमंडल पदाधिकारियो को उक्त कार्यो के सतत पर्यवेक्षण का निदेश दिया गया है।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित बैठक के दौरान काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित पूजा समितियो से गहन चर्चा पश्चात सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया की विसर्जन कार्य शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।समीक्षा क्रम में थाना स्तर पर अविलम्ब शांति समिति बैठक के आयोजन हेतु निदेशित किया गया है।बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सम्पन्न हुए पर्व त्योहार के शांतिपूर्ण एबं सौहार्दपूर्ण आयोजन में शांति समिति एवं अन्य संबंधित समितियो के सकारात्मक भूमिका की सराहना की एवं आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर इसी प्रकार की सकारात्मक/सहयोगात्मक  भूमिका की अपेक्षा की गई है।समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया की पूर्व की भाँति काली पूजा आयोजन के दौरान 'डी०जे०"पूंर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

          बैठक में उप विकास आयुक्त,पुलिस अधीक्षक(नगर),अपर समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top