सनसनीखेज ऑटो में बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी भीषण टक्कर जिससे एक व्यक्ति घायल है एक की मौत धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा के गांव के समीप धोरैया फुंसियां मुख्य मार्ग पर पुंसिया के तरफ से आ रहे औटोवाले सवारी बैठाने के लिए रुका हुआ था तभी बालूलधे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी और ऑटो ड्राइवर सवारी पोखर के किनारे फेंका गया और साथ में ट्रैक्टर भी पोखर में चला गया तब वहां के ग्रामीणों ने ऑटो पर बैठे सवारी को निकाला और धोरैया प्रशासन को सूचना दिया दरिया प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर का पता नहीं चला कोई बता रहा था भाग गया कोई कह रहा था दवा है दूसरे दिन वहां के ग्रामीणों ने देखा कि ट्रेक्टर ड्राइवर वही पोखर में मृत अवस्था में तैर रहा है नितक ट्रैक्टर ड्राइवर का घर बांका शंकरपुर है पिता दुर्योधन दास मृतक का नाम पिंटू दास है उम्र 22 वर्ष रंग श्यामला हरा और काला टीशर्ट जींस बना हुआ था फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है स्वर्गीय रमाकांत सिंह का पुत्र बबलू सिंह उम्र 35 वर्ष पुंसिया से डॉक्टर को दिखा कर आ रहे थे जो ऑटो पर बैठा हुआ था इनको भी कमर में सीना में गंभीर चोट लगा है इसे भी मायागंज रेफर कर दिया गया है बताते चलें कि पुंसिया धोरैया मुख्य मार्ग में बराबर इस तरह की घटना होते रहती है और सिर्फ ओवरलोड बालों के चलते तभी गांव के रास्ते निकलते हैं कभी मेन रोड से और इतना रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर भागता है लेकिन फिर भी बालू के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है प्रशासन मौन पड़ा है इस तरह बालू लदे ट्रैक्टर कितने मासूम का जान लेते रहेंगे बांका से बृजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट

