मुंबई के कोलसा मोहल्ला वार्ड नम्बर 224 मे एम सी जी सी एम दवाखाने का रिनोवेशन करवा कर उद्धघाटन करवाया. अमीन पटेल के हाथों से नगरसेविका आफरीन शेख ने जिसका डिजाइन किया है. उमर लकडावाला ने और इन दोनों की मेहनत से येह दवाखाना सरकारी नही प्राइवेट जैसा दिख रहा है. और यहाँ एलोपैथिक यूनानी और डेंटल कई प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है. जहाँ सिर्फ सिर्फ कोलसा मोहल्ला के लोग ही इलाज को नही आते बल्की मुंम्बई के अलग-अलग इलाकों से लोग यहाँ इलाज के लिये आते हैं.

0 comments: