बिहार झारखंड राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा आयोजित बीआईटी पटना में दिनांक 28 अक्टूबर को राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी महाविद्यालयों से चयनित 8 स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने इस राज्य स्तरीय चयन शिविर में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चयन शिविर में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवकों ने भाग लिया । जिसमें अपना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का भी चयनित स्वयंसेवक के साथ कंटिजेंट लीडर बीएन कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अंबिका कुमार एवं एनएसएस ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह के साथ टीम 27 अक्टूबर को रवाना हुई थी और 28 अक्टूबर को चयन प्रक्रिया में भाग लेकर आज पुनः वापस अपने विश्वविद्यालय पहुंची। राज्य स्तरीय चयन शिविर में चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे।

0 comments: