गनगनियां फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।
सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता। गनगनियां फुटबॉल मैदान में नेशनल फुटबॉल क्लब गंगानिया के द्वारा ललित कुमार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन सुधिर कुमार प्रोग्रामर ने किया। आज का मैच खेलने वाली दोनों टीमों की टीम से 11 स्टार मुबारकचक मुंगेर बनाम महेंद्र स्पोर्टिंग क्लब खरैहिया भागलपुर दोनों के बीच में खेला गया।इस मैच में खरैहिया की ओर से चार गोल और 11 स्टार मुबारक चक मुंगेर की ओर से पांच गोल किया गया। टीम मुंगेर के विजेता को ग्रामीण रंजीत राज के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस दौरान दोनों टिम के खिलाड़ी एवं क्लब के अध्यक्ष सुरेश,सचिव सुबोध मंडल,उप सचिव रंजन कुमार तथा क्लब के तमाम सदस्य सहित ग्रामीण मौजुद थे।

0 comments: