भागलपुर,दिनांक:28/10/2021
आज दिनांक:28/10/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में दीपावली/काली पूजा एवं छठ पूजा के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने आसन्न पर्व के त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति काली पूजा आयोजन/विसर्जन जुलूस हेतु नियमानुसार लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा।बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों एवं पूजा आयोजन समिति सदस्यो को एन०जी०टी०(राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई एवं तदनुसार नगर आयुक्त को प्रतिमा विसर्जन हेतु आवश्यकतानुसार तालाब निर्माण का निदेश दिया गया है।कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी सघन टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप संक्रमण दर में निरंतर कमी दर्ज की गई है,फिर भी संक्रमण की प्रवृति के दृष्टिगत अभी भी सावधानी अपेक्षित है।तदनुसार पूजा आयोजन समितियो से यह अपेक्षा की गई है कि जनहित में पूजा आयोजन क्रम में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित मानकों का अनिवार्यतः ध्यान रखा जायेगा।बैठक के दौरान माननीय शांति समिति सदस्यों एवं पूजा आयोजन समिति सदस्यों द्वारा आसन्न पर्व त्योहार के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से प्राप्त सुझाव के आलोक में कार्यपालक अभियंता( बुडको) को विसर्जन मार्गो यथा:गोपीनाथ घोष लेन एवं
अन्य संबंधित मार्गो के समुचित संधारण एवं नगर आयुक्त को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया है।छठ पूजा के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से नगर निगम को नगर क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों के पूर्व निरीक्षण ,खतरनाक छठ घाट को चिन्हित करने एवं तत्सम्बन्धी सूचना एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बृहद प्रचार हेतु निदेशित किया गया है।उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो में छठ पूजा के सुचारू आयोजन के दृष्टिकोण से प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी को संबंधित क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों के निरीक्षण एवं खतरनाक छठ घाट की पहचान एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बृहद प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सौपी गई है।अनुमंडल पदाधिकारियो को उक्त कार्यो के सतत पर्यवेक्षण का निदेश दिया गया है।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित बैठक के दौरान काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित पूजा समितियो से गहन चर्चा पश्चात सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया की विसर्जन कार्य शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।समीक्षा क्रम में थाना स्तर पर अविलम्ब शांति समिति बैठक के आयोजन हेतु निदेशित किया गया है।बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सम्पन्न हुए पर्व त्योहार के शांतिपूर्ण एबं सौहार्दपूर्ण आयोजन में शांति समिति एवं अन्य संबंधित समितियो के सकारात्मक भूमिका की सराहना की एवं आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर इसी प्रकार की सकारात्मक/सहयोगात्मक भूमिका की अपेक्षा की गई है।समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया की पूर्व की भाँति काली पूजा आयोजन के दौरान 'डी०जे०"पूंर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त,पुलिस अधीक्षक(नगर),अपर समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 comments: