thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रिंस सिंह राजपूत के जन्मदिन का अवसर पर मति और मयूरी  प्रोडक्शन हुआ लांच .....


भोजपुरी सिनेमा के बहुबाली सुपर स्टार अभीनेता प्रिंस सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर गणपति के पावन दिन आज दो - दो प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ किया गया। इनमें एक है मति प्रोडक्शन, जिसके निर्माता हैं - अवधेश कुमार सिंह और दूसरा है मयूरी प्रोडक्शंस, जिसकी निर्मात्री हैं - पायस पंडित। इन दोनों प्रोडक्शन हाउस को एक साथ लांच हुआ, जो प्रिंस सिंह राजपूत के जन्मदिन पर शुरू हुआ। इस मौके पर भोजपुरी के कई जानेमाने लोग शामिल हुए और शुभकामनाएं दी। जैसे अजय कुमार ,सुजीत सिंह ,लाल बाबू पंडित,अजित मंडल, सोनी पटेल ,संजय भूषण पटियाला है .


इसके साथ ही इन प्रोडक्शन हाउस के साथ प्रिंस सिंह राजपूत को पहली फ़िल्म के लिए साइन भी किया गया है। इसके बाद प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि गणपति के आगमन पर इन दोनों प्रोडक्शन हाउस की शुरू बेहद शुभ है। इसकी ओपनिंग एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुई, जिससे कई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इसमें पहला फ़िल्म मुझे ऑफर हुआ है। इसके लिए मैं दोनों प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर को धन्यवाद देता हूँ। पायस पंडित और अवधेश कुमार सिंह के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। 


इससे पहले प्रिंस सिंह राजपूत को उनके जन्मदिन पर इंडस्ट्री के लोग और उनके चाहने वालों ने खूब सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं प्रिंस ने दिन की शुरुआत गणपति की पूजा पाट से की और सबों का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि इससे पहले प्रिंस कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत चुके हैं और अब उनकी और भी कई फिल्में आने वाली हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ऑनर किलिंग पर बेस्ड गुंजन सिंह के सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" को मिला 50 लाख लोगों का प्यार .....





भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह का सच्ची घटनाओं पर आधारित हार्ट टचिंग वीडियो सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" बहुत वायरल हो रहा है और इस सांग को 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह एक ऐसा दर्दनाक सैड सांग है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यूट्यूब पर इसे 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। गुंजन सिंह के इस गीत में एक दर्द भरी कहानी को पेश किया गया है। इसके वीडियो को देखकर लगता है कि यह किसी फिल्म का गाना है। दो प्यार करने वालों के बीच मे ज़माना कैसे दुश्मन बन जाता है और इसका अंजाम क्या होता है। गुंजन सिंह का यह गाना इसी दर्द को बता रहा है। गाने के शब्द बेहद भावनात्मक और दिल को छू लेने वाले लिखे गए हैं। गाने की खास बात यह है कि इसमें गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत की जोड़ी काफी आकर्षक लग रही है।


लिंक

https://youtu.be/KwwHmxKQef8


ऑनर किलिंग के मुद्दे पर बेस्ड गुंजन सिंह का यह गाना लोगों को झिंझोड़ कर रख दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस गीत का लिंक शेयर करते हुए गुंजन सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। गुंजन सिंह का कहना है "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" एक दर्दनाक सैड सांग है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आपलोग देखे और जरूर बतायें कि गाना कैसा लगा।"

गुंजन सिंह ने इस संवेदनशील वीडियो के द्वारा यह सन्देश देने की कोशिश भी की है कि सच्चा प्यार अमर होता है। गुंजन सिंह और गुंजन पंत दोनों ने गाने में गजब की परफॉर्मेंस दी है।

इस गाने को लिखा है हरेराम हंसमुख ने और संगीतकार हैं शिशिर पाण्डेय। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है जबकि वीडियो में गुंजन सिंह के साथ गुंजन पंत हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मनोरंजन का सस्ता एवम टीकाउ डिजिटल माध्यम एस एफ पिक्चर ओटीटी  ।


नई दिल्ली : डिजिटल युग के मनोरंजन की दुनिया में एसएफ ओटीटी दर्शकों के लिए सबसे सस्ता एवम टीकाउ पैकेज लेकर आया हैं। जहाँ अन्य ओटीटी मनोरंजन सेवा हेतु मासिक शुल्क काफी अत्यधिक ले रहें हैं। वही एसएफ ओटीटी साल का मात्र 99 रुपये में मनोरंजन का साधन उपलब्ध करा रहें हैं। एसएफ ओटीटी अन्य ओटीटी से  अलग प्रकार के हैं। यहाँ आम जनता और हर वर्ग के दर्शकों का ख्याल रखा गया हैं। इस कारण साल का सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता रखा गया हैं। अगर कंटेंट की बात करें तो इस ओटीटी में हॉलीवुड,बॉलीवुड,भोजपुरी,साउथ की फिल्में सहित बच्चों के लिए एनीमेशन कंटेंट उपलब्ध हैं। यहाँ वेब सीरीज,फिल्में व अन्य मनोरंजन सामग्री सिर्फ 99 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं। दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रख कर यहाँ एक्शन,कॉमेडी,रोमांस व अन्य प्रकार की सामग्री नियमित अपलोड की जाती हैं। जिससे दर्शकों को नई-नई फिल्मों , वेब सीरीज , सीरियल, कार्टून, १८+ वयस्को के लिए एवं मनोरंजन का भरपूर आनंद मिल सकें। एसएफ ओटीटी कों  अIप पॉकेट  सिनेमाघर कह सकतें हैं। जहाँ आपके एक क्लिक से मनोरंजन का पिटारा आपको प्राप्त होता हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज का भागलपुर से पूर्णिया हुआ तबादला!


आज डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज भागलपुर से पूर्णिया जिला पुलिस में डीएसपी के रूप में उनका स्थानांतरण हो गया है! आज उन्हें बिहार सरकार निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर परिषद भागलपुर कार्यालय में विदाई दी गई !विदाई के क्रम में इंस्पेक्टर विपिन कुमार राकेश कुमार महादेव बाबू कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार एवं ड्राइवर शेखर कुमार उपस्थित थे, सब उन्हें उन्हें पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर तथा चादर देकर विदा किया! बताते चलें कि सुरेंद्र कुमार सरोज भागलपुर बिहार सरकर निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर क्षेत्र भागलपुर में अप्रैल 2011 में अपना योगदान दिए थे ,लगभग एक दशक उन्होंने सच्चाई व कर्मठता से अपना कार्य किया साथ ही निगरानी में ऊंचाई तक लाने में उनका काफी योगदान रहा ,वह विदाई के समय काफी भावुक हो गए थे! अपने कर्मियों के लिए उन्होंने कहा मैं जहां भी रहूंगा हमेशा आप लोगों की याद आती रहेगी!


बताते चलें उनके कार्य काल में कई बड़े कार्य हुए जैसे सनहौला के मुखिया मोहम्मद मुस्ताक14- 15 लाख रुपए का गबन किए थे उसका उद्भेदन उन्होंने किया था, प्रवीण कुमार स्कूटी इंजीनियर कटिहार, कृषि पदाधिकारी पूर्णिया आदि को रंगे हाथों उन्होंने पकड़ा था ,साथ ही 110 अवैध जाली प्रमाण पत्र नियुक्त शिक्षक पर भी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज की थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहार भागलपुर सरकार के इस नीति से गाड़ी मालिक हो रहे हैं कंगाल ऑफिसर हो रहे हैं मालामाल

भागलपुर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क से क्राइम रिपोर्ट मो०समीउल्लाह की रिपोर्ट! 🖥️

भागलपुर बिहार के नीतीश सरकार के ट्रक मालिकों के प्रति दोहरी नीति अपना रहे हैं , बंगाल सरकार एक बार आदेश जारी कर दिया कि आज से राज्य में कोई भी ओभरलोड गाड़ी नहीं चलेगी , एक दिन में आदेश के तहत बंगाल में कोई भी गाड़ी ओभरलोड नहीं चल रही है ,

लेकिन बिहार सरकार अंडर लोड और ओभरलोड के नाम पर पदाधिकारी को करोड़पति बना रहे हैं ,

बिहार में जो ट्रक मालिको की जो स्थिति है उससे आप सभी वाकिफ हैं आज स्तिथि यह बन गई है की कई घरों में चूल्हा तक जलना मुस्किल हो गया है कभी सोचा है आपने आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और एक बात तो स्पष्ट है की अगर आप आज भी नहीं जागे तो स्तिथि क्या हो सकती है जिसका आप अंदाजा भी लगा सकते हैं

आज इस विकट परिस्थिति में हम कर भी क्या सकते हैं अगर किसी पे भरोसा है तो वो है न्यायपालिका जिसके वक्तव्य से भी आप वाकिफ हो चुके हैं

इस परिस्थिति में अगर कोई साथ है तो वो है हमारा संगठन जो की लगातार ट्रक से सम्बन्धित किसी भी मुद्दे को लेकर प्रयासरत हैं जिसमे की कई तरह कि बाधाये भी आती रहती हैं फिर भी हमारा संगठन बिहार ट्रक औनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इस लड़ाई में हार मानने को तैयार नहीं है और लगातार सभी बाधा को झेलते हुए प्रयासरत है वो भी किसके लिए

आज अंडर लोड और ओभेर लोड के खेल में नुक्सान किसका हो रहा है विचारणीय है

जहां तक आपको मालूम होगा की बंगाल जैसे राज्य में कितनी ओवर लोड गाडियां चलती थी पर आज की जो स्तिथि है वो क्या है बस एक बार सरकार का निर्देश मिला और पूरा बंगाल अंडर लोड हो गया और एक बिहार है जिसमे अंडर लोड करने के लिए सरकार ने नियम पे नियम कानून पे कानून बनाते जा रही है और लोग आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं और अपना सब कुछ बर्बाद कर चुके हैं फिर भी अपने हठ पे हैं आज संगठन को इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उसकी वजह कौन हैं

सरकार इतने कड़े कानून बनाने पे मजबूर क्यों है

आज बिहार सरकार के इन कड़े कानून की मार कई पड़ोसी राज्य के ट्रक मालिक भी झेल रहे हैं हर जगह स्तिथि बदहाल है

इस परिस्थिति में अगर आप कुछ करना भी चाहें तो वो असंभव सा लगता है पर वहीं जब आप संगठित होते हैं तो वह आसान हो जाता है अतः आप सभी भाइयों से नम्र निवेदन है की अपने रोजगार को अब संगठित हो कर ही बचा सकते हैं इसलिए संगठन के सहयोग में एक कदम आवश्य आगे बढ़ाए और अपने रोजगार को बचाए!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस सम्मान समारोह।


एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने शनिवार को जीएफ हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम का उदघाटन महाविद्यालय की वरीय शिक्षिका प्रो. नीलम महतो, राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ अनुराधा प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ सुनीता सिन्हा ने आदि संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप जलाकर किया। 

मौके पर विभाग के शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। शिक्षकों ने शिक्षक दिवस की सार्थकता पर महत्व डाला।

कॉलेज की वरीय शिक्षिका डॉ नीलम महतो ने कहा कि छात्राएं भविष्य की माँ हैं, शिक्षक हैं। व्यक्ति हर पल हर समय सीखता रहता है। छात्र अपने में ग्राह्यता लाएं, विनयशील बनें। मेहनत के बल पर उत्तरोत्तर आगे बढ़ते जाएं।

     राजनीति विज्ञान विभाग की हेड डॉ अनुराधा प्रसाद ने कहा कि शिक्षक छात्रों को सही दिशा और मार्ग पर लेकर चलते हैं। शिक्षक मार्गदर्शक होते हैं। छात्रों के जीवन में शिक्षक का बड़ा महत्व है। 

वहीं राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि शिक्षक सम्मान के भूखे होते हैं। शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। शिक्षा से ही सामाजिक बुराईयों और कुरूतियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व गुरु है। भारत में गुरु-शिष्य की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की छात्राएं काफी अनुशासित, लगनशील और मेधावी हैं। सफलता के लिए कठिन मेहनत और समर्पण के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। 

डॉ सुनीता सिन्हा ने कहा कि छात्राएं अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर उस दिशा में पहल करें।

स्नातक पार्ट टू की छात्रा रोजी सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरु का स्थान सर्वोपरि हैं। गुरु हमें ज्ञान के साथ - साथ सही मार्ग दिखाते हैं। गुरु के बिना जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है। शिक्षक एक ऐसा पेशा है जो समस्त पेशों को जन्म देता है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अदिति और श्रुति ने कहा कि शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊपर होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्हें आदर और सम्मान देना चाहिए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्राओं ने बटोरी तालियां-


बीए पार्ट वन की छात्रा पूजा गुप्ता ने 'ताल से ताल मिलाके...'पर एकल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। पार्ट वन की छात्रा विद्या श्री ने 'आपने हमको जो सिखलाया कदम कदम पर याद आये....'गाना गाया। पूजा गुप्ता ने 'प्रेमरत्न धन पायो.....'पर डांस की।डोला रे डोला.....गाना पर छात्राओं ने सामूहिक नृत्य कर अपनी कला की जादू बिखेरी। 

पार्ट थर्ड की छात्रा श्रुति गौतम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग में बिताए लम्हों को रेखांकित किया।

रिया और अनुकृति ने गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु......पर गुरु और शिष्य परम्परा पर अपने विचार दिए। रोजी ने बड़ी 'मुश्किल है बड़ी मुश्किल' गाना के बोल पर डांस की। पार्ट वन की छात्रा विद्या श्री ने आपने हमको जो सिखलाया कदम कदम पर याद आये....गाना गाया।

बीए पार्ट थर्ड की शिवानी ने कविता प्रस्तुत की। बिखरे हुए सपने को जोड़ना सिखाते हो आप...पर कविता पाठ की।

सोनल ने मनमोहक डांस पेश की। वहीं बीए पार्ट वन की नेहा, सुप्रिया और संजना ने भी डांस की प्रस्तुति दी।

छात्राओं ने विभाग के शिक्षकों को पौधा भेंट कर सम्मानित की।

मौके पर डॉ नीलम महतो, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर प्राइम एवम मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के द्वारा मोती मात्री सदन में आज रक्तदान शिविर


 भागलपुर



ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन , लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम एवम मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के द्वारा मोती मात्री सदन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! आज सातवें वर्षगांठ पर पूरे भारतवर्ष में अभी तक लगभग 250 ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है साथ ही साथ आज के दिन वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया , उसके साथ साथ वृद्ध आश्रम में, अनाथालय में भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं!

एमरा के जनरल सेक्रेटरी बिहार के कमलेश कुमार सिंह ने कहा की पूरे भारतवर्ष में 10हज़ार मोबाइल रिटेलर आज जूम एप एवं फेसबुक के माध्यम से कनेक्ट हुए साथ ही पूरे भारतवर्ष में केक कटिंग का भी आयोजन किया गया ! आज हर एक मोबाइल शॉप पर केक कटिंग का आयोजन हुआ! बताते चलें सातवें वर्षगांठ के अवसर पर भावेश सोलंकी जो 17 जून 2021 को इस कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते हुए हमलोगों को छोड़कर चले गए उनकी याद में भी यह संस्थान पूरे महत्वपूर्ण तरीके से यह कार्यक्रम मनाई! यह जानकारी कमलेश कुमार सिंह एमरा जनरल सेक्रेट्री बिहार ने दी ,साथ ही साथ सुमित कुमार जैन जो चार्टर प्रेसिडेंट लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम के हैं उन्होंने भी यह सारी जानकारी दी साथ ही सभी संस्थान के सारे सदस्य भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एमडीएम योजना के एनजीओकरण के खिलाफ रसोइयों की हड़ताल 24 सितम्बर को 



*रसोइयों ने बैठक कर बनायी योजना, चलेगा सम्पर्क अभियान, 24 सितम्बर को होगा जुलूस-प्रदर्शन*


11 सितम्बर 2021, नाथनगर, भागलपुर


एमडीएम योजना के एनजीओकरण के खिलाफ  एवं  विद्यालय रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा व तत्काल प्रतिमाह 21 हजार रुपये मानदेय आदि के लिए आज बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के संयोजन समिति की बैठक स्थानीय रामवती कन्या मध्यविद्यालय परिसर, रामपुर, नाथनगर में हुई। बैठक का संचालन संघ की संयोजक पुनम देवी ने की।


       बैठक में ऑल इण्डिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (ऐक्टू) की ओर से शामिल ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने विद्यालय रसोइया सहित तमाम स्कीम वर्करों की 24 सितम्बर 2021 को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र-राज्य की सरकारें विद्यालय रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के बजाय इसके काम को खत्म कर देने की ओर बढ़ रही है। विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना को एनजीओ के हवाले कर इसे बर्बाद कर देना चाहती है।

       उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना से अपना हाथ खींच कर इसके शुरुआत की मूल भावना पर ही कुठाराघात कर रही है। इस योजना की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के कुपोषण को दूर करने, उन्हें असमय विद्यालय छोड़ने से रोकने आदि के लिए की गई थी। इस उद्देश्य की पूर्ति में सफलता भी मिली शुरु हुई थी लेकिन एनडीए सरकार आते ही इस तरह के गरीब पक्षीय योजनाओं को खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाने लगी। सरकार को बताना चाहिए कि मध्यान्ह भोजन योजना को एनजीओ के हवाले करने के बाद इसमें कार्यरत ढ़ाई लाख रसोइयों का क्या होगा?


       बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) की संयोजक पुनम देवी ने बताया कि रसोइयों की टीम बना कर विद्यालयों व घरों में जाकर व्यापक रसोइयों से सम्पर्क कर 24 सितम्बर के हड़ताल को सफल बनाया जाएगा। 24 सितम्बर को रसोइया हड़ताल करते हुए जुलूस-प्रदर्शन निकालेगी।


24 सितंबर की राष्ट्रीय हड़ताल के जरिये रसोइया निम्न मांगे बुलंद करेगी : –

  1. एमडीएम योजना के एनजीओकरण पर तुरंत रोक लगायी जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अक्षरशः पालन करते हुए विद्यालय में ही पका हुआ भोजन बच्चों को देने के लिए आधुनिक किचन की व्यवस्था की जाए। 

  2. रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। जब तक सरकारी नहीं होती हैं मानदेय 21 हजार रूपया किया जाए। इससे पूर्व रसोइयों को कुशल कामगार की श्रेणी में रखते हुए न्यूनतम मजदूरी कानून से आच्छादित किया जाए।

  3. विद्यालयों का मर्जर बंद किया जाए।

  4. कोरेन्टाइन सेंटरो में काम करने वाली रसोइयों के मेहनताने का भुगतान किया जाए।

  5. कोरोना काल में मृत रसोइयों को कोविड मुवावजा का भुगतान किया जाए।

  6. रसोइयों को इपीएफ , ईएसआई व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान किया जाए।

  7. दस महीने की बजाय 12 महीने मानदेय का भुगतान किया जाए।

  8. रसोइयों के मानदेय का नियमित भुगतान किया जाए।

  9. जिस विद्यालय में किचन शेड व गैस चूल्हा नहीं है वहां इसकी व्यवस्था किया जाए।

  10. विद्यालयों में अविलंब मध्यान्ह भोजन योजना शुरू किया जाए ताकि बच्चों को ताजा खाना मुहैया कराया जा सके।

  11. चार श्रम कोडों को खारिज किया जाए।


       बैठक में ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के संयोजक पूनम देवी, रानी देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी,, आशा देवी, मुन्नी देवी, मीरा देवी, गुड़िया देवी, सुनैना देवी, चंदना देवी व रीना देवी शामिल हुई।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के स्नातकोत्तर, स्नातक तथा विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बीपीएल परिवार के अन्तर्गत आने वाले बच्चों का नामांकन नहीं लिए जाने पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह से बात करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यादेश के आलोक में विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश के बावजूद


विश्वविद्यालय द्वारा बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है । डॉ. आजाद ने छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष से वार्ता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 17 सितम्बर 2010 को ही सभी स्नातकोत्तर विभागों, स्नातक (प्रतिष्ठा) के विषयों तथा सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बीपीएल परिवार के बच्चों के नामांकन को लेकर निर्धारित सीट के अतिरिक्त दो बच्चों के नामांकन को ले निर्देश जारी किया जा चुका है । पूर्व में इस निर्देश के आलोक में सभी जगह नामांकन होता था पर इधर कुछ वर्षों से बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन बन्द है । विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर विचार करते हुए पुनः बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन लेना प्रारम्भ करे । इस पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह ने यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया ।


भवदीय ⤵️


डॉ. आनन्द आजाद

प्रदेश महासचिव,

युवा राजद, बिहार ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जन समस्याओं को सुना इस दौरान लोगों ने जल संकट के समस्याओं को बताया और कहा कि मेरे वार्ड में पाइप बिछा हुआ है टंकी भी लगा हुआ है लेकिन हम लोगों के यहां पाइप में पानी नहीं आता है क्योंकि बोरिंग नीचे है और हम लोगों का घर ऊंचे स्थान पर हैं निस्फ अंबे ग्राम पंचायत की इस समस्या को लेकर जिला अध्यक्ष में वहां के वर्तमान मुखिया पति सिंटू रजक उर्फ गोपी रजक इस संदर्भ में जब बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका उपाय करेंगे और मधुसुदनपुर में नया पानी टंकी का निर्माण करवाएंगे इसके बाद और विभिन्न प्रकार के मांगों से जनमानस ने जिला अध्यक्ष को रूबरू कराया इसके साथ विनय कुमार चतुरी दास प्रदीप यादव पंकज कुमार फंटूश यादव रविंद्र


 पासवान भूपेंद्र ठाकुर शशी ठाकुर सहित कई लोग कार्यक्रम में थ

निवेदक--चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केद्रीय मंत्री चौबे ने देश के पहले (बक्सर व कैमूर में) बनने वाले चावल के साइलो गोदाम की कार्य प्रगति पर भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


एफसीआई दीघा घाट, पटना का किया निरीक्षण


पटना, 11सितंबर 2021


केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा  उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार देर शाम भारतीय खाद्य निगम  मंडल कार्यालय, दीघा घाट का निरीक्षण किया।


श्री चौबे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन में भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र के काम भी समीक्षा की। उन्होंने देश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत बक्सर एवं कैमूर में बन रहे चावल के साइलो गोदाम के कार्य प्रगति से भी अवगत हुए। भारतीय खाद्य निगम, आंचलिक कार्यालय, कोलकाता के कार्यकारी निदेशक (पूर्व) डा. अजीत कुमार सिन्हा तथा महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र श्री संजीव कुमार भदानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्री चौबे ने मंडल कार्यालय दीघा घाट में प्रस्तावित विभिन्न भवन निर्माण तथा गोदाम के आघुनिकीकरण पर जोर दिया।


केंद्रीय मंत्री ने एफसीआई, दीघा घाट, पटना कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जमीन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली।  एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि खेसरा संख्या. 4372 एवं 1791 के अनुसार कुल जमीन का आकार कुल भूमि क्षेत्र 30.98 एकड़ है । खेसरा संख्या 4372 का भूमि क्षेत्र है। 25.51 एकड़ है एवं खेसरा संख्या 1791 का भूमि क्षेत्र 5.44 है।


सीमा निर्धारण के बाद एफसीआई खेसरा संख्या 1791 के अंतर्गत 5.47 एकड़ भूमि अपने अधिकार क्षेत्र में लिया । एफसीआई के जोरदार प्रचेष्टा के बाद जिलाधिकारी पटना ने खेसरा संख्या 1791 के अंतर्गत उपरोक्त जमीन से अतिक्रमण हटाया। एफसीआई 5.47 एकड़ जमीन को अपने अधीन लेकर आरसीसी खंबा के साथ बाड़ लगाया। इस 5.47 एकड़ जमीन पर जेपी सेतु गया है एवं इसमें 0.50 भूमि भी गया है। एफसीआई रेलवे को पुल निर्माण के लिए 1.60 एकड़ भूमि क्षेत्र दिया है। बिहार सरकार द्वारा आर ब्लॉक दीघा प्रोजेक्ट के लिए एफसीआई से 2.73 एकड़ जमीन मांग कर रहे थे पर वर्तमान में मात्र 1.13 एकड़ जमीन मांग कर रहे हैं। 2.73 एकड़ जमीन में आर ब्लॉक सड़क क्षेत्र है एवं खाली क्षेत्र है जो एससी के लिए उपयोगी नहीं है पहले यह निर्णय लिया गया था कि जो जमीन आवश्यक नहीं है या अतिरिक्त है वह जमीन बिहार सरकार द्वारा लिया जाएगा। वे इस पर सहमत थे एवं वर्तमान 2016 17 3 एकड़ जमीन को लेने से मना कर रहे हैं एवं मात्र 1.13 एकड़ जमीन की मांग कर रहे हैं। दीघा घाट पर करीब 7 एकड़ जमीन को विकसित किया जाएगा जिसमें भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय भवन, मंडल कार्यालय भवन अतिथि गृह एवं अन्य आधारभूत संरचना के लिए भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित है भारतीय खाद निगम द्वारा प्रस्तावित निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए



    


वेद प्रकाश,मीडिया प्रभारी,

श्री अश्विनी कुमार चौबे,

राज्यमंत्री,

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फिलमची भोजपुरी पर वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर पर लगेगा शानदार फिल्‍मों का महामेला


भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल फिलमची भोजपुरी पर 4 सितंबर से 11 सितंबर तक वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर का महामेला चल रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फिल्‍मों का प्रसारण हो रहा है । इसी कड़ी में 9 सितंबर को पंगेबाज़, 10 सितंबर को हमार लभ स्‍टोरी और 11 सितंबर को पत्‍थर के सनम फ़िल्म  का प्रीमियर होगा। इन धमाकेदार फिल्‍मों का प्रीमियर 9 सितंबर से 11 सितंबर को  संध्‍या 06:30 बजे होगा। इसकी जानकारी फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने दी। उन्‍होंने बताया कि हमने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि साल का सितंबर माह फिलमची के दर्शकों के लिए धमाकेदार होगा।


तरुण ने कहा कि फिलमची का म‍कसद लोगों तक सार्थक मनोरंजन को पहुंचाना है। इसी कड़ी में हमने वर्ल्‍ड प्रीमियर के तहत मनोरंजक सिनेमा लेकर आ रहे हैं। हमारे इस प्रयास को दर्शकों का भी साथ मिल रहा है। लोगों की बढ़ती डिमांड हमें उत्‍साहित करती है कि हम और अच्‍छी फिल्‍में वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर में लेकर आएं। उन्‍होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे। यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ की डबिंग पूरी, जल्‍द होगी रिलीज


प्रकृति फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ की डबिंग आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरी हो चुकी है। यह फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज होगी। उससे पहले फिल्‍म का ट्रेलर आएगा। फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। लाल बाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी एक बार फिर से फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ के जरिए भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगे, जिसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के प्रस्‍तुतकर्ता एसआरके मीडिया इंटरटेंमेंट है।


फिल्‍म की डबिंग पूरी होने के बाद लाल बाबू पंडित ने कहा कि फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। हमने फिल्‍म की डबिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह जल्‍द ही रिलीज होगी। हमारी फिल्‍म की कहानी दर्शाकों को रोमांचित करने वाली है। फिर सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव का अभिनय भी इस फिल्‍म में खास होने वाला है। हमारी फिल्‍म के गाने भी एक से बढ़ कर एक हैं, जो दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर देंगे। हम अपनी पिछली फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म में भी फ्रेश इंटरटेंमेंट जारी रखने वाले हैं। इसलिए हमारी दर्शकों से अपील होगी कि जब भी हमारी फिल्‍म आए, आप सिनेमाघरों में जाकर इसे जरूर देखें।


लाल बाबू पंडित ने बताया कि फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ में खेसारीलाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संजुक्ता राय, अनूप अरोरा, पप्‍पू यादव, अमित शुक्ला, दीपक सिन्हा, संजय पांडेय, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज सिंह और अविकृत मुख्‍य भूमिका में हैं।  म्यूजिक ओम झा का है जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह एवं श्याम देहाती है। फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। मार्केटिंग विजय यादव कर रहे हैं। एडिटर जीतेंद्र सिंह जीतू, डीओपी एन सरवन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्‍शन दिलीप यादव और प्रोडक्‍शन मैनेजर विजय प्रसाद का है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top