thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी कल सुबह लेकर आ रहे हैं धमाल वीडियो सांग 'रील वाली दिल ले गईल' 


भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने चाहने वालों के  लिए बहुत ही इंटरटेनिंग गाना लेकर आ रहे हैं। कल 3 सितंबर को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है फुल टू धमाल गाना 'रील वाली दिल ले गईल' एकदम अलग हटकर मस्ती से भरपूर है। साथ ही ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की मनमोहक अदा का क्या कहना, वो बिजलियाँ गिराने में माहिर हैं। कल्लू और नीलम की जोड़ी का धमाल अब होगा रील पर। 


इस गाने का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर आउट कर दिया गया है जो संकेत दे रहा है कि गाना तो हिट है बॉस। लोग इस गाने का इंतजार कर रहे हैं। गाने के टीज़र में अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और मनमोहक अदायगी का लाजवाब संगम है।

वर्ल्डवाइड रिकार्डस प्रस्तुत 'रील वाली दिल ले गईल' सांग को अरविन्द अकेला कल्लू ने गाया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार प्रिंस प्रियदर्शी, संगीतकार प्रियांशू सिंह हैं। निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़, एडिटर मीत जी, परिकल्पना अरबिंद मिश्रा, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। सहयोग गुड्डू जी पांडेय,हनुमान जी पांडेय, सुजीत मीडिया आरा का है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


वर्सटाइल अभिनेता शिव सिंह श्रीनेत फिल्म "तू निकला छुपा रुस्तम" में दबंग पुलिस अधिकारी के रोल में


प्रमोद प्रेमी यादव, पूनम दूबे, शिव सिंह श्रीनेत की फिल्म "तू निकला छुपा रुस्तम" का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज




श्री सिद्धिविनायक फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म "तू निकला छुपा रुस्तम" का धमाकेदार ट्रेलर जल्द रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और सिनेतारिका पूनम दूबे की जोड़ी नजर आए गी। साथ ही एक्टर शिव सिंह श्रीनेत एक दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। इस फ़िल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील हो गया है जो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसन्द किया जा रहा है। शिव सिंह श्रीनेत घनी मूंछ, स्टाइलिश चश्मे और एक सीरियस लुक में सिंघम अवतार में दिख रहे हैं। शिव सिंह श्रीनेत अपनी इस फ़िल्म और अपने किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि तू निकला छुपा रुस्तम भोजपुरी की एक वंडरफुल फ़िल्म है। जिसकी कहानी और इसका प्रेजेंटेशन कमाल का है। मेरा किरदार एक सख्त पुलिस अधिकारी का है जो अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं करता। प्रमोद प्रेमी के साथ फ़िल्म में काम करना यादगार अनुभव रहा है उम्मीद है कि दर्शक भी हमें स्क्रीन पर साथ देखकर एन्जॉय करेंगे।

निर्माता ब्रजेश कुमार सिंह की इस फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी का लुक भी काफी अलग और आकर्षित करने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के  विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की गई है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर निर्मित की गई है। यह एक संपूर्ण पारिवारिक और साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म है।  

श्री सिद्धि विनायक फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता बृजेश कुमार सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा हैं। कथा, पटकथा अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है तथा संवाद इंद्रजीत कुमार ने लिखे हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही, छायाकार डीके शर्मा, फाइट मास्टर इकबाल सुलेमान, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, कला निर्देशक शेरा और एडिटर गुर्जन्ट सिंह है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता शिवेंद्र सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर दुर्गेश सिंह चौहान और राजेश निषाद हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, पूनम दूबे, शिव सिंह श्रीनेत, उमेश सिंह, अनूप लोटा तिवारी, रजनीश पाठक, अभय राय, स्वीटी सिंह, ट्विंकल विश्वकर्मा, राजू भारती, नीरज यादव अहिरा, नीलू यादव, बाल कलाकार स्वरा त्रिपाठी इत्यादि हैं। इसके फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव और सोनू यादव हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री करोड़ो के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगें


हिमाचल प्रदेश:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई दौरे को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व भाजपा विधायक बलदेव तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिलाई पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया गया।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर आ रहे है। पहलें मुख्यमंत्री पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में कार्यक्रम करेगें। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा शिलाई पहुंचेगे। जहां पर करोड़ों रूपये के योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व डीसी सिरमौर आर के गौतम ने शिलाई पहुंचने पर पहलें डिग्री कॉलेज में पहुंच कर हेलिपैड का जायजा लिया गया। जिसके बाद लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंच कर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया।

खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमरने बताया कि शिलाई दौरे पर शिलाई के लोगो को करोड़ो की सौगात मिलेगी उन्होंने बताया कि शिलाई में 22 करोड़ से मिनी सेक्टरीएट बनेगा जिससे लोगो को एक ही भवन में सभी सरकारी सुविधा मिलेगी मुख्यमंत्री 45 करोड़ की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय बांदली का शिलान्यास करेंगे इसके अतिरिक्त शिलाई विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला दूसरा विकास खण्ड कार्यालय तिलोरधार   व 10 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे इसके अतिरिक्त पांच करोड़ की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र शिलाई का उद्घाटन करेंगे

खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाऐं अब गावों तक पहुंच गई है क्षेत्र की अवाम भली भांति जानती है कि भाजपा विकास में विश्वास रखती है भाजपा ने शिलाई क्षेत्र का अथाह विकास किया है शिलाई में सिविल कोर्ट,जल शक्ति विभाग का डिवीजन,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई को सिविल अस्पताल का दर्जा जैसे अन्य अनेकों संस्थान खोले है उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नही होती है शिलाई में भाजपा ने विकास किया है आगे भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शिलाई दौरा के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को उनके सम्मुख रखी जाएगी तथा उनका समाधान करवाया जाएगा बताते चले कि मुख्यमंत्री बनने के बाद शिलाई में उनका यह दूसरा दौरा है शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री दौरे को लेकर काफी उत्साहित है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


मुख्यमंत्री ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला शिमला के रामपुर लवी मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग मण्डल व खोलीघाट में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल खोलने, ननखड़ी में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने तथा खनेरी अस्पताल में नए आधुनिक एक्स-रे संयंत्र प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला सनारसा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण तथा रख-रखाव के लिए 60 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, रामपुर के प्रवेश स्थान पर भगवान परशुराम द्वार के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने, क्षेत्र की चार नई सृजित पंचायतों में पंचायत घरों के निर्माण के लिए 11-11 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने समारोह में शामिल महिला मण्डलों को 15000-15000 रुपये देने की घोषणा भी की।



मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों तथा उठाए गए कदमों की सराहना केन्द्र सरकार के अतिरिक्त देश की विभिन्न राज्य सरकारों ने भी की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनश्चिित किया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों को दवा, बिस्तर, आॅक्सीजन इत्यादि की कोई कमी न हो। उन्होंने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरम्भ में राज्य में केवल दो आॅक्सीजन संयंत्र उपलब्ध थे जबकि एक वर्ष के भीतर राज्य में 28 आॅक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरम्भ में राज्य में केवल 50 वेंटीलेटर उपलब्ध थे जबकि अब राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 800 पूर्ण कार्यशील वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में 15 लाख से अधिक पीपीई किट्स का निर्माण किया जा रहा हैं जबकि पूर्व में देश को इसके लिए अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ता था।



जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व सशक्त नेतृत्व के कारण देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में हैलीकाॅप्टर की विशेष उड़ान द्वारा वैक्सीन पहंुचाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष रेल तथा बसों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में फंसे 2.50 लाख हिमाचलियों की सफल घर वापसी करवाई है, जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया था।



मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विनम्र पृष्ठभूमि से है और उनके परिवार से कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं है तथा भविष्य में भी कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों विकासात्मक जरूरतों को वह भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के वृद्धजनों ने वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रुपये बढ़ाने तथा बिना किसी आय सीमा के आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने के लिए मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा। महिलाओं के लिए इस आयु सीमा को 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष किया गया है। उन्होंने गत साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।



पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मन में पूर्व मुख्यमंत्री के लिए हमेशा से विशेष आदर रहा है और वीरभद्र सिंह के दिल में भी उनके प्रति विशेष पे्रमभाव था। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक विचारधाराएं होने के बावजूद वे एक-दूसरे का सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की लागत की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए, जिसके लिए वित्तीय प्रावधान वर्तमान सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से दूध के खरीद मूल्य में 7 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है।



जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर 37.55 करोड़ रुपये की 8 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 4.69 करोड़ की लागत से खराहन में बने आईटीआई भवन, 6 करोड़ की लागत से बने महात्मा गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज कोटला के प्रशासनिक भवन, तकलेच में 3.11 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बहुउद्देशीय हाॅल, रामपुर शहर के लिए 19.14 करोड़ की लागत से बनी जलापूर्ति योजना,  ग्राम पंचायत थैली चकटी में 53 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना शिया रोपा के पुनः निर्माण व विस्तार कार्य, ग्राम पंचायत करांगला में 68 लाख रुपये की लागत से बनी बहाव सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत भदवाली में 2.90 करोड़ की लागत से निर्मित नोगली खड्ड से मसरान, करेरी, कमलाऊ एवं थनोल उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत दत्तनगर के भद्राश में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौशाला शामिल है।



मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत शोली के गांवों के समूह के लिए 8.26 करोड़ की बहाव जलापूर्ति योजना के संवर्धन और पुनर्निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत चंडी बरांडा में चंडी बरांडा के लिए 1.28 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जलापर्ति योजना, ग्राम पंचायत शोली, खमाड़ी और कुंगलबाल्टी की विभिन्न बस्तियों के लिए 1.20 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जलापर्ति योजना, तहसील ननखड़ी की ग्राम पंचायत मझोली टिप्पर, कलेडा मझेवटी की विभिन्न बस्तियों के लिए 2.25 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जलापर्ति योजना, ग्राम पंचायत तकलेच में 2.20 करोड़ रुपये की सेरी मझाली जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत दरकाली में 1.11 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत काशापाट में 86 लाख रुपये की कंडी पाट जलापूर्ति योजना, 25 लाख रुपये के ननखड़ी तहसील भवन, 2.97 करोड़ रुपये के उप तहसील भवन सराहन, 1.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली झिजनू से सरोग सड़क, 1.02 करोड़ से बनने वाले प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र देलथ, 16.32 करोड़ रुपये की लागत से दतनगर में बनने वाले दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र और इंदिरा मार्केट रामपुर में नगर परिषद रामपुर की 4 करोड़ रुपये से बनने वाली बहुमंजिला कार पार्किंग के दूसरे चरण की आधारशिला रखी।    



इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने राजकीय केंद्रीय प्राइमरी स्कूल रामपुर में स्थापित टीकाकरण केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया और डाॅक्टरों व अन्य कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के बिना न रहे।



ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए हंै। उन्होंने कहा कि दत्तनगर में 16.32 करोड़ रुपये के दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र के पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक गौशालाएं और गौ-अभ्यारण्य राज्य सरकार ने स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत दत्तनगर के भद्रास में 50 लाख रुपये की लागत से गौशाला स्थापित की गई है।



सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज राज्य सरकार का नेतृत्व एक ईमानदार, मेहनती और गतिशील नेता जय राम ठाकुर कर रहे हैं, जो स्वयं एक विनम्र पृष्ठभूमि से होने के कारण आम आदमी की विकासात्मक आवश्यकताओं को भली-भांति समझते हैं।



उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों से हर हिमाचली के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में हुए सभी चुनावों और उपचुनावों में प्रदेश के लोगों नेे भी मुख्यमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की भी जानकारी दी।



इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष भीमसेन ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।



आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, पूर्व मंत्री सिंघी राम, क्षेत्र के भाजपा नेता बिहारी लाल, बृज लाल और केवल राम, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भटुंगरू सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।



.0.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


समरस समाज का विकास के लिए नरेंद्र मोदी जी की सरकार कटिबद्ध : अरविन्द सिंह


2 सितंबर पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि समरस समाज के विकास के लिए मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कटिबद्ध है और उन्होंने विकास का इतिहास रचा है इस देश में।


 आज समाज के सभी तबके भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है। आजादी के बाद देश में पहली बार सबसे ज्यादा OBC समाज से केंद्रीय मंत्री बने हैं।


 कांग्रेस ने काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं करके पिछड़े वर्गों को आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा। 

भाजपा समर्थित सरकार में पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण मिला।


श्री सिंह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। 

कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को भी उचित सम्मान नहीं दिया।


 देश की बहुसंख्यक आबादी SC/ST/OBC और गरीब सवर्ण समाज की उन्नति से ही देश की तरक्की होगी।


 नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान संशोधन कर ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण देने का काम किया।


 OBC व पिछड़ों के वोट लेकर राज करने वाली पहले की सरकारों ने इनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।


मोदी जी ने किसान, गरीब, दलित व पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई काम किये हैं।

हाल ही में मोदी जी ने UG व PG medical/dental कोर्से में OBC वर्ग को 27% व गरीब वर्ग को 10% आरक्षण दिया है।


 वहीं रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वरदान बनती जा रही है पीएम स्वनिधि योजना।

 27 लाख से अधिक आवेदकों को 2,698.29 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत हुए।


 इसी को कहते हैं सबका साथ सबका विकास सम्रस समाज की स्थापना और विकास से ही देश का कल्याण होगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर ग्राम पंचायत पुरैनी उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 प्रखंड जगदीशपुर जिला भागलपुर 

से पूर्व सरपंच सह उम्मीदवार

    आपके प्यार आशीर्वाद और समर्थन के अभिलाषी है एक अवसर प्रदान करें


आपसे निवेदन है कि आप धर्म जाती पूर्वाग्रह एवं व्यक्तिगत भेदभाव से ऊपर उठकर अपने स्वाभिमान के अनुरूप निर्भय होकर अपना मतदान करें


ग्राम कचहरी पुरैनी दक्षिणी प्रखंड जगदीशपुर भागलपुर के अंतर्गत वर्ष 2006 से वर्ष 2011 तक सरपंच के रूप में ग्राम कचहरी का पारदर्शिता के साथ वाद का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी समझौता से करवा कर अपने जनप्रिय तथा आम लोगों के भावनाओं का कद्र करते हुए जिला एवं प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ ग्राम कचहरी का गौरव दिलवाया 


और पूर्व सरपंच रहते हुए भी  आज तक समाज के परिवारिक विवाद आपसी समझौता पर समाज में पूरी मुस्तैदी के साथ एक मिसाल कायम किया हूं


सरपंच के रूप  में  कार्य करते हुए तरन्नुम फिरदौस वर्षों से लंबित ऐसे दीवानी एवं परिवारिक विवाद का निपटारा भी आपसी समझौता से किया जिसकी प्रशंसा प्रशासन एवं न्यायालय ने भी किया जो वास्तव में गांधी जी के सपनों के पंचायत राज व्यवस्था को साकार करती है

    समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ निरंतर प्रयास समाज से डरे सहमे प्रेमी युगल के भटकाव को रोक कर अपने प्रयास से निकाह एवं शादी करवाया पति-पत्नी के आपसी संबंध टूटने पर भी पर्याप्त रकम उन्हें (लड़की) पक्ष को दिलवाया


     सरपंच के चुनाव के वक्त किए  गए घोषणाओं को पूरा कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया  


तरन्नुम फिरदौस ही समाज के अंदर न्याय के साथ सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्दपूर्ण समझौता एवं आदर्श समाज बनाने के लिए सर्वस्व निछावर करने वाली शिक्षित कर्मशील सच्ची सामाजिक सेविका है


    कार्य योजना 

    --------

   1 ग्राम कचहरी के क्षेत्राधिकार के मामले को ग्राम कचहरी में त्वरित न्याय करना

   2 ग्राम कचहरी को समृद्ध बनाना है

    3  गरीब एवं असहाय को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित न्याय की व्यवस्था

    4.न्याय के प्रति वफादारी 

    5  भाई भतीजावाद से दूर

    6 पारिवारिक सामाजिक अखंडता के लिए प्रतिबद्ध

    7 कानून एवं सरकार के प्रतिबद्ध 

    8 महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर उचित न्याय

    9 समाज एवं परिवार में सद्भाव कायम करना

   10 सामाजिक भेदभाव को दूर करना एवं ग्राम कचहरी को राजनीति से दूर  रखना


        निवेदक 

ग्राम पंचायत पुरैनी उत्तरी के सभी मतदाता गण

संवाददाता. फैजल शैख 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इस नई शुरूआत के लिए मुझे सबों के प्‍यार और आशीर्वाद की जरूरत है - डॉ विकास कुमार मोदी


बॉलीवुड व पंजाबी समेत कई फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर चुके सेंस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के मालिक डॉ विकास कुमार मोदी जल्‍द ही भोजपुरी सिने उद्योग में अपना कदम रखने वाले हैं। यानी वे अब भोजपुरी में भी फिल्‍मों का निर्माण करने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद दी और बताया कि वे भोजपुरी में सार्थक सिनेमा का‍ निर्माण कर इंडस्‍ट्री को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए अब वे भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माण में अपना हाथ आजमाने वाले हैं।


डॉ विकास कुमार मोदी ने कहा कि आज भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भोजपुरी की ख्‍याति देश से लेकर विदेशों तक है। भोजपुरी की लोकप्रियता आज इतनी बढ़ गई है कि भोजपुरी तो भोजपुरी, अब दूसरे भाषा के लोग भी भोजपुरी में फिल्‍म बनाने को इच्‍छुक हैं और फिल्‍में बना भी रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं इससे पहले बॉलीवुड की फिल्‍मों का भी निर्माण कर चुका हूं और पंजाबी फिल्‍मों का भी। इसके अलावे भी मैंने कई फिल्‍मों को फाइनांस किया है। इसलिए अब मेरी ये इच्‍छा है कि मैं भोजपुरी फिल्‍में भी करूं। भोजपुरी के दर्शकों को अच्‍छी फिल्‍में और गाने दूं। इस नई शुरूआत के लिए मुझे सबों के प्‍यार और आशीर्वाद की जरूरत है।  


उन्‍होंने बताया कि वे अपनी आगामी प्रोजेक्‍ट को लेकर भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कई कलाकारों के संपर्क में हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि वे जल्‍द ही अपनी नई फिल्‍म की घोषणा करेंगे। साथ ही कलाकारों को भी इंट्रोड्यूस करेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


लूलिया गर्ल निधि झा अब मराठी चित्रपट पर चलाएंगी अदा का जादू



भोजपुरी सिनेमा की ढेर सारी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं निधि झा अब मराठी चित्रपट पर अपनी अदाओं का जादू चलाएंगी। जी हां, निधि झा फ़िल्म शातिर के द्वारा मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। वह अपनी फर्स्ट मराठी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 

निधि झा की एक तस्वीर हमारे हाथ लगी है जिसमे वह शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। उनके हाथ मे फ़िल्म शातिर का क्लेप बोर्ड है। 

निधि झा ने बताया कि मै अपनी पहली मराठी फ़िल्म शातिर को लेकर हद से ज्यादा एक्साइटेड हूँ। इस फ़िल्म की कहानी काफी डिफेरेंट है और मेरा किरदार बेहद चैलेंजिंग है। मराठी सिनेमा में बेहद अच्छी कहानियां पेश की जाती हैं और मैं इस इंडस्ट्री से जुड़कर खुद को काफी भग्यशाली महसूस कर रही हूं। 

मराठी फिल्म शातिर की निर्माता रेशमा वायकर और निर्देशक सुनील वायकर हैं। डीओपी सिद्धार्थ सिंह हैं। wot स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म में निधि झा के अलावा मीर सरवर, योगेश सोमन, रमेश परदेसी, अनिल नागरकर, अमोल चोगले और रेशमा वायकर ने मुख्य किरदार निभाया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे स्टारर मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का फर्स्ट लुक हुआ लांच


भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित हीरो गुरु दूबे के मुख्य अभिनय से सजी मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का आज भव्य पैमाने पर मुम्बई में फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता कायम है ऐसे में फैन्स के लिए इसके फर्स्ट लुक का तोहफा दे दिया गया है। रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का जल्द ही धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। इस फिल्म की गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर शूटिंग की गई है। केन्द्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। 

टैलेंटेड निर्देशक दिलीप जान ने बताया कि स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। 

फिल्म निर्माता गिरीश्वर दूबे ने कहा कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई गई है। फ़िल्म आपको बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की तरह लगेगी। 

फ़िल्म की सह निर्मात्री दीपिका दूबे ने कहा कि प्रमोद प्रेमी के हम आभारी हैं जिन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग से लेकर अब तक काफी सपोर्ट किया है। यह एक बेहतरीन सिनेमा बना है।

फर्स्ट लुक लांच के अवसर पर निर्माता निर्देशक सहित एसआरके म्यूज़िक के रौशन सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, फाइट मास्टर हीरा यादव मौजूद रहे।

प्रमोद प्रेमी ने यहां कहा कि मैं इस फ़िल्म में शादी में फोटोग्राफी करने वाले का रोल कर रहा हूँ। लोगों का आशीर्वाद है कि मेरे गाने काफी हिट हो रहे हैं। इस फ़िल्म को गिरीश्वर दुबे ने प्रोड्युस किया है। फ़िल्म में गुरु दूबे ने बेहतरीन अभिनय किया है। दर्शकों से अपील करूँगा वह यह फ़िल्म सिनेमाघरों में देखें।

रौशन सिंह ने कहा कि इस फ़िल्म के गाने काफी अच्छे हैं। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी ने बताया कि इसके गाने फ़िल्म के अनुसार अच्छे बनाए गए हैं।


गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे, छायाकार व निर्देशक दिलीप जान, सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, विवेक व अशोक अलबेला हैं। फाइट मास्टर हीरा यादव, डीओपी जोगिंदर सिंह हुंडल पाजी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरालाल यादव, माधव राय, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो, सागर सिद्दीकी, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक, कृष्णा, रवि, योगेन्द्र प्रजापति, धीरज व बाल कलाकार ओजस दूबे, तेजस दूबे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपरस्टार रितेश पांडे का धांसू गाना "सलमान खान आया है" कल सुबह 7 बजे होगा रिलीज रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड से



भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का एक धमाकेदार भोजपुरी गाना "सलमान खान आया है" कल 2 सितंबर को सुबह 7 बजे रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। इस वीडियो सांग का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गया है जिसमे रितेश पांडे सलमान खान के स्टाइल में एक बेहतरीन बाइक पर एक अलग ही तेवर में नजर आ रहे हैं। इस गाने में रितेश पांडे और पल्लवी सिंह की जोड़ी लोगों को खूब रिझाने वाली है. साथ मे बबलू रीमिक्स भी नजर आएंगे।

गाने का नाम ही सलमान खान से जुड़ा हुआ है इसलिए रितेश पांडे के फैन्स के बीच अभी से इसके वीडियो को लेकर एक उत्सुकता स्थापित हो गई है।

रितेश पांडे इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है "कल यानी 2 सितंबर सुबह 7:00 बजे आ रहा है "सलमान खान आया है।"

इस धमाकेदार गीत को गाया है रितेश पांडे और नेहा राज ने। गाना लिखा है विशाल भारती ने और इसका म्यूजिक दिया है छोटु रावत ने। कम्पोज़र शशि रंजन और डायरेक्टर आशीष यादव हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है। डिजिटल हेड विक्की यादव हैं।

भोजपूरी सुपर स्टार रितेश पांडे के इस धमाकेदार सांग में रितेश पांडे के साथ पल्लवी सिंह नजर आने वाली हैं। इस सांग के पोस्टर में रितेश पांडे एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फैन्स को कल सुबह का इंतजार है जब इसका सॉलिड वीडियो आउट होगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया इको टूरिज्म पलिसी से संबंधित प्रस्तुतीकरण 


मुख्यमंत्री के निर्देा:-

  प्रति से सामंजस्य रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस बात का ध्यान रखना है कि प्रति को किसी प्रकार से नुकसान न हो।

 इको टूरिजम के विकास से राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही स्थानीय लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। 

 इको टूरिज्म का प्रबंधन और मेंटेनेंस विभाग अपने द्वारा ही करे। 

 अधिकारी विशेषज्ञों के साथ जाकर जमीनी मुआयना भी करें और वहां की परिस्थिति के अनुसार व्यवहारिक चीजों पर गौर करते हुए इको टूरिज्म के विकास पर काम करें।


पटना, 01 सितम्बर 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष आज एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इको टूरिज्म पलिसी से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार सिंह ने इको टूरिज्म पलिसी से संबंधित प्रस्तुतीकरण में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इको टूरिज्म प्लान, इंप्लीमेंटेशन स्ट्रेटजी आदि के संबंध में जानकारी दी।

प्रस्तुतीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमलोगों ने कई कदम उठाये हंै। राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म पलिसी बनायी जा रही है। प्रति से सामंजस्य रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस बात का ध्यान रखना है कि प्रति को किसी प्रकार से नुकसान न हो। इससे राज्य के लोगों में पर्यावरण एवं जीव जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी और प्रति का संरक्षण भी बेहतर तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जैव विविधता, परंपरागत ज्ञान एवं हेरिटेज को भी सुरक्षित रखना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर अपने आप में यूनिक जगह है जहां एक तरफ गंडक नदी है तो दूसरी तरफ वन एवं पहाड़ हंै। यह इको टूरिज्म का बेहतर स्थल बनेगा। वाल्मीकिनगर पहुंचने के लिए आवागमन सुगम बनाया गया है। वहां लोगों के रहने के साथ ही मनोरंजन की अन्य गतिविधियों की भी व्यवस्था की जा रही है। वाल्मीकिनगर में एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी कराया जाएगा जहां कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने में सहुलियत हो जाएगी। इको टूरिजम के विकास से राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही स्थानीय लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म का प्रबंधन और मेंटेनेंस विभाग अपने द्वारा ही करे। अधिकारी विशेषज्ञों के साथ जाकर जमीनी मुआयना भी करें और वहां की परिस्थिति के अनुसार व्यवहारिक चीजों पर गौर करते हुए इको टूरिज्म के विकास पर काम करें।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार सिंह एवं पर्यटन विभाग के सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल जुड़े हुए थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की 


मुख्यमंत्री के निर्देष :-

धान अधिप्राप्ति का कार्य ससमय शुरु होने से अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति होगी और किसानों को इसका फायदा होगा।


इस बार जो लक्ष्य निर्धारित करें उसका जिलावार, क्षेत्र के अनुसार वास्तविक आकलन करा लें क्योंकि हर क्षेत्र की अलग-अलग उत्पादन क्षमता है।


धान अधिप्राप्ति की शुरुआत अलग-अलग जिलों में चरणबद्ध ढंग से शुरु करें। जिन जिलों में धान की कटनी पहले हो जाती है वहां धान अधिप्राप्ति पहले शुरु करें।


अनुमानित उपज के आधार पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य जिलावार निर्धारित करें।


बिहार में उसना चावल की ज्यादा मांग है। उसना चावल मिलों की संख्या बढ़ाने को लेकर काम करें।


पटना, 01 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति हेतु की जा रही तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य, अधिप्राप्ति के लक्ष्य, अवधि के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य बिंदुओं की जानकारी दी। सहकारिता विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी ने भी धान अधिप्राप्ति को लेकर अपने विभाग से संबंधित तैयारियों, पैक्सों की क्रियाषीलता, भंडारण क्षमता, षिकायतों के त्वरित निपटारे एवं अन्य बिन्दुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य ससमय शुरु होने से अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति होगी और किसानों को इसका फायदा होगा। इस बार जो लक्ष्य निर्धारित करें उसका जिलावार, क्षेत्र के अनुसार वास्तविक आकलन करा लें, क्योंकि हर क्षेत्र की अलग-अलग उत्पादन क्षमता है। बाढ़ को देखते हुए जिलावार धान की खेती का सही आंकलन कर लें। बिहार में ज्यादातर लोग उसना चावल की मांग करते हैं, उसना चावल मिलों की संख्या बढ़ाने को लेकर काम करें। उसना चावल के साथ-साथ अरवा चावल की भी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता विभाग, कृषि विभाग एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तीनों एक साथ सर्वेक्षण कराकर सभी चीजों के वास्तविक आकलन कर काम करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान अधिप्राप्ति की शुरुआत अलग-अलग जिलों में चरणबद्ध ढंग से शुरु करें। जिन जिलों में धान की कटनी पहले हो जाती है वहां धान अधिप्राप्ति पहले शुरु करें। अनुमानित उपज के आधार पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य जिलावार निर्धारित करें। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव श्री एन0 सरवन कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार एवं सहकारिता विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी जुड़ी हुई थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नगर निगम में करोड़ों के घोटाले का आरोप,अजीत शर्मा ने की जाँच की माँग ! 


क्राइम रिपोर्ट मो समीउल्लाह की रिपोर्ट! 🖥️

भागलपुर के विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के दृष्टिकोण से एवं भागलपुर नगर निगम कार्यालय में हो रहे वित्तीय अनियमितताओं पर अंकुश लगाने हेतु भागलपुर नगर निगम में तत्काल भारतीय प्रशासनिक सेवा कोटि के कर्मठ एवं कर्त्तव्यनिष्ठ नगर आयुक्त का पदस्थापन कराने हेतु आग्रह किया है।

विधायक शर्मा ने पत्र में लिखा है कि भागलपुर नगर निगम में इस वर्ष के शुरुआत से हीं अधिसूचित नगर आयुक्त का पदस्थापन नहीं होने के कारण भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है तथा भागलपुर शहर की सफाई व्यवस्था भी पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। वर्त्तमान में पदस्थापित प्रभारी नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है। जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि वर्त्तमान में नगर निगम, भागलपुर अन्तर्गत करोड़ों रुपये के वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर हो रहा है। इसके लिए जाँच कमिटि का गठन कर उच्च स्तरीय जाँच होना अति आवश्यक है। उक्त समस्याओं के स्थाई निदान हेतु भागलपुर नगर निगम अन्तर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा कोटि के पदाधिकारी का पदस्थापन होना अनिवार्य है।

अतः मेरा आग्रह है कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के दृष्टिकोण से एवं भागलपुर नगर निगम कार्यालय में हो रहे वित्तीय अनियमितताओं पर अंकुश लगाने हेतु भागलपुर नगर निगम में तत्काल भारतीय प्रशासनिक सेवा कोटि के कर्मठ एवं कर्त्तव्यनिष्ठ नगर आयुक्त का पदस्थापन कराने की कृपा की जाय।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top