हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री करोड़ो के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगें
हिमाचल प्रदेश:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई दौरे को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व भाजपा विधायक बलदेव तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिलाई पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर आ रहे है। पहलें मुख्यमंत्री पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में कार्यक्रम करेगें। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा शिलाई पहुंचेगे। जहां पर करोड़ों रूपये के योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व डीसी सिरमौर आर के गौतम ने शिलाई पहुंचने पर पहलें डिग्री कॉलेज में पहुंच कर हेलिपैड का जायजा लिया गया। जिसके बाद लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंच कर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया।
खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमरने बताया कि शिलाई दौरे पर शिलाई के लोगो को करोड़ो की सौगात मिलेगी उन्होंने बताया कि शिलाई में 22 करोड़ से मिनी सेक्टरीएट बनेगा जिससे लोगो को एक ही भवन में सभी सरकारी सुविधा मिलेगी मुख्यमंत्री 45 करोड़ की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय बांदली का शिलान्यास करेंगे इसके अतिरिक्त शिलाई विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला दूसरा विकास खण्ड कार्यालय तिलोरधार व 10 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे इसके अतिरिक्त पांच करोड़ की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र शिलाई का उद्घाटन करेंगे
खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाऐं अब गावों तक पहुंच गई है क्षेत्र की अवाम भली भांति जानती है कि भाजपा विकास में विश्वास रखती है भाजपा ने शिलाई क्षेत्र का अथाह विकास किया है शिलाई में सिविल कोर्ट,जल शक्ति विभाग का डिवीजन,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई को सिविल अस्पताल का दर्जा जैसे अन्य अनेकों संस्थान खोले है उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नही होती है शिलाई में भाजपा ने विकास किया है आगे भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शिलाई दौरा के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को उनके सम्मुख रखी जाएगी तथा उनका समाधान करवाया जाएगा बताते चले कि मुख्यमंत्री बनने के बाद शिलाई में उनका यह दूसरा दौरा है शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री दौरे को लेकर काफी उत्साहित है.


0 comments: