भागलपुर ग्राम पंचायत पुरैनी उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 प्रखंड जगदीशपुर जिला भागलपुर
से पूर्व सरपंच सह उम्मीदवार
आपके प्यार आशीर्वाद और समर्थन के अभिलाषी है एक अवसर प्रदान करें
आपसे निवेदन है कि आप धर्म जाती पूर्वाग्रह एवं व्यक्तिगत भेदभाव से ऊपर उठकर अपने स्वाभिमान के अनुरूप निर्भय होकर अपना मतदान करें
ग्राम कचहरी पुरैनी दक्षिणी प्रखंड जगदीशपुर भागलपुर के अंतर्गत वर्ष 2006 से वर्ष 2011 तक सरपंच के रूप में ग्राम कचहरी का पारदर्शिता के साथ वाद का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी समझौता से करवा कर अपने जनप्रिय तथा आम लोगों के भावनाओं का कद्र करते हुए जिला एवं प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ ग्राम कचहरी का गौरव दिलवाया
और पूर्व सरपंच रहते हुए भी आज तक समाज के परिवारिक विवाद आपसी समझौता पर समाज में पूरी मुस्तैदी के साथ एक मिसाल कायम किया हूं
सरपंच के रूप में कार्य करते हुए तरन्नुम फिरदौस वर्षों से लंबित ऐसे दीवानी एवं परिवारिक विवाद का निपटारा भी आपसी समझौता से किया जिसकी प्रशंसा प्रशासन एवं न्यायालय ने भी किया जो वास्तव में गांधी जी के सपनों के पंचायत राज व्यवस्था को साकार करती है
समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ निरंतर प्रयास समाज से डरे सहमे प्रेमी युगल के भटकाव को रोक कर अपने प्रयास से निकाह एवं शादी करवाया पति-पत्नी के आपसी संबंध टूटने पर भी पर्याप्त रकम उन्हें (लड़की) पक्ष को दिलवाया
सरपंच के चुनाव के वक्त किए गए घोषणाओं को पूरा कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया
तरन्नुम फिरदौस ही समाज के अंदर न्याय के साथ सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्दपूर्ण समझौता एवं आदर्श समाज बनाने के लिए सर्वस्व निछावर करने वाली शिक्षित कर्मशील सच्ची सामाजिक सेविका है
कार्य योजना
--------
1 ग्राम कचहरी के क्षेत्राधिकार के मामले को ग्राम कचहरी में त्वरित न्याय करना
2 ग्राम कचहरी को समृद्ध बनाना है
3 गरीब एवं असहाय को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित न्याय की व्यवस्था
4.न्याय के प्रति वफादारी
5 भाई भतीजावाद से दूर
6 पारिवारिक सामाजिक अखंडता के लिए प्रतिबद्ध
7 कानून एवं सरकार के प्रतिबद्ध
8 महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर उचित न्याय
9 समाज एवं परिवार में सद्भाव कायम करना
10 सामाजिक भेदभाव को दूर करना एवं ग्राम कचहरी को राजनीति से दूर रखना
निवेदक
ग्राम पंचायत पुरैनी उत्तरी के सभी मतदाता गण
संवाददाता. फैजल शैख


0 comments: