अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी कल सुबह लेकर आ रहे हैं धमाल वीडियो सांग 'रील वाली दिल ले गईल'
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने चाहने वालों के लिए बहुत ही इंटरटेनिंग गाना लेकर आ रहे हैं। कल 3 सितंबर को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है फुल टू धमाल गाना 'रील वाली दिल ले गईल' एकदम अलग हटकर मस्ती से भरपूर है। साथ ही ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की मनमोहक अदा का क्या कहना, वो बिजलियाँ गिराने में माहिर हैं। कल्लू और नीलम की जोड़ी का धमाल अब होगा रील पर।
इस गाने का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर आउट कर दिया गया है जो संकेत दे रहा है कि गाना तो हिट है बॉस। लोग इस गाने का इंतजार कर रहे हैं। गाने के टीज़र में अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और मनमोहक अदायगी का लाजवाब संगम है।
वर्ल्डवाइड रिकार्डस प्रस्तुत 'रील वाली दिल ले गईल' सांग को अरविन्द अकेला कल्लू ने गाया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार प्रिंस प्रियदर्शी, संगीतकार प्रियांशू सिंह हैं। निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़, एडिटर मीत जी, परिकल्पना अरबिंद मिश्रा, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। सहयोग गुड्डू जी पांडेय,हनुमान जी पांडेय, सुजीत मीडिया आरा का है।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: