thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


झारखंड में 34 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन चल रहा है। यह जुलाई, 2021 का अंतिम वीकेंड लॉकडाउन है। 24 जुलाई की रात 8 बजे से शुरू हुआ और 26 जुलाई की सुबह 6 बजे तक चलेगा। धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साबिगंज, दुमका आदि जिलों के शहरी क्षेत्रों में हाट-बाजार बंद हैं। हालांकि आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं है। दूध, दुवा, गैस और पेट्रोल पंप जैसे आवश्वयक सेवा चालू हैं। इसी के साथ अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि 25 जुलाई के बाद आगे क्यों होगा? क्योंकि जुलाई महीने का यह अंतिम वीकेंड लॉकडाउन है। उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह ( मिनी लॉकडाउन) के  नया दिशा-निर्देश के बाबत हेमंत सोरेन सरकार 31 जुलाई तक निर्णय ले सकती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य जारी , 

गया एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास जारी- नारायण प्रसाद

*गया शहर भुखमरी में मोत के कागार पर कार्यकरता कोई ध्यान नही बिहार सरकार में*   

 गया  के सर्किट हाउस में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री  नारायण प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री बनने के बाद गया में मेरी पहली यात्रा है।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में गया और बोधगया में पर्यटकों के आने का सिलसिला बिल्कुल लगभग समाप्त हो गया है। बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य जारी है। गया एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील करने का प्रयास जारी है। कुछ जमीन धारीयों के द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर कोर्ट में मामला है। कोर्ट से मामला समाप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही सरकार के द्वारा किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जाने बोधगया और आसपास लोगों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में सहूलियत होगी। बोधगया में दो कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होना है।एक का निर्माण सितम्बर माह तक समाप्त हो जाने की संभावना है। गया के मां मंगला गौरी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने केलिए आवश्यक प्रयास किया जायेगा। एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि गया में फल्गु नदी में रबड़ डैम के निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है। ऐसे गया में जो पींडदानी आते हैं उनके लिए देवघाट में घाट का निर्माण , सीता कुण्ड का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है। आनेवाले समय हम खुद सभी पर्यटक  स्थलों का दौरा कर सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। अभी कोवीड काल में मैं मां मंगला गौरी माता से प्रार्थना करता हूं कि देश से कोरोना जल्द से जल्द समाप्त हो ताकि लोग आराम से सांस ले सकें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पट


ना :बिहार की राजधानी पटना से सटे दक्षिण दिशा में पटना गया रोड पर संपतचक मेन रोड पर नारायण हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की दूसरी यूनिट का शुभारंभ हुआ।

आज जहां वैश्विक महामारी फैला हुआ है समाज में दहशत का माहौल है दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग डरे सहमे है, स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक होते जा रहे हैं। हर व्यक्ति अपना इलाज बेहतर तरीका से कराना चाहता है अपने स्वास्थ्य की विशेष चिंता करने लगा है जागरूक हो गया है तो इसी दिशा में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नारायण हॉस्पिटल द्वारा एक विशेषज्ञ की संगठित टीम द्वारा अनुभवी चिकित्सक के देखरेख में विभिन्न प्रकार की सेवाओं की शुरुआत की गई। इस संस्थान के सभी चिकित्सक पटना के नामी-गिरामी संस्थानों से संबंधित है और यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस अस्पताल में इलाज करने वाले प्रमुख डॉ मनीष कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ दिग्विजय कुमार सिंह, डॉक्टर रागिनी कुमारी, डॉक्टर रानी दीपा, डॉक्टर राजा अनुराग गौतम एवं डॉ अभिनव कुमार उपस्थित थे।

अस्पताल प्रबंधन के विषय में प्रबंधक महोदय ने बताया हमारे यहां सभी तरह के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था की गई है।

समाज के गरीब और कमजोर मरीजों के लिए रियायत  भी दिया जाता है।

उन्होंने जोर देकर कहा यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है दूरदराज के मरीजों के लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध रहता है। अस्पताल के कचरा को वैज्ञानिक विधि से अलग किया जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से यहां पालन होता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 स्थानीय विषयहरी अस्थान के आगे मीरगयास चक दस्तक नर्सिंग होम एवं  समस्या निवारण समित के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण का आयोजन 11:00 बजे से संध्या 5:00 तक आयोजित किया गया इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन माननीय सिविल सर्जन उमेश शर्मा डीपीएम ,डीआईओ समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तकी अहमद जावेद एवं महासचिव रवि प्रकाश बुधिया दस्तक नर्सिंग होम से डॉक्टर एमआर कासिम ,डॉक्टर शगुफ्ता नाहीद छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली साहब ने फीता काटकर टीकाकरण के कार्यक्रम की शुरुआत की  कोविडसील 110 व्यक्ति को कोवैक्सिंग 20 लगया गया कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य में समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष तकी अहमद जावेद महासचिव रवि प्रकाश बुधिया जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ,जिला सचिव जुगल किशोर ,  उपाध्याय मोहम्मद आसिफ अली एवं वार्ड 7 के वार्ड पार्षद निजहत अंसारी जिन्होंने सुबह से लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया और खुद अपने वैक्सीन लेकर लोगों को यह बताया कि यह वैक्सीन कितनी सुरक्षित है एवं समस्या निवारण समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. 

Read More»

thumbnail

मनोज बाजपेयी के नक्शे कदम पर चले माधव राय, "पत्नीव्रता" में मणि भट्टाचार्य के साथ आएंगे नजर ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मनोज बाजपेयी के नक्शे कदम पर चले माधव राय,  "पत्नीव्रता" में मणि भट्टाचार्य के साथ आएंगे नजर ...





नेशनल अवॉर्ड के लिए बनाई जा रही फिल्म "पत्नीव्रता" में  माधव राय, मणि भट्टाचार्य, मनोज टाइगर और संजय पांडेय दिखाई देंगे


बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की सारी दुनिया में एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में पहचान है। चाहे हीरो हो या विलेन, उन्होंने हर किरदार में अपनी छाप छोड़ी है। मनोज बाजपेयी के नक्शे कदम पर भोजपुरी एक्टर माधव राय चल पड़े हैं। लोग माधव राय का लुक देखकर मनोज बाजपेयी से उनकी तुलना करते हैं और अब एक्टिंग के लिए भी तुलना करने लगे हैं। जी हां, फेस लुक मिलने के साथ-साथ अब माधव राय मनोज बाजपेयी के गुणों पर भी अमल करने लगे हैं। जिस तरह मनोज बाजपेयी हर तरह के किरदार निभाते हैं निगेटिव हो या पॉजिटिव, माधव राय भी उसी तर्ज पर विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं करते हैं। कई फिल्मों में खलनायक बने माधव राय अब हीरो बनकर आ रहे हैं। फ़िल्म का नाम भी बड़ा अनोखा है। इस यूनिक मूवी का टाइटल है "पत्नीव्रता"। आम तौर पर महिलाओं के बारे में कहा जाता हैं कि बेहद पतिव्रता नारी है, लेकिन यह मामला उल्टा है। यहां पति ही पत्नीव्रता है। यह एक ऐसे पति की डिफ्रेंट कहानी है जो पत्नी के लिए समर्पित है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट शानदार और अलग है। नेशनल अवार्ड में हासिल करने का माद्दा रखने वाली इस फ़िल्म की कहानी में एक ज्वलंत सामाजिक मुद्दा भी छुपा हुआ है। 

सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जाने वाली इस फ़िल्म पतिव्रता के हीरो माधव राय हैं जबकि उनके अपोज़िट मणि भट्टाचार्य हीरोइन हैं। फ़िल्म में मनोज टाइगर और संजय पांडेय का भी अहम किरदार है। फ़िल्म में मौसम जागृति, अमित कश्यप 'तोताराम' भी अपनी अदाकारी दिखाएंगे। फ़िल्म का कुशल निर्देशन टैलेंटेड निर्देशक संतराम करेंगे। ईपी रत्नेश तिवारी हैं। जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी।

इस फ़िल्म में माधव राय कहानी और विषय की मांग के अनुसार हीरो बने हैं, लेकिन अगर निगेटिव किरदार भी ऑफर आता है तो वह भी करेंगे। एक कलाकार कला का भूखा होता है। उसे जो भी किरदार उसे मिलता है, उसमें वह जान फूंक देता है। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अजय आजाद का रोमांटिक गीत "हमरे पे मरेलु हो" हुआ रिलीज, प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका राय का दिख जलवा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अजय आजाद का रोमांटिक गीत "हमरे पे मरेलु हो" हुआ रिलीज, प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका राय का दिख जलवा ....




फिल्म निर्देशक नन्द किशोर महतो द्वारा निर्देशित यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित स्टार कमल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म “अजय आज़ाद” का धांसू ट्रेलर जहां फैन्स द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है वहीं अब इस फ़िल्म का एक रोमांटिक गीत "हमरे पे मरेलु हो" भी रिलीज कर दिया गया है। कैप्टेन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह मजेदार रोमांस से भरपूर गाना है जिसमें प्रमोद प्रेमी एक अलग ही अवतर में नजर आ रहे हैं। बेहद स्टाइलिश और भव्य ढंग से इस गाने को शूट किया गया है जिसके बोल बेहद आकर्षक लिखे गए हैं। इस प्यार भरे गाने में प्रमोद प्रेमी और प्रियंका राय की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है।

प्रमोद प्रेमी इसमें गाते हैं "हम ता जाना तानी की हमरा पे मरेलु हो, हमरी याद तोहके पल पल सतावा ता, प्यार करेलु तू हद से ज्यादा तोहार अंखिया बतावा ता।" यह गाना फ़िल्म अजय आज़ाद का एक बेहतरीन सांग है। 

गौरतलब है कि इस सम्पूर्ण परिवारिक कहानी में सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांच और रोमांस सब कुछ है। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर और इस सांग से मालूम होता है कि यह एक अलग जोनर की फिल्म बनी है। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और उन्नाव के आसपास के क्षेत्रों में की गई है।

फ़िल्म का ये गाना बेहद प्रभावी और शानदार है जिसमें प्रमोद प्रेमी यादव एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। 


लिंक

https://youtu.be/a-8EEdxOumY


इस खुबसूरत गीत को प्रमोद प्रेमी व शिल्पी राज ने गाया है जबकि गीतकार संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नंदकिशोर महतो इससे पहले फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं। फिल्म अजय आज़ाद में सेकंड हीरो कमल यादव हैं, जो पहली बार परदे पर एंट्री करने जा रहे हैं। बाप बेटे की इस अलग सी कहानी में प्रमोद प्रेमी यादव बेटे के रोल में जबकि कमल यादव बाप के रोल में हैं।

फिल्म में प्रमोद प्रेमी और प्रियंका राय की जोड़ी तथा कमल यादव और अंजलि सिंह की जोड़ी है। उनकी केमिस्ट्री कमाल की है। इस फिल्म की कहानी और कांसेप्ट एकदम अलग है जिसे दर्शक देखकर चौंक जाएंगे। फिल्म में उनके किरदार के अनुसार प्रमोद प्रेमी का मूंछ वाला लुक बेहद रौबदार है। 

उल्लेखनीय है कि त्रिकाल मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म अजय आज़ाद के निर्माता विमल यादव और निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं। फ़िल्म की सह निर्माता गगन प्रीत कौर विर्दी हैं।

लेखक वेद प्रकाश आर्य, गीतकार कुलदीप सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, लता शिखर हैं। छायांकन डी के शर्मा, नृत्य अशोक व सागर शान, मारधाड़ दिनेश यादव, कला रामबाबू ठाकुर, संकलन धरम सोनी का है। सह निर्देशक विकास कुमार और प्रोडक्शन कंट्रोलर रोहित मिश्रा हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, कमल यादव, प्रियंका राय, अंजलि सिंह, मुस्कान खान, ज्ञान आर्य, प्रदीप कुमार, मोहित यादव, रूपेश, अनिल विश्वकर्मा, इमरान, मुस्तकीम एवं सुधीर चंचल आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

शिल्पी राज, पल्लवी गिरी का रोपनी गीत "बिया उखार लेहल जाव" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शिल्पी राज, पल्लवी गिरी का रोपनी गीत "बिया उखार लेहल जाव" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज ....



भोजपुरी की ट्रेंडिंग गायिका शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ खेती-किसानी के मौसम में रोपनी गीत "बिया उखार लेहल जाव" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस रोपनी गीत में शिल्पी राज की आवाज और पल्लवी गिरी का देसी अंदाज़ खूब रिझा रहा है। यह एक रोपनी गीत सिचुएशन के साथ फिल्माया गया है। जिसमें पत्नी के रोल में पल्लवी गिरी अदायगी के साथ देवर से कह रही हैं कि "सइयां जी जबले लगाव तारे लेव, चला देवरू हो बिया उखार लेहल जाव"... वाकई यह गाना साफ-सुथरा व बहुत ही दर्शनीय है।   


Link -

https://youtu.be/NqUZvoPM7qY


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तूत शिल्पी राज के बहुत ही बेहतरीन वीडियो गीत "बिया उखार लेहल जाव" का लोग खूब पसंद कर रहे हैं। भोजपुरी के इस लोक गीत को शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है। इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस लोक गीत की खास बात यह है कि यह एक ऐसा सांग है, जो आपके दिल के तार को छू लेगा। इसका फिल्मांकन कमाल का हुआ है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफ़र रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो सांग का निर्देशन रवि पंडित ने किया है जो आजकल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एक से बढ़कर एक गाने डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में अरविन्द अकेला कल्लू का सुपर हिट गाना नेनुआ भी रवि पंडित ने ही डायरेक्ट किया था। शिल्पी राज, नीलम गिरी और पल्लवी गिरी क़ा बवाल वीडियो सांग "गरईया मछरी" भी खूब वायरल हुआ है इसके निर्देशक भी रवि पंडित हैं। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 50 साल पूरा होने के उपरांत टीएमबीयू के पीजी संस्कृत विभाग ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह।


भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के 50 साल पूरे होने के उपरांत में शनिवार को दिनकर परिसर स्थित विभाग में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। 

स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाटन टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. शशि नाथ झा, पूर्व कुलपति प्रो. चन्द्रकान्त शुक्ल उपस्थित थे।

जबकि केएसडीएसयू दरभंगा के पूर्व कुलपति प्रो. देव नारायण झा और बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के प्रो. प्रकाश पाण्डेय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों के भी कुछ शिक्षक पहुंचे थे जो यहां के पूर्ववर्ती छात्र रहे थे।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुई। विभाग के छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।  विश्व बन्धु उपाध्याय ने वेद मंत्र पाठ किया। अतिथियों के सम्मान में विभाग की छात्रा पूजा, रूपा और मौसम भारती ने स्वागत गान गाया।

कार्यक्रम का उदघाटन करती हुई टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का संस्कृत विभाग आज पचास साल का स्वर्णिम सफरनामा पूरा कर लिया है जो टीएमबीयू के लिए हर्ष और गर्व की बात है। विश्वविद्यालय के लिए आज गौरव और प्रसन्नता का दिन है। उन्होंने विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मियों और छात्र-छात्राओं को स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही विभाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि संस्कृत एक ऐसा विषय है जो भारत की संस्कृति से गहरे रूप से जुड़ा हुआ है। शादी-ब्याह, मुंडन सहित धार्मिक कर्मकांडों और मौकों पर भी संस्कृत के श्लोक बोले जाते हैं। यह एक लोकप्रिय भाषा है। यह सुखद बात है कि आज भी टीएमबीयू में संस्कृत विभाग जीवंत है। नेशनल एडुकेशन पॉलिसी (एनईपी), नेशनल और सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ध्येय भी आज संस्कृत को बढ़ावा देना है। एनईपी भाषायी विषयों को तवज्जो देने के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि संस्कृत काफी पुराना विषय और भाषा है। चुनौतियों के बाबजूद भी आज संस्कृत आगे बढ़ रहा है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर उन्होंने सबों को बधाई भी दी। वीसी ने कहा कि माँ पहली शिक्षक होती है। गुरु वह है जो हमें किसी भी तरह का ज्ञान देता हो। गुरु वह है जिनसे ज्ञान पाकर हमें महान बनाता है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि संस्कृत रोजगार सृजन करने वाला विषय है। इस विषय की अहमियत आज भी है और आगे भी बना रहेगा। टीएमबीयू के कार्यक्रम में आने पर जेपीयू के वीसी डॉ फारूक अली ने कहा कि मैं अपनी मिट्टी को कभी नहीं भूल सकता हूँ। यहां से उनका गहरा लगाव है। वे इसी मिट्टी में पले-बढ़े हैं। उनका कर्म क्षेत्र भी यहीं रहा है। लिहाजा उन्हें टीएमबीयू से गहरा लगाव और जुड़ाव है।

कुलपति डॉ फारूक अली ने कहा कि संस्कृत ने ही उनके जीवन शैली को बदला है। अपने बचपन के स्कूली शिक्षा को याद करते हुए कहा कि पढ़ने के दौरान संस्कृत के श्लोक ने ही उन्हें काफी कुछ प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि उदार चरित्र वालों के लिए पूरा विश्व साथ में रहता है। हमें अपने विषय के प्रति ईमानदार बनना चाहिए। यदि हम संस्कृत की रोटी खाते हैं तो हमें संस्कृत के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, संस्कृत से नेट-जेआरएफ और पीएचडी करके कॅरियर बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए विभाग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाया जा सकता है। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

        कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. शशि नाथ झा ने संस्कृत में ही अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि टीएमबीयू ने संस्कृत विषय मे शीर्ष स्थान हासिल किया है। संस्कृत शिक्षा का भविष्य काफी उज्जवल है।

केएसडीएसयू दरभंगा के पूर्व कुलपति प्रो. चन्द्रकान्त शुक्ल ने कहा कि टीएमबीयू का संस्कृत विभाग आज विकास के पथ पर अग्रसर है।

पूर्व कुलपति प्रो. देव नारायण झा ने कहा कि संस्कृत भाषा में देश के विचार, सभ्यता और संस्कृति समाहित है।

     वहीं पीजी संस्कृत विभाग की हेड प्रो. सुलेखा देवी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि संस्कृत विभाग आज पचास वर्ष का हो गया है जो हमारे लिए काफी गर्व की बात है। 12 अप्रैल 1971 को टीएमबीयू में पीजी संस्कृत विभाग की स्थापना हुई थी। अपने स्थापना काल से लेकर अब तक विभाग ने कई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

   मौके पर विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका अंग ज्योति स्वर्ण जयंती स्मारिका और पीजी संस्कृत की हेड प्रो. सुलेखा देवी के द्वारा लिखी गई कई पुस्तकों का भी लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर,  पूर्व हेड प्रो. मोहन मिश्र, प्रो. तुलाकृष्ण झा, प्रो. केषकर ठाकुर, प्रो. नीलिमा, प्रो. मृत्युंजय तिवारी, प्रो. पूर्णेन्दु शेखर सहित संस्कृत विभाग के शिक्षक, कर्मी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम में विभाग की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति दी। साथ ही मंगलगीत, गोपी गीत, कृष्णाष्टकम, गीत गोविंद धीरे समीरे आदि की भी प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित था।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत विभाग की ओर से बुके और अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। 

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता सबसे पहले पीजी संस्कृत विभाग पहुँची जहां उन्होंने पीजी संस्कृत विभाग के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिलापट्ट का भी अनावरण किया।

यह जानकारी टीएमबीयू के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह की गर्लफ्रैंड "भाव से ज्यादा पैसा खाती है", यूथ के बीच पॉपुलर हुआ धमाकेदार वीडियो ...





देसी स्टार समर सिंह आजकल अपनी गर्लफ्रैंड से परेशान हैं जो समर को लवर बना कर मौज उड़ाती है, सुबह शाम उनसे सिर्फ शॉपिंग करवाती है और भाव से ज्यादा पैसा खाती है। इससे पहले कि आप इसे रियल स्टोरी समझें हम आपको बता दें कि यह मामला फिल्मी है। दरअसल समर सिंह का नया गाना रिलीज होकर खूब पसन्द किया जा रहा है जिसका नाम है "भाव से ज्यादा पैसा खाती है"। इस गीत में समर सिंह गाते हैं मेरी वाली भाव से ज्यादा पैसा खाती है। समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में यह धमाकेदार गाना यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है क्योंकि यह कहानी आज लगभग सभी लवर्स की है लोग इसी लिए इस गाने से जल्दी खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं। कुछ ही घन्टे में गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं। समर सिंह के फैन्स के लिए यह एक उपहार है।  यह मस्ती भरा गाना बालाजी रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


लिंक

https://youtu.be/nOu0NmN372M


आपको बता दें कि समर सिंह के इस गीत का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया था। गाने में समर सिंह और उनकी ऎक्ट्रेस मौसम का गजब डान्स है। काफी डांसर्स के साथ गाने को भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है जिसमें मौसम का हॉट अवतार दिखाई दे रहा है। यह एक नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड सांग है, जिसे बॉलीवुड स्टाइल के किसी म्यूज़िक वीडियो की तरह शूट किया गया है।

समर सिंह ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट से इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है "मेरा नया गीत भाव से ज्यादा पैसा खाती है बालाजी रिकार्ड्स से रिलीज हो गया है। इसमे मेरे साथ मौसम ने काम किया है। गाना बेहद अच्छा बना है आप लोग अवश्य देखें।

समर सिंह, शिल्पी राज की आवाज में इस गीत को लिखा है आज़ाद सिंह ने, संगीत दिया है विवेक सिंह ने। निर्देशक आशीष सिंह मंटू (टीम बिबिटी), कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी फिरोज खान, एडिटर पंकज सॉ हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। पंकज सोनी और बबलू रीमिक्स का प्रोडक्शन है। इसके प्रोड्यूसर परवीन ओझा, सह निर्माता अमृतेश रंजन, करण राज यादव हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

गोलु गोल्ड का बोलबम गीत "सावन में सजनवा ना अईले" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोलु गोल्ड का बोलबम गीत "सावन में सजनवा ना अईले" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज ....



भोजपुरी के पॉपुलर लोक गायक गोलू गोल्ड का बोल बम गीत का वीडियो ‘सावन में सजनवा ना अईले" म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया है, जिसका ऑडियो पहले ही रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुका है। अब इसका वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 


Link -

https://youtu.be/tm2kTqTGY2M


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गोलू गोल्ड के गाये इस गीत को रोहित पाठक ने लिखा है, संगीत जेपी तिवारी ने दिया है। अरेंजर अभिषेक तिवारी हैं। निर्देशक नवीन सिंह, एडिटर रवि आर यादव हैं। इसकी रिकॉर्डिंग संगम स्टूडियो बक्सर में की गई है। उमेशनन्दन पांडेय का आशीर्वाद है। रवि जी (बड़े भाई) का विशेष आभार व्यक्त किया गया है।


सिंगर गोलू गोल्ड ने कहा कि बाबा भोलेनाथ में हमारी गहरी श्रद्धा है। यही वजह है कि हम बाबा के श्रीचरणों में गीत अर्पित करते हैं। 2021 का यह मेरा पहला बोलबम गीत का ऑडियो लोगों ने काफी सराहा है। अब इसी का वीडियो रिलीज होने जा रहा है। हम बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे इंसानों की भलाई करे और कोरोना बीमारी को जड़ से खत्म करे।"

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

धनंजय धड़कन का रोपनी वीडियो सांग "बलम हमसे न होई रोपनिया" हुआ रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

धनंजय धड़कन का रोपनी वीडियो सांग "बलम हमसे न होई रोपनिया" हुआ रिलीज ....




भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन आजकल अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। दरअसल उनका गर्दा मचा देने वाला रोपनी वीडियो सांग "बलम हमसे न होई रोपनिया" अंकिता फिल्म्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। यह वीडियो इतना अच्छा बना है कि आप एक सेकंड के लिए भी इससे नजर नही हटा सकते। इसका क्रेडिट भोजपुरी के स्टार वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया को भी जाता है जिन्होंने इतना खूबसूरत और ग्लैमरस वीडियो बनाया है।

आपको बता दें कि पिछले कई साल से सुपर हिट गाना गाने वाले सिंगर धनंजय धड़कन अपनी अलग सी आवाज़ और अंदाज के साथ बेहतरीन वीडियो सांग के लिए भी जाने जाते हैं। धनंजय धड़कन के इस सांग को लोगों ने हाथों हाथ ले लिया है। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ धनंजय धड़कन ने यह बेहद साफ सुथरा गाना लाया है। यह एक बहुत ही भव्य रोपनी गीत है जिसमें धनंजय धड़कन की ऎक्ट्रेस भी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों का डांस गाने में बवाल मचा रहा है। खेतो में रुपाई करते हुए यह फ़िल्माया गया है।


लिंक

https://youtu.be/x4e93W1BuO0


धनंजय धड़कन का यह सुपर हिट रोपनी वीडियो सॉन्ग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। खेतों में लुंगी गंजी और गमछा पहने धनंजय धड़कन का लुक काफी अमेजिंग लग रहा है वहीं गुलाबी और हरे रंग की साड़ी में ऎक्ट्रेस भी कमाल लग रही हैं जो गाने में कह रही हैं कि बलम हमसे रोपनिया नही हो पाएगी।

आपको बता दें कि धनंजय धड़कन का अब जो भी नया गाना आ रहा है, वह बेहद साफ सुथरा पारिवारिक गाना है। उनके नए तमाम गाने द्विअर्थी शब्दों से दूर हैं साथ ही उनका वीडियो भी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है। वह वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ मिलकर नए नए अच्छे सांग दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं। अब वह किसी एक म्यूज़िक कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं बल्कि विभिन्न म्यूज़िक कंपनियों के साथ गाना गा रहे हैं। 

आपको बता दें कि जीतू भोजपुरिया पॉवर स्टार पवन सिंह और देसी स्टार समर सिंह के बहुत सारे गानों के वीडियो डायरेक्टर रह चुके हैं। सेटिंग कराके जा, भतार मेरा, होली में धोखा दिया है, कबाड़ी वाला आशिक, मौगी खेले पबजी, पवन सिंह का हिट गीत "छोटकी ननद री, कल्लू का गीत "दुगो मर्डर होई रे", समर सिंह का हिट गीत "लड़कइए में" मेरे बाबू खाना खाए कि नहीं जैसे गाने उन्होंने डायरेक्ट किए हैं। अब वह लगातार धनंजय धड़कन के लिए शानदार म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट कर रहे है। 

इस गीत के संगीतकार पवन यादव, गीतकार दिनेश यादव, निर्देशक जीतू भोजपुरिया हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ वीडियो सांग'सरवा के बहिनी भुलाई गइली', चार सिंगरों की आवाज ने मचाया बवाल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ वीडियो सांग'सरवा के बहिनी भुलाई गइली', चार सिंगरों की आवाज ने मचाया बवाल ....



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने हर बार कुछ न कुछ अलग किया है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने चार फीमेल सिंगरों की आवाज में विवाह गारी गीत 'सरवा के बहिनी भुलाई गइली' रिलीज किया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गीत को सिंगर अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। सांग का वीडियो भी चारों सिंगरों के ऊपर फिल्माया गया है। इन सबने इस पारम्परिक गीत को एक नयी ऊर्जा और नयी उमंग के साथ गाया है, जिसे श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं। इस गीत का संगीत गोपाल राय ने तैयार किया है जबकि गीत पारंपरिक है। इस सांग को लेकर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये सभी सिंगर बहुत ही उन्दा गीत गाती है। इसकी आवाज में एक अलग सा जादू जो श्रोताओं को अपनी ओर खींचने में आकर्षित होती है। 



 

Link -

https://youtu.be/leXCSFOiAVQ


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'सरवा के बहिनी भुलाई गइली' में अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय की आवाज़ काफी सुरीली लग रही है और वीडियो में भी वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तुकबंदी और जुगलबंदी देखने व सुनने में श्रोताओं व दर्शकों के दिलों को छू रहा है। 



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुई सांग को लेकर सिंगर्स अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय ने कहा कि हमें खुशी है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हमारे गाने रिलीज किए जा रहें हैं। इस कंपनी से गाने रिलीज होने हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम कंपनी के माध्यम से आगे भी एक से बढ़कर एक अच्छे व पारंपरिक गीत लेकर आते रहेंगे। हमारे इस गीत को प्यार, आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को कोटि कोटि धन्यवाद।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

6 दिन में 6 मिलियन पार कर गया शिल्पी राज, नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी क़ा वीडियो सांग "गरईया मछरी" .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

6 दिन में 6 मिलियन पार कर गया शिल्पी राज, नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी क़ा वीडियो सांग "गरईया मछरी" .....




वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी अल्बम के गाने में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है। साफ सुथरे गानों को रिलीज करने और प्रोमोट करने की उनकी पहल काफी पसंद की जा रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से स्टार गायिका शिल्पी राज की आवाज़ में रिलीज हुए ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी, पल्लवी गिरी और रवि पंडित के मजेदार और मस्ती भरे वीडियो सांग 'गरईया मछरी' को सिर्फ 6 दिन में 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। गाना रिलीज होते ही फैन्स इसे बेशुमार प्यार दे रहे हैं। गाने में डांस, कॉमेडी और ग्लैमर का मजेदार तड़का नजर आ रहा है। नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेनुआ से लोकप्रिय हुए रवि पंडित ने इसमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। देसी लोकेशन और डांसर्स के साथ फिल्माए गए गाने को फैन्स खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=BxnvdMtn3VI


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत सांग गरईया मछरी मे बड़े रोचक ढंग से दिखाया गया है कि रवि पंडित सुबह सुबह तालाब से गरई मछली पकड़ने जाते हैं। नीलम की सहेली उनसे कहती है कि मसाला रेडी रखो, वह मछली मार कर लाएंगे, लेकिन कॉमेडी उस वक्त हो जाती है जब रवि पंडित मछली समझ कर हाथ मे सांप पकड़ लेते हैं। गाना बड़े मजेदार ढंग से फ़िल्माया गया है। नेनुआ गाने से मशहूर हुए रवि पंडित की परफॉर्मेंस इस गाने में कमाल लग रही है। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अश्लीलता से हट कर गाने को रिलीज व प्रोमोट करने की एक मुहिम छेड़ रखी है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए बेहतर पहल है। गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top