बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य जारी ,
गया एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास जारी- नारायण प्रसाद
*गया शहर भुखमरी में मोत के कागार पर कार्यकरता कोई ध्यान नही बिहार सरकार में*
गया के सर्किट हाउस में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री बनने के बाद गया में मेरी पहली यात्रा है।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में गया और बोधगया में पर्यटकों के आने का सिलसिला बिल्कुल लगभग समाप्त हो गया है। बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य जारी है। गया एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील करने का प्रयास जारी है। कुछ जमीन धारीयों के द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर कोर्ट में मामला है। कोर्ट से मामला समाप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही सरकार के द्वारा किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जाने बोधगया और आसपास लोगों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में सहूलियत होगी। बोधगया में दो कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होना है।एक का निर्माण सितम्बर माह तक समाप्त हो जाने की संभावना है। गया के मां मंगला गौरी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने केलिए आवश्यक प्रयास किया जायेगा। एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि गया में फल्गु नदी में रबड़ डैम के निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है। ऐसे गया में जो पींडदानी आते हैं उनके लिए देवघाट में घाट का निर्माण , सीता कुण्ड का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है। आनेवाले समय हम खुद सभी पर्यटक स्थलों का दौरा कर सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। अभी कोवीड काल में मैं मां मंगला गौरी माता से प्रार्थना करता हूं कि देश से कोरोना जल्द से जल्द समाप्त हो ताकि लोग आराम से सांस ले सकें।


0 comments: