thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 80 से 70 वर्ष आयु सीमा करके बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जा रहे है। प्रदेश में लगभग 4.50 लाख बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी जा रही है जिस पर अभी तक सरकार ने 840 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। इसके अतिरिक्त सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बिना किसी शर्त के पेंशन सुविधा शुरू की है।

ऊर्जा मंत्री आज सिरमौर जिला के उपमंडल पावँटा साहिब की  ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में जन समस्याएं सुन रहे थे।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में 4 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और पीने के पानी की सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के बाद सिंचाई के 3 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिन्हें नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। यह तीनों ट्यूबेल सिंचाई के लिए इस्तेमाल होंगे जिसके लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी का एक ट्यूबेल लगाया जाएगा जिसका शिलान्यास 60 दिनों के अंतर्गत करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए। 

इस अवसर पर उन्होंने डोबरी सालवाला पंचायत में दो घर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक बीपीएल परिवार की लड़की को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 31000 रुपए और अपनी ओर से 11000 रुपए देने की घोषणा भी की।

उन्होंने स्थानीय महिला मंडलों को 21000 हजार रुपए देने की घोषणा की और महिला मंडल भवन में लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर मंत्री ने सभी पंचायतों के पंचायत घरों में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के कैलेंडर बनवाकर लगाने के आदेश दिए ताकि आमजन इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने के प्रयास किए जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और इसकी तीसरी लहर के आने की भी संभावना जताई जा रही है इसलिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं तभी इस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला वासियों से आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की भी अपील की।

इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मानपुर देवरा में जन समस्याएं सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री बिडिओ गौरव धीमान सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बकरीद के मौके पर निकली फ्लैग मार्च भागलपुर शहर में




भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


आज भागलपुर में दिन में 3:00 बजे से पूरे भागलपुर में बकरीद त्योहार मुस्लिम लोग का उसमें पूरे भागलपुर शहर में प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें भागलपुर की एसएसपी नताशा गुड़िया एसपी पूरण कुमार झा सिटी एसपी ततारपुर थाना मुजाहिद पुर थाना रैपिड एक्शन फोर्स इसाक चक थाना बाबर गंज थाना और कई हवलदार यह सब मौजूद थे जो कि पुलिस लाइन से ततारपुर नाथनगर कबीरपुर सजन जी अभी पुर हुसैनाबाद अलीगंज मोदीनगर मिर्जान हाथ इत्यादि जगह में फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च निकालने का मेन उद्देश्य कि बकरीद त्यौहार को लेकर शांति पूर्ण ढंग से निपटाया जाए

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

नवनिर्वाचित रेखा यादव ने ली मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नवनिर्वाचित रेखा यादव ने ली मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ ....



रेखा यादव को विधायक डॉ. लीना तिवारी और बीडीओ की मौजूदगी में जीजीआईसी डॉ. अनीता मौर्य ने दिलवाई शपथ 


फिल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी और नवनिर्वाचित मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने आज अपने पद की शपथ ली। मड़ियाहूं की विधायक डॉ. लीना तिवारी इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित में डॉ. अनीता मौर्य (जीजीआईसी) ने रेखा यादव को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलवाई। इस समारोह में ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीओ साहब मौजूद थे। बीडीओ साहब की मौजूदगी में यह शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

आपको बता दें कि नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रेखा यादव का शपथ ग्रहण आज 20 जुलाई 2021 को हुआ। इस अवसर पर निर्वाचित हुई ब्लाक प्रमुख रेखा यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। बीडीओ समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई। भव्यता के साथ शपथग्रहण आयोजन होने के बाद रेखा यादव को बधाइयों के संदेश मिलने लगे।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को मंगलवार के दिन बासुदेव पट्टी ग्राम पंचायत में स्थित मड़ियाहूं ब्लॉक पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख का शपथ समारोह संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में 370 मड़ियाहूं विधायक डॉ लीना तिवारी और पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव उपस्थित रहे। शपथ दिलाने वाली अधिकारी डॉ. अनीता मौर्य रहीं जो गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज की प्रधानाचार्य हैं। इस मौके पर 106 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 99 ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव उर्फ बाबा और संदीप कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि निर्दल चुनाव जीतकर ब्लॉक प्रमुख बनीं रेखा यादव ने मड़ियाहूं में शानदार शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लिया। 

गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी निर्दल रेखा यादव के मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख के पद की शपथ लेने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है और उन्हें खूब बधाई दी जा रही है। रेखा यादव ने मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए वोट में प्रचंड मतों से विजय हासिल की है। 

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव निर्दल प्रेम नारायण बाबा (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से निर्दलीय चुनाव लड़कर 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं। 

रेखा यादव जैसी समाज सेविका की जीत दरअसल क्षेत्र की महिलाओं की जीत है। महिलाएं इस बात से खुश हैं क्योंकि रेखा यादव एक महिला होने के नाते महिलाओं का दुःख दर्द समझती हैं और वह ब्लॉक प्रमुख बनकर महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक ग्रामीण विकास के लिए रेखा यादव काफी प्रयासरत हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

काजल राघवानी का बर्थडे स्पेशल सांग "जान गईनी ए हो जान"वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

काजल राघवानी का बर्थडे स्पेशल सांग "जान गईनी ए हो जान"वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज ....




भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय के दम से सभी के दिलों पर राज करने वाली चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी के जन्मदिन को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने अलग अंदाज में सेलिब्रिट किया है। जी हां वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने काजल के जन्मदिन पर उनका एक बेहतरीन नगमा "जान गईनी ए हो जान" रिलीज किया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला रहा है। गाने को रिलीज हुई कुछ ही घंटे हुए है और दर्शकों ने इस लाखों व्यूज दे दिए है। काजल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके फैन्स खूब विश कर रहे हैं। 


"जान गईनी ए हो जान" के निर्माता रत्नाकर कुमार है। रत्नाकर कुमार ने काजल राघवानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि वे हमेशा स्वस्थ रहें, मस्त रहें और काम मे व्यस्त रहें। उनके जन्मदिन पर हमने "जान गईनी ए हो जान" रिलीज किया है। जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गाने को हमने बड़े ही भव्य पैमाने पर  फिल्माया है, जिसमें कई रमणीय लोकेशनों पर इसे शूट किया गया है। गाने में दर्शकों को काजल की मासूमियत  और उनकी सिंपल लुक गज़ब का पसंद आ रहा है।


 "जान गईनी ए हो जान" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। निर्माता रत्नाकर कुमार के इस बवाल वीडियो सांग को प्रियंका सिंह ने गाया है। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=TLpqQzDIxkc&feature=youtu.be



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत हाल ही में नेनुआ और गरईया मछरी जैसे ब्लॉक बस्टर गाने डायरेक्ट करने वाले वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित ने काजल राघवानी का यह वीडियो सांग "जान गईनी ए हो जान" निर्देशित किया है। 


इस गाने के शब्द बेहद दिल को छूने वाले हैं। इस गाने में काजल राघवानी के चेहरे का एक्सप्रेशन हो या उनकी परफॉर्मेंस हो, काजल राघवानी ने बहुत प्रभावित किया है। इस शानदार गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा, गीतकार रजनीश मिश्रा व आशुतोष तिवारी हैं। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

देसी स्टार "समर सिंह ऑफिसियल" यूट्यूब चैनल के हुए 30 लाख सब्सक्राइबर्स , मिल रही हैं बधाईयाँ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

देसी स्टार "समर सिंह ऑफिसियल" यूट्यूब चैनल के हुए 30 लाख सब्सक्राइबर्स , मिल रही हैं बधाईयाँ ....




समर सिंह ने "समर सिंह ऑफिसियल" चैनल का सब्सक्राइबर 3 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस होने पर तमाम फैन्स, दर्शकों, भोजपूरी इंडस्ट्री को कहा दिल से धन्यवाद



भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अपनी फिल्मों, अपने गानों को लेकर तो नया नया माइलस्टोन कायम करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके यूट्यूब चैनल "समर सिंह ऑफिसियल" ने 30 लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। जी हां, देसी स्टार समर सिंह के इस ऑफिसियल चैनल के 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जिसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है।

समर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है "समर सिंह ऑफिसियल" के 30 लाख सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। आप सभी का दिल से धन्यवाद। ऐसे ही आप अपना प्यार और आशीर्वाद अपने समर सिंह और हमारी पूरी टीम पर बनाये रखे।" समर सिंह ने कहा है कि मैं तमाम भोजपुरी इंडस्ट्री, भोजपुरी समाज और अपने सभी वीवर्स व दर्शकों को दिल से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मेरे यूट्यूब चैनल को 3 मिलियन का प्यार दिया है। मैं मार्स एंटरटेनमेंट के विक्की यादव को भी शुक्रिया कहना चाहुंगा। यह जश्न और खुशी का मौका है और मैं सभी लोगों को उनके प्यार व सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूँ।"

वाकई समर सिंह के करियर के लिए यह एक नया कीर्तिमान है और उनकी लोकप्रियता और फैन फ़ॉलोइंग का नतीजा है कि 30 लाख लोग उनके यूटयूब चैनल से जुड़ गए हैं। यही वजह है कि उनके गाने रिलीज होते ही मिलियंस में व्यूज हासिल करते हैं।

समर सिंह के इस कारनामे पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मिडिया के जरीए भी लोग समर सिंह को मुबारकबाद दी रहे हैं।

आपको बता दें कि समर सिंह ऑफिसियल यूटयूब चैनल से काफी गाने रिलीज होकर वायरल हुए हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पूर्वांचल के गौरव सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हैं 5 बड़ी भोजपुरी फिल्मे ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वांचल के गौरव सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हैं 5 बड़ी भोजपुरी फिल्मे ....



सितंबर से शूटिंग होगी शुरू, ये प्रोडक्शन हाउस पूर्वांचल के लोकल कलाकारों को देगा बढ़ावा 




पूर्वांचल के गौरव सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले 5 बड़ी भोजपुरी फिल्मे बनने जा रही हैं जिनकी शूटिंग सितंबर माह से शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि यह बैनर पूर्वांचल के लोकल कलाकारों को बढ़ावा देगा। फिल्मों के प्रमुख कलाकारों और लोकल आर्टिस्ट्स के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी। फ़िल्म के टाइटल और डायरेक्टर के बारे में भी अतिशीघ्र बताया जाएगा।

आपको बता दें कि सुरभि माधव इंटरटेनमेंट की पहली भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर दिल धक धक करे, दूसरी फिल्म राकेश मिश्रा स्टारर सइयां सरकारी, तीसरी फिल्म दीपक दिलदार स्टारर नाच ना आवे आंगन टेढ़ा है। हाल ही में गोरखपुर में सुरभी माधव एंटरटेन्मेंट की चौथी भोजपुरी फिल्म "एक ठकुराईन एक पंडिताईन" का भव्य मुहूर्त किया गया था जिसकी शूटिंग बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में शुरू की जाएगी।इस फ़िल्म में खलनायक माधव राय बतौर नायक अलग अंदाज में नजर आयेंगे। साथ ही साथ दर्शकों के दिल में अपनी विशेष जगह बना चुके सेकेंड लीड हीरो के रूप में गोरखपुर के गोविन्दा चुलबुल हीरो अमित कश्यप उर्फ तोताराम भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फ़िल्म के निर्माता डॉ बी एम राय और निर्देशक धीरज तिवारी हैं। 

फ़िल्म के निर्माता डॉ बी  एम राय का कहना है कि फिल्म "एक ठकुराईन एक पंडिताईन" की कहानी बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय है जिसे देखकर लोगों को खूब आनंद आयेगा।

वहीं आपको बता दें कि सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म "नाच न आवे आँगन टेढ़ा" की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के नये खलनायक माधव राय काफी अलग तेवर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दीपक दिलदार और माधव राय की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को रोमांच से भर देगी, क्योंकि इसमें दोनों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। माधव राय और अभिनेत्री कल्पना पाठक पर इस फिल्म का एक धमाकेदार गाना भी दर्शक देख पाएंगे। इस फिल्म में माधव राव का लुक बहुत ही आकर्षक और अलग है। एक दबंग विलेन के स्टाइल में उन्हें इस मूवी में देखना दिलचस्प होगा। फिल्म के निर्माता डॉ. बीएम राय हैं। फिल्म के निर्देशक सुनील मांझी हैं। 

निर्माता डॉ. बीएम राय का कहना है कि सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बैनर तले 5 बड़ी भोजपुरी बनने जा रही हैं जिनकी शूटिंग सितंबर से शुरू होगी। यह बैनर पूर्वांचल के स्थानीय कलाकारों को भी फिल्मों में काम का अवसर देगा। इन 5 फिल्मों के प्रमुख कलाकारों और लोकल आर्टिस्ट्स के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी। साथ ही फिल्म के नाम और निर्देशक के बारे में भी लोगों को जल्द अपडेट किया जाएगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुरहन जमीन पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति एवं पंचायत सेवक के, मिलीभगत से नाबालिक का मजदूर कार्ड बनाकर लाखों रुपए का, अवैध निकासी दलालों के द्वारा- निशा देवी*

भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड के मुरहन जमीन पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत मुखिया, पंचायत समिति एवं पंचायत सेवक के मिलीभगत से नाबालिक मजदूरों का फर्जी जॉब कार्ड बना कर छात्रवृत्ति पोशाक का प्रलोभन देकर मुखिया एवं पंचायत समिति के दलालों के द्वारा लाखों रुपए का अवैध निकासी किया गया है!

*पंचायत के दलाल राकेश सिंह एवं मदन केसरी द्वारा नाबालिगों के अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपया*

बताते चलें कि गोराडीह प्रखंड के निवासी निशा देवी इस घोटाले का आवेदन देते हुए जिक्र किया है कि नाबालिग छात्र छात्राओं का फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मुखिया के दलाल के द्वारा लाखों लाखों रुपए का अवैध निकासी किया वही इस संदर्भ में बात करते हुए कंचन कुमारी शबनम कुमारी ,आशीष कुमार ऐसे दर्जनों नाबालिक बाल मजदूर जो छात्र छात्राएं हैं यह लोग पढ़ाई करते थे और दलाल मदन केसरी के द्वारा इन लोगों को स्कूल का छात्रवृत्ति पोशाक का राशि बताकर अंगूठे का निशान लेकर इन सभी के अकाउंट से अवैध राशि का निकासी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया ! वहीं पर बबीता देवी ने बताया कि हम लोगों को क्षतिपूर्ति का पैसा बता कर मार्को पर, अंगूठा का निशान ले लिया गया और फिर राकेश सिंह  हम लोगों के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लिया वहीं दर्जनों महिलाओं इस तरह दलालों का शिकार हुए हैं !

वही शेखर सिंह ने बताया कि मुखिया विजय मंडल के द्वारा इन सभी दलाल को संरक्षण दिया जाता है !एवं मनरेगा के विभिन्न योजनाओं से अवैध निकासी कराया जाता है! शेखर सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते इन भ्रष्ट आचार के खिलाफ निमंत्रण आवाज उठाते रहे हैं शेखर सिंह का कहना है कि अगर बुरहान पंचायत के भ्रष्टाचार का जांच हो करोड़ों रुपया का घोटाला सामने आएगा!

Read More»

thumbnail

देसी स्टार समर सिंह का काँवर गीत "गेरुआ सड़िया कमरिया में बांध के" हुआ रिलीज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

देसी स्टार समर सिंह का काँवर गीत "गेरुआ सड़िया कमरिया में बांध के" हुआ रिलीज .....



सावन एक बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण महीना माना जाता है जिसमें शिवभक्तों का उल्लास देखने से सम्बन्ध रखता है। सावन के महीने में ही काँवर यात्रा निकलती है। सावन का महिना भगवान शिव को बहुत पसंद है। सावन में बोलबम का नारा लगाते हुए काँवर ले कर जाने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए भोजपुरी में काफी बोलबम गीत रिलीज होते हैं। भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह भी एक काँवर गीत लेकर आए हैं जिसका नाम है "गेरुआ सड़िया कमरिया में बांध के"। यह वीडियो सांग म्यूज़िक वाइड एलएलपी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


Link -

https://youtu.be/_TY-WDSTtf0


इस गीत का पोस्टर जब से सोशल मीडिया पर आउट किया गया है यह वायरल हो गया है, और लोग गाने का इंतजार कर रहे थे। गाने में समर सिंह का लुक और उनका अवतार काफी आकर्षक लग रहा है। उनके साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे भी दिख रही हैं।

श्रद्धालुओं में भक्ति की अलख जगाने के लिए भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का यह बोल बम गीत एक स्पेशल गीत है।

बाबा भोलेनाथ में गहरी श्रद्धा रखने वाले समर सिंह के इस गीत को उनके फैन्स बेहद लाइक शेयर कर रहे हैं।

समर सिंह भी इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है "गेरुआ  सड़िया कमरिया में बान्ह के एक खास गाना है। आप लोगों के प्यार आशिर्वाद की कामना है। जय मार्कण्डेय महादेव।"

समर सिंह के गाए इस गीत को पवन पाण्डेय ने लिखा है, संगीत रौशन सिंह ने दिया है। इसके निर्माता नीरज सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन हैं। कोरियोग्राफ़र संदीप राज, डीओपी प्रिंस सिंह जानू, एडिटर पप्पू वर्मा और मैनेजर अफजल शाह हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन का बवाल रोपनी सांग "सड़िया कमरिया में खोंस लेवे दs" बढ़ा रहा है फैन्स की धड़कन, जीतू भोजपुरिया का कमाल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन का बवाल रोपनी सांग "सड़िया कमरिया में खोंस लेवे दs" बढ़ा रहा है फैन्स की धड़कन, जीतू भोजपुरिया का कमाल .....



भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। दरअसल उनका सुपर हिट रोपनी वीडियो सांग "सड़िया कमरिया में खोंस लेवे दs" आर वी एफ एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना अच्छा बना है कि आप बस देखते रह जाएंगे। इसका क्रेडिट भोजपुरी के स्टार वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया को भी जाता है जिन्होंने इतना खूबसूरत और ग्लैमरस वीडियो बनाया है।

Link - 

https://youtu.be/imhGvZHphYw


आपको बता दें कि पिछले कई साल से सुपर हिट गाना गाने वाले सिंगर धनंजय धड़कन अपनी अलग सी आवाज़ और अंदाज के साथ बेहतरीन वीडियो सांग के लिए भी जाने जाते हैं। धनंजय धड़कन के इस सांग का टीज़र सोशल मीडिया पे जबसे आउट हुआ, लोग इस गाने का इंतजार करने लगे थे। गाना जैसे ही रिलीज हुआ, लोगों ने इसे हाथों हाथ ले लिया। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ धनंजय धड़कन ने यह साफ सुथरा गाना लाया है। यह एक बहुत ही भव्य रोपनी गीत है जिसमें धनंजय धड़कन की ऎक्ट्रेस भी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों का डांस गाने में बवाल मचा रहा है। खेतो में रुपाई करते हुए यह फ़िल्माया गया है।

आपको बता दें कि धनंजय धड़कन की इमेज अब बदल गई है। उनका जो भी नया गाना आ रहा है, वह बेहद साफ सुथरा पारिवारिक गाना है। उनके नए तमाम गाने द्विअर्थी शब्दों से दूर होंगे साथ ही उनका वीडियो भी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है। वह वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ मिलकर नए नए अच्छे सांग दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं। अब वह किसी एक म्यूज़िक कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं बल्कि विभिन्न म्यूज़िक कंपनियों के साथ गाना गा रहे हैं। पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन और वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया एक से बढ़कर एक गाना लेकर आ रहे हैं। 

आपको बता दें कि जीतू भोजपुरिया भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह और देसी स्टार समर सिंह के बहुत सारे गानों के वीडियो डायरेक्टर रह चुके हैं। सेटिंग कराके जा, भतार मेरा, होली में धोखा दिया है, कबाड़ी वाला आशिक, मौगी खेले पबजी, पवन सिंह का हिट गीत "छोटकी ननद री, कल्लू का गीत "दुगो मर्डर होई रे", समर सिंह का हिट गीत "लड़कइए में" मेरे बाबू खाना खाए कि नहीं जैसे गाने उन्होंने डायरेक्ट किए हैं। उन्होंने धनंजय धड़कन के लिए यह एक शानदार म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट किया है। 

धनंजय धड़कन का यह वीडियो रमणीय लोकेशन पे शूट किया गया है। संगीतकार पवन यादव, गीतकार दिनेश अहीर, निर्देशक जीतू भोजपुरिया हैं। रेकॉर्डिंग और मिक्स जितेंद्र गुप्ता ने किया है, ममन लाल यादव का सहयोग है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

10 लाख पार हुआ प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य का धमाकेदार बोलबम गीत "साड़ी ग्रीन चाही" ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

10 लाख पार हुआ प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य का धमाकेदार बोलबम गीत "साड़ी ग्रीन चाही" ....



     

भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव के गाने आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ऎक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के साथ उनका नया धमाकेदार वीडियो सांग "साड़ी ग्रीन चाही" श्रोताओं व दर्शकों को इतना लुभा रहा है कि बहुत कम समय मे इसे एक मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। एसआरके म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस बोलबम कांवर गीत को फैन्स काफी देख रहे है। प्रमोद प्रेमी के इस सांग का शानदार वीडियो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। गाने में मणि भट्टाचार्य के साथ प्रमोद प्रेमी की जोड़ी कमाल लग रही है। भव्य ढंग से शानदार लोकेशन पे इसे काफी डांसर्स के साथ शूट किया गया है।


लिंक

https://youtu.be/MqBGv1lw7GQ



प्रमोद प्रेमी यादव ने इस गीत को इतना प्यार देने के लिए अपने सभी फैन्स के दिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मैं सभी प्रशंसकों और भोजपुरिया दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इस गाने को 10 लाख से अधिक व्यूज इतनी तेजी से मिल गए हैं।"

इस सांग का संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने। प्रमोद प्रेमी के साथ इसमें शिल्पी राज की मधुर आवाज भी है।

इस कांवर गीत को श्रोताओं दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। प्रमोद प्रेमी यादव का यह धमाकेदार गाना उनके और मणि भट्टाचार्य के नए अंदाज की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है। 

इस सांग में प्रमोद प्रेमी और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री दिख रही है। गाने में उनकी हीरोइन मणि भट्टाचार्य पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं वहीं प्रमोद प्रेमी का लुक भी कमाल लग रहा है।

फैन्स उनके इस गाने की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

राजा के बिगेस्ट सांग कुँवारे में गँगा नहईले बानी की तर्ज पर बोलबम गीत "जलवा चढ़ईले बानी" हुआ पॉपुलर, हुआ 3 मिलियन पार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजा के बिगेस्ट सांग कुँवारे में गँगा नहईले बानी की तर्ज पर बोलबम गीत "जलवा चढ़ईले बानी" हुआ पॉपुलर, हुआ 3 मिलियन पार ....


अंकुश





भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सिंगर अंकुश राजा यूटयूब पर बिगेस्ट रिकॉर्ड क्रिएट करते रहते है। उनके सुपर हिट गीत कुँवारे में गँगा नहईले बानी को 381 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। इसी ट्यून पर भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर गायक और नायक अंकुश राजा का बोलबम विडियो सांग "जलवा चढ़ईले बानी" काफी पसंद किया जा रहा है। अंकुश राजा ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 3 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और उनके इस गाने को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। गाने में अंकुश राजा का डांस कमाल का है। इस सांग को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी शानदार आवाज दी है। 

गाने के बोल बेहद प्यारे हैं "कुँवारे में जलवा चढ़ईले बानी.." अपने डांस और गायकी से भोजपुरी इंटरटेनमेंट की दुनिया में इस गीत ने धमाल मचा दिया है। इसमे अंकुश राजा के साथ महिमा सिंह के जलवे नजर आ रहे हैं। 


लिंक

https://youtu.be/ejX6l4rxvtI


भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार कलाकार अंकुश राजा का युवाओं के बीच काफी क्रेज है। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। 

इस गाने के लीरिक्स लिखे हैं बोस रामपुरी ने जबकि इसके संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अंकुश राजा और शिल्पी राज के इस जबरदस्त विडियो को डायरेक्ट किया है आर्यन देव ने जबकि इसके डीओपी रवि राठौड़, राजेश राठौड़ हैं। इसके गार्जियन लखन बाबा हैं। विक्की यादव ने इसे मैनेज किया है। नितेश यादव (नेता जी) मैनेजर हैं।

गौरतलब है कि अंकुश राजा के बवाल गाने का सेकंड पार्ट 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी 2' भी रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुका है जिसमें खूबसूरत भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे का अंदाज गाने में देखने को मिला जिसे बहुत पसंद किया गया. इसी धुन पर अंकुश राजा का बोलबम गीत जलवा चढ़ईले बानी का युट्युब पर जलवा बरकरार है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर


 ’’मुख्यमंत्री नूतन पाॅलीहाउस योजना’’ प्रदेश के किसानों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। किसानों को अपने खुले खेतों में बहुत मेहनत करने के बावजूद तथा मौसम की स्थिति प्रतिकूल रहने पर उन्हें उनके द्वारा की गई मेहनत का उचित लाभ नहीं मिल पाता है जिसके कारण किसान मायूस व निराश होते हैं। प्रदेश के किसानों को उनकी मेहनत का फल मिले, इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार किसानों को पाॅलीहाउस स्थापित करने के लिए 85 प्रतिशत अनुदान दे रही है ताकि पाॅलीहाउस में फल व सब्जियां तैयार कर उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके और वह 

अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।

सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के ग्राम पंचायत शिलांजी के गांव जरोग चमेची के सचिन भारद्वाज ने बताया कि कड़ी मेहनत के बावजूद खुले खेतों में लगाई गई कुछ फसल व सब्जियां मौसम की बेरुखी के चलते खराब हो जाती और समय पर तैयार न होने के कारण बाजार में इन उत्पादों के अच्छे दाम नहीं मिलने से उन्हें निराश होना पड़ता था। वह सोचने लगे कि कोई ऐसा दूसरा विकल्प ढूंढा जाए जिससे कि बाजार की मांग के अनुसार सब्जियां व फल तैयार किया जा सके।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से पांच दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण के दौरान पाॅलीहाउस के संचालन, रखरखाव तथा इसमें तैयार किए जाने वाले फसलों के बारे में कृषि विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी हासिल करने के उपरान्त उन्होंने पाॅलीहाउस के लिए कृषि विभाग कार्यालय राजगढ़ में आवेदन किया। विषय वाद विशेषज्ञ कृषि ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई इस योजना के तहत किसानों को पाॅलीहाउस लगाने के लिए 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है जिसमें किसान को केवल 15 प्रतिशत का शेयर ही देना पड़ता है और ग्रीनहाउस के क्षेत्रफल के हिसाब से अनुदान दिया जाता है। कृषि विशेषज्ञ से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर अपना आवेदन कृषि विभाग राजगढ़ को प्रस्तुत किया, जिसके उपरान्त कृषि विभाग द्वारा 420 वर्ग मीटर क्षेत्र में पाॅलीहाउस लगाने के लिए 4 लाख 64 हजार 999 रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इस योजना के तहत उन्हें कृषि विभाग द्वारा 3 लाख 95 हजार 249 रूपये का अनुदान दिया गया, जबकि सचिन भारद्वाज ने पाॅलीहाउस स्थापित करने के लिए अपनी जेब से मात्र 69 हजार 750 रूपये ही व्यय किए।

सचिन भारद्वाज का कहना है कि पाॅलीहाउस में उगाई जाने वाली सब्जी, फल व पौधों को देखभाल करने में आसानी होती है और इन्हें कम पानी, सीमित सूरज की किरणों, कम कीटनाशकों और न्यूनतम उर्वरक के साथ नियंत्रित वातावरण में उगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, फसलों को पूरे साल उगाया जा सकता है और कीट व कीड़े भी कम होते हैं जिससे कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी बार-बार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। किसी भी मौसम में फसलों के लिए सही वातावरण होने से किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ’’मुख्यमंत्री नूतन पाॅलीहाउस योजना’’ से उन्हें स्थाई रूप से घर पर ही रोजगार मिला है। इस योजना से प्रदेश के किसानों व ग्रामीण बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार का बेहतर विकल्प उनके घर-द्वार पर ही उपलब्ध हो रहा है।

सचिन भारद्वाज का कहना है कि इस योजना से उन्हें भरपूर लाभ मिला है। पाॅलीहाउस में खुले खेत के मुकाबले फसल उत्पादन ज्यादा होता है। पाॅलीहाउस में टमाटर, गाजर, पालक, शिमला मिर्च आदि नकदी फसलें तैयार कि जा सकती हैं और बेमौसमी सब्जियों को लगाने से बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं। ग्रीनहाउस में तैयार किए गए टमाटर से उन्हें लगभग एक लाख रूपये आमदनी हुई है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को 85 प्रतिशत अनुदान पर पाॅलीहाउस उपलब्ध करवा कर उनकी अर्थिकी को और सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर


 सरकार युवाओं की खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे के सुदृढीकरण, नए खेल मैदान तथा इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसके तहत जिला सिरमौर में लगभग 7 करोड़ 23 लाख रुपए व्यय करके नाहन के चम्बा ग्राउंड में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है ताकि जिला के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिर्स्पधा में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी (कार्यकारी) मनूज शर्मा ने बताया की इस स्टेडियम के बनने से युवाओं को अपने खेलों के स्तर को सुधारने में बहुत सहायता मिल रही है। उन्होंने बताया की इस इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस से संबंधित उच्च कोटी की गुणवता युक्त सुविधा उपलब्ध है और इस स्टेडियम में युवा बरसात व धूप इत्यादि में भी अपने अभ्यास को जारी रख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को दो कोच के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा लगभग 100 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल के स्तर को सुधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस इन्डोर स्टेडियम में 50 खिलाड़ियों के रात्रि ठहराव के अतिरिक्त अन्य प्रकार की सुविधाए भी उपलब्ध हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा, पुरूवाला तथा सैनियो दीदग में 10-10 लाख रुपए की लागत से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए कुल 30 लाख रुपये की राशि इन स्कूलों को दे दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों की खेलों में रुचि को बढ़ाया जा सके।

मनूज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जिला सिरमौर में 45 लाख की लागत से तीन खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 15-15 लाख रुपए की राशि राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मा पापड़ी व अजौली के लिए प्रदान की जा चुकी है ताकि स्कूलों में खेल मैदान तथा ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू हो सके।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड संगडाह में लगभग 77 लाख 52 हजार रुपए की लागत से प्रेम मेमोरियल स्टेडियम माईना बाग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से नाहन में 10 मीटर इनडोर शूटिंग रेन्ज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार, न्यू स्क्वैश कोर्ट व टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 2 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्माणाधीन है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत जिला में 29 लाख रुपये की लागत से 6 मुख्य खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 8 लाख की लागत से किंकरी देवी मेमोरियल पार्क संगडाह, 5 लाख रुपये से राजकीय उच्च पाठशाला तारापुर चासी, 2 लाख 32 हजार रुपये से राजकीय माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट, 6 लाख रुपये की लागत से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ग, 4 लाख 43 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला द्राबील तथा 3 लाख 25 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला धमौन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत 17 विभिन्न स्कूलों में 1-1 लाख रुपये की लागत से कुल 17 लाख रुपये व्यय करके खेल मैदानों का निर्माण करवाया जाएगा।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top