मुरहन जमीन पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति एवं पंचायत सेवक के, मिलीभगत से नाबालिक का मजदूर कार्ड बनाकर लाखों रुपए का, अवैध निकासी दलालों के द्वारा- निशा देवी*
भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड के मुरहन जमीन पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत मुखिया, पंचायत समिति एवं पंचायत सेवक के मिलीभगत से नाबालिक मजदूरों का फर्जी जॉब कार्ड बना कर छात्रवृत्ति पोशाक का प्रलोभन देकर मुखिया एवं पंचायत समिति के दलालों के द्वारा लाखों रुपए का अवैध निकासी किया गया है!
*पंचायत के दलाल राकेश सिंह एवं मदन केसरी द्वारा नाबालिगों के अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपया*
बताते चलें कि गोराडीह प्रखंड के निवासी निशा देवी इस घोटाले का आवेदन देते हुए जिक्र किया है कि नाबालिग छात्र छात्राओं का फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मुखिया के दलाल के द्वारा लाखों लाखों रुपए का अवैध निकासी किया वही इस संदर्भ में बात करते हुए कंचन कुमारी शबनम कुमारी ,आशीष कुमार ऐसे दर्जनों नाबालिक बाल मजदूर जो छात्र छात्राएं हैं यह लोग पढ़ाई करते थे और दलाल मदन केसरी के द्वारा इन लोगों को स्कूल का छात्रवृत्ति पोशाक का राशि बताकर अंगूठे का निशान लेकर इन सभी के अकाउंट से अवैध राशि का निकासी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया ! वहीं पर बबीता देवी ने बताया कि हम लोगों को क्षतिपूर्ति का पैसा बता कर मार्को पर, अंगूठा का निशान ले लिया गया और फिर राकेश सिंह हम लोगों के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लिया वहीं दर्जनों महिलाओं इस तरह दलालों का शिकार हुए हैं !
वही शेखर सिंह ने बताया कि मुखिया विजय मंडल के द्वारा इन सभी दलाल को संरक्षण दिया जाता है !एवं मनरेगा के विभिन्न योजनाओं से अवैध निकासी कराया जाता है! शेखर सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते इन भ्रष्ट आचार के खिलाफ निमंत्रण आवाज उठाते रहे हैं शेखर सिंह का कहना है कि अगर बुरहान पंचायत के भ्रष्टाचार का जांच हो करोड़ों रुपया का घोटाला सामने आएगा!


0 comments: