thumbnail

पायल देव के साथ गाना गा कर पवन सिंह हुए मस्त, बाकी गायकों को किया पस्‍त ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पायल देव के साथ गाना गा कर पवन सिंह हुए मस्त, बाकी गायकों को किया पस्‍त ....



टिप्‍स के साथ पवन सिंह ने किया बड़ा कांट्रेक्‍ट साइन, मीत ब्रदर्श के साथ भी करेंगे काम


पुदीना ए हसीना सहित कई गाने 100 मिलियमन क्लब  की ओर


भोजपुरी सिनेमा के बेताज बादशाह पावर स्टार पवन सिंह की धूम इन दिनों भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक है। तभी उनके गाने 10 – 20 नहीं 100 मिलियन व्‍यूज वाले क्‍लब में शामिल हो रहे हैं। यही नहीं बीच - बीच में वे हिंदी गाने गाकर भी सभी को चौका भी देते हैं। इससे भोजपुरी के सभी गायक पस्‍त हैं। जहां एक ओर इस महीने पवन सिंह के 3 – 3 बॉलीवुड गाने रिकॉर्ड होने वाले हैं, वहीं पवन सिंह के फैंस को सावन स्‍पेशल बोल बम गाने का भी इंतजार है। तो उनका गाना पुदीना ए हसीना 100 मिलियन क्‍लब से कुछ कदम ही दूर है। सिर्फ इस गाने पर अब तक साढ़े 3 लाख से ज्‍यादा रील बन चुके हैं। पवन के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि अब भोजपुरी के बड़े – बड़े गायक व म्‍यूजिक कंपनी इस थीम पर गाना बनाने लगी है।    


वहीं, बात कर बॉलीवुड की करें तो पवन सिंह एक बार फिर से बारिश फेम वायरल सिंगर पायल देव के साथ अपने गाने की शूटिंग में मस्‍त हो गए हैं। यही नहीं, वे पायल देव के अलावा भी दो और गाने की शूटिंग इस महीने में करेंगे। पवन सिंह इससे पहले भी सुलीम सुलेमान के होली स्‍पेशल सौंग बबुनी तेरे रंग में पायल देव के साथ काम कर चुके हैं और अब वे फिर से पायल देव के साथ एक नये गाने में की शूटिंग में लगे हैं। पायल देव इन दिनों बॉलीवुड की सबसे अधिक सुनी जाने वाली सिंगर में से हैं, जिनके साथ पवन सिंह के प्रोजेक्‍ट पर सबों की नजर है। इसके अलावा पवन सिंह मीत ब्रदर्श के साथ भी गाना गायेंगे और उन्‍होंने टिप्‍स के साथ भी बड़ा कांट्रेक्‍ट साइन किया है।


आपको बता दें कि  पवन आज इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं, जिनके सामने कोई भी नहीं टिकता। पवन के नाम भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी और महंगी फ़िल्म भी है, तो मिलियन क्लब में शामिल कई गाने भी हैं। अभी हाल की बात करें तो गाना पुदीना ए हसीना के साथ नजरिया न लागे, मजनुआ पीटाता, कुंवार वाला डीपी, ओढ़नी के कोर भींजल बा जैसे गाने खूब वायरल हो रहे हैं। पवन सिंह पिछले डेढ़ दशकों से भोजपुरी लोक गायकी के सिरमौर्य बने हुए है। साथ ही जब ही इनकी फिल्में आती है बॉक्स आफिस पर तहलका मचा देती है। यही बजह है कि इनको आज तक कोई भी सिंगर इनकी बराबरी नही कर पाया। तभी तो लोग कहते है कि पवन के गायकी के सामने सभी गायक पस्त हो जाते है और हमेशा कुछ नए करने में पवन मस्त रहते है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत प्रदीप पांडेय चिंटू की परिवारिक फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" के ट्रेलर में दिखा भावनाओं का सागर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत प्रदीप पांडेय चिंटू की परिवारिक फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" के ट्रेलर में दिखा भावनाओं का सागर ....




भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे प्रतिष्ठित म्यूज़िक और फ़िल्म निर्माण कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ओनर रत्नाकर कुमार प्रस्तुत एवं सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर सम्पूर्ण परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव और अवधेश मिश्रा के शानदार अभिनय से सजी इस अपकमिंग भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को कुछ ही घन्टे में लाखों व्यूज मिल गए हैं। यह धांसू ट्रेलर सोशल मीडिया पे खूब शेयर किया जा रहा है। ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिन्टू का एक्शन अवतार दिख रहा है। फ़िल्म की कहानी माँ-बाप और बेटे के मार्मिक रिश्ते को भवनात्मक रूप से दिखाती है। यह पूरी तरह एक फैमिली ड्रामा सिनेमा है।


लिंक

https://youtu.be/bT_zya0u7ww


वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म माई बाबू जी के आशीर्वाद" एक सम्पूर्ण पारिवारिक परिवेश की स्टोरी बयां करती है। अपने नाम के मुताबिक यह एक साफ सुथरी मनोरंजक फ़िल्म है। इस फ़िल्म की कहानी और इसके दिल छूने वाले संवाद इसका प्लस पॉइन्ट है जिसमें एक मैसेज भी है। जीवन में माता पिता का आशीर्वाद होना कितना जरूरी और अहम होता है। फ़िल्म की वन लाइन स्टोरी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है। प्रदीप पांडेय चिन्टू का रोल और उन का लुक काफी आकर्षक है। फ़िल्म में संचिता बनर्जी और काजल यादव काफी ग्लैमरस और एक अलग ही रूप में नजर आ रही है। अवधेश मिश्रा का रोल भी दर्शकों को पसन्द आ रहा है। ट्रेलर से अंदाजा हो रहा है कि फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं।

इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह हैं और निर्देशन की बागडोर रफ़ीक लतीफ शेख ने संभाली है, जो भोजपुरी सिनेमा के जाने माने डीओपी हैं। उनके निर्देशन में बनी यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म के कथा पटकथा लेखक वीरू ठाकुर, डायलॉग राइटर के. मनोज सिंह, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार राजकुमार आर पांडेय, आज़ाद सिंह, संतोष पूरी, ज़ाहिद अख्तर हैं। 

फ़िल्म के डीओपी रज़्ज़ाक-आसिफ, फाइट मास्टर दिलीप यादव, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, राम देवन, संजय कोर्बे, एडिटर संतोष हरावडे हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी, प्रोडक्शन मैनेजर कमल यादव, ड्रेस डिज़ाइनर बादशाह खान हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव, अवधेश मिश्रा, सुधा झा, अनिता रावत आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम

Read More»

thumbnail

नन्द किशोर महतो निर्देशित प्रमोद प्रेमी यादव और कमल यादव की फ़िल्म अजय आजाद का ट्रेलर कल सुबह होगा रिलीज .......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नन्द किशोर महतो निर्देशित प्रमोद प्रेमी यादव और कमल यादव की फ़िल्म अजय आजाद का ट्रेलर कल सुबह होगा रिलीज .......



फिल्म निर्देशक नन्द किशोर महतो द्वारा निर्देशित यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित कलाकार कमल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म “अजय आज़ाद” का ट्रेलर कल 10 जुलाई को सुबह 7:15 बजे कैप्टेन भोजफ्लिक्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा, जिसका फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अजय आज़ाद एक धमाकेदार एक्शन फिल्म है, जोकि सत्य घटना पर आधारित है। इस सम्पूर्ण परिवारिक कहानी में सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांच और रोमांस सब कुछ है। यह एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक अलग जोनर की फिल्म बनी है। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और उन्नाव के आसपास के क्षेत्रों में की गई है।

उल्लेखनीय है कि अजय आजाद फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है जो बेहद प्रभावी और शानदार है जिसमें प्रमोद प्रेमी यादव एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। कमल यादव का भी लुक काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है। इस फिल्म में दर्शकों को जबर्दस्त स्टंट्स देखने को मिलेंगे।

गौरतलब है कि प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नंदकिशोर महतो इससे पहले फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं। फिल्म अजय आज़ाद में दूसरे हीरो कमल यादव हैं, जो पहली बार परदे पर एंट्री करने जा रहे हैं। बाप बेटे की इस अलग सी कहानी में प्रमोद प्रेमी यादव बेटे के रोल में जबकि कमल यादव बाप के रोल में हैं।

फिल्म में प्रमोद प्रेमी और प्रियंका राय की जोड़ी तथा कमल यादव और अंजलि सिंह की जोड़ी है। उनकी केमिस्ट्री कमाल की है। इस फिल्म की कहानी और कांसेप्ट एकदम अलग है जिसे दर्शक देखकर चौंक जाएंगे। फिल्म में अपने किरदार के अनुसार प्रमोद प्रेमी ने मूंछ वाला लुक अपनाया है। अभिनेता कमल यादव का कैरेक्टर भी बहुत अलग और चैलेंजिंग है। 

उल्लेखनीय है कि त्रिकाल मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म अजय आज़ाद के निर्माता विमल यादव और निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं। फ़िल्म की सह निर्माता गगन प्रीत कौर विर्दी हैं।

लेखक वेद प्रकाश आर्य, गीतकार कुलदीप सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, लता शिखर हैं। छायांकन डी के शर्मा, नृत्य अशोक व सागर शान, मारधाड़ दिनेश यादव, कला रामबाबू ठाकुर, संकलन धरम सोनी का है। सह निर्देशक विकास कुमार और प्रोडक्शन कंट्रोलर रोहित मिश्रा हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, कमल यादव, प्रियंका राय, अंजलि सिंह, मुस्कान खान, ज्ञान आर्य, प्रदीप कुमार, मोहित यादव, रूपेश, अनिल विश्वकर्मा, इमरान, मुस्तकीम एवं सुधीर चंचल आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर


 एकल नारी शक्ति संगठन हिमाचल प्रदेश की दो दिवसीय बैठक जिला सोलन में सूत्र संस्था जगजीत नगर के परिसर में संपन्न हुई  बैठक का संचालन प्रदेश एकल नारी शक्ति संगठन की स्टेट कॉर्डिनेटर निर्मला चंदेल ने किया 

दो दिवसीय इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के  16 विकास खंडों से आई महिलाओं ने जनवरी से जून छः माह तक  हुई गतिविधियो पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यो की रिपोर्ट,डाटा एकत्रित कर मूल्यांकन किया गया जिसमें महिला स्वास्थ्य,कोरोना,कोरोना टीकाकरण,घरेलू हिंसा और लाकडाउन के कारण महिलाओं को आई समस्या विषयो पर चर्चा के दौरान कोविड टीके से कई महिलाओं की महावारी कीअनियमितता देखने मे आई इस संदर्भ में एकल नारी शक्ति संगठन ने निर्णय लिया कि कोविड टीके का महिलाओं पर क्या क्या असर हुआ संगठन द्वारा इसका सर्वे किया जाएगा और सरकार को पेश किया जाएगा बैठक में आगामी तीन महीनों के लिए प्लान तैयार किया गया जिसमें एकल महिलाओं को लगी वैक्सीन का डाटा,पंचायतों में जागरूकता शिविर,स्वास्थ्य शिविर ओर जन सुनवाई जैसे किर्याकलापो को शामिल किया गया इस अवसर पर प्रदेश के जिला कांगड़ा,ऊना,चंबा,बिलासपुर,मंडी,सोलन और सिरमौर की कार्यकर्ताओ सहित ब्लाक कॉर्डिनेटर अनिता शर्मा ,नीलम कुमारी,मीणा शर्मा,सोनिका ठाकुर,मीरा रानी,रजनी,नीलम,मीना, नीना पठानिया मौजूद रही.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर झारखंड में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। इसे अच्छी तरह समझ लें। कोइ गलतफहमी नहीं पाले। रात आठ बजे के बाद भी शादी-ब्याह में पचास लोग ही शामिल हो सकते हैं।

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि शादी समारोह में रात आठ बजे के बाद भी अधिकतम 50 की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी लोग शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान शादी समारोह के संबंध में दिशा-निर्देशों को लेकर लोगों के बीच संशय दूर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें। शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में सहयोग करें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जैक मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 20-22 जुलाई के बीच जारी हो सकता है। इसकी जानकारी ऑनलाइन बैठक में जैक सचिव महीप सिंह ने दी है। जैक सचिव पूर्वी सिहभूम जिला के शिक्षा पदाधिकारियों, हाई स्कूल के शिक्षकों व बीआरपी को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस दौरान मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन पद्धति के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षकों के सवालों का जवाब देते हुए जैक सचिव ने कहा कि री रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के नंबर पर निर्णय जैक लेगा। रेगुलर व एक्स रेगुलर के छात्रों के नंबर शिक्षकों को दिशा-निर्देश के अनुसार अपलोड करना होगा। अंकों को अपलोड करते समय स्कूल के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियुक्त शिक्षक व बीपीओ के हस्ताक्षर होंगे। तीनों के हस्ताक्षर के बाद ही अपलोड किया हुआ अंक मान्य होगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि हर हाल में अंकों को अपलोड करने का कार्य 13 जुलाई तक पूर्ण लेना है, ताकि 20-22 जुलाई के बीच रिजल्ट को प्रकाशित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने अंकों को लेकर संतुष्ट नहीं रहेंगे वे पूरक परीक्षा में शामिल होकर अपना अंक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए जैक छात्रों को मौका देगा।


Read More»

thumbnail

Sarda Dairy expands footprint with launch of Vachan Farm Classics Cow Milk in Mumbai ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Sarda Dairy expands footprint with launch of Vachan Farm Classics Cow Milk in Mumbai ......



 


Premium quality, pure, healthy cow milk for health-conscious consumers


 


Mumbai, 8th July 2021: Sarda Dairy and Food Products Limited (SDFPL), one of the India’s largest integrated dairy farms, today announced the expansion of its product portfolio in Mumbai with the launch of its Vachan Farm Classics Cow Milk. The premium cow milk, completely untouched by human hands - right from milking to packaging, will be available in the city in 500 ml pouches. The launch of Vachan Farm Classics Cow Milk marks another step in the company’s efforts to provide consumers pure and hygienic products that are fresh and superior in taste. SDFPL’s Vachan brand of milk and dairy products are currently available in more than 74 cities in the country across 10 states.


Commenting on the launch, Mr Pankaj Sarda, Joint Managing Director, Sarda Group said, “The launch of Vachan Farm Classics Cow Milk in Mumbai marks yet another milestone in our efforts to offer discerning customers a superior, high-quality product that is pure, healthy and superior in taste. Our best-in-class international dairy farm practices along with state-of-the-art European milking and processing technology, ensures a highly hygienic ‘untouched by hands’ milking process that together with our 7 layered UHT packaging ensures zero contamination, and retains the purity of the milk. This packaging enables easy storage since it doesn’t require refrigeration and comes with a 90 days shelf life. Through this launch we are looking at further expanding our product portfolio in the Mumbai market and give customers access to a healthy, nutritious product.”


Vachan Farm Classics is a single origin milk, meaning it is completely sourced at the SDFPL farm. The thoroughbred 2000+ cows are fed planned meals every day with specially grown high-quality maize, soya and bran and are pampered by highly qualified vets. SDFPL has also implemented Israeli architecture for ventilation in its sprawling cow sheds to keep the surrounding cool and cows in a joyful mood. The milk goes through stringent testing at various points through FSSAI approved kits to ensure it is adulteration free, ensuring only the best quality milk reaches consumers. The milk is put through designated quality tests that include physio-chemical, microbiological and organoleptic tests.


Vachan Farm Classis will be available to customers through over 250 touchpoints including Modern Trade outlets such as Nature’s Basket, Star Bazaar, Foodhall, Hiko, etc as well as General stores. SDFPL will also be offering Vachan Farm Classics Cow Milk through ecommerce platforms such as Amazon and Flipkart.


Mr Sarda adds, “We firmly believe that everyone deserves to have access to pure and healthy milk. The platforms and stores that we have partnered with give us access to the exact set of customers who will understand and appreciate this value the Vachan Farm Classics brand brings to the table. The response we have received to Vachan Farm Classics Cow Milk, even before the launch, has been overwhelming! Our goal is to use this momentum to open newer markets for our milk producers and evolve into a truly national brand.”




About SDFPL: Established in 2011 in Raipur, Chattisgarh, Sarda Dairy and Food Products Limited (SDFPL), is a maker of a variety of dairy and value-added dairy items like packaged milk (toned, double toned, full cream, UHT and farm milk), curd, butter, butter milk, flavoured milk, paneer, mishti dahi, shrikhand, lassi, kadhi dahi, SMP, ghee, spray powder, peda, gulab jamun mix and dairy whitener which is sold under its brand 'Vachan'. Its state-of-the-art processing facility in Kharora,Raipur, Chhattisgarh with a total milk processing capacity of 2,00,000 lit/day makes it the largest milk and dairy product plant in Chhattisgarh. The dairy farm, spread over 115 acres, houses 2000+ animals of the high yielding Holstein Friesian breed of cows, with a peak milk output of 20,000 lit/day. The milk has been affirmed as having no pesticides, anti-biotics and insecticides by the NCML lab. The entire dairy operation is IT Integrated and runs on SAP with no human intervention. The organization has quality affirmation from FSSAI, ISO 22000: 2018, Halal, EIA, BIS certificate and Agmark. SDFPL also has a well-established collection network with 160 villages and collection centres covering 2800+ farmers.


 


About SEML: The Sarda Group is a conglomerate based out of Chhattisgarh with presence across 4 countries. The Group has presence in Energy and Mining, Metals and Alloys, Real Estate, Education, Dairy, Agriculture and IT sectors.


SARDA ENERGY & MINERALS LIMITED (SEML) - incorporated in 1973, is the flagship company of Sarda Group and parent company of SDFPL, listed on BSE and NSE, SEML is a vertically integrated producer of steel with captive iron-ore and coal resources, captive thermal power generation from waste heat & coal, manufacture and exporter of niche grade manganese based ferro alloys and a 2 STAR rated Export House, recognized by the Ministry of Commerce & Industry - Govt. of India.


Sarda Energy and Minerals Ltd (‘SEML’), had a consolidate turnover of INR 2343.00 crs and EBITDA of INR 664.00 crs. in FY21, it is listed on NSE and BSE and has a credit rating of ‘A+’ by CRISIL.

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail

मुंबई में वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क को बाज़ार में उतारने के साथ सारदा डेयरी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई में वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क को बाज़ार में उतारने के साथ सारदा डेयरी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार किया .....



सेहत के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम गुणवत्ता वाला, शुद्ध, स्वस्थ गाय का दूध


मुंबई, 8 जुलाई 2021: भारत के एक सबसे बड़े एकीकृत डेयरी फार्म, सारदा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एस.डी.एफ.पी.एल.) ने आज मुंबई में अपने वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क की पेशकश के साथ अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने की घोषणा की। दूध निकालने से लेकर पैकेजिंग तक - इंसानी हाथों से बिल्कुल भी न छुआ गया गाय का यह प्रीमियम दूध, मुंबई शहर में 500 मिलीलीटर के पाउच में उपलब्ध होगा। वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क की प्रस्तुति उपभोक्ताओं को ताज़ा और स्वाद में बेहतर शुद्ध और स्वच्छ उत्पाद प्रदान करने के कंपनी के प्रयासों करने की दिशा में एक और कदम है। एस.डी.एफ.पी.एल. का वचन ब्रांड का दूध और डेयरी उत्पाद इस समय देश के 10 राज्यों के 74 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं।


इस पेशकश पर बोलते हुए, श्री पंकज सारदा, संयुक्त प्रबंध निदेशक, सारदा ग्रुप ने कहा, “मुंबई में वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क का बाज़ार में उतारा जाना अपने समझदारी से भरपूर ग्राहकों को एक बेहतर, उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध, सेहतमंद और स्वाद में सर्वोच्च उत्पाद प्रदान करने के हमारे प्रयासों के संदर्भ में एक और मील का पत्थर है। दूध निकालने और उसे प्रसंस्कृत करने की अत्याधुनिक यूरोपीय टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हमारे डेयरी फार्म के अंतर्राष्ट्रीय तौर-तरीके एक अत्यधिक स्वच्छ 'हाथों से अनछूई' दूध निकालने की प्रक्रिया सुनिश्चित करती हैं जो हमारी 7 परतों वाली यू.एच.टी. पैकेजिंग के साथ इसका संदूषण-रहित होना सुनिश्चित करती है, और दूध की शुद्धता को बनाए रखती है। इस पैकेजिंग के साथ दूध को भंडार में रखना आसान बन जाता है क्योंकि इसमें रेफ्रिजरेशन की आवश्यकता नहीं होती है और यह 90 दिनों के शेल्फ लाइफ के साथ आता है। इस पेशकश के माध्यम से, हम मुंबई के बाज़ार में अपनी उत्पाद श्रृंखला का और विस्तार करना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को एक स्वस्थ, पौष्टिक उत्पाद तक पहुँच प्रदान करना चाहते हैं।


वचन फार्म क्लासिक्स एक ही स्रोत से प्राप्त किया जानेवाला दूध है, जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से एस.डी.एफ.पी.एल. के फार्म से लाया जाता है। अच्छी नस्ल की 2000 से अधिक गायों को प्रतिदिन विशेष तौर पर उगाए गए बेहतरीन मक्का, सोया और चोकर के साथ नियोजित तरीके से भोजन खिलाया जाता है और सुयोग्य पशु चिकित्सकों द्वारा उनका ध्यान. 

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ट्रेलर कल 9 जुलाई को सुबह 6 बजे होगा रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ट्रेलर कल 9 जुलाई को सुबह 6 बजे होगा रिलीज ....



प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव और अवधेश मिश्रा स्टारर फिल्म का धांसू पोस्टर सोशल मीडिया पे हुआ वायरल




भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी म्यूज़िक और फ़िल्म निर्माण कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ओनर रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ऑफिसियल ट्रेलर कल 9 जुलाई को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा। प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव और अवधेश मिश्रा स्टारर इस अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का एक धांसू पोस्टर सोशल मीडिया पे शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है। पोस्टर में प्रदीप पांडेय चिन्टू अपने हाथों में दो चप्पल लिए हुए हैं, एक लेडीज चप्पल है और एक जेंट्स चप्पल। पोस्टर में वह ऐसे दिख रहे हैं जैसे उन्हें किसी बात का अफसोस है अब यह तो कल सुबह ट्रेलर देखकर पता चलेगा कि फ़िल्म की कहानी किस ओर जाती है मगर यह फैमिली ड्रामा लग रही है।

वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता है प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक है रफीक लतीफ शेख।  

"माई बाबू जी के आशीर्वाद" एक सम्पूर्ण पारिवारिक परिवेश की कहानी बयां करती है। अपने नाम के मुताबिक यह एक साफ सुथरी मनोरंजक फ़िल्म है।  फ़िल्म की कहानी इसका प्लस पॉइन्ट है जिसमें एक मैसेज भी है। जीवन मे माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करना कितना जरूरी और अहम होता है फ़िल्म की वन लाइन स्टोरी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है। प्रदीप पांडेय चिन्टू का रोल और उन का लुक काफी डिफरेंट है। फ़िल्म में चिन्टू, संचिता बनर्जी और काजल यादव की तिकड़ी दिखने वाली है। 

आपको बता दें कि फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर रफ़ीक लतीफ शेख ने संभाली है जो भोजपुरी सिनेमा के विख्यात डीओपी है उनके निर्देशन में बनी यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म के कथा पटकथा लेखक वीरू ठाकुर, डायलॉग राइटर के. मनोज सिंह, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार राजकुमार आर पांडेय, आज़ाद सिंह, संतोष पूरी, ज़ाहिद अख्तर हैं। 

फ़िल्म के डीओपी रज़्ज़ाक-आसिफ, फाइट मास्टर दिलीप यादव, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, राम देवन, संजय कोर्बे, एडिटर संतोष हरावडे हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी, प्रोडक्शन मैनेजर कमल यादव, ड्रेस डिज़ाइनर बादशाह खान हैं।फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव, अवधेश मिश्रा, सुधा झा,  अनिता रावत व अन्य।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी प्रत्याशी रेखा यादव ने मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी प्रत्याशी रेखा यादव ने मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया ....



मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रेखा यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया


फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी और मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रेखा यादव ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। पर्चा दाखिल करते समय उन्हें बहुत से लोगों का सपोर्ट मिला है। मतदान करने की समय 10 जुलाई सुबह 11 बजे से है। उसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

विदित हो कि फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ समाज सेवा भी करते रहते हैं। उम्मीद की जाती है कि उनकी पत्नी रेखा यादव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगी। 

बता दें कि समाज सेविका रेखा यादव श्री बाबा यादव (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक ग्रामीण विकास के लिए काफी प्रयासरत हैं। वे गांव की महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु भी कार्यरत हैं। आपको बता दें कि हाल ही में फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं।

प्रेम नारायण बाबा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रेखा यादव को वोट देकर जीत दिलाएं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि रेखा यादव सभी की उम्मीदों पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगी और क्षेत्र में विकास काफी काम करके दिखाएंगी।

फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव ने कहा कि रेखा यादव की क्षेत्र में लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। उनकी शोहरत यही दर्शाती है कि वो सभी का दुःख दर्द समझती हैं। ग्रामीण महिलाओं की परेशानियों को दूर करना चाहती हैं। उनका स्वभाव लोगों को पसन्द है और इसी प्यार और विश्वास की वजह से वह विजयी बनने के लायक है। मतदाता उन्हें एक मौका दें, वह गांव के विकास और ब्लॉक की तरक्की के लिए अग्रसर रहेंगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भा


गलपुर, उर्दू बाजार (दुर्गा मंदिर के निकट) ए-स्टार कोचिंग सेंटर का शुभारंभ भागलपुर के लोकप्रिय समाजसेवी संजीव सुमन (अध्यक्ष, नव सृजन संघर्ष समिति) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके भागलपुर लोकसभा प्रभारी सुबराज सिंह, विधानसभा प्रभारी सुनील झा सहित कोचिंग संचालक सिट्टू राजबब्बर सिंह एवं सोनू राज तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.!

इस संस्थान की खास बातें; जिन बच्चे का माँ-बाप इस दुनिया मे नहीं है वैसे विधायर्थियों को कोचिंग की ओर से ऑनलाइन/ऑफलाइन साइंस की शिक्षा मुप्त दी जाएगी.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड में अनलॉक-5 की मियाद सात जुलाई को खत्‍म हो रही है। उम्‍मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार अनलॉक-6 की गाइडलाइंस पर विचार विमर्श कर आज नए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। झारखंड में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनज़र अनलॉक-6 में शिक्षण संस्‍थान, कोचिंग संस्‍थान और मंदिरों को भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की उम्‍मीद की जा रही है।

झारखंड में कारोना के मामलों में तेजी के बीच 24 अप्रैल को स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह सुरक्षा के रूप में मिनी लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। कोरोना मामलों में कमी के साथ तीन जुन को सरकार ने छूट देने की शुरुआत की। अब तक अनलॉक के पांच चरण लागू हो चुके हैं। इनमें बसों के संचालन, हाट-बाजार, मॉल-सिनेमा हॉल खोलने, पार्क, रेस्‍टोरेंट आदि के संचालन की इजाजत दी जा चुकी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 B.Ed Admission 2021: कोरोना के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार ने BEd महाविद्यालयों में वर्तमान सेशन (2021-23) में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम रद्द करने का फैसला लिया है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि ग्रेजुएशन के मार्क्‍स के आधार पर ही उम्‍मीदवारों को BEd महाविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा.

एजेंसी के अनुसार, कोरोना महामारी को देखते हुए NCTE-2014 के नियमों के तहत मान्‍यताप्राप्‍त BEd महाविद्यालयों में सत्र 2021-23 के लिए छात्रों का एनरोलमेंट मेरिट लिस्‍ट के आधार पर करने का फैसला किया गया है. मेरिट लिस्‍ट तैयार करने और काउंसलिंग आयोजित करने का काम झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपटेटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) को सौंपा गया है.

सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य में एंट्रेंस एग्‍जाम आयोजित करना संभव नहीं हो जा रहा था. ऐसे में छात्रों की परेशानी को देखते हुए बगैर परीक्षा एडमिशन देने का फैसला किया गया है. छात्र लंबे समय से राज्‍य सरकार से प्रवेश परीक्षा के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी देने की मांग कर रहे थे. एडमिशन संबंधी सभी अपडेट अब JCECEB के माध्‍यम से जारी किए जाएंगे.

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये भी बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्‍य में हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट के एग्‍जाम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे. 10वीं का रिजल्‍ट 9वीं के मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा जबकि 12वीं का रिजल्‍ट 11वीं के मार्क्‍स के आधार पर तैयार किया जाएगा


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top