कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर झारखंड में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। इसे अच्छी तरह समझ लें। कोइ गलतफहमी नहीं पाले। रात आठ बजे के बाद भी शादी-ब्याह में पचास लोग ही शामिल हो सकते हैं।
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि शादी समारोह में रात आठ बजे के बाद भी अधिकतम 50 की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी लोग शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान शादी समारोह के संबंध में दिशा-निर्देशों को लेकर लोगों के बीच संशय दूर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें। शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में सहयोग करें।


0 comments: